GST Inspector Salary, Job Profile और Promotion

GST Inspector Salary, Job Profile और Promotion: यदि आप SSC CGL की तैयारी कर रहे हैं और GST Inspector Salary, Job Profile और Promotion के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं।

इस लेख में हमनें GST Inspector Salary के बारे में बताया है और साथ ही GST Inspector Job Profile और Promotion के अवसर के बारे में भी विस्तृतत जानकारी दी है।

लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं कि GST Inspector क्या होता है और इसका चयन कैसे होता है।

GST inspector क्या होता है?

SSC CGL के माध्यम से इन्स्पेक्टर पद की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की पोस्टिंग CBIC, CBDT, CBN जैसे विभागों में की जाती है। आगे CBIC केअधीन इनकी पोस्टिंग GST Inspector, Preventive Officer और Examiner के तौर पर की जाती है। यहाँ CBIC Full Form है- Central Board of Indirect Taxes and Customs.

CBIC(Central Board of Indirect Taxes and Customs) के अंतर्गत GST inspector का पद ग्रुप ‘B’ में आता है। यह Non-Gazetted यानी अराजपत्रित होता है और Executive पद के अंतर्गत आता है।

GST Inspector Full Form – Goods and Services Tax Inspector

अब तो आप जान ही गए होंगे कि एक जीएसटी इन्स्पेक्टर या एक्साइज इंस्पेक्टर क्या होता है।

Central Excise को ही अब GST के नाम से जानते हैं और इसमें GST inspector की पोस्टिंग की जाती है। इसलिए जो छात्र Central Excise Inspector या Excise Inspector के बारे में जानकारी चाहते हैं वो भी इस लेख को पढ़ सकते हैं।

GST Inspector Salary : महत्वपूर्ण बिन्दु

पद का नामGST Inspector
पद का ग्रुपग्रुप ‘B’ (Non-gazetted)
चयन परीक्षाSSC CGL(Combined Graduate Level) Exam
विभागCBIC (Central Board of Indirect Taxes & Customs)
Grade Pay4600/-
7th CPC Pay Level7
Basic PayRs. 44900 से 142400 तक
X क्लास शहर में ग्रॉस सैलरीRs.79053/- (HRA सहित)
Y क्लास शहर में ग्रॉस सैलरीRs.72528/-(HRA सहित)
Z क्लास शहर में ग्रॉस सैलरीRs.68487/-(HRA सहित)
यह भी पढ़ें:
1. SSC CGL Executive Assistant क्या होता है और इसे कौन-कौन से काम करने पड़ते हैं?
2. SSC CGL टैक्स असिस्टेंट की सैलरी कितनी है और कौन-कौन से काम करने पड़ते हैं यानि जॉब प्रोफाइल क्या है? 

आब आईए जानते हैं कि GST Inspector Salary की गणना किस तरह की जाती है और उसके बाद, जॉब प्रोफाइल और प्रमोशन के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

GST Inspector salary

GST Inspector Salary Per Month Calculation

किसी भी सरकारी पद की सैलरी की गणना करने के लिए यह जानना जरूरी है कि वह पद किस ग्रेड पे के अंतर्गत आता है और उसका पे बैंड क्या है।

7 वें वेतन आयोग के Pay Matrix लागू होने के बाद अब सरकारी पद के पे लेवल के बारे में भी जानना जरूरी है।

तो आईए जानते हैं कि GST Inspector का पद किस ग्रेड पे और पे लेवल में है। उसके बाद बेसिक पे के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। क्योंकि बेसिक पे के आधार पर पर GST Inspector Salary की गणना कर सकते हैं।

GST Inspector Grade Pay – यहाँ इसका मतलब है CGST Inspector Grade Pay. छठवें CPC के अनुसार यह पद (पहले Excise Inspector) Rs.9300-34800 के Pay Band और 4600/- Grade Pay के अंतर्गत आता था। यानि Grade Pay of GST Inspector – Rs.4600/-

Central GST Inspector Salary की गणना करने के लिए सबसे पहले सातवें वेतन आयोग के Pay Matrix के आधार पर उसकी Entry Basic Pay को जानना होगा।

सातवें वेतन आयोग के Pay Matrix के अनुसार इस पद के लिए Basic Pay Rs. 44900 से 142400 तक है। अर्थात इसका Entry Basic Pay, Level 7 और Cell 1 में आता है। इस तरह एक GST Inspector का Entry Basic Pay होगा – Rs.44900/-।

इसी Basic Pay यानी 44900/- के आधार पर हम एक नए नियुक्त GST Inspector Salary की गणना करेंगे।

तो सबसे पहले हम उस Inspector की Place of Posting देखते हैं। क्योंकि किसी सरकारी कर्मचारी को सैलरी के अंतर्गत मिलने वाले भत्तों में शहर के अनुसार भिन्नता होती है।

यहाँ हम यह मान कर चल रहे हैं कि GST Inspector की पोस्टिंग किसी X क्लास शहर में हुई है। तो अब उक्त GST Inspector की Salary की गणना करते हैं।

GST Inspector Salary की गणना (Calculation of Salary of GST Inspector)

Basic Pay = 44900/-

DA(Dearness Allowance)= 44900/- का 42% = 18858/-( चूंकि वर्तमान में DA 42% है।)

Transport Allowance (TPTA) = Higher Transport Allowance के लिए वर्गीकृत शहर में पोस्टेड Pay Level 3 से 8 तक के कर्मचारी को मिलने वाला Transport Allowance = 3600+ 3600 x वर्तमान DA = 3600+3600 x 42% = 5112/-
(नोट: इन शहरों को छोड़कर शेष शहरों में समान Pay Level के कर्मचारी को मिलने वाला TPTA = 1800 + DA)

HRA (Home Rent Allowance) = 44900/- का 27% = 12123/-

Gross Salary = Basic Pay + DA + TPTA + HRA = 44900 + 18858 + 5112 + 12123 = 80993/-

इस गणना की सुविधा के लिए नीचे दिए गए टेबल में दिखाया है। इसे आप एक GST Inspector Salary Slip की तरह भी मान सकते हैं।

X क्लास शहर में नव नियुक्त GST Inspector Salary-

Basic Pay44900
Dearness Allowance (DA)18858
Transport Allowance(TA)5112
Home Rent Allowance(HRA)12123
Gross Salary80993

यह जीएसटी इन्स्पेक्टर की ग्रॉस सैलरी है। लेकिन यह पूरी सैलरी उसके अकाउंट में नहीं जाती है। इस सैलरी में से कुछ कटौतियाँ होती हैं जिन्हें Government और Non-Government Deductions कहते हैं। इन कटौतियों के बाद जो Net Salary होती है वह उस जीएसटी इन्स्पेक्टर को मिलती है।

ग्रॉस सैलरी में से जो Government Deductions होते हैं, वो हैं – Pension Deduction, CGHS, CGEGIS आदि और जो Non- Government deductions होते हैं उनमें हैं – Professional Tax, water and maintenance charge (यदि वह जीएसटी इन्स्पेक्टर Government Quarters में रहता है तो)।

यदि वह GST Inspector किसी Government Quarters में रहता है तो उसे HRA भी नहीं मिलेगा। अब उपरोक्त गणना के अनुसार उसकी Gross Salary हो जाएगी- 68870/-

इसके अतिरिक्त NPS, CGHS, CGEGIS आदि Deductions के बाद एक GST Inspector की in-hand salary लगभग 69000/- मिलती है।

ये सैलरी किसी X क्लास शहर में तैनात जीएसटी इन्स्पेक्टर की है। अब Y क्लास और Z क्लास शहर में तैनात जीएसटी इन्स्पेक्टर की सैलरी के बारे में भी संक्षिप्त में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

Y क्लास शहर में नव नियुक्त GST Inspector Salary-

Basic Pay44900
Dearness Allowance (DA)18858
Transport Allowance(TA)2556
Home Rent Allowance(HRA)8082
Gross Salary74396

Z क्लास शहर में नव नियुक्त GST Inspector Salary-

Basic Pay44900
Dearness Allowance (DA)18858
Transport Allowance(TA)2556
Home Rent Allowance(HRA)4041
Gross Salary70355

जब एक GST इन्स्पेक्टर का प्रमोशन होता है तो वह GST Superintendent का पद प्राप्त करता है। प्रमोशन के बाद GST Superintendent Grade Pay बढ़कर Rs.4800/- हो जाता है। प्रमोशन के बाद 7th CPC के Pay Matrix के अनुसार उसका Pay Fixation किया जाता है और फिर GST Superintendent salary की गणना की जाती है।

GST Inspector Promotion

नए प्रमोशन रुल्स आने के बाद GST Inspector के प्रमोशन के अवसर पहले से बहुत अच्छे हो गए हैं। अब नए प्रमोशन रुल्स के आधार पर एक GST Inspector अपने पहले प्रमोशन के लिए 2 साल के बाद ही एलिजबल हो जा रहा है। अब यदि superintendent के कैडर में वैकन्सी है तो वह दो साल के बाद ही पहला प्रमोशन प्राप्त कर लेगा।

आगे के प्रमोशन में वह अपने Service Period में जल्दी ही एक ग्रुप A अधिकारी बन सकता है। यदि उसने इस नौकरी में सही उम्र पर एंट्री की है तो वह ग्रुप A के पद पर दो से तीन प्रमोशन प्राप्त कर सकता है।

अब हम एक जीएसटी इन्स्पेक्टर के प्रमोशन के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं।

जीएसटी इन्स्पेक्टर का पहला प्रमोशन:
जैसा कि पहले ही बताया है कि अब CBIC में एक GST Inspector पहला प्रमोशन पाने के लिए 2 साल के बाद ही एलिजबल हो जाता है। वह पहला प्रमोशन Superintendent के पद पर प्राप्त करता है।

पुराने प्रमोशन रुल्स के अनुसार एक जीएसटी इन्स्पेक्टर का Superintendent के पद पर प्रमोशन पहले 10 से 12 साल में प्राप्त करता था। लेकिन अब वह इन्स्पेक्टर के पद पर 2 साल की नौकरी करने के बाद पहले प्रमोशन के लिए एलिजबल हो जाता है और यदि इस कैडर में वैकन्सी है तो वह प्रोमोट भी हो जाता है।

जीएसटी Superintendent का पद ग्रुप B के अंतर्गत ही आता है लेकिन यह राजपत्रित यानि ‘Gazetted’ होता है। Superintendent का Grade बढ़कर 4600 से 4800 हो जाता है। Pay Matrix में भी लेवल बढ़कर 7 से 8 हो जाता है। लेकिन Superintendent के Pay Band में कोई बदलाव नहीं होता है। वह Inspector के समान ही रहता है।

जीएसटी Superintendent के पद पर प्रमोशन पाने के लिए इन्स्पेक्टर को किसी तरह की विभागीय परीक्षा (Departmental Exam) में शामिल होने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन एक अनिवार्य ट्रैनिंग लेनी पड़ती है। ट्रैनिंग पूरी करने के बाद यदि Superintendent के पद की vacancy है तो उसका प्रमोशन इस पद पर हो जाता है।

नोट: जीएसटी इन्स्पेक्टर को नियुक्ति के बाद एक Confirmation Exam उत्तीर्ण करना होता है। पहले इस exam में written exam के साथ ही viva भी देना पड़ता था। लेकिन अब केवल written exam ही उत्तीर्ण करना होता है।

आगे के पदों पर प्रमोशन:
GST में Superintendent का प्रमोशन Assistant Commissioner के पद पर होता है।

चूंकि यह पद ग्रुप A में आता है इसलिए इस पद पर प्रोमोट हुए अधिकारियों के नामों की सूची CBIC के आधिकारिक वेबसाईट पर जारी की जाती है।

Assistant Commissioner का Pay Band बढ़कर 15600-39100 हो जाता है और Grade Pay बढ़कर 5400 हो जाता है।

चूंकि एक Assistant Commissioner का Pay Level बढ़कर 10 हो जाता है इसलिए इनको मिलने वाले Allowances में अच्छी-खासी वृद्धि हो जाती है। लेकिन Salary में बहुत अधिक अंतर नहीं दिखाई देता है क्योंकि Superintendent के पद पर काम करते हुए सामान्यतया एक MACP मिलने के बाद Grade Pay पहले ही बढ़कर 5400 हो चुका रहता है।

Assistant Commissioner के आगे के प्रमोशन में Deputy Commissioner, Joint Commissioner, Additional Commissioner जैसे पद आते हैं।

जो Inspector पहले Assistant Commissioner और अधिक से अधिक Deputy Commissioner के पद तक प्रोमोट होकर पहुँच पाता था, वर्तमान में उसके Additional Commissioner और Commissioner के पद तक पहुँचने के chances बढ़ गए हैं।

GST Inspector Job Profile

चूंकि GST Inspector एक Executive officer होता है, इसलिए CGST Inspector Job Profile एक Tax Assistant के Job Profile से पूरी तरह से बदल जाता है।

यहाँ हम एक GST Inspector के द्वारा किए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं यानि GST Inspector work या Excise Inspector Work in Hindi

Desk Job:
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इसके अंतर्गत एक GST Inspector अपने Office में ही रहकर काम करता है। यानी उसे कोई field work नहीं करना पड़ता है।

GST Office में की प्रकार के Sections होते हैं, उन्हीं में से किसी में GST Inspector की posting होती है और उसे उस Section से संबंधित reports तैयार करने पड़ते हैं।

मुख्य रूप से जो Sections हैं वो हैं- Vigilance Section, Review Section, Legal Section, Adjudication Section आदि।

Protocol Duty:
इस काम के लिए कोई अलग से posting नहीं होती है। एक GST Inspector को Regular Posting के साथ ही यह काम भी दिया जा सकता है। यदि उसकी posting किसी ऑफिस में है और उसे किसी तरह की protocol duty दी जाती है तो उसे अपना regular work को छोड़कर protocol duty के लिए जाना पड़ेगा।

GST Inspector के पद पर काम करते हुए उसे कुछ ऐसे काम भी करने पड़ते हैं जो Protocol Duty के अंतर्गत आते हैं। यह duty कुछ घंटे से लेकर कुछ दिनों के लिए हो सकती है।

इस Protocol Duty के अंतर्गत एक GST Inspector का काम होता है किसी उच्च अधिकारी के संबंधित Commissionerate में आने पर उसे receive करना, मुख्यालय में CRO duty करना, कुछ महत्वपूर्ण दिवस जैसे 15 अगस्त और 26 जनवरी को duty करना आदि।

एक GST Inspector को Protocol Duty अपने GST Inspector Uniform में रहकर ही करने पड़ते हैं।

एक Auditor की तरह Duty:
GST Commissionerate का एक Audit Office भी होता है. यह CAG के अंतर्गत आने वाले Audit office से अलग होता है।

इसमें एक GST Inspector की posting Auditor की तरह ना होकर एक Inspector की तरह ही होती है।

इनका काम होता है सम्बंधित Commissionerate के Juristiction के अंतर्गत आने वाले कंपनियों / units का audit करना और उससे जुड़े रिपोर्ट तैयार करना।

इसके लिए GST Inspectors को अपने वरिष्ठ अधिकारी, जो कि सामान्यतया Superintendent ही होता है, के साथ किसी कंपनी या units का दौरा करना पड़ता है और उस कंपनी या units से सम्बंधित Audit Report तैयार करनी पड़ती है।

उस कंपनी या units तक आने-जाने के लिए या तो ऑफिस से यातायात साधन उपलब्ध कराया जाता है या किसी अन्य साधन से आने-जाने पर हुए खर्च को ऑफिस की तरफ से Travelling Allowance के रूप में Reimburse कर दिया जाता है।

CBIC में जीएसटी इंस्पेक्टर कैसे बनें / How to Become GST Inspector

CBIC में GST inspector बनने के लिए अभ्यर्थी को SSC द्वारा आयोजित CGL की परीक्षा को उत्तीर्ण करना पड़ता है। इसके लिए अलग से GST Inspector Qualification की जरूरत नहीं पड़ती है।

हमनें एक लेख में बताया गया है कि एक GST inspector बनने के लिए SSC CGL Exam पास करना होता है। SSC CGL Exam Notification 2022 के अनुसार अब इस Exam में केवल दो ही Tier यानि चरण होंगे।

Tier-I और Tier-II की परीक्षाओं में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। जो उम्मीदवार Inspector पद के लिए परीक्षा देता है उसे Tier-II में केवल पेपर-I की ही परीक्षा देनी होती है।

यदि CBIC में Inspector पद के लिए निर्धारित Cut-off को आप प्राप्त कर लेते हैं तो आपका selection इस पद के लिए हो जाता है।

जैसा कि हमनें पहले ही बताया है कि CBIC में इन्स्पेक्टर पद पर चुनाव होने के बाद किसी उम्मीदवार की नियुक्ति GST में Inspector, Preventive Officer और Examiner के तौर पर की जाती है।

GST Inspector का Transfer और Posting:

GST Commissionerate के मुख्यालय के अलावा सम्बंधित Commissionerate के अंतर्गत डिवीज़न और रेंज भी आते हैं।

ये डिवीज़न और रेंज मुख्यालय शहर के भीतर भी हो सकते हैं और अन्य शहरों में भी हो सकते हैं। इन डिवीज़न और रेंज में GST Inspectors की posting होती है।

इस तरह हम यह कह सकते हैं कि एक GST Inspector की posting तीन जगहों पर होती है- मुख्यालय, डिवीज़न और रेंज।

जहाँ तक GST Inspector के ट्रान्सफर की बात है तो प्रत्येक साल Annual General Transfer (AGT) के तहत इनका transfer एक ऑफिस से दुसरे ऑफिस में किया जाता है।

लेकिन एक GST Inspector को एक ऑफिस में सामान्यतया 2 साल के लिए posting दी जाती है। विशेष परिस्थितियों में ही GST Inspector का transfer इस अवधि से पहले किसी और ऑफिस में किया जाता है।

चूँकि CBIC के अंतर्गत Customs विभाग भी आता है, इसलिए GST Inspector की posting इस विभाग में भी होती है। Customs में अक्सर उन्हीं GST Inspectors की posting होती है जिन्होंने कुछ साल (सामान्यतया 7 से 8 साल) GST में काम कर लिया है।

इस तरह यह कहा जा सकता है कि एक GST Inspector का transfer विभिन्न ऑफिस में होता रहता है। इसलिए किसी भी उम्मीदवार को GST Inspector की पोस्ट के लिए apply करने से पहले इस बात को ध्यान में रखना चाहिए।

GST Inspector Uniform

CBIC में काम करने वाले इंस्पेक्टर को GST Inspector Uniform पहनना पड़ता है। लेकिन उन्हें प्रतिदिन यह यूनिफॉर्म या वर्दी नहीं पहननी पड़ती है।

यह उनके काम और पोस्टिंग पर भी निर्भर करता है। यदि कोई GST Inspector कार्यालय में ही डेस्क वर्क कर रहा होता है तो उसे यूनिफॉर्म पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है। अक्सर उन्हें Protocol Duty में ही जीएसटी इन्स्पेक्टर वर्दी पहननी पड़ती है।

इसी तरह CBIC में कार्यरत इन्स्पेक्टर यदि कस्टम ऑफिस में तैनात है तो उसे कस्टम इंस्पेक्टर वर्दी (Custom Inspector Uniform) पहनना पड़ता है।

Excise Inspector in Hindi या Excise Inspector kya hota hai या Excise Inspector meaning in Hindi

जैसा कि आपको पता होगा कि 1 July 2017 को अपने देश में GST लॉन्च किया गया। इसलिए हर साल 1 जुलाई को GST Day मनाया जाता है। GST यानि Goods and Services Tax ने Excise Duty की जगह ली।

CBEC (Central Board of Excise and Customs) का भी नाम बदलकर CBIC (Central Board of Indirect Taxes and Customs) कर दिया गया।

GST आने के बाद पदों के नामों में भी बदलाव हुआ और एक Excise Inspector का नाम बदलकर GST Inspector कर दिया गया।

इस तरह Excise Inspector और GST इन्स्पेक्टर में नाम के अलावा और कोई अंतर नहीं है।

Excise Inspector Salary

हमनें पहले ही बताया है कि एक Excise Inspector Grade Pay 4600/- होता है। चूंकि अब Excise Inspector का नाम बदलकर GST Inspector हो चुका है तो Excise Inspector Salary भी GST Inspector Salary के बराबर ही होगी। इस तरह salary of excise inspector भी GST Inspector Salary की तरह ही calculate कर सकते हैं।

यह हम Central Excise Inspector Salary की बात कर रहे हैं। लेकिन जब हम स्टेट गवर्नमेंट की बात करते हैं तो Excise Inspector Salary अलग होती है।

एक State Excise Inspector Salary की गणना करते समय राज्य सरकार के नियमों का ध्यान रखना पड़ता है। तब हम एक स्टेट इक्साइज़ इन्स्पेक्टर की सैलरी यानि Salary of Excise Inspector की गणना कर पाते हैं।

Excise Inspector कैसे बनें

यदि हम Central Excise Inspector की बात करें तो इसके लिए अलग से कोई परीक्षा नहीं होती है। जैसा कि ऊपर बताया गया है कि Central Excise Inspector ही अब Central GST Inspector है। इसलिए अब Central GST Inspector बनते हैं ना कि Central Excise Inspector.

Custom Excise Inspector Salary

कितने लोग Custom Excise Inspector कहते हैं, लेकिन यह केवल Custom Inspector होता है। जैसा कि ऊपर बताया गया है कि CBIC के लिए जिन candidates का इन्स्पेक्टर पद के लिए चयन होता है उनकी पोस्टिंग या तो GST ऑफिस में होती है या Custom में।

इस तरह ये दोनों पद यानि Custom Inspector और GST Inspector की सैलरी एक समान ही होती है। दोनों पद के लिए पे स्केल समान होता है।

निष्कर्ष

GST Inspector की नौकरी एक प्रतिष्ठित और अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी है। लेकिन इस नौकरी को प्राप्त करना आजकल आसान नहीं रह गया है। इसके लिए SSC CGL Exam के तहत चार चरणों की परीक्षा देनी पड़ती है।

इसीलिए किसी भी उम्मीदवार को यह जरूर जानना चाहिए कि एक GST Inspector Salary कितनी है, उसे ऑफिस में किस तरह के काम करने पड़ते हैं या उनके प्रमोशन के क्या अवसर हैं।

इस लेख के माध्यम से हमनें GST Inspector Salary, Job Profile और promotion के बारे में विस्तार से चर्चा की है।

यदि आप SSC CGL की तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें और लाभ उठायें।

आपको यह लेख कैसा लगा, कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं और इस लेख को शेयर भी करें जिससे आपके अन्य दोस्तों को भी इसका लाभ मिल सके। 

FAQs on GST Inspector Salary, Job Profile, Promotion

GST Inspector कैसे बनें?

GST Inspector बनने के लिए Staff Selection Commission द्वारा आयोजित Combined Graduate Level (CGL) की परीक्षा पास करनी होती है। उसके बाद प्राप्त अंकों के आधार पर आप GST Inspector पोस्ट के लिए चयनित हो सकते हैं।

क्या GST Inspector और Excise Inspector एक ही हैं?

ये दोनों पोस्ट समान हैं। Central Excise डिपार्ट्मन्ट को ही अब CGST के नाम से जानते हैं। इसलिए पहले जो Excise Inspector होते थे वे अब GST Inspector के नाम से जाने जाते हैं।

क्या GST इन्स्पेक्टर गैजेटड ऑफिसर होता है?

नहीं, GST Inspector का पोस्ट ग्रुप ‘B’ non- gazetted यानि अराजपत्रित होता है।

GST Inspector का काम क्या होता है?

सामान्यतया एक GST Inspector का काम उसके पोस्टिंग के अनुसार होता है। उसे ऑफिस में टेबल वर्क से लेकर किसी कंपनी या फर्म के ऑडिट का काम भी करना पड़ता है। जब उसकी पोस्टिंग कस्टम में होती है तो उसे एयरपोर्ट पर भी काम करना पड़ सकता है।

GST Inspector का अगला प्रमोशन किस पद पर होता है?

GST Inspector का अगला प्रमोशन Superintendent के पद पर होता है। उसके बाद वह ग्रुप ‘A’ के पद पर प्रोमोट हो जाता है।

2 thoughts on “GST Inspector Salary, Job Profile और Promotion”

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून