SSC CGL Tax Assistant Salary 2024: वेतन, जॉब प्रोफाइल और प्रमोशन की पूरी जानकारी

क्या आप SSC CGL की तैयारी कर रहे हैं और एसएससी सीजीएल टैक्स असिस्टेंट सैलरी, जॉब प्रोफाइल और प्रमोशन के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं।

एसएससी सीजीएल टैक्स असिस्टेंट ग्रेड पे – रु.2400/- होता है और इस ग्रेड पे के अनुसार टैक्स असिस्टेंट सैलरी लगभग रु.42000/- से 49000/- है। यह ग्रॉस सैलरी है और शहरों के आधार पर इसमें अंतर होता है।

इस लेख में हमनें यही बताया है कि एसएससी सीजीएल टैक्स असिस्टेंट सैलरी की ग्रॉस सैलरी और नेट सैलरी क्या होती है और एसएससी सीजीएल टैक्स असिस्टेंट सैलरी की गणना कैसे की जाती है।

SSC CGL की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को यह जानना भी जरूरी है कि एक टैक्स असिस्टेंट के प्रमोशन के क्या अवसर हैं और टैक्स असिस्टेंट जॉब प्रोफाइल क्या है यानि ऑफिस में उन्हें कौन-कौन से काम करने पड़ते हैं।

तो चलिए जानते हैं एसएससी सीजीएल टैक्स असिस्टेंट सैलरी, जॉब प्रोफाइल और प्रमोशन के बारे में सब कुछ। लेकिन उससे पहले SSC CGL Tax Assistant Salary के बारे में संक्षिप्त जानकारी देख लेते हैं-

ek computer ke samne baitha ek vyakti, jo SSC CGL Tax Assistant Salary ki jankari prapt kar raha hai

SSC CGL Tax Assistant Salary: महत्वपूर्ण बिन्दु

पद का नामएसएससी सीजीएल टैक्स असिस्टेंट
पद का ग्रुपग्रुप ‘सी’ अराजपत्रित (Non-gazetted)
चयन परीक्षाSSC CGL (Combined Graduate Level) परीक्षा
विभागCBIC (Central Board of Indirect Taxes & Customs)
और CBDT (Central Board of Direct Taxes)
ग्रेड पे2400/-
बेसिक पे25,500 – 81100
X क्लास शहर में ग्रॉस सैलरीRs.49371/- (HRA सहित)
Y क्लास शहर में ग्रॉस सैलरीRs.44448/-(HRA सहित)
Z क्लास शहर में ग्रॉस सैलरीRs.42153/-(HRA सहित)

यह भी पढ़ें –

1. GST Inspector Salary, Promotion और Job Profile
2. SSC CGL Executive Assistant Salary, Promotion and Job Profile

SSC CGL Tax Assistant Salary की गणना

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) दोनों के अंतर्गत टैक्स असिस्टेंट का पद ग्रुप C के अंतर्गत है। इन दोनों विभागों में टैक्स असिस्टेंट पे बैंड है – रु.5200-20200 और ग्रेड पे है – रु.2400/-। इसलिए जीएसटी टैक्स असिस्टेंट सैलरी और इनकम टैक्स असिस्टेंट सैलरी दोनों एकसमान होती हैं।

यदि सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स में देखते हैं तो टैक्स असिस्टेंट बेसिक पे, Level 4 और Cell 1 में आता है। अर्थात टैक्स असिस्टेंट बेसिक पे होगा – रु.25500/-

Tax Assistant Salary
7 वां वेतन आयोग के अनुसार टैक्स असिस्टेंट का पे लेवल

अब हम बेसिक पे रु.25,500/- पर एक टैक्स असिस्टेंट सैलरी की गणना करते हैं।

यहाँ हम यह मान कर चल रहे हैं कि टैक्स असिस्टेंट की पोस्टिंग किसी X क्लास शहर में हुई है। होम रेंट अलाउंस (HRA) की गणना करने के लिए भारतीय शहरों को तीन कैटेगरी में बाँटा गया है – X क्लास शहर, Y क्लास शहर और Z क्लास शहर। इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें – होम रेंट अलाउंस क्या होता है?

X क्लास शहर में पोस्टेड टैक्स असिस्टेंट सैलरी की गणना इस प्रकार है –

CBIC Tax Assistant Salary या CBDT Tax Assistant Salary की गणना-

Basic Pay = रु.25500/-
DA(Dearness Allowance)= 25500/- का 46% = 11,730/-( चूंकि वर्तमान में DA 46% है)

Transport Allowance (TPTA) = X क्लास शहर के लिए Pay Level 3 से 8 तक के कर्मचारी को मिलने वाला Transport Allowance = 3600+ 3600 x वर्तमान DA = 3600+3600 x 46% = 5256/-

HRA (Home Rent Allowance) = 25500/- का 27% = 6885/- (X क्लास शहर के लिए HRA- 27%, Y क्लास शहर के लिए 18% और Z क्लास शहर के लिए 9% है) 

Gross Salary = Basic Pay + DA + TPTA + HRA = 25500 + 11730 + 5256+ 6885 = 49371/-

यह Tax Assistant Salary per month Gross salary है। 


CGL Tax Assistant Salary की गणना को सुविधा के लिए नीचे दिए गए टेबल में दिखाया है।

X क्लास शहर में नव नियुक्त CGL Tax Assistant Salary-

ComponentAmount
Basic Pay25500
Dearness Allowance11730
HRA6885
TPTA5256
Gross Salary49371

Y क्लास शहर में नव नियुक्त CGL Tax Assistant Salary-

ComponentAmount
Basic Pay25500
Dearness Allowance11730
HRA4590
TPTA2628
Gross Salary44448

Z क्लास शहर में नव नियुक्त CGL Tax Assistant Salary-

ComponentAmount
Basic Pay25500
Dearness Allowance11730
HRA2295
TPTA2628
Gross Salary42153


इसमें ध्यान देने वाली दो प्रमुख बातें हैं
पहला यह कि ग्रॉस सैलरी किसी कर्मचारी के खाते में नहीं जाती है। इस सैलरी में से कुछ कटौतियाँ (Government, Non-Government Deductions) होती हैं।

इन कटौतियों में प्रमुख हैं – एनपीएस (New Pension Scheme), CGHS, CGEGIS, PT (Professional Tax आदि।

इन कटौतियों के बाद जो नेट सैलरी होती है वही टैक्स असिस्टेंट की मासिक सैलरी (Tax Assistant Salary Per Month) होती है। यह सैलरी उसके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाती है।

दूसरी प्रमुख बात यह कि कर्मचारी को मिलने वाला आवासीय भत्ता (Home Rent Allowance) और यात्रा भत्ता (TPTA -Transport Allowance) शहर के क्लास पर निर्भर करता है।

वर्तमान में X क्लास शहर के लिए आवासीय भत्ता 27%, Y क्लास शहर के लिए 18% और Z क्लास शहर के लिए 9% है।

इसी तरह यदि उसकी पोस्टिंग ऊंची दर वाले 19 शहरों को छोड़कर किसी अन्य शहर में है तो उसको मिलने वाला यात्रा भत्ता (Transport Allowance) सीधे आधा हो जाएगा।

टैक्स असिस्टेंट सैलरी स्लिप (Tax Assistant Salary Slip)

कोई भी केन्द्रीय कर्मचारी अपना सैलरी स्लिप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है। उसी तरह टैक्स असिस्टेंट सैलरी स्लिप भी PFMS से डाउनलोड कर सकते हैं।

PFMS से टैक्स असिस्टेंट सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए यूजर आइडी में पैन नंबर या एम्प्लोयी कोड डालना पड़ता है।

पदोन्नति (Tax Assistant Promotion)

CBDT और CBIC में टैक्स असिस्टेंट पदोन्नति या तो मंत्रिस्तरीय संवर्ग (Ministerial Cadre) की लाइन होता है या कार्यकारी संवर्ग (Executive Cadre) की लाइन में।

आप इसको नीचे दिए गए चार्ट से आसानी से समझ सकते हैं।

Tax Assistant Salary

पहला प्रमोशन

CBDT और CBIC दोनों विभागों में टैक्स असिस्टेंट का पहला प्रमोशन वरिष्ठ कर सहायक (Senior Tax Assistant) के पद पर होता है। अब इस पद का नाम बदलकर कार्यकारी सहायक (Executive Assistant) कर दिया गया है।

मंत्रिस्तरीय संवर्ग में टैक्स असिस्टेंट का यह पहला प्रमोशन बहुत ही अच्छा माना जाता है। क्योंकि इस प्रमोशन से टैक्स असिस्टेंट के रैंक और सैलरी में अच्छा-खासा उछाल आता है।

टैक्स असिस्टेंट का पद जहाँ ग्रुप ‘सी’ में आता है वहीं सीनियर टैक्स असिस्टेंट का पद ग्रुप ‘बी’ हो जाता है। साथ ही सीनियर टैक्स असिस्टेंट का ग्रेड पे बढ़कर रु.4200/- हो जाता है। इससे सीनियर टैक्स असिस्टेंट में लगभग रु.15000/- की वृद्धि हो जाती है।

इतना ही नहीं सीनियर टैक्स असिस्टेंट को मिलने वाले भत्तों (Allowances) की मात्रा में भी बहुत अंतर हो जाता है। अब इनको SSC CGL इन्स्पेक्टर के बराबर भत्ते मिलने लगते हैं।

CBDT में टैक्स असिस्टेंट का सीनियर टैक्स असिस्टेंट के पद पर प्रमोशन 3 साल में हो जाता है। CBIC में भी यह प्रमोशन पहले 3 साल में ही हो जाता था लेकिन नए भर्ती नियम (Recruitment Rules) के कारण अब यह प्रमोशन 10 साल में किया जाएगा।

एक टैक्स असिस्टेंट को सीनियर टैक्स असिस्टेंट के पद पर प्रमोशन पाने के लिए विभागीय परीक्षा (Departmental Exam) उत्तीर्ण करनी पड़ती है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही एक टैक्स असिस्टेंट का प्रमोशन सीनियर टैक्स असिस्टेंट के पद पर होता है। इस विभागीय परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें – टैक्स असिस्टेंट के लिए विभागीय परीक्षाएं

दूसरा प्रमोशन

टैक्स असिस्टेंट का दूसरा प्रमोशन बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। क्योंकि यहाँ दो संवर्ग (Cadre) में प्रमोशन के विकल्प मिलते हैं। इसलिए इस स्टेज पर अगला प्रमोशन लेने से पहले किसी भी सीनियर टैक्स असिस्टेंट को अच्छी तरह से सोच के निर्णय लेना चाहिए।

कार्यकारी संवर्ग (Executive Cadre) में प्रमोशन
जब एक सीनियर टैक्स असिस्टेंट अगले प्रमोशन के लिए विभागीय परीक्षा पास कर लेता है तो उसका प्रमोशन निरीक्षक (Inspector) के पद पर हो जाता है।

यह पद कार्यकारी संवर्ग में आता है और इसका ग्रेड पे बढ़कर रु..4600/- हो जाता है।

इस पद पर प्रमोशन के मामले में CBDT और CBIC दोनों विभागों की स्थिति लगभग एक जैसी ही है।

CBDT में एक सीनियर टैक्स असिस्टेंट का ITI (Income Tax Inspector) के पद पर प्रमोशन लगभग 4 से 5 साल में हो जाता है। जबकि CBIC में नए भर्ती नियम (Recruitment Rule) के आधार पर यह प्रमोशन अब 5 साल में किया जाएगा।

मंत्रीस्तरीय संवर्ग (Ministerial Cadre) में प्रमोशन:
इस कैडर में CBDT में एक सीनियर टैक्स असिस्टेंट का प्रमोशन कार्यालय अधीक्षक (Office Superintendent) के पद पर होता है। इसका ग्रेड पे भी एक इन्स्पेक्टर (CBIC और CBDT) के ग्रेड पे के बराबर होता है जो रु.4600/- है।

CBIC में यही प्रमोशन प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officer) के तौर पर होता है। यह पद ग्रुप ‘बी’ राजपत्रित (Gazetted) में आता है और इसका ग्रेड पे रु. 4600/- होता है।

आगे के पदों पर प्रमोशन
CBDT में आयकर निरीक्षक (Income Tax Inspector) का अगला प्रमोशन आयकर अधिकारी (Income Tax Officer) के पद पर होता है। आयकर अधिकारी का पे स्केल आयकर निरीक्षक के पे स्केल रु.9300- 34800/- के समान ही होता है लेकिन ग्रेड पे बढ़कर रु.4800/- हो जाता है और यह पद राजपत्रित (Gazetted) हो जाता है।

आयकर अधिकारी का अगला प्रमोशन सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner) के पद पर होता है। जो ग्रुप ‘अ’ में आता है। आगे के प्रमोशन में उपायुक्त (Deputy Commissioner), संयुक्त आयुक्त (Joint Commissioner) के पद पर प्रमोशन होता है।

लेकिन इन पदों पर प्रमोशन के लिए यह जरूरी है कि सही समय पर टैक्स असिस्टेंट की नौकरी प्राप्त कर लेना। साथ ही नौकरी मिलने के बाद समय-समय पर विभागीय परीक्षा पास करना।

CBIC में भी एक इन्स्पेक्टर का प्रमोशन भी CBDT के इन्स्पेक्टर जैसा ही है। बस अंतर इतना है कि CBDT में एक इन्स्पेक्टर प्रोमोट होकर आयकर अधिकारी बनता है तो CBIC में प्रोमोट होकर अधीक्षक बनता है।

अधीक्षक के बाद के प्रमोशन CBDT में आयकर अधिकारी के प्रमोशन जैसे ही हैं।

मंत्रीस्तरीय संवर्ग में देखें तो एक प्रशासनिक अधिकारी का प्रमोशन मुख्य लेखा अधिकारी (Chief Accounts Officer) के पद पर होता है। यह पद ग्रुप ‘अ’ के अंतर्गत आता है।

इस तरह आप यह देख सकते हैं कि एक टैक्स असिस्टेंट के कार्यकारी संवर्ग में प्रमोशन के अवसर मंत्रीस्तरीय संवर्ग में प्रमोशन के अवसर से अधिक हैं।

Tax Assistant Job Profile

यहाँ जॉब प्रोफाइल का मतलब है कि एक टैक्स असिस्टेंट को ऑफिस में किस तरह के काम करने पड़ते हैं।

CBDT और CBIC में टैक्स असिस्टेंट के जॉब प्रोफाइल में थोड़ा सा अंतर है।

CBDT में टैक्स असिस्टेंट को कार्यकारी संवर्ग के भी कुछ काम करने पड़ते हैं। जैसे- आयकर रिटर्न की जांच करना, कंपनियों और व्यक्तियों के कर दायित्व (Tax Liability) की गणना करना, पैन (PAN) से संबंधित आवेदनों को देखना, कर मांग सूची का रखरखाव और नोटिस जारी करना आदि।

CBDT और CBIC दोनों विभागों में टैक्स असिस्टेंट का क्लर्क ग्रेड का काम एक समान ही होता है। ध्यान रहे कि CBIC में टैक्स असिस्टेंट को कार्यकारी संवर्ग का काम नहीं दिया जाता है।

क्लेरिकल ग्रेड में एक टैक्स असिस्टेंट (CBDT और CBIC दोनों में) को मुख्यतः तीन अनुभाग (sections) – प्रशासन अनुभाग (Administration Section), स्थापना अनुभाग (Establishment Section) और लेखा अनुभाग (Accounts Section) में निम्नलिखित काम करने पड़ते हैं-

कार्यालय के सभी कर्मचारियों का सैलरी बिल बनाना और उनके इनकम टैक्स की गणना करना।

उन कर्मचारियों के द्वारा दिए गए क्लेम जैसे मेडिकल क्लेम, यात्रा भत्ता, एलटीसी क्लेम और अन्य तरह के क्लेम का निपटारा करना।

उनकी छुट्टी से संबंधित आवेदनों को स्वीकृत करने के लिए सक्षम अधिकारी के सामने प्रस्तुत करना।

कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका (Service Book) को मैन्टेन रखना।

ऑफिस में प्रशासन से संबंधित कार्यों का संचालन करना। जैसे ऑफिस मैन्टेन करने के साथ ही ऑफिस में जरूरी सामानों की खरीदारी करना और ऑफिस के उद्देश्य के लिए कर्मचारियों में वितरित करना।

स्थापना से संबंधित कार्यों का संचालन करना जैसे कर्मचारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित काम आदि।

मासिक एवं त्रैमासिक रिपोर्ट तैयार करना।

उपरोक्त कार्यों के अलावा समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए अन्य कार्यों को भी एक टैक्स असिस्टेंट द्वारा ही निपटाया जाता है।

SSC CGL Tax Assistant Salary: निष्कर्ष

यदि आप CBDT या CBIC में कार्य करना चाहते हैं और किसी कारणवश इन्स्पेक्टर के पद पर आपका चयन नहीं हो पाता है तो टैक्स असिस्टेंट की नौकरी भी एक बेहतर विकल्प है। क्योंकि Tax Assistant Salary भी जीवन-यापन के लिए पर्याप्त होती है।

यह नौकरी उन अभ्यर्थियों के लिए भी एक अच्छा विकल्प है जो ऑफिस में ही रहकर टेबल वर्क करना चाहते हैं। क्योंकि किसी टैक्स असिस्टेंट को किसी तरह का फील्ड वर्क नहीं दिया जाता है।

जहाँ तक प्रमोशन का प्रश्न है तो वर्तमान में CBDT में एक टैक्स असिस्टेंट का प्रमोशन CBIC की तुलना में बेहतर है। CBDT में पहला प्रमोशन 3 साल में ही मिल जाता है तो CBIC में इसके लिए अब 10 साल तक इंतजार करना पड़ेगा।

इसलिए यदि आपका चयन CBIC में टैक्स असिस्टेंट के पद पर हो गया है तो कोशिश करें कि फिर से तैयारी करके या तो इन्स्पेक्टर का पद प्राप्त करें या कम-से-कम CBDT में टैक्स असिस्टेंट का पद प्राप्त करें।

CBDT में यदि आप सही समय पर विभागीय परीक्षाएं पास कर लेते हैं तो सेवा-निवृत्ति के समय पर आप एक अच्छे पर पर तैनात होंगे।

SSC CGL Tax Assistant Salary FAQs

SSC CGL में टैक्स असिस्टेंट पद क्या होता है?

SSC CGL के अंतर्गत आने वाला टैक्स असिस्टेंट का पद एक ग्रुप C पद होता है। यह एक मंत्रीस्तरीय पद होता है। टैक्स असिस्टेंट की पोस्टिंग सीबीडीटी और CBIC जैसे विभागों में होती है।

टैक्स असिस्टेंट की सैलरी कितनी होती है?

एक टैक्स असिस्टेंट का बेसिक पे 25500 रुपये होता है। इस आधार पर X क्लास शहर में तैनात किसी टैक्स असिस्टेंट की ग्रॉस सैलरी लगभग रु.49000/- होती है।

क्या टैक्स असिस्टेंट का जॉब अच्छा होता है?

हाँ, टैक्स असिस्टेंट का जॉब अच्छा है। लेकिन इनकम टैक्स में कार्यरत टैक्स असिस्टेंट की तुलना में जीएसटी टैक्स असिस्टेंट के प्रमोशन और ट्रांसफर के अवसर थोड़े कम है।

इनकम टैक्स विभाग में टैक्स असिस्टेंट कैसे बनें?

इनकम टैक्स विभाग में टैक्स असिस्टेंट बनने के लिए एसएससी CGL की परीक्षा पास करनी होती है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास स्नातक डिग्री होना जरूरी है।

यदि उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी हो तो SSC की तैयारी करने वाले अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें और उन्हें भी लाभ पहुंचाएं।

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून