SSC MTS Havaldar Salary 2024: जॉब प्रोफाइल और प्रमोशन

SSC MTS Havaldar Salary के बारे में क्या आप भी जानकारी चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख में हमनें SSC MTS Havaldar Salary के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।

इस लेख में आप निम्नलिखित टॉपिक पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे-

  • 7वें वेतन आयोग के अनुसार 2024 में मिलने वाली SSC MTS Havaldar Salary
  • SSC MTS Havaldar Salary में मिलने वाले भत्ते और लाभ
  • SSC MTS Havaldar जॉब प्रोफाइल यानि SSC MTS और Havaldar को ऑफिस में कौन-कौन से काम करने होते हैं।
  • SSC MTS Havaldar की पोस्टिंग कहाँ होती है, और
  • SSC MTS Havaldar प्रमोशन के बारे में step-by-step जानकारी

तो आईए जानते हैं SSC MTS Havaldar Salary 2024 और जॉब प्रोफाइल, प्रमोशन के बारे में।

SSC MTS Havaldar Salary 2024

SSC MTS Havaldar Salary

विस्तृत जानकारी देने से पहले हम पहले नीचे एक टेबल में SSC MTS Havaldar Salary के बारे में संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं –

पद का नामSSC MTS (Multi-Tasking Staff) और Havaldar
पद का ग्रुपGroup “C” Non-Gazetted, Non-Ministerial
चयन परीक्षाSSC MTS and Havaldar Examination
पोस्टिंग विभाग/मंत्रयालयMTS – विभिन्न मंत्रालयों/विभागों /कार्यालयों में या विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों में।
हवलदार – CBIC (Central Board of Indirect Taxes & Customs) और CBN (Central Bureau of Narcotics)
SSC MTS Havaldar Grade Pay1800/-
7th CPC Pay Level1
SSC MTS Havaldar Basic PayRs.18000 से 56900 तक
X क्लास शहर में ग्रॉस सैलरीRs.33111/- (HRA सहित)
Y क्लास शहर में ग्रॉस सैलरीRs.30834/-(HRA सहित)
Z क्लास शहर में ग्रॉस सैलरीRs.29214/-(HRA सहित)

X, Y और Z क्लास शहरों में SSC MTS Havaldar Salary की गणना

SSC MTS और Havaldar दोनों पद ग्रुप C के अंतर्गत आते हैं। इन दोनों पदों का Pay Band है Rs.5200-20200 और Grade Pay है – Rs.1800/-

यदि सातवें वेतन आयोग के Pay Matrix में देखते हैं तो SSC MTS और Havaldar दोनों का Basic Pay Level 1 में आता है। अर्थात एक SSC MTS और Havaldar Basic Pay होगा – Rs. 18000/-

SSC MTS Havaldar Salary Pay Scale

अब हम Basic Pay 18000/- पर एक SSC MTS Havaldar Salary की गणना करेंगे। आप चाहें तो सैलरी की गणना करने के लिए 7th CPC Salary Calculator की मदद ले सकते हैं।

यहाँ हम यह मान कर चल रहे हैं कि SSC MTS या Havaldar की पोस्टिंग किसी X क्लास शहर में हुई है। Home Rent Allowance की गणना करने के लिए भारतीय शहरों को तीन कैटेगरी में बाँटा गया है – X क्लास शहर, Y क्लास शहर और Z क्लास शहर। इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें – Home Rent Allowance क्या होता है?

तो X क्लास शहर में पोस्टेड किसी SSC MTS या Havaldar Salary की गणना इस प्रकार है –

SSC MTS Havaldar Salary की गणना-

Basic Pay = 18000/-
DA (Dearness Allowance)= 18000/- का 46% = Rs.8280/-( चूंकि वर्तमान में DA 46% है)

Transport Allowance (TPTA) = X क्लास शहर के लिए Pay Level 1 और Pay Level 2 के कर्मचारी को मिलने वाला Transport Allowance = 1350+ 1350 x वर्तमान DA = 1350+1350 x 46% = 1971/-

HRA (Home Rent Allowance) = 18000/- का 27% = 4860/- (X क्लास शहर के लिए HRA- 27%, Y क्लास शहर के लिए 18% और Z क्लास शहर के लिए 9% है) 

Gross Salary = Basic Pay + DA + TPTA + HRA = 18000 + 8280 + 1971+ 4860 = 33,111/-

यह CBIC और Income Tax Assistant Salary per month Gross सैलरी है। 


SSC MTS Havaldar Salary की गणना को सुविधा के लिए नीचे दिए गए टेबल में दिखाया है।

X क्लास शहर में SSC MTS Havaldar Salary

ComponentAmount
Basic Pay18000
Dearness Allowance (46% of Basic Pay)8280
HRA4860
TPTA1971
Gross Salary33111

Y क्लास शहर में SSC MTS Havaldar Salary

ComponentAmount
Basic Pay18000
Dearness Allowance (46% of Basic Pay)8280
HRA3240
TPTA1314
Gross Salary30834

Z क्लास शहर में SSC MTS Havaldar Salary

ComponentAmount
Basic Pay18000
Dearness Allowance (46% of Basic Pay)8280
HRA1620
TPTA1314
Gross Salary29214

यदि MTS या Havaldar किसी सरकारी आवास में नहीं रहता है तो उसे HRA नहीं मिलेगा। इस तरह X क्लास शहर में Gross Salary होगी- 28251/-, Y और Z क्लास शहर में Gross Salary होगी – 27594/-.

SSC MTS Havaldar Net Salary / In Hand Salary

जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं कि हमने SSC MTS Havaldar Gross Salary की गणना की है और ग्रोस सैलरी किसी कर्मचारी के खाते में नहीं जाती है। इस Gross Salary में से कुछ कटौतियाँ (Deductions) होती हैं। जैसे – NPS (New Pension Scheme), CGHS, CGEGIS, Professional Tax आदि।

इन कटौतियों के बाद Net Salary होती है जो उस कर्मचारी के बैंक अकाउंट में जाती है।

SSC MTS Havaldar Salary Slip

कोई भी केन्द्रीय कर्मचारी अपना Salary Slip ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है। उसी तरह SSC MTS और Havaldar Salary Slip भी PFMS से डाउनलोड कर सकते हैं। एक Downloaded सैलरी स्लिप नीचे दिया गया है-

SSC MTS Havaldar Salary Slip

SSC MTS, Havaldar पद और पोस्टिंग

SSC MTS (Non-Technical) एक ग्रुप “C” Non-Gazetted, Non-Ministerial पद होता है जो 7th Pay Commission के Pay Matrix के Pay Level-1 के अंतर्गत आता है।

SSC MTS पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों या विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में विभिन्न संवैधानिक निकायों/वैधानिक निकायों/न्यायाधिकरणों आदि में तैनात किया जा सकता है। परीक्षा के समय उम्मीदवार द्वारा चयनित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का आबंटन उसके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। लेकिन जरूरत पड़ने पर उसकी तैनाती विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में भी किया जा सकता है। अर्थात उसे भारत में कहीं भी सेवा करने के लिए तैनात किया जा सकता है।

SSC Havaldar भी एक ग्रुप “C” Non-Gazetted, Non-Ministerial पद होता है और यह भी 7th Pay Commission के Pay Matrix के Pay Level-1 के अंतर्गत आता है।

SSC Havaldar की पोस्टिंग वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाले Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC) और Central Bureau of Narcotics (CBN) में होती है।

सीबीआईसी में हवलदार के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को देश भर में विभिन्न कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटीज (CCA) में तैनात किया जाएगा और पूरी नौकरी के दौरान उनकी तैनाती उसी CCA में रहेगी। CBN के लिए चयनित हवलदारों की पोस्टिंग ग्वालियर में स्थित मुख्यालय में या नीमच, लखनऊ या कोटा के ब्रांच कार्यालयों में होगी।

यह भी पढ़ें -
1. GST Inspector Salary, Promotion और Job Profile
2. SSC CGL Executive Assistant Salary, Promotion and Job Profile 

SSC Havaldar Promotion

SSC परीक्षा के माध्यम से चयनित हवलदार का प्रमोशन हेड हवलदार के पद पर होता है और अगला प्रमोशन Tax Assistant के पद पर होता है।

ये टैक्स असिस्टेंट के पद वही होते हैं जो SSC CGL परीक्षा के द्वारा सीधी भर्ती से आते हैं। यानि आप चाहे तो SSC CGL की परीक्षा में शामिल होकर टैक्स असिस्टेंट का पद प्राप्त कर सकते हैं या प्रमोशन के द्वारा टैक्स असिस्टेंट के पद तक पहुँचें।

यदि आप हेड हवलदार के पद पर प्रमोशन नहीं चाहते हैं तो लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC) के पद पर प्रमोशन ले सकते हैं। लोअर डिविजनल क्लर्क बाद अगला प्रमोशन टैक्स असिस्टेंट के पद पर हो जाता है।

लेकिन टैक्स असिस्टेंट के पद पर पहुँचने में लगभग 9 से 10 साल का समय लग जाता है। इसलिए यदि आप एसएससी हवलदार की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो भी परीक्षा की तैयारी जारी रखिए। क्योंकि 9 से 10 साल तक इंतजार करना समझदारी नहीं है।

यदि टैक्स असिस्टेंट के आगे के पदों पर प्रमोशन की बात करें तो अगला प्रमोशन Executive Assistant के पद पर होता है। उसके बाद चाहे तो आप इन्स्पेक्टर के पद पर प्रमोशन ले सकते हैं या Admin Officer के पद पर।

टैक्स असिस्टेंट बनने के बाद सैलरी कितनी होती है और आगे के प्रमोशन कैसे होते हैं, इसके बारे में विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो हमारा यह लेख पढ़ें- Tax Assistant Salary, Job Profile and Promotion.

SSC Havaldar Job Profile

यहाँ Job Profile का मतलब है कि SSC Havaldar को ऑफिस में किस तरह के काम करने पड़ते हैं।

SSC Havaldar एक Uniformed पद है यानि उसे ऑफिस में यूनिफॉर्म में रहना पड़ता है। इनकी ड्यूटी अधिकतर ग्रुप ए अधिकारी के साथ लगाई जाती है। इन्हें उनके साथ रहते हुए प्रोटोकॉल ड्यूटी निभानी पड़ती है।

इसकी कम संभावना रहती है कि SSC Havaldar को डेस्क जॉब दिया जाए, लेकिन जरूरत पड़ने पर डेस्क जॉब भी करना पड़ता है। या डेस्क जॉब करने वाले कर्मचारियों द्वारा दिए गए काम को भी करना पड़ता है।

हेड हवलदार को सर्च टीम में भी शामिल किया जाता है। तो जब एक हवलदार प्रमोशन पाने के बाद हेड हवलदार बन जाता है तो सर्च टीम के साथ भी जाना पड़ता है।

ऊपर बताए कामों के अलावा समय-समय पर सीनियर अधिकारियों द्वारा दिए गए अन्य कामों को भी एक SSC Havaldar द्वारा ही निपटाया जाता है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमनें SSC MTS Havaldar Salary के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। एक SSC MTS और Havaldar के लिए समान पे लेवल होता है। इसलिए इनकी शुरुआती सैलरी लगभग Rs.29000/- से Rs.33000/- तक होती है। यह सैलरी शहर के ऊपर निर्भर करती है।

SSC MTS Havaldar Salary की जानकारी देने के अलावा हमनें इस लेख में SSC हवलदार के जॉब प्रोफाइल, और प्रमोशन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी है।

यदि आप भी SSC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए जरूरी है। SSC MTS और Havaldar की जॉब तो एक ड्रीम जॉब की तरह नहीं कही जा सकती लेकिन एक सरकारी नौकरी पाने के लिए अच्छा अवसर है।

आप इस पद पर काम करते हुए अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। और कम-से-कम अपने पास पैसों की दिक्कत से बच सकते हैं।

यदि उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी हो तो SSC की तैयारी करने वाले अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें और उन्हें भी लाभ पहुंचाएं। Sharing is Caring

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून