SSC CGL Exam Pattern in Hindi [Updated 2024]

इस लेख में हमनें SSC CGL की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए SSC CGL Exam Pattern के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।

यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी शुरु करने जा रहे हैं तो आपको SSC CGL सिलेबस के साथ-साथ यह भी जरूर पता होना चाहिए कि SSC CGL Exam Pattern क्या है? क्योंकि बिना किसी परीक्षा के पैटर्न को जाने आप उसमें सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं।

इधर कुछ सालों से SSC CGL Exam Pattern में लगातार बदलाव किए जा रहे है और जैसा कि आपको पता होगा कि 2022 में भी आयोग ने SSC CGL Exam Pattern में बहुत बड़ा बदलाव किया जिसमें परीक्षा चरणों (Tier) की संख्या और पेपर में बड़े बदलाव हुए।

इस लेख में हमनें 2022 में जारी किए गए Notification के अनुसार ही Revised SSC CGL Exam Pattern के बारे में बताया है।

यह भी पढ़ें-

SSC CGL परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
SSC CGL Syllabus in Hindi, 2024

SSC CGL Exam Pattern: विस्तृत जानकारी

SSC CGL Exam Pattern in Hindi for Tier 1 and Tier 2

साल 2022 में SSC CGL Exam Pattern में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है। जहां पहले यह परीक्षा चार चरणों (Tier) में ली जाती थी, अब इसे घटाकर केवल दो चरणों की कर दी गई है।

Revised SSC CGL Exam Pattern के अनुसार SSC CGL में अब केवल Tier-I और Tier-II की ही परीक्षा ली जाएगी। जहां तक नए SSC CGL Exam Pattern के Tier-I की बात है तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन नए SSC CGL Exam Pattern में Tier-2 में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है।

Revised SSC CGL Exam Pattern के अनुसार Tier-I और Tier-II परीक्षा में निम्नलिखित बदलाव किये गए हैं-

SSC CGL Exam Pattern – Tier-I

जैसा कि आपको पता होगा कि इसमें Sectional Cut Off नहीं था। लेकिन Overall Cut Off था और इसके मार्क्स फाइनल मेरिट में जुडते थे।

लेकिन नए SSC CGL Exam Pattern के अनुसार इस बार इस पेपर को Qualifying Nature का बना दिया गया है। यानि कि इस पेपर को केवल Qualify करने वाले candidates भी Tier-II Exam में बैठ सकते हैं। इसके मार्क्स फाइनल मेरिट में भी नहीं जुड़ेंगे।

यह परीक्षा Objective प्रकार की होती है जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं I SSC CGL Exam Pattern के अनुसार Tier-1 के Paper  में चार भाग होते हैं जिसका विवरण विस्तार से नीचे दिया गया है-

क्र.सभागप्रश्नों की संख्याकुल अंक
1General Intelligence and Reasoning2550
2General Awareness (सामान्य ज्ञान-GK)2550
3Quantitative Aptitude (गणित)2550
4English language and Comprehension2550
 कुल100200
  • परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होती है I दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को 20 मिनट अधिक समय दिया जाता है I
  • वर्तमान नियमानुसार प्रत्येक भाग में Qualify करना जरुरी है I
  • गलत उत्तर देने पर Negative marking भी है I प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक काट लिया जायेगाI

Tier-I में Category-wise Qualifying Marks-

CategoryQualifying Marks
Gen30%
OBC/EWS25%
Other Categories20%

SSC CGL Exam Pattern – Tier-II

जैसा कि पहले ही हमनें बताया है कि नए SSC CGL Exam Pattern में Tier-II परीक्षा में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है। अब इसमें कुल तीन पेपर की ही परीक्षा ली जाएगी।

पेपर-1 सभी candidates के लिए अनिवार्य होगी। इसमें कुल दो Sessions और तीन Sections होंगे। अब इन Sections के अंतर्गत Modules भी होंगे। आपकी सुविधा के लिए तीनों पेपर के पैटर्न को  नीचे टेबल में दिया गया है-

Paper-1 Exam Pattern 

SessionsSections and ModulesNumber of QuestionsMaximum
Marks
Session-1Section-I
Module-I: Mathematical Abilities
Module-II: Reasoning and General Intelligence
60 (30 और 30)प्रत्येक प्रश्न – 3 अंक;
कुल- 180 अंक
Session-1Section-II:
Module-I: English Language and Comprehension
Module-II: General Awareness
70 (45 और 25)प्रत्येक प्रश्न – 3 अंक;
कुल- 210 अंक
Session-1Section-III:
Module-I: Computer Knowledge
20प्रत्येक प्रश्न – 3 अंक;
कुल- 60 अंक
Session-2Section-III:
Module-II: Data Entry Speed Test
One Data Entry Task
परीक्षा की अवधि - Session-1 (ऑनलाइन परीक्षा) के Section-I, II और III के लिए कुल 2 घंटे 15 मिनट और Data Entry Task के लिए 15 मिनट निर्धारित किए गए हैं। यानि Paper-1 की परीक्षा कुल 2 घंटे 30 मिनट की होगी।
Important - Paper-I के Section-III का Module-I, जो Computer Knowledge Test से संबंधित है, वह Qualifying Nature का है लेकिन सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है। यदि कोई अभ्यर्थी इस Module को qualify नहीं करता है तो उसके अन्य पेपर की जांच नहीं की जाएगी। 

Paper-2 और Paper-3 Exam Pattern-

PaperSubjectNumber of QuestionsMaximum Marksपरीक्षा अवधि
Paper-2Statistics1002002 घंटे
Paper 3General Studies (Finance and
Economics)
1002002 घंटे
1. अभ्यर्थियों के लिए पेपर-1 के सभी सेक्शन को qualify करना अनिवार्य है।  

2. Tier-II के तीनों पेपर में बहुविकल्पीय प्रकार के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र इंग्लिश और हिन्दी दोनों भाषाओं में होंगे। केवल English Language and Comprehension भाग के प्रश्न इंग्लिश में होंगे। 

3. गलत उत्तर देने पर नेगटिव मार्किंग भी है। पेपर-1 के Section-I, Section-II और Section-III के Module-I में एक गलत उत्तर देने पर 1 अंक की कटौती होगी जबकि Paper-II और Paper-III में एक गलत उत्तर पर 0.50 अंक काट लिए जाएंगे। 

4. पेपर- II केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो Ministry of Statistics and Programme Implementation में Junior Statistical Officer (JSO) पद के लिए आवेदन करते हैं इस पद के लिए टीयर- I में जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है।

5. पेपर-III केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जिन्होंने Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer पद के लिए आवेदन किया है और जिन्हें टियर-I में शॉर्टलिस्ट किए गए हैं

Data Entry Speed Test (DEST)

यह टेस्ट Paper-I के ही Section-III के Module-II में शामिल है और इसे Session-II में उसी दिन आयोजित किया जाएगा। इस टेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-

DEST (Data Entry Speed Test):

सभी पदों के लिए DEST अनिवार्य होगा; हालांकि यह क्वालिफाइंग नेचर का होगा।

यह परीक्षा कंप्यूटर पर ली जाती है I कंप्यूटर आयोग की तरफ से परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराये जाते हैं I 

यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवार की Typing Speed 8000 Key depressions प्रति घंटे की होनी चाहिए I कंप्यूटर के Keyboard पर किसी एक Key को एक बार दबाने को एक Key depression कहते हैं I

परीक्षा के समय उम्मीदवार को Running format में एक लेख दिया जाता है I परीक्षा की अवधि 15 मिनट की होती है I यानि 15 मिनट में उम्मीदवार को 2000 Key depressions की गति से टाइपिंग करनी होती है I   

OH candidates को DEST में शामिल होने से छूट प्राप्त है लेकिन उन्हें एक सर्टिफिकेट सबमिट करना पड़ेगा जिसमें एक GHCI के सिविल सर्जन ने उसे शारीरिक अक्षमता के कारण Typing Test के लिए स्थायी रूप से अनुपयुक्त घोषित किया हो। CBDT में Tax Assistant के पद के लिए चुने गए OH उम्मीदवारों को भी DEST में उपस्थित होने से छूट दी गई है।

शेष सभी पदों के लिए PwD उम्मीदवारों को DEST में शामिल होने से छूट नहीं दी गयी है।

PwBD उम्मीदवार जो scribes के लिए eligible हैं उन्हें DEST में 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है। केवल उन VH उम्मीदवारों को DEST में Passage reader उपलब्ध कराया जाता है जिन्होंने लिखित परीक्षा में Scribe का विकल्प चुना थाI 

Staff Selection Commission क्या है?

SSC का पूरा नाम (Full form of SSC) Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) होता है I

Staff Selection Commission (SSC) भारत सरकार के अधीन विभिन्न मंत्रालयों / विभागों तथा उनके संलग्न और अधीनस्थ कार्यालयों में Group B और Group C पदों के लिए विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता हैI

SSC द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाएँ

Staff Selection Commission निम्नलिखित परीक्षाओं का आयोजन करता है।

  • Combined Graduate Level Examination (CGL)
  • Combined Higher Secondary Level Examination(CHSL)
  • Multitasking  Staff Examination(Non-Technical)
  • Scientific Assistants Examination for India Meteorological Department
  • Stenographer Examination(Grade ‘C’ and ‘D’)
  • Junior Engineer (JE) Examinations
  • Constables (GD) in CAPFs(Central Armed Police Force), NIA & SSF Examinations
  • Sub Inspector In CPO(Central Police Organization) Examinations
  • Junior Hindi Translators Examination
  • Multitasking Staff(MTS)

SSC CGL Exam क्या है?

Staff Selection Commission Combined Graduate Level (SSC CGL) Exam कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लगभग हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में non-gazetted पोस्ट पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

SSC CGL exam में ऐसे अभ्यर्थी शामिल होते हैं जिन्होनें किसी recognized university से स्नातक डिग्री हासिल की है। इस परीक्षा में Tier-I (Computer-Based Test) और Tier-II (Computer-Based Test) स्तर की परीक्षाएं होती हैं। जो अभ्यर्थी दोनों Tiers को उत्तीर्ण कर लेता है उसे प्राप्त अंकों और preferences के आधार पर Assistant Audit Officer, Assistant Section Officer, Inspector, Sub-Inspector, Tax Assistant, Junior Statistical Officer आदि में से किसी पद पर चयनित कर लिया जाता है।

SSC CGL Post List

Staff Selection Commission विभिन्न पदों पर नियुक्तियों के लिए SSC CGL Exam आयोजित करता है। यहाँ हमनें इन पदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी है जिसमें बताया है कि ये पोस्ट्स किस ग्रुप में आते हैं और इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की तैनाती किन-किन मंत्रालयों, विभागों या ऑफिसों में की जाती है।

क्र.सं.पद का नाममंत्रालय/विभाग/ऑफिस/कैडरपद का वर्गीकरण (ग्रुप)
1Assistant Audit OfficerIndian Audit & Accounts Department under C&AGGroup “B” Gazetted (Non Ministerial)
2Assistant Accounts OfficerIndian Audit & Accounts Department under C&AGGroup “B” Gazetted (Non Ministerial)
3Assistant Section OfficerCentral Secretariat ServiceGroup “B”
4Assistant Section OfficerIntelligence BureauGroup “B”
5Assistant Section OfficerMinistry of RailwayGroup “B”
6Assistant Section OfficerMinistry of External AffairsGroup “B”
7Assistant Section OfficerAFHQGroup “B”
8AssistantOther Ministries/ Departments/ OrganizationsGroup “B”
9AssistantOther Ministries/ Departments/ OrganizationsGroup “B”
10Assistant Section OfficerOther Ministries/ Departments/ OrganizationsGroup “B”
11Inspector of Income TaxCBDTGroup “C”
12Inspector, (Central Excise)CBICGroup “B”
13Inspector (Preventive Officer)CBICGroup “B”
14Inspector (Examiner)CBICGroup “B”
15Assistant Enforcement OfficerDirectorate of Enforcement, Department of RevenueGroup “B”
16Sub InspectorCentral Bureau of InvestigationGroup “B”
17Inspector of PostsDepartment of PostGroup “B”
18InspectorCentral Bureau of NarcoticsGroup “B”
19AssistantOther Ministries/ Departments/ OrganizationsGroup “B”
20Assistant/ SuperintendentOther Ministries/ Departments/ OrganizationsGroup “B”
21Divisional AccountantOffices under C&AGGroup “B”
22Sub InspectorNational Investigation Agency (NIA)Group “B”
23Junior Statistical OfficerM/o Statistics &Programme Implementation.Group “B”
24AuditorOffices under C&AGGroup “C”
25AuditorOther Ministry/ DepartmentsGroup “C”
26AuditorOffices under CGDAGroup “C”
27AccountantOffices under C&AGGroup “C”
28Accountant/ Junior AccountantOther Ministry/ DepartmentsGroup “C”
29Senior Secretariat Assistant/ Upper Division ClerksCentral Govt. Offices/ Ministries other than CSCS cadres.Group “C”
30Tax AssistantCBDTGroup “C”
31Tax AssistantCBICGroup “C”
32Sub-InspectorCentral Bureau of NarcoticsGroup “C”

SSC CGL Posts and Salary

जैसा कि ऊपर आपने देखा कि SSC CGL Exam के माध्यम से विभिन्न प्रकार के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है। ये सभी पद 7th Pay Commission के Pay Matrix के अलग-अलग Pay Level के अंतर्गत आते हैं।

इस तरह इन पदों के लिए वेतन पद के स्तर और सरकार द्वारा निर्धारित वेतनमान के आधार पर भिन्न-भिन्न होता है। तो आईए देखते हैं कि 7th Pay Commission के अलग-अलग Pay Level के अंतर्गत कौन-कौन से पद आते हैं। हमनें यहाँ किसी X क्लास सिटी में नई तैनाती वाले उम्मीदवार के लिए एक अनुमानित Gross Salary के बारे में भी बताया है।

Pay Level-8 Salary (Rs.47600 to 151100)

PostEntry Basic PayGross Salary
Assistant Audit Officer, Assistant Accounts Officer,Rs.47600/-Rs.83508/-

Pay Level-7 Salary (Rs.44900 to 142400)

PostEntry Basic PayGross Salary
Assistant Section Officer, Assistant, Inspector
(CBIC, CBDT, CBN), Sub Inspector, Inspector of Posts
Rs.44900/-Rs.79053/-

Pay Level-6 Salary (Rs.35400 to 112400)

PostEntry Basic PayGross Salary
Assistant, Superintendent, Divisional Accountant,
Sub Inspector (NIA), Junior Statistical Officer,
Rs.35400/-Rs.63378/-

Pay Level-5 Salary (Rs 29200 to 92300)

PostEntry Basic PayGross Salary
Auditor, Accountant/ Junior AccountantRs.29200/-Rs.53148/-

Pay Level-4 Salary (Rs.25500 to 81100)

PostEntry Basic PayGross Salary
Senior Secretariat Assistant/ Upper Division Clerks,
Tax Assistant, Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)
Rs.25500/-Rs.47043/-
यह भी पढ़ें - किसी सरकारी कर्मचारी की सैलरी की गणना कैसे करते हैं? 

आईए अब जानते हैं कि SSC CGL Exam Pattern क्या है।

SSC CGL Exam Pattern : अर्हताएँ और परीक्षा के चरण

Staff Selection Commission ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की है। इसलिए SSC CGL Exam के लिए आवेदन करने से पहले आपको भी यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि क्या आप SSC CGL Exam के लिए निर्धारित योग्यता को पूरा कर पा रहे हैं कि नहीं।

हम यहाँ SSC CGL Exam के लिए निर्धारित योग्यताओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं, जिनमें शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा और अन्य तरह के मानदंड शामिल हैं। हम SSC CGL Exam के माध्यम से उपलब्ध विभिन्न पदों और प्रत्येक के लिए विशिष्ट पात्रता मानदंड पर भी चर्चा करेंगे।

इस जानकारी को प्राप्त करने के बाद, आप यह निर्धारित कर सकते हैं कि आप SSC CGL Exam के लिए आवेदन करने के योग्य हैं या नहीं और आप किन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

तो आईए जानते हैं कि SSC CGL Exam के लिए वो कौन-कौन सी निर्धारित योग्यताएं हैं जिनको पूरा करना आपके लिए जरूरी है।

SSC CGL Educational Qualification / शैक्षणिक योग्यता

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए educational qualification की योग्यता सबसे पहली प्राथमिकता है। यदि इस योग्यता को आप पूरा नहीं कर पाते हैं तो आप आवेदन ही नहीं कर सकते हैं।

यहाँ हमनें SSC CGL Exam के माध्यम से उपलब्ध विभिन्न पदों के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। हम प्रत्येक पद के लिए आवश्यक विशिष्ट शैक्षिक योग्यताओं (specific educational qualifications) और उसके लिए आवश्यक अंकों के न्यूनतम प्रतिशत पर भी चर्चा करेंगे। साथ ही किसी अतिरिक्त योग्यता या अनुभव के बारे में भी बताएंगे।

इस जानकारी के साथ, आप यह निर्धारित करने में सक्षम होंगे कि आप SSC CGL Exam के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यताओं को पूरा करते हैं या नहीं और आप किन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Staff Selection Commission द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के लिए ग्रुप और पद के अनुसार विभिन्न शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।

जैसे- Combined Graduate Level Examination के अंतर्गत कुछ पदों के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है तो कुछ पदों के लिए विशेष विषय में स्नातक होना अनिवार्य है I

यहाँ हमनें 2022 में revised SSC CGL Exam Pattern के अनुसार Educational Qualification को टेबल के रूप में दिया है-

SSC CGL PostEducational Qualifications
Assistant Audit Officer/Assistant Accounts Officerआवश्यक योग्यताएं (Essential Qualifications) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री
वांछनीय योग्यताएं (Desirable Qualifications) : Chartered Accountant या Cost & Management Accountant या Company Secretary या Masters in Commerce या Masters in Business Studies या Masters in Business Administration (Finance) या Masters in Business Economics
Junior Statistical Officer12वीं कक्षा में गणित में कम से कम 60% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री; या डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में सांख्यिकी के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
अन्य सभी पोस्टकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक की डिग्री

SSC CGL Age Limit / उम्र सीमा


Revised SSC CGL Exam Pattern के अनुसार सभी पदों के लिए निर्धारित उम्र सीमा को निचे दिए गए टेबल में दर्शाया गया हैI

क्र.सं.पद का नामउम्र सीमा
1Assistant Audit Officer30 वर्ष से अधिक नहीं
2Assistant Accounts Officer30 वर्ष से अधिक नहीं
3Assistant Section Officer20-30 वर्ष
4Assistant Section Officer30 वर्ष से अधिक नहीं
5Assistant Section Officer20-30 वर्ष
6Assistant Section Officer20-30 वर्ष
7Assistant Section Officer20-30 वर्ष
8Assistant18-30 वर्ष
9Assistant20-30 वर्ष
10Assistant Section Officer30 वर्ष से अधिक नहीं
11Inspector of Income Tax30 वर्ष से अधिक नहीं
12Inspector, (Central Excise)30 वर्ष से अधिक नहीं
13Inspector (Preventive Officer)30 वर्ष से अधिक नहीं
14Inspector (Examiner)30 वर्ष से अधिक नहीं
15Assistant Enforcement Officer30 वर्ष तक
16Sub Inspector20-30 वर्ष
17Inspector of Posts18-30 वर्ष
18Inspector30 वर्ष से अधिक नहीं
19Assistant30 वर्ष से अधिक नहीं
20Assistant/ Superintendent30 वर्ष से अधिक नहीं
21Divisional Accountant30 वर्ष से अधिक नहीं
22Sub Inspector30 वर्ष तक
23Junior Statistical Officer30 वर्ष तक
24Auditor18-27 वर्ष
25Auditor18-27 वर्ष
26Auditor18-27 वर्ष
27Accountant18-27 वर्ष
28Accountant/ Junior Accountant18-27 वर्ष
29Senior Secretariat Assistant/ Upper Division Clerks18-27 वर्ष
30Tax Assistant18-27 वर्ष
31Tax Assistant18-27 वर्ष
32Sub-Inspector18-27 वर्ष

उम्र सीमा में छूट / Age Relaxation

CategoryAge Relaxation
SC/ST5 वर्ष
OBC3 वर्ष
PwBD (Unreserved)10 वर्ष
PwBD (OBC)13 वर्ष
PwBD (SC/ST)15 वर्ष
Ex-Servicemen (ESM)3 वर्ष

अंतिम परिणाम

अब केवल Tier-II में प्राप्त अंकों के आधार पर आयोग अंतिम परिणाम जारी करता हैI प्राप्त अंकों और अभ्यर्थी द्वारा दिए गए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के preferences के आधार पर उन्हें विभाग/मंत्रालय और ज़ोन का आबंटन कर दिया जाता है।

इसके बाद सफल उम्मीदवारों का Document verification होता है। पहले यह काम आयोग करता था लेकिन अब इसकी जिम्मेदारी उस विभाग की है जिसके लिए उसे चयनित किया गया है।

Final Selection के बाद के क्या-क्या process होते हैं, इसकी जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें -  Government Job में Selection के बाद के procedures क्या होते हैं?

निष्कर्ष

SSC CGL परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए SSC CGL Exam Pattern भी परीक्षा की तैयारी करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग बन जाता है।

ऊपर दिए गए SSC CGL Exam Pattern लेख में आपने यह जाना कि यह परीक्षा दो स्तरीय होती है – Tier-I और Tier-II. Tier-I में केवल एक पेपर होता है जिसमें General Intelligence and Reasoning, General Awareness (सामान्य ज्ञान), Quantitative Aptitude (गणित) और English language and Comprehension से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Tier-II परीक्षा में तीन पेपर होते हैं जिनमें से पहला पेपर सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होता है। दूसरा पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए होता है जो Junior Statistical Officer (JSO) पद के लिए आवेदन करते हैं और तीसरा पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए होता है जो Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer पद के लिए आवेदन करते हैं। Tier-II के दौरान ही Typing Test/Skill Test भी ले लिया जाता है।

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून