SSC CHSL 2023 Exam Notification – Apply Online, Exam Date, Vacancy

जानें SSC CHSL 2023 Exam की महत्वपूर्ण तिथियाँ, वैकन्सी और सैलरी के बारे में।

Staff Selection Commission द्वारा जारी SSC CHSL Exam 2023 Notification को SSC के ऑफिसियल वेबसाईट ssc.nic.in पर देखा जा सकता है।

Official notification देखने और पीडीएफ़ में डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें-

SSC CHSL Examination 2023 Notification pdf

SSC CHSL 2023 Exam Notification Details

यहाँ हमनें SSC CHSL 2023 Exam Notification के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है। यह Notification 09 May 2023 को जारी किया गया है।

SSC CHSL 2023 Exam से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ-

ऑनलाइन अप्लाइ करने की तिथि  09-05-2023 से 08-06-2023
एप्लीकेशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय08-06-2023 (रात 11 बजे तक)
ऑनलाइन  फीस जमा करने की अंतिम तिथि10-06-2023 (रात 11 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि और समय11-06-2023 (रात 11 बजे तक)
चालान के द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि12-06-2023
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करवाने और उसके लिए फीस जमा करने की तिथि14-06-2023 से 15-06-2023 (रात के 11 बजे तक)
कंप्युटर पर Tier-I परीक्षा का संभावित महिनाअगस्त 2023   
कंप्युटर पर Tier-I परीक्षा का संभावित महिनाबाद में जारी किया जाएगा

SSC CHSL 2023 Exam वैकेन्सी-

आयोग द्वारा इस notification में Tentative Vacancy 1600 बताई गयी हैं। बाद में निश्चित रिक्तियों की संख्या आयोग द्वारा जारी की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थी आयोग के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करते रहें।

SSC CHSL 2023 Exam के लिए उम्र सीमा (01 अगस्त 2023 को)

01 अगस्त 2023 को उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 27 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1996 से पहले और 01 अगस्त 2005 के बाद ना हुआ हो।

उम्र सीमा में जो छूट दी गई है वह इस प्रकार है-

कैटेगरीउम्र सीमा में छूट
Scheduled Castes (SC)/ Scheduled Tribes (ST)5 वर्ष
Other Backward Classes (OBC)3 वर्ष
PwD (Unreserved)10 वर्ष
PwD (OBC)13 वर्ष
PwD (SC / ST)15 वर्ष
Ex-Servicemen (ESM)3 वर्ष

SSC CHSL 2023 Exam आवेदन शुल्क

SSC CHSL 2023 Exam के लिए आवेदन शुल्क Rs.100/- (सौ रुपये मात्र) हैं।

सभी केटेगरी की महिला अभ्यर्थी, Scheduled Castes (SC), Scheduled Tribes (ST), Persons with Disability (PwD) और Ex-Servicemen (ESM) को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट प्राप्त है।

आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन के लिए अभ्यर्थी BHIM UPI, Net Banking, Visa, mastercard, Maestro, RuPay Credit या Debit card का प्रयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10-06-2023 रात 11 बजे तक है।

ऑफ लाइन जमा करने के लिए SBI के किसी भी ब्रांच में चालान के माध्यम से किया जा सकता है। चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि 11 जून 2023 है और चालान के द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 जून 2023 रात 11 बजे तक है।

SSC CHSL Salary

PostPay LevelPay Scale
Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)219,900-63,200
Data Entry Operator (DEO)425,500-81,100
Data Entry Operator (DEO)529,200-92,300
Data Entry Operator (Grade ‘A’)425,500-81,100

यह सैलरी 7th CPC के Pay Matrix के अनुसार है। यदि आप Pay Matrix के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें।

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता (01-08-2023 को)

Data Entry Operator / DEO Grade ‘A’ : Office of Comptroller and Auditor General of India (C&AG), Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, and Ministry of Culture के कार्यालय में : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से एक विषय के रूप में गणित के साथ साइंस स्ट्रीम में 12 वीं कक्षा पास।

LDC/ JSA और DEO/ DEO Grade ‘A’ (ऊपर दिये गए Department/ Ministry को छोड़कर अन्य कार्यालयों में) : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से एक विषय के रूप में विज्ञान के साथ विज्ञान संबंधी 12वीं कक्षा पास।

वे उम्मीदवार जो अपनी 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, हालांकि उनके पास कटऑफ तिथि यानी 01-08-2023 को या उससे पहले आवश्यक योग्यता होनी चाहिए।

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून