7th CPC Salary Calculator [Latest July 2025]

इस ब्लॉग पोस्ट में हमनें 7th CPC Salary Calculator उपलब्ध कराया है जिसका प्रयोग करके आप अपनी मासिक सैलरी की गणना कर सकते हैं।

यदि आप भी 7वें वेतन आयोग के अनुसार अपनी मासिक सैलरी की गणना आसानी से करना चाहते हैं तो इस 7th CPC Salary Calculator का प्रयोग कर सकते हैं। यह 7th CPC Salary Calculator आपको अपनी मासिक आय की पूरी जानकारी देता है, जिससे आप न केवल अपनी वर्तमान आय को समझ सकते हैं, बल्कि भविष्य में किसी प्रमोशन के बाद मिलने वाली मासिक वेतन के बारे में भी जान सकते हैं।

7th CPC Salary Calculator

7th CPC Salary Calculator
7th CPC Salary Calculator
Per Month Salary from Jan 2025
Pay Level
Basic Pay
DA (Dearness Allowance)
HRA (House Rent Allowance)
TPTA (Transport Allowance)
Gross Salary
Deductions
NPS Contribution (10% of Basic Pay + DA)
CGHS Contribution
CGEGIS Contribution
Professional Tax
Total Deductions
Net Salary

HRA (House Rent Allowance):

HRA (House Rent Allowance) के उद्देश्य से भारतीय शहरों को X, Y और Z श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। यहाँ श्रेणियों के अनुसार शहरों की एक सूची दी गई है।

X श्रेणी के शहर:

अहमदाबादबेंगलुरुचेन्नईदिल्ली
हैदराबादकोलकातामुंबई / ग्रेटर मुंबईपुणे

Y श्रेणी के शहर:

विजयवाड़ावारंगलविशाखापट्टनमगुंटूर
नेल्लोरगुवाहाटीपटनाचंडीगढ़
दुर्ग-भिलाई नगररायपुरगोवाराजकोट
जामनगरभावनगरवडोदरासूरत
फरीदाबादगुरुग्रामश्रीनगरजम्मू
जमशेदपुरधनबादरांचीबोकारो स्टील सिटी
बेलगामहुबली-धारवाड़मैंगलोरमैसूर
गुलबर्गाकोझिकोडकोच्चितिरुवनंतपुरम
त्रिशूरमलप्पुरमकन्नूरकोल्लम
ग्वालियरइंदौरभोपालजबलपुर
उज्जैनअमरावतीनागपुरऔरंगाबाद
नासिकभिवंडीसोलापुरकोल्हापुर
वसई-विरार सिटीमालेगांवनांदेड़-वाघालासांगली
कटकभुवनेश्वरराउरकेलापुडुचेरी
अमृतसरजालंधरलुधियानापटियाला
बीकानेरजयपुरजोधपुरकोटा
अजमेरसलेमतिरुप्पुरकोयम्बटूर
तिरुचिरापल्लीमदुरैइरोडमुरादाबाद
मेरठगाजियाबादअलीगढ़आगरा
बरेलीलखनऊकानपुरइलाहाबाद
गोरखपुरवाराणसीसहारनपुरफिरोजाबाद
झांसीदेहरादूनआसनसोलसिलीगुड़ी
दुर्गापुरशिलांग (मेघालय)पोर्ट ब्लेयर

Z श्रेणी के शहर:

वे सभी शहर जो X या Y श्रेणी में वर्गीकृत नहीं हैं, वे Z श्रेणी में आते हैं।

परिवहन भत्ता (TPTA):

परिवहन भत्ता दर:

कर्मचारियों का पे लेवलउच्च परिवहन भत्ता शहरों में TPTAअन्य शहरों में TPTA
9 और ऊपर₹7200 + इस पर DA₹3600 + इस पर DA
3 से 8₹3600 + इस पर DA₹1800 + इस पर DA
1 और 2₹1350 + इस पर DA₹900 + इस पर DA

उच्च परिवहन भत्ता वाले शहर

हैदराबादपटनादिल्लीअहमदाबाद
सूरतबेंगलुरुकोच्चिकोझिकोड
इंदौरग्रेटर मुंबईनागपुरपुणे
जयपुरचेन्नईकोयम्बटूरगाजियाबाद
कानपुरलखनऊकोलकाता

7th CPC Transport Allowance DoPT Circular

CGEGIS मासिक कटौती दरें:

CGEGIS (Central Government Employees Group Insurance Scheme) एक समूह बीमा योजना है जो सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर लागू होती है।

पे लेवलमासिक कटौती
1 से 5₹30/-
6 से 9₹60/-
10 से 13₹120/-
लेवल 14 और ऊपर₹200/-

CGHS मासिक अंशदान दरें:

CGHS (Central Government Health Scheme) सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है।

पे लेवलमासिक अंशदान
1 से 5₹250/-
6₹450/-
7 से 11₹650/-
12 और ऊपर₹1000/-
Disclaimer: 
यह 7th CPC Salary Calculator केवल सामान्य सूचना हेतु उपलब्ध कराया गया है। इसमें दिए गए आंकड़े और गणनाएं 7वें केंद्रीय वेतन आयोग तथा संबंधित सरकारी विनियमों के आधार पर अनुमानित हैं, किन्तु यह किसी भी प्रकार से भारत सरकार अथवा किसी अधिकृत संस्था द्वारा प्रमाणित नहीं हैं। पाठकों से अनुरोध है कि वे किसी भी वित्तीय निर्णय से पूर्व अधिकृत सरकारी स्रोतों अथवा विशेषज्ञ सलाह का संदर्भ लें।

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून