Tax Assistant Salary 2023 | Tax Assistant Promotion (Revised RR)

Tax Assistant Salary : SSC CGL की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अधिकतर परीक्षार्थियों के मन में यह प्रश्न आता है कि SSC CGL Tax Assistant Salary कितनी है?

जैसा कि आपको पता होगा कि Tax Assistant Grade Pay – Rs.2400/- होता है और इस ग्रैड पे के अनुसार Tax Assistant Salary है – Rs.35000/- लगभग। यह Net सैलरी है और शहरों के आधार पर इसमें थोड़ा-बहुत अंतर होता है।

इस लेख में हमनें यही बताया है कि ग्रॉस सैलरी और नेट सैलरी क्या होती है और SSC CGL Tax Assistant Salary की गणना कैसे की जाती है।

SSC CGL की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को यह जानना भी जरूरी है कि एक Tax Assistant Promotion के क्या अवसर हैं और Tax Assistant Job Profile क्या है यानि ऑफिस में उन्हें कौन-कौन से काम करने पड़ते हैं।

वैसे जब कोई परीक्षार्थी किसी परीक्षा की तैयारी करता है तो वह अच्छी सैलरी वाले पद पर चयनित होने के लिए भरसक प्रयास करता है। लेकिन कम सैलरी वाले पद के बारे में भी जानकारी रखना बहुत जरूरी होता है। इससे यह होता है कि यदि किसी कारणवश अच्छी सैलरी वाले पद पर चयन नहीं हो पाता है तो भी अन्य पद के बारे में जानकारी होने की वजह से जॉब करते वक्त तैयारी करने के बारे में सोच सकते हैं।

इसलिए यह लेख उन परीक्षार्थियों के लिए अधिक लाभदायक होगा जिनका चयन Tax Assistant पद के लिए हो गया है और वो जानना चाहते हैं कि इस पद की क्या जॉब प्रोफाइल है और इस पद पर कार्य करते हुए क्या अन्य नौकरी की तैयारी की जा सकती है।

तो आईए जानते हैं कि SSC Tax Assistant Salary या कर सहायक सैलरी (kar sahayak salary) कितनी है और Tax Assistant Promotion का क्या भविष्य है।

लेकिन सबसे पहले हम Tax Assistant के पद के बारे में जानकारी देंगे यानि Tax Assistant in Hindi क्या होता है।

यह भी पढ़ें -
1. GST Inspector Salary, Promotion और Job Profile
2. SSC CGL Executive Assistant Salary, Promotion and Job Profile 

Tax Assistant पद क्या होता है / Tax Assistant meaning in Hindi

Tax Assistant Salary
Tax Assistant Salary

CBDT(Central Board of Direct Taxes) और CBIC(Central Board of Indirect Taxes and Customs) में Tax Assistant SSC CGL का पद क्लर्क ग्रेड का होता है।

यह पद Upper Divisional Clerk के बराबर का होता है। अर्थात यह एक Ministerial पद होता है ना कि Executive पद और यह ग्रुप C के अंतर्गत आता है।

CBDT और CBIC में Tax Assistant कैसे बनें / How to become Tax Assistant in CBDT

CBDT और CBIC में Tax Assistant बनने के लिए अभ्यर्थी को Staff Selection Commission द्वारा आयोजित CGL की परीक्षा को उत्तीर्ण करना पड़ता है।

SSC CGL परीक्षा की तैयारी करने के लिए इसके पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

इसके लिए आप निम्नलिखित लेखों को पढ़ सकते हैं-
SSC CGL Exam Pattern, 2021 in Hindi
SSC CGL Exam Syllabus, 2021

इन लेखों के अध्ययन से आपको पता चलेगा कि Tax Assistant की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए दो चरणों (Tier) की परीक्षा देनी पड़ती है। पहले यह परीक्षा चार चरणों में होती थी लेकिन इस साल यानि 2022 में इसे घटाकर दो चरण कर दिए गए।

SSC CGL Exam में अब केवल Tier-I और Tier-II की ही परीक्षा ली जाएगी। जहां तक SSC CGL Tier-I Exam Pattern की बात है तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन SSC CGL Tier-II Exam Pattern में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है।

अब इसमें कुल तीन पेपर की परीक्षा ली जाएगी। पेपर-1 सभी candidates के लिए अनिवार्य होगी। इसमें कुल दो Sessions और तीन Sections होंगे। अब इन Sections के अंतर्गत Modules भी होंगे।

कुछ पदों के लिए जहाँ CPT (Computer Proficiency Test) की परीक्षा होती है वहीं Tax Assistant पद के लिए उम्मीदवार को Computer पर Typing Test देना पड़ता है।

Typing Test उत्तीर्ण करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। यदि Tax Assistant पद के लिए निर्धारित Cut-off को आप प्राप्त कर लेते हैं तो आपका selection इस पद के लिए हो जाता है।

यदि आप अच्छे अंकों के साथ CGL की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं तो आपकी नियुक्ति आपके पसंदीदा जगह पर हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि cut off से 35-40 अंक अधिक प्राप्त करें।

यह ध्यान रखें कि CBDT में Tax Assistant पद के लिए Cut-off CBIC की तुलना में अधिक होता है।

Tax Assistant Salary कितनी है / Salary of Tax Assistant

CBDT और CBIC दोनों के अंतर्गत Tax Assistant का पद ग्रुप C के अंतर्गत है। इन दोनों विभागों में Tax Assistant Pay Band है Rs.5200-20200 और Grade Pay of Tax Assistant है – Rs.2400/-। इसलिए GST Tax Assistant Salary और Income Tax Assistant Salary या Tax Assistant CBDT Salary दोनों एकसमान होती हैं।

यदि सातवें वेतन आयोग के Pay Matrix में देखते हैं तो इसका Tax Assistant Basic Pay, Level 4 और Cell 1 में आता है। अर्थात एक Tax Assistant Basic Pay होगा – Rs. 25500/-

Tax Assistant Salary
7th Pay Commission के अनुसार Tax Assistant का Pay Level

अब हम Basic Pay 25500/- पर एक Tax Assistant salary की गणना करते हैं।

यहाँ हम यह मान कर चल रहे हैं कि उक्त Tax Assistant की पोस्टिंग किसी X क्लास शहर में हुई है। Home Rent Allowance की गणना करने के लिए भारतीय शहरों को तीन कैटेगरी में बाँटा गया है – X क्लास शहर, Y क्लास शहर और Z क्लास शहर। इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें – Home Rent Allowance क्या होता है?

तो X क्लास शहर में पोस्टेड किसी Tax Assistant Salary की गणना इस प्रकार है –

CBIC Tax Assistant Salary या CBDT Tax Assistant Salary की गणना-

Basic Pay = 25500/-
DA(Dearness Allowance)= 25500/- का 42% = 10,710/-( चूंकि वर्तमान में DA 42% है)

Transport Allowance (TPTA) = X क्लास शहर के लिए Pay Level 3 से 8 तक के कर्मचारी को मिलने वाला Transport Allowance = 3600+ 3600 x वर्तमान DA = 3600+3600 x 42% = 5112/-

HRA (Home Rent Allowance) = 25500/- का 27% = 6885/- (X क्लास शहर के लिए HRA- 27%, Y क्लास शहर के लिए 18% और Z क्लास शहर के लिए 9% है) 

Gross Salary = Basic Pay + DA + TPTA + HRA = 25500 + 10710 + 5112+ 6885 = 48207/-

यह CBIC और Income Tax Assistant Salary per month Gross सैलरी है। 


CGL Tax Assistant Salary की गणना को सुविधा के लिए नीचे दिए गए टेबल में दिखाया है।

Basic Pay25500
Dearness Allowance (42%)10710
Transport Allowance5112
Home Rent Allowance6885
Gross Salary48207
Tax Assistant Salary in SSC CGL


इसमें ध्यान देने वाली दो प्रमुख बातें हैं
पहला यह कि Gross Salary किसी कर्मचारी के खाते में नहीं जाती है। इस Salary में से कुछ Government और Non-Government Deductions होते हैं।

Government Deductions में Pension Deduction, CGHS, CGEGIS आदि जैसे deductions होते हैं और Non- Government में Professional Tax जैसे deductions होते हैं।

इन Deductions के बाद जो Net Salary होती है वह tax assistant salary per month उसके बैंक अकाउंट में जाती है।

दूसरी प्रमुख बात यह कि कर्मचारी को मिलने वाला HRA और TPTA (Transport Allowance) शहर के क्लास पर निर्भर करता है। यदि कर्मचारी की पोस्टिंग किसी Y क्लास शहर में है तो उसे 18% और यदि Z क्लास शहर में है तो 9% HRA मिलेगा। यानि Y क्लास शहर में यह 4590 रुपये होगा और Z क्लास शहर में 2295 रुपये होगा।

इसी तरह यदि उसकी पोस्टिंग ऊंची दर वाले 19 शहरों को छोड़कर किसी अन्य शहर में है तो उसको मिलने वाला Transport Allowance सीधे आधा हो जाएगा।

Tax Assistant Salary Slip या Tax Assistant CBDT salary slip

कोई भी केन्द्रीय कर्मचारी अपना Salary Slip ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है। उसी तरह Tax Assistant salary slip भी PFMS से डाउनलोड कर सकते हैं।

PFMS से tax assistant salary slip डाउनलोड करने के लिए user id में PAN Number डालना पड़ता है।

Tax Assistant Promotion

CBDT और CBIC में Tax Assistant Promotion या तो Ministerial Cadre की लाइन होता है या Executive Cadre की लाइन में।

आप इसको नीचे दिए गए चार्ट से आसानी से समझ सकते हैं।

Tax Assistant Salary

पहला प्रमोशन:

CBDT और CBIC दोनों विभागों में Tax Assistant का पहला प्रमोशन Senior Tax Assistant के पद पर होता है। अब इस पद का नाम बदलकर Executive Assistant कर दिया गया है।

Ministerial Cadre में Tax Assistant का यह पहला प्रमोशन बहुत ही अच्छा माना जाता है। क्योंकि इस प्रमोशन से Tax Assistant के Rank और Salary में अच्छा-खासा उछाल आता है।

Tax Assistant का पद जहाँ ग्रुप C में आता है वहीं Senior Tax Assistant का पद ग्रुप B हो जाता है। साथ ही Senior Tax Assistant Grade Pay बढ़कर Rs.4200 हो जाता है। इससे Senior Tax Assistant Salary में लगभग 15000/- रूपये की वृद्धि हो जाती है।

इतना ही नहीं Senior Tax Assistant को मिलने वाले Allowances की मात्रा में भी बहुत अंतर हो जाता है। अब इनको Inspectors के बराबर Allowances मिलने लगते हैं।

CBDT में Tax Assistant का Senior Tax Assistant पद पर प्रमोशन 3 साल में हो जाता है। CBIC में भी यह प्रमोशन पहले 3 साल में ही हो जाता था लेकिन नए Recruitment Rules के कारण अब यह प्रमोशन 10 साल में किया जाएगा।

एक Tax Assistant को Senior Tax Assistant के पद पर प्रमोशन पाने के लिए विभागीय परीक्षा (Departmental Exam) पास करना होता है। इसमें 4 से 5 पेपर की परीक्षा ली जाती है जिनमें ऑफिस के कार्यों, CCS Conduct Rules, Income Tax Rules, GST Rules से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

इस परीक्षा को पास करने के बाद सामान्यतया एक Tax Assistant का प्रमोशन Senior Tax Assistant / Executive Assistant के पद पर हो जाता है।

दूसरा प्रमोशन:

Tax Assistant का दूसरा प्रमोशन बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। क्योंकि यहाँ दो cadre में प्रमोशन के विकल्प मिलते हैं। इसलिए इस स्टेज पर अगला प्रमोशन लेने से पहले किसी भी Senior Tax Assistant को अच्छी तरह से सोच के निर्णय लेना चाहिए।

Executive Cadre में प्रमोशन:
जब एक Senior Tax Assistant अगले प्रमोशन के लिए विभागीय परीक्षा पास कर लेता है तो उसका प्रमोशन Inspector के पद पर हो जाता है।

यह पद Executive Cadre में आता है और इसका Grade Pay बढ़कर Rs.4600/- हो जाता है।

इस पद पर प्रमोशन के मामले में CBDT और CBIC दोनों विभागों की स्थिति लगभग एक जैसी ही है।

CBDT में एक Senior Tax Assistant का ITI (Income Tax Inspector) के पद पर प्रमोशन लगभग 4 से 5 साल में हो जाता है। जबकि CBIC में नए Recruitment Rule के आधार पर यह प्रमोशन अब 5 साल में किया जाएगा।

Ministerial Cadre में प्रमोशन:
इस Cadre में CBDT में एक Senior Tax Assistant का प्रमोशन Office Superintendent के पद पर होता है। इसका Grade Pay भी एक Inspector (CBIC और CBDT) के Grade Pay के बराबर होता है जो Rs.4600/- है।

CBIC में यही प्रमोशन Administrative Officer के तौर पर होता है। यह पद (AO) ग्रुप B ‘Gazetted’ में आता है और इसका Grade Pay Rs. 4600/- होता है।

आगे के पदों पर प्रमोशन:
CBDT में Income Tax Inspector का अगला प्रमोशन Income Tax Officer के पद पर होता है। ITO का Pay Scale Inspector के Pay Scale 9300- 34800/- के समान ही होता है लेकिन Grade Pay बढ़कर 4800/- हो जाता है और यह पद Gazetted हो जाता है।

ITO का अगला प्रमोशन Assistant Commissioner के पद पर होता है। जो Group A में आता है। आगे के प्रमोशन में Deputy Commissioner, Joint Commissioner के पद पर प्रमोशन होता है।

लेकिन इन पदों पर प्रमोशन के लिए यह जरूरी है कि सही समय पर Tax Assistant की नौकरी प्राप्त कर लेना। साथ ही नौकरी मिलने के बाद समय-समय पर विभागीय परीक्षा पास करना।

CBIC में भी एक Inspector का प्रमोशन भी CBDT के Inspector जैसा ही है। बस अंतर इतना है कि CBDT में एक Inspector प्रोमोट होकर ITO बनता है तो CBIC में प्रोमोट होकर Superintendent बनता है।

Superintendent के बाद के प्रमोशन CBDT में ITO के प्रमोशन जैसे ही हैं।

Ministerial cadre में देखें तो एक Administrative Officer का प्रमोशन Chief Accounts Officer के पद पर होता है। यह पद Group A के अंतर्गत आता है।

इस तरह आप यह देख सकते हैं कि एक Tax Assistant के Executive Cadre में प्रमोशन के अवसर Ministerial Cadre में प्रमोशन के अवसर से अधिक हैं।

Tax Assistant Job Profile

यहाँ Job Profile का मतलब है कि एक Tax Assistant को ऑफिस में किस तरह के काम करने पड़ते हैं।

CBDT और CBIC में Tax Assistant के Job Profile में थोड़ा सा अंतर है।

CBDT में Tax Assistant को Executive साइड के कुछ काम करने पड़ते हैं। जैसे- Income Tax रिटर्न की जांच करना, कंपनियों और व्यक्तियों के Tax Liability की गणना करना, PAN से संबंधित आवेदनों को देखना, कर मांग सूची का रखरखाव और नोटिस जारी करना आदि।

CBDT और CBIC दोनों विभागों में Tax Assistant का Clerical Grade का काम एक समान ही होता है। ध्यान रहे कि CBIC में Tax Assistant को Executive साइड का काम नहीं दिया जाता है।

Clerical Grade में एक Tax Assistant (CBDT और CBIC दोनों में) को मुख्यतः तीन sections- Administration Section, Establishment Section और Accounts Section में निम्नलिखित काम करने पड़ते हैं-

कार्यालय के सभी कर्मचारियों का Salary Bill बनाना और उनके Income Tax की गणना करना।

उन कर्मचारियों के द्वारा दिए गए claim जैसे Medical claim, Travelling Allowance claim, LTC claim और अन्य तरह के claim को settle करना।

उनकी छुट्टी से संबंधित आवेदनों को स्वीकृत करने के लिए सक्षम अधिकारी के सामने प्रस्तुत करना।

कर्मचारियों के Service Book को maintain और up-to-date रखना।

ऑफिस में Administration से संबंधित कामों का संचालन करना। जैसे ऑफिस maintain करने के साथ ही ऑफिस में जरूरी सामानों की खरीदारी करना और ऑफिस के उद्देश्य के लिए कर्मचारियों में distribute करना।

Establishment से संबंधित कामों का संचालन करना जैसे कर्मचारियों के Transfer/posting का काम, उनसे प्राप्त किसी तरह के representation को forward करना आदि।

Monthly और Quarterly रिपोर्ट तैयार करना।

उपरोक्त कार्यों के अलावा समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए अन्य कार्यों को भी एक Tax Assistant द्वारा ही निपटाया जाता है।

Tax Assistant का Transfer और Posting

एक Tax Assistant की पोस्टिंग अक्सर मुख्यालय या ऐसे division में होती है जहाँ कम-से-कम 10 से 15 कर्मचारी कार्य कर रहे होते हैं।

ऐसे ऑफिस में जहाँ 3 या 4 Executive staff (Inspector / Superintendent) कार्य कर रहे होते हैं वहाँ Tax Assistant की posting नहीं होती है।

चूंकि Tax Assistant की पोस्टिंग हमेशा Non-sensitive जगहों पर ही होती है इसलिए इनके transfer के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं हैं।

एक Tax Assistant चाहे तो एक ही ऑफिस में सालों तक काम कर सकता है, लेकिन यदि वह कहीं दूसरे ऑफिस में transfer चाहता है तो उसे इसके लिए अपने controlling officer को एक representation देना होता है।

यदि controlling officer को उस Tax Assistant का transfer करने में कोई दिक्कत नहीं है तो उसे उसके इच्छित जगह पर posting दे दी जाती है।

निष्कर्ष

यदि आप CBDT या CBIC में कार्य करना चाहते हैं और किसी कारणवश Inspector के पद पर आपका चयन नहीं हो पाता है तो Tax Assistant की नौकरी भी एक बेहतर विकल्प है। क्योंकि Tax Assistant Salary भी इतनी खराब नहीं होती है।

यह नौकरी उन अभ्यर्थियों के लिए भी एक अच्छा विकल्प है जो ऑफिस में ही रहकर Table work करना चाहते हैं। क्योंकि किसी Tax Assistant को किसी तरह का field work नहीं दिया जाता है।

जहाँ तक प्रमोशन का प्रश्न है, वर्तमान में CBDT में एक Tax Assistant का प्रमोशन CBIC की तुलना में बेहतर है। CBDT में पहला प्रमोशन 3 साल में ही मिल जाता है तो CBIC में इसके लिए अब 10 साल तक इंतजार करना पड़ेगा।

ज़ोनल ट्रांसफर भी CBIC की तुलना में CBDT में अच्छा है।

इसलिए यदि आपका चयन CBIC में Tax Assistant के पद पर हो गया है तो कोशिश करें कि फिर से तैयारी करके या तो Inspector का पद प्राप्त करें या कम-से-कम CBDT में Tax Assistant का पद प्राप्त करें।

CBDT में यदि आप सही समय पर विभागीय परीक्षाएं पास कर लेते हैं तो retirement के समय पर आप एक अच्छे पर पर तैनात होंगे।

यदि उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी हो तो SSC की तैयारी करने वाले अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें और उन्हें भी लाभ पहुंचाएं। Sharing is Caring

Tax Assistant क्या होता है / What is the tax Assistant?

SSC CGL के अंतर्गत आने वाला Tax Assistant का पद एक ग्रुप C पद होता है। यह एक ministerial पद होता है। Tax Assistant की पोस्टिंग सीबीडीटी और CBIC जैसे विभागों में होती है।

Tax Assistant की सैलरी कितनी होती है / What is the salary of a tax Assistant?

एक Tax Assistant Basic Pay है- 25500 रुपये। यदि कोई Tax Assistant किसी X क्लास शहर में तैनात है तो उसे लगभग 32000 रुपये से 35000 रुपये मिलते हैं।

क्या Tax Assistant Job अच्छा है / Is tax Assistant a good job?

Tax Assistant Job अच्छा है। लेकिन CBDT Tax Assistant की तुलना में CBIC Tax Assistant के प्रमोशन, transfer में अवसर थोड़े कम है। इसलिए यदि आप CGL Inspector नहीं बन पाते हैं तो कम से कम CBDT Tax Assistant तो जरूर बनने की कोशिश करें।

Income Tax Assistant कैसे बनें / How can I become a Income Tax Assistant?

Income Tax Assistant या CBIC Tax Assistant बनने के लिए SSC CGL की परीक्षा पास करनी होती है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास स्नातक डिग्री होना जरूरी है।

Leave a Comment

हिन्दी दिवस, 2023 : इतिहास और महत्व शिक्षक दिवस, 2023 : इतिहास और महत्व मेजर ध्यानचंद: राष्ट्रीय खेल दिवस के नायक राष्ट्रीय खेल दिवस का इतिहास : यह क्यों मनाया जाता है?