SSC Exams Preparation Tips in Hindi

जो छात्र पहली बार SSC Exams Preparation करना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत बड़ा प्रश्न होता है कि इन परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?

कुछ छात्रों को SSC Exams Preparation की कोई भी स्ट्रैटिजी पता नहीं रहती है। इसलिए उन्हें सफल होने में अधिक समय लग जाता है। हमनें इस लेख में SSC Exams Preparation की क्या स्ट्रैटिजी होनी चाहिए, इसके बारे में विस्तार से वर्णन किया है।

चूंकि एसएससी की सभी परीक्षाओं में सबसे अधिक महत्वपूर्ण Combined Graduate Level (CGL) यानि संयुक्त स्नातक स्तरीय की परीक्षाएं होती हैं। इस परीक्षा के लिए वो सभी छात्र योग्य होते हैं जिन्होंने Graduation कर लिया है। इसलिए CGL की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या अधिक होती है।

इसलिए इस लेख में हमनें CGL की परीक्षाओं की तैयारी पर अधिक फोकस किया है। वैसे CHSL की परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी यह लेख समान रूप से उपयोगी है।

SSC की परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए इन लेखों को भी जरूर पढ़ें –

1. SSC CGL EXAM PATTERN
2. SSC CGL EXAM SYLLABUS

तो आईए जानते हैं कि SSC की परीक्षाओं की तैयारी करने की क्या स्ट्रैटिजी होनी चाहिए।

SSC Exams Preparation Tips

SSC Exams Preparation Tips
SSC Exams Preparation Tips

जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सभी छात्र एक ही स्ट्रैटिजी को नहीं अपनाते हैं।

लेकिन फिर भी कुछ ऐसी स्ट्रैटिजी होती हैं जिन्हें अधिकतर छात्र अपनाते हैं।

इस लेख में भी हमनें अनुभव के आधार पर ही SSC Exams Preparation के लिए स्ट्रैटिजी बताई है।

SSC Exams Preparation Strategy

Previous Papers का अवलोकन

किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए Previous Papers का अवलोकन करना बहुत जरूरी होता है।

इसी तरह SSC Exams Preparation के लिए भी सबसे पहले Previous Papers का अवलोकन करना चाहिए।

बाजार में कई पब्लिकेशन के Previous Papers की किताबें उपलब्ध हैं I

आपको उसी पब्लिकेशन की किताब लेनी चाहिए जिसमें कम-से-कम दस साल के Previous Papers दिए हों I

यह भी देखें कि प्रश्नों के उत्तर देने के साथ-साथ उनकी व्याख्या भी दी गयी हो I

आप उत्तर की व्याख्या देखकर आसानी से समझ सकते हैं कि अमुक पब्लिकेशन की किताब अच्छी है या नहीं I

फिर भी हम यहाँ आपकी सहूलियत  के लिए पब्लिकेशन का नाम बताएँगे

आपको Previous papers का अवलोकन करने के लिए कम-से-कम पिछले पांच साल के पेपर को देखना है और बिना उनके उत्तर और व्याख्या देखे ही प्रश्नों के स्तर को देखना है I

अब आपको ऊपरी तौर पर यह पता चल जायेगा कि आपको किस विषय में कितनी मेहनत करनी है I यह भी पता चल जायेगा कि किस टॉपिक्स से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं।

अच्छे पब्लिकेशन की और कम से कम किताब खरीदें

कई ऐसे छात्र जो पहली बार SSC Exams Preparation के लिए जाते हैं वो सबसे बड़ी गलती किताब खरीदने में कर देते हैं।

उन्हें यह समझ नहीं आता है कि किस पब्लिकेशन की और एक विषय की तैयारी करने के लिए कितनी किताबें खरीदनी चाहिए।

यदि हम पब्लिकेशन की बात करें तो हमनें यहाँ अच्छे पब्लिकेशन की किताबों की लिस्ट दी है।

ये किताबें इस समय हर जगह आसानी से उपलब्ध हैं और लगभग सभी छात्र इन किताबों का अध्ययन करते हैं।

अब बात करते हैं कि एक विषय की तैयारी के लिए कितनी किताबों का अध्ययन जरूरी है।

तो हमारे अनुभव के हिसाब से एक विषय के लिए कोशिश करें कि एक ही किताबें लें। उन्हीं किताबों को जितनी बार रिवीजन कर सकते हैं उतनी बार करें।

कभी- कभी एक ही विषय के लिए एक से अधिक किताबों का अध्ययन जरूरी होता है। फिर भी दो से ज्यादा ना हो तो ही अच्छा है। नहीं तो केवल उनका अध्ययन करते रह जाएंगे और रिवीजन करने का समय नहीं मिलेगा।

इसलिए SSC Exams Preparation के लिए यह बहुत ही जरूरी है कि अच्छे पब्लिकेशन की किताबें पढ़ें और उनका रिवीजन करते रहें।

सभी विषय के अध्ययन के लिए समय निर्धारित करें

यदि आप SSC Exams Preparation की अच्छी तैयारी करना चाहते हैं तो SSC परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रत्येक विषय का अध्ययन जरूरी है।

अक्सर देखा जाता है कि कई छात्र एक या दो विषयों को पढ़ने में पूरा समय दे देते हैं और इससे उनके बाकी विषयों की तैयारी नहीं हो पाती है।

इसलिए सभी विषयों की तैयारी के लिए समय निर्धारित करें।

यह जरूरी नहीं है कि सभी विषयों को एक बराबर समय दें। यह इस बार पर निर्भर करता है कि आपकी उन विषय के ऊपर कितनी पकड़ है।

जिन विषयों में आपकी तैयारी अच्छी नहीं है उसे अधिक समय दें और जो आपके लिए आसान है उनपर कम समय दें।

लेकिन बिना समय निर्धारित किए पढ़ाई करने से किसी भी परीक्षा में सफल होना बहुत ही मुश्किल होता है।

इसलिए SSC Exams Preparation के समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको प्रत्येक विषयों को जरूरत के अनुसार ही पढ़ाई करनी है।

प्रैक्टिस सेट हल करते रहें

किसी भी परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए ना केवल अध्ययन करना जरूरी है बल्कि समय-समय पर अपनी तैयारी को जाँचना भी जरूरी है।

इसके लिए प्रैक्टिस सेट हल करना बहुत जरूरी है।

बाजार में प्रैक्टिस सेट दो तरह के उपलब्ध होते हैं। एक मॉडल प्रश्न-पत्र के रूप में होता है और दूसरा chapter-wise होता है।

हमारे अनुभव के हिसाब से तैयारी करते समय chapter-wise प्रैक्टिस सेट को पहले हल करें।

एक-एक चैप्टर तैयार करते रहें और उनका प्रैक्टिस सेट हल करते रहें।

जब सभी चैप्टर की तैयारी हो जाए तो मॉडल प्रश्न-पत्र वाले प्रैक्टिस सेट को हल करें।

नोट्स जरूर बनाएं

बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो नोट्स बनाने पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन ये उनका अपना तरीका है।

हम यह सुझाव देना चाहते हैं कि सभी विषयों का नोट्स जरूर बनाएं।

ये नोट्स रिवीजन के समय बहुत मदद करते हैं। परीक्षा के समय कम समय में ही इनका रिवीजन किया जा सकता है।

SSC CGL / CHSL Tier-I पेपर के सभी भागों की तैयारी करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

General Intelligence and Reasoning Preparation Tips

वैसे तो SSC CGL / CHSL परीक्षा में इस भाग से पूछे जाने वाले प्रश्न उतने कठिन नहीं होते हैं, फिर भी आपको इसकी तैयारी में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए I

कोशिश करें कि प्रश्न हल करते समय कॉपी और पेन का प्रयोग कम-से-कम करें। इससे प्रश्न हल करने की स्पीड बढ़ जाती है और कम समय में अधिक-से-अधिक प्रश्न हल कर सकते हैं।

कुछ चैप्टर ऐसे होते हैं जिनसे संबंधित प्रश्नों को केवल छोटे से ट्रिक से आसानी से हल किया जा सकता है।

इन ट्रिक्स का अलग से नोट बना लें जिसमें ट्रिक के साथ एक उदाहरण भी शामिल कर लें। इससे परीक्षा के समय रिवीजन करने में आसानी रहेगी।

Quantitative Aptitude (गणित) Preparation Tips

जैसा की आप सभी लोग Previous papers देखने के बाद जान चुके होंगे कि यह भाग SSC CGL  की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कितना महत्वपूर्ण है I

इसलिए इस भाग की तैयारी करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी I

SSC CHSL की तैयारी करने वाले छात्रों को केवल Tier-I की परीक्षा के लिए ही इस भाग की तैयारी करनी है।

पहले हम उन अभ्यर्थियों की बात करते हैं जिनका बेसिक पूरी तरह से तैयार नहीं है।

ऐसे छात्रों को इस भाग की तैयारी के लिए थोड़ा अधिक समय देना पड़ेगा और उन्हें सबसे पहले NCERT की नौवीं और दसवीं की किताब पढ़नी चाहिए I

उसके बाद SSC Exams Preparation के लिए जो किताबें बाजार में उपलब्ध हैं उनका अध्ययन करना चाहिए I

जिन छात्रों की पकड़ गणित विषय में अच्छी है उन्हें CGL / CHSL के लिए उपलब्ध किताबों का ही अध्ययन करना चाहिए।

गणित के भी कई ऐसे चैप्टर हैं जिनके प्रश्नों को ट्रिक की सहायता से आसानी से हल किया जा सकता है।

रीज़निंग की तरह गणित के भी ट्रिक का एक अलग से नोट्स बना लें।

English Language and Comprehension Preparation Tips

हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए SSC Exams Preparation में सबसे बड़ी चुनौती इंग्लिश में अच्छा स्कोर करना है I

ऐसे छात्र इसी बात से परेशान रहते हैं कि उन्हें इंग्लिश की तैयारी कहाँ से शुरू करनी चाहिए I

तो सबसे पहले हम इंग्लिश में पूछे जाने वाले प्रश्नों को अलग-अलग भागों में बाँट देते हैं। जैसे- Vocabulary, English Grammar, English comprehension

Vocabulary की तैयारी करने के लिए आपको प्रतिदिन कुछ शब्दों को याद करने के लिए टारगेट रखना पड़ेगा।

इसके लिए रोज 10 से 15 शब्दों को कुछ देर के लिए आराम से बैठकर याद कर लें। फिर उन्हें एक पेज पर लिख लें और बार-बार उन शब्दों को देखते रहें।

हिन्दी माध्यम के छात्रों को हिन्दी में ही उन शब्दों की मीनिंग याद करना चाहिए।

English Grammar की तैयारी करने के लिए आपके लिए Grammar की किताब पढ़ना ही एकमात्र रास्ता है।

English Comprehension की तैयारी के लिए कई तरीके हैं।

यदि आप न्यूजपेपर पढ़ने में रुचि रखते हैं तो किसी भी इंग्लिश न्यूजपेपर का एक भाग प्रतिदिन जरूर पढ़ें। पूरे न्यूजपेपर को पढ़ने की जरुरत नहीं है।

यदि आप न्यूजपेपर नहीं पढ़ना चाहते हैं तो कोई कहानी की किताब या नॉवेल जरूर पढ़ें।

इससे आपके पढ़ने की स्पीड तो बढ़ेगी ही साथ में Vocabulary की भी तैयारी होती रहेगी।

न्यूजपेपर या नॉवेल पढ़ते समय कठिन शब्दों को एक पेज पर नोट कर लें तथा डिक्शनरी से इनका अर्थ लिख लेंI

आजकल मोबाइल फ़ोन के लिए डिक्शनरी के एप्प उपलब्ध हैं, इसलिए डिक्शनरी खरीदने की ज्यादा जरुरत नहीं है I आप अपने सहुलियत के हिसाब से इसका निर्णय ले सकते हैं I  

General Awareness and Current Affairs Preparation Tips

अधिकतर छात्र इस भाग की तैयारी करने को लेकर सबसे अधिक अनदेखी करते हैं जबकि थोड़ी सी मेहनत से इसमें अच्छे मार्क्स प्राप्त किए जा सकते हैं।

SSC CGL परीक्षा के लिए अब तो यह भाग और भी महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि SSC CGL Exam 2022 notification के अनुसार अब Tier 2 में भी General Awareness से प्रश्न पूछे जाएंगे।

जिन छात्रों की इंग्लिश या गणित कमजोर है उन्हें तो इसकी तैयारी और अच्छे से करनी चाहिए।

SSC CGL या CHSL के सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए आपको बहुत मोटी किताब पढ़ने की जरुरत नहीं है और ना ही नोट्स बनाने की तरफ बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

यह हम अपने अनुभव के आधार पर सुझाव दे रहे हैं। आप अपने सुविधानुसार नोट्स बना सकते हैं।

बाजार में उपलब्ध सामान्य ज्ञान की कोई एक बढ़िया सी किताब भी इस भाग की तैयारी के लिए पर्याप्त है।

करेंट अफेयर्स के  लिए किसी मासिक पत्रिका का अध्ययन करें I

महत्वपूर्ण घटनाओं का एक शॉर्ट नोट बना लें I इससे परीक्षा के समय रिवीजन करने में आसानी रहती है I

बाजार में करेंट अफेयर्स की छमाही या वार्षिक पत्रिका भी उपलब्ध रहती हैं जो परीक्षा के समय रिवीजन के लिए काफी है I

लेकिन हम यही सुझाव देंगे कि मासिक पत्रिका का अध्ययन जरुर करें I  

अब बात आती है कि क्या करेंट अफेयर्स की तैयारी करने के लिए न्यूज पेपर पढ़ना आवश्यक है?

तो हम यह कभी सुझाव नहीं देंगे कि SSC CGL या CHSL की परीक्षा में पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स के प्रश्नों के लिए न्यूज पेपर के अध्ययन में अपना समय व्यर्थ करें I

आप सरसरी तौर पर प्रमुख समाचारों को देख सकते हैं पर उसमें ज्यादा समय व्यतित ना करें।  

निष्कर्ष

यदि आप सही रणनीति के साथ SSC Exams Preparation के लिए अच्छी किताबों का अध्ययन करते हैं तो आपकी सफलता निश्चित है।

बहुत ज्यादा किताब रखने से अच्छा है कुछ किताबों का रिवीजन बार-बार करें I Previous papers को तो अवश्य ही हल करें I

इंग्लिश के लिए न्यूज पेपर पढ़ते समय बिना ग्रामर का ध्यान रखे तेजी से पढ़नें की आदत डालें I इसके लिए उंगली रखकर और बोल-बोलकर पढ़ें I

यदि आपको न्यूज पेपर पढ़ना अच्छा नहीं लगता है तो इंग्लिश में कोई कहानी की किताब या किसी की जीवनी पढ़ें I इससे धीरे-धीरे इंग्लिश पढ़ने की आदत पड़ जाएगी उसके बाद न्यूज पेपर पढ़ने में कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी I

और अंत में हम यही कहना चाहेंगे  कि कम या ज्यादा जितना भी पढ़ें उसका रिवीजन करते रहें I

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताये गए उपरोक्त सुझाव आपकी तैयारी में सहायक सिद्ध होंगे I 

5 thoughts on “SSC Exams Preparation Tips in Hindi”

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून