SSC CGL Syllabus in Hindi (Tier-1 और Tier-2)

अगर आप हिन्दी माध्यम से एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको SSC CGL Syllabus in Hindi जानना बहुत जरूरी है।

सिलेबस की अच्छी जानकारी होने के बाद ही किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की अच्छी शुरुआत की जा सकती है। हमनें एक लेख भी विस्तृत जानकारी दी है कि कैसे आप एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (SSC CGL Exam) एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है और पाठ्यक्रम की पूरी समझ की आवश्यकता है। हाल के कुछ वर्षों में पाठ्यक्रम में लगातार बदलाव हो रहे हैं और 2022 में SSC CGL Exam Pattern में भी बदलाव हुए हैं।

इसलिए हमनें इस लेख में SSC CGL Revised Exam Pattern के अनुसार SSC CGL Syllabus in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। यह आपको इस परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा। साथ ही इस लेख के अंत में हमनें SSC CGL Syllabus in Hindi को पीडीएफ़ फॉर्मैट में भी दिया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-  
1. SSC GD Syllabus in Hindi
2. SSC CHSL Exam Syllabus in Hindi

SSC CGL Syllabus in Hindi

SSC CGL Syllabus in Hindi
SSC CGL Syllabus in Hindi

अब आईए जानते हैं SSC CGL Syllabus in Hindi-Tier-I और SSC CGL Syllabus in Hindi-Tier-II के बारे में विस्तृत जानकारी।

SSC CGL Syllabus in Hindi: Tier-I

आपकी आसानी के लिए हम यहाँ SSC CGL Syllabus in Hindi को हिन्दी और इंग्लिश दोनों में उपलब्ध करा रहे हैं। क्योंकि कभी-कभी किसी टॉपिक की इंग्लिश समझ नहीं आती है तो हिन्दी में देख सकते हैं और यदि हिन्दी में समझ नहीं आती है तो इंग्लिश में देख सकते हैं।

Tier-I परीक्षा के पैटर्न के अनुसार पेपर के चार भाग होते हैं। जिनका सिलेबस निम्न प्रकार है।

भाग-I – SSC CGL Reasoning Syllabus / सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति

SSC CGL Exam Syllabus के इस भाग में हम Verbal और Non-verbal दोनों प्रकार के प्रश्नों के बारे में बताएंगे।

इस SSC CGL Reasoning Syllabus में निम्नलिखित टॉपिक शामिल हैं-

Topics in EnglishTopics in Hindi
Semantic Analogy, Symbolic/Number Analogy, Figural Analogyसीमेंटिक समानता, प्रतीकात्मक/ अंक संबंधी समानता, आंकडे संबंधी समानता
Semantic Classification, Symbolic/ Number Classification, Figural Classificationसीमेंटिक वर्गीकरण, प्रतीकात्मक/अंक संबंधी वर्गीकरण, आंकड़े संबंधी वर्गीकरण
Semantic Series, Number Series, Figural Seriesसीमेंटिक क्रम, अंक क्रम, आंकड़े संबंधी क्रम
Problem Solving, Word Buildingसमस्या समाधान, शब्द निर्माण
Coding & de-codingकोडिंग एवं डिकोडिंग
Numerical Operations, symbolic Operationsसंख्यात्मक संक्रिया, प्रतीकात्मक संक्रिया
Trendsउपनति
Space Orientation, Space Visualizationस्थानिक अभिविन्यास, स्थानिक कल्पना
Venn Diagrams, Drawing inferencesवेन डाइग्राम, रेखाचित्र अनुमिति
Punched hole/ pattern- folding & un-folding, Figural Pattern-folding and completionपंच्ड होल/पैटर्न-फोल्डिंग एंव अनफोल्डिंग, आकृति पैटर्न फोल्डिंग एवं कम्प्लीशन
Indexing, Address matching, Date & city matchingसूचीकरण, पता मिलान, तिथि व शहर मिलान
Classification of centre codes/ roll numbersकेंद्र कोड अनुक्रमांक का वर्गीकरण
Small & Capital letters/ numbers coding, decoding and classification, Embedded Figuresछोटे एवं बड़े अक्षर/ अंक डिकोडिंग व वर्गीकरण, अंत: स्थापित आंकड़े
Critical thinking, Emotional Intelligence, Social Intelligenceआलोचनात्मक विवेचन, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, सामाजिक बुद्धद्रिकत्ता तथा अन्य उप-विषय

भाग- II – SSC CGL General Awareness Syllabus / सामान्य जागरूकता

SSC CGL Exam Syllabus के इस भाग में मुख्यतया निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं-

  • इतिहास – इसके अंतर्गत अधिकतर प्रश्न भारतीय इतिहास से पूछे जाते हैं। कभी-कभी विश्व इतिहास से भी प्रश्न आते हैं।
  • भारतीय संस्कृति और सभ्यता
  • भूगोल– मुख्यतया भारतीय भूगोल
  • भारतीय राजव्यवस्था और संविधान
  • अर्थव्यवस्था और अर्थशास्त्र
  • सामान्य विज्ञान – जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कंप्युटर विज्ञान
  • टेक्नालजी – स्पेस, डिफेन्स इत्यादि
  • स्टैटिक सामान्य ज्ञान- सम्मान और पुरस्कार, महत्वपूर्ण तिथियाँ, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन, खेल, कला और संस्कृति, पुस्तकें और लेखक आदि
  • समसामयिकी ( Current Affairs)– राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय

भाग- III – SSC CGL Maths Syllabus in Hindi / परिमाणात्मक अभिरुचि

यहाँ Quantitative Aptitude का मतलब है कि इस भाग में गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए यहाँ हम SSC CGL Maths syllabus के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस भाग में पूछे जाने वाले प्रश्न class 10th के स्तर के होते हैं। इसलिए इस भाग की अच्छी तैयारी करने के लिए दसवीं कक्षा तक की गणित की जानकारी होनी चाहिए। आईए देखते हैं SSC CGL Maths syllabus क्या है-

SSC CGL Maths syllabus-

Topics in EnglishTopics in Hindi
Whole numbers, decimals, fractions and relationships between numbersपूर्णाक संख्याएँ अभिकलन, दशमलव खण्ड, और संख्याओं के बीच परस्पर संबंध
Percentage, Ratio & Proportion, Square roots, Averages, Interest, Profit and Loss, Discount, Partnership Business, Mixture and Allegation, Time and distance, Time & Workप्रतिशतता, अनुपात और समानुपात, वर्गमूल, औसत, ब्याज, लाभ एवं हानि, बट्टा, साझेदारी व्यापार, मिश्रण एवं संहसंबधन, समय और दूरी, समय और कार्य
Basic algebraic identities of School Algebra & Elementary surds, Graphs of Linear Equationsस्कूली बीजगणित एवं प्रारंभिक करणी के बीजगणितीय ज्ञान, रेखीय समीकरणों के ग्राफ
Triangle and its various kinds of centres, Congruence and similarity of triangles, Circle and its chords, tangents, angles subtended by chords of a circle, common tangents to two or more circlesत्रिभुज और उनके विभिन प्रकार के केन्द्र, त्रिभुजों की समरूपता और समानता, वृत्त और उसकी जीवा, स्पर्श रेखाएँ, वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण, दो या अधिक वृत्तों की समान स्पर्श रेखाएं
Triangle, Quadrilaterals Regular Polygons, Circle, Right Prism, Right Circular Cone, Right Circular Cylinder, Sphere, Hemispheres, Rectangular Parallelepiped, Regular Right Pyramid with triangular or square baseत्रिभुज, चतुर्भुज, समभुज कोणीय बहुभुज, वृत्त, समप्रिज्प, सम गोलाकार शंकु, सम गोलाकार बेलन, गोला, गोलार्द्ध, आयताकार समान्तरषघटफलक, त्रिकोणिय अथवा वर्गाकार आधार वाला समभुज कोणीय सम पिरामिड
Trigonometry and Trigonometric ratio, Degree and Radian Measures, Standard Identities, Complementary angles, Heights and Distancesत्रिकोणमिती और त्रिकोणमितीय अनुपात, डिग्री और रेडियन माप, मानक सहरुप्यता, अनुपूरक कोण, ऊंचाई और दूरी
Histogram, Frequency polygon, Bar diagram & Pie chartहिस्टोग्राम, आवृत्ति बहुभुज, बार आरेख और पाई-चार्ट

भाग- IV – SSC CGL English Syllabus : English language and Comprehension

SSC CGL English Syllabus में निम्नलिखित टॉपिक शामिल हैं-

SSC CGL Exam Syllabus 2021 in Hindi
SSC CGL Syllabus-English and comprehension

SSC CGL Syllabus in Hindi: Tier-II

SSC CGL Revised Pattern 2022 के अनुसार Tier-II में तीन पेपर की परीक्षा होगी। Paper-I में शामिल विषय हैं- Mathematical Abilities, Reasoning and General Intelligence, English Language And Comprehension, General Awareness और Computer Proficiency. इन विषयों से संबंधित syllabus का विवरण इस प्रकार है-

Paper-I

गणितीय क्षमताएं / Mathematical Abilities
Tier-II के इस पेपर का syllabus, Tier-I पेपर के इस भाग के समान ही है। इसलिए इसके बारे में हम यहाँ फिर से detail में जानकारी नहीं दे रहे हैं।

इसके लिए ऊपर दिये गए Tier-I के Quantitative Aptitude के भाग के syllabus को देख सकते हैं।

सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति / General Intelligence and Reasoning
इस विषय के syllabus के लिए भी Tier-I पेपर के इस भाग को देख सकते हैं क्योंकि इस भाग का syllabus दोनों Tiers की परीक्षा के लिए एकसमान है। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर दिए गए syllabus का अध्ययन करें।

English Language And Comprehension
Vocabulary, Grammar, sentence structure, synonyms, antonyms, Homonyms, Spot the Error, Fill in the Blanks, Spellings/ Detecting mis-spelt words, Idioms & Phrases, One word substitution, Improvement of Sentences, Active/ Passive Voice of Verbs, Direct/ Indirect narration, Shuffling of Sentence parts, Shuffling of Sentences in a passage, Cloze Passage, Comprehension Passage

सामान्य जागरूकता / General Awareness
इस भाग में भी उन्ही topics से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनसे Tier-I में पूछे जाते हैं। इसलिए इस भाग के syllabus की विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर दिए गए Tier-I पेपर के इस भाग के syllabus का अध्ययन करें।

Computer Proficiency
Computer Basics: Organization of a computer, Central Processing Unit (CPU), input/ output devices, computer memory, memory organization, back- up devices, PORTs, Windows Explorer. Keyboard shortcuts

Software: Windows Operating system including basics of Microsoft Office like MS word, MS Excel and Power Point etc..

Working with Internet and e-mails: Web Browsing & Searching, Downloading & Uploading, Managing an E-mail Account, e-Banking.

Basics of networking and cyber security: Networking devices and protocols, Network and information security threats (like hacking, virus, worms, Trojan etc.) and preventive measures.

Paper-II- Statistics / सांख्यिकी :

Topics in EnglishTopics in Hindi
Collection, Classification and Presentation of Statistical Data – Primary and Secondary data, Methods of data collection; Tabulation of data; Graphs and charts; Frequency distributions; Diagrammatic presentation of frequency distributions.सांख्यिकी डाटा का संकलन, वर्गीकरण और प्रस्तुतीकरण :प्राथमिक और सहायक डाटा, डाटा संकलन की पद्धतियां, डाटा की सारणी, ग्राफ और चार्ट, आवृति संवितरण, आवृत्ति संवितरणों की आरेखीय प्रस्तुति।
Measures of Central Tendency- Common measures of central tendency – mean median and mode; Partition values- quartiles, deciles, percentiles.केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप : केन्द्रीय प्रवृत्ति की सार्व माप-माध्य, माध्यिक, बहुलक; विभाजन मूल्य-चतुर्थक, दशमक, प्रतिशतक
Measures of Dispersion– Common measures dispersion – range, quartile deviations, mean deviation and standard deviation; Measures of relative dispersionपरिक्षेपण का माप : परिक्षेपण का सार्वमाप – दूरी चतुर्थक परिक्षेपण, माध्य परिक्षेपण तथा मानक परिक्षेपण; आनुपातिक परिक्षेपण का माप।
Moments, Skewness and Kurtosis – Different types of moments and their relationship; meaning of skewness and kurtosis; different measures of skewness and kurtosis.घूर्ण, स्कीवनेस व करटोसिस : विभिन्‍न प्रकार के घूर्ण एवं उनके संबंध : स्कौवनेस व करटोसिस का अर्थ : स्कौवनेस व करटोसिस के विभिन्‍न माप
Correlation and Regression – Scatter diagram; simple correlation coefficient; simple regression lines; Spearman’s rank correlation; Measures of association of attributes; Multiple regression; Multiple and partial correlation (For three variables only).सहसम्बद्ध एवं प्रतिक्रमण : आरेख छितराव, सामान्य सहसम्बद्ध गुणांक, सामान्य प्रतिक्रमण रेखा, स्पीयरमैन का श्रेणी सहसम्बद्ध, आरोपण के संगुणन का माप, बहुविध प्रतिक्रमण; बहुविध एवं आंशिक सहसम्बद्ध (केवल तीन चरों के लिए)।
Probability Theory – Meaning of probability; Different definitions of probability; Conditional probability; Compound probability; Independent events; Bayes’ theoremसंभाव्यता का सिद्धांत : संभाव्यता का अर्थ : संभाव्यता की विभिन्न परिभाषाएँ; प्रतिबंधित संभाव्यता; संयुक्त संभाव्यता; स्वतंत्र विषय; बेय्स का प्रमेय।
Random Variable and Probability Distributions – Random variable; Probability functions; Expectation and Variance of a random variable; Higher moments of a random variable; Binomial, Poisson, Normal and Exponential distributions; Joint distribution of two random variable(discrete)यादृच्छिक चर एवं संभाव्यता विभाजन : यादृच्छिक चर; संभाव्यता फलन; यादृच्छिक चर की प्रत्याशा एवं प्रसरण; यादृच्छिक चर का उच्चतर घूर्ण; द्विपद, प्रोयजन, प्रमाणक और घातांकीय विभाजन; दो यादृच्छिक चरों
का संयुक्त विभाजन (प्रथक)
Sampling Theory – Concept of population and sample; Parameter and statistic, Sampling and non-sampling errors; Probability and non-probability sampling techniques (simple random sampling, stratified sampling, multistage sampling, multiphase sampling, cluster sampling, systematic sampling, purposive sampling, convenience sampling and quota sampling); Sampling distribution (statement only); Sample size decisionsप्रतिदर्श के सिद्धांत :जनसंख्या एवं प्रतिदर्श की अवधारणा; प्राचल एवं सांख्यिकी, प्रतिदर्श एवं गैर प्रतिदर्श त्रुटि; संभाव्यता एवं गैर संभाव्यता प्रतिदर्श तकनीक (सामान्य यादृच्छिक प्रतिचयन, स्ट्रेटिफाइड प्रतिदर्श, बहुचरण प्रतिदर्श, बहुपक्ष प्रतिदर्श, समूह प्रतिदर्श, क्रमबद्ध प्रतिचयन, सप्रयोजक प्रतिदर्श, सुविधा प्रतिदर्श, यथांश प्रतिदर्श); प्रतिदर्श विभाजन (केवल विवरण); प्रतिदर्श आकार निर्णय
Statistical Inference – Point estimation and interval estimation, Properties of a good estimator, Methods of estimation (Moments method, Maximum likelihood method, Least squares method), Testing of hypothesis, Basic concept of testing, Small sample and large sample tests, Tests based on Z, t, Chi-square and F statistic, Confidence intervals.सांख्यिकीय अनुमान : बिन्दु आकलन एवं मध्यान्तर आकलन, अच्छे आकलक के गुणधर्म, आकलन की पद्धति (घूर्ण पद्धति, अधिकतम संभाविता पद्धति, लघुत्तम वर्ग पद्धति), परिकल्पना का परीक्षण, परीक्षण की मूल अवधारणा, लघु प्रतिदर्श और विस्तृत प्रतिदर्श परीक्षण; Z, t, Chi-square तथा F सांख्यिकी पर आधारित परीक्षण, निश्चयी अंतराल
Analysis of Variance – Analysis of one-way classified data and two-way classified dataप्रसरण का विश्लेषण : एक तरफा वर्गीकृत आंकड़े एवं दो तरफा वर्गीकृत आंकड़ों का विश्लेषण
Time Series Analysis – Components of time series, Determinations of trend component by different methods, Measurement of seasonal variation by different methodsसमय श्रृंखला विश्लेषण : समय श्रृंखला के घटक, विभिन्‍न पद्धतियों के माध्यम से प्रवणता घटक का निर्धारण, विभिन्‍न पद्धतियों के माध्यम से आवर्तक अपक्रम का माप
Index Numbers – Meaning of Index Numbers, Problems in the construction of index numbers, Types of index number, Different formulae, Base shifting and splicing of index numbers, Cost of living Index Numbers, Uses of Index Numbersसूचकांक – सूचकांक का अर्थ, सूचकांक के निर्माण में समस्या, सूचकांक के प्रकार, विभिन्‍न सूत्र, सूचकांक का मूल विचलन व जोड़, अद्यतन सूचकांक की लागत, सूचकांक के प्रयोग

Paper-III – सामान्य अध्ययन (वित्त एवं अर्थशास्त्र ) / General Studies (Finance and Economics)

इस पेपर के दो भाग होते हैं जिनके syllabus की detail जानकारी यहाँ English और हिन्दी दोनों भाषाओं में दी गई है।

Part A: वित्त एवं लेखा / Finance and Accounts-(80 अंक):

Topics in EnglishTopics in Hindi
Fundamental principles and basic concept of Accounting:
1. Financial Accounting: Nature and scope, Limitations of Financial Accounting, Basic concepts and Conventions, Generally Accepted Accounting Principles.
2. Basic concepts of accounting: Single and double entry, Books of original Entry, Bank Reconciliation, Journal, ledgers, Trial Balance, Rectification of Errors, Manufacturing, Trading, Profit & loss Appropriation Accounts, Balance Sheet Distinction between Capital and Revenue Expenditure, Depreciation Accounting, Valuation of Inventories, Non-profit organisations Accounts, Receipts and Payments and Income & Expenditure Accounts, Bills of Exchange, Self Balancing Ledgers
लेखाशास्त्र के आधारभूत सिद्धांत और मूल अवधारणा:

1. वित्तीय लेखाशास्त्र : प्रकृति तथा कार्यक्षेत्र, वित्तीय लेखाशास्त्र की परिसीमाएं, मूल अवधारणा एवं परम्पराएं, सामान्यत : स्वीकृत लेखाकरण सिद्धांत

2. लेखाशास्त्र की मूल अवधारणाएं : एकल एवं दोहरा लेखा, मूल लेखा
की बहियां, बैंक समाधान, रोजनामचा, खाता बही कच्चा चिट्‌ठा, त्रुटियों का परिशोधन, विनिर्माण, व्यापार करना, लाभ एवं हानि,
विनियोजन लेखा, तुलनपत्र, पूँजीगत व्यय और राजस्व खर्च में भिन्‍नता, मूल्यह्रास लेखाकरण, सम्पत्ति सूची का मूल्यांकन, लाभ निरपेक्ष संगठन लेखा, प्राप्तियां एवं भुगतान तथा आय एवं व्यय लेखा, विनिमय पत्र, स्वत: संतुलन लेखा बहियां।

Part B: अर्थशास्त्र और अभिशासन / Economics and Governance(120 marks):

Topics in EnglishTopics in Hindi
1. Comptroller & Auditor General of India – Constitutional provisions, Role and responsibility1. भारत के नियंत्रक और महा लेखापरीक्षक – सांविधानिक प्रावधान, भूमिका और उत्तरदायित्व
2. Finance Commission – Role and functions.2. वित्त आयोग-भूमिका एवं कार्य
3. Basic Concept of Economics and introduction to Micro Economics: Definition, scope and nature of Economics, Methods of economic study and Central problems of an economy and Production possibilities curve3. अर्थशास्त्र की मूल अवधारणाएं तथा सूक्ष्म अर्थशास्त्र के बारे में परिचय– परिभाषा, अर्थशास्त्र का कार्यक्षेत्र तथा प्रकृति, अर्थशास्त्र अध्ययन की पद्धतियां तथा अर्थव्यवस्था और उत्पादन सम्भावना वक्र की केन्द्रीय समस्याएं
4. Theory of Demand and Supply: Meaning and determinants of demand, Law of demand and Elasticity of demand, Price, income and cross elasticity; Theory of consumer’s behavior-Marshallian approach and Indifference curve approach, Meaning and determinants of supply, Law of supply and Elasticity of Supply4. मांग और पूर्ति का सिद्धांत- मांग का अर्थ और निर्धारक तत्व, मांग का सिद्धांत और मांग कौ लोच, मूल्य, आय एवं तिर्यक लोच, उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत मार्शलियन प्रस्ताव तथा अनधिमान वक्र प्रस्ताव, पूर्ति का अर्थ और निर्धारक तत्व, पूर्ति का सिद्धान्त और पूर्ति की लोच।
5. Theory of Production and cost: Meaning and Factors of production; Laws of production- Law of variable proportions and Laws of returns to scale5. उत्पादन और लागत का सिद्धान्त- उत्पादन का अर्थ और कारक; उत्पादन के सिद्धांत – परिवर्तनीय समानुपातों के सिद्धांत एवं अनुमाप प्रतिवर्तन के सिद्धांत।
6. Forms of Market and price determination in different markets : Various forms of markets-Perfect Competition, Monopoly, Monopolistic Competition and Oligopoly and Price determination in these markets6. बाजार के प्रकार और विभिन्‍न बाजारों में मूल्य निर्धारण- बाजारों के विभिन प्रकार – आदर्श प्रतिस्पर्द्धा, एकाधिकार, एकाधिकारात्मक प्रतिस्पर्धा और अल्पाधिकार तथा इन बाजारों में मूल्य निर्धारण
7. Indian Economy:
i) Nature of the Indian Economy Role of different sectors-Role of Agriculture, Industry and Services-their problems and growth;
ii) National Income of India-Concepts of national income, Different methods of measuring national income.
iii) Population- Its size, rate of growth and its implication on economic growth.
iv) Poverty and unemployment- Absolute and relative poverty, types, causes and incidence of unemployment
v) Infrastructure- Energy, Transportation, Communication
7. भारतीय अर्थव्यवस्था-
i) भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रकृति, विभिन्न क्षेत्रों की भूमिका – कृषि, उद्योग और सेवाओं की भूमिका – उनकी समस्याएं और विकास।
ii) भारत की राष्ट्रीय आय – राष्ट्रीय आय की अवधारणाएं, राष्ट्रीय आय का मापन करने की विभिन्‍न पद्धतियां।
iii) जनसंख्या – इसका आकार, वृद्धि की दर और आर्थिक विकास पर इसका प्रभाव।
iv) गरीबी तथा बेरोजगारी-निरपेक्ष एवं सापेक्ष गरीबी, प्रकार, बेरोजगारी के कारण और प्रभाव
v) आधारिक संरचना – ऊर्जा, परिवहन, संचार
8. Economic Reforms in India: Economic reforms since 1991; Liberalization, Privatization, Globalization and Disinvestment8. भारत में आर्थिक सुधार- 1991 से आर्थिक सुधार, उदारीकरण, निजीकरण, सार्वभौमीकरण और विनिवेश
9. Money and Banking:
i) Monetary/ Fiscal policy- Role and functions of Reserve Bank of India; functions of commercial Banks/ RRB/ Payment Banks
ii) Budget and Fiscal deficits and Balance of payments
iii) Fiscal Responsibility and Budget Management Act, 2003
9. धन और बैंकिंग:
i) मौद्रिक / राजकोषीय नीति- भारतीय रिजर्व बैंक की भूमिका और कार्य; वाणिज्यिक बैंकों / आरआरबी / भुगतान बैंकों के कार्य
ii) बजट और राजकोषीय घाटे और भुगतान संतुलन
iii) राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003
10. Role of Information Technology in Governance10. शासन में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका

हमनें यह SSC CGL Syllabus pdf in Hindi में भी दिया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फोन में सुरक्षित रख सकते हैं। SSC CGL Syllabus pdf in Hindi को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें-

SSC CGL Exam Pattern

SSC CGL Exam के नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार अब इस परीक्षा में केवल दो ही चरण (Tier) ही हैं -Tier-I और Tier-II

Tier-I पेपर को अब Qualifying Nature का बना दिया गया है। यानि कि इस पेपर को केवल Qualify करने वाले candidates भी Tier-II Exam में बैठ सकते हैं। पहले इसमें Sectional Cut Off नहीं था, लेकिन Overall Cut Off था और इसके मार्क्स फाइनल मेरिट में जुडते थे। अब नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार इसके मार्क्स फाइनल मेरिट में भी नहीं जोड़े जा रहे हैं।

पहले Tier 3 में जो परीक्षा होती थी वह descriptive प्रकार की होती थी। लेकिन नए पैटर्न लागू होने के बाद इसे हटा दिया गया है और जो पहले Skill test / Typing test अलग से लिए जाते थे, अब Tier-2 परीक्षा के ही दौरान ये टेस्ट सम्पन्न करा लिए जाएंगे।

इसलिए अब आपको SSC CGL में केवल Tier-1 और Tier-2 परीक्षा की ही तैयारी करनी है, Tier-3 की नहीं। जो छात्र Typing Test वाले पद जैसे Tax Assistant के लिए परीक्षा दे रहे हैं उन्हें Typing Test में भी शामिल होना है।

SSC CGL Syllabus in Hindi की जानकारी लेने से पहले आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ SSC CGL Exam Pattern के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं।

Tier-I परीक्षा पैटर्न

यह परीक्षा Objective प्रकार की होती है जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं I Paper में चार भाग होते हैं जिसका विवरण विस्तार से नीचे दिया गया है-

पेपर के भागप्रश्नों की संख्याकुल अंक
General Intelligence and Reasoning2550
General Awareness (सामान्य ज्ञान-GK)2550
Quantitative Aptitude (गणित)2550
English language and Comprehension2550
कुल100200

Tier-II परीक्षा पैटर्न

इस परीक्षा के पैटर्न में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है। अब इसमें कुल तीन पेपर की परीक्षा ली जाती है।

पेपर-1 सभी candidates के लिए अनिवार्य है। इसमें कुल दो Sessions और तीन Sections होते हैं। अब इन Sections के अंतर्गत Modules भी शामिल किए गये हैं।

Paper-1 Exam Pattern

SessionsSections and ModulesNumber of QuestionsMaximum
Marks
Session-1Section-I
Module-I: Mathematical Abilities
Module-II: Reasoning and General Intelligence
60 (30 और 30)प्रत्येक प्रश्न – 3 अंक;
कुल- 180 अंक
Session-1Section-II:
Module-I: English Language and Comprehension
Module-II: General Awareness
70 (45 और 25)प्रत्येक प्रश्न – 3 अंक;
कुल- 210 अंक
Session-1Section-III:
Module-I: Computer Knowledge
20प्रत्येक प्रश्न – 3 अंक;
कुल- 60 अंक
Session-2Section-III:
Module-II: Data Entry Speed Test
One Data Entry Task

Paper-2 और Paper-3 Exam Pattern-

PaperSubjectNumber of QuestionsMaximum Marksपरीक्षा अवधि
Paper-2Statistics1002002 घंटे
Paper 3General Studies (Finance and
Economics)
1002002 घंटे

निष्कर्ष

ऊपर दिए गए लेख SSC CGL Syllabus in Hindi में आपने यह देखा कि SSC CGL Syllabus बहुत ही विस्तृत है इसमें कई सारे विषय और topics शामिल हैं। यदि आप SSC CGL परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आपको भी SSC CGL Syllabus के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

आपने देखा कि SSC CGL Syllabus में General Intelligence and Reasoning, English Language and Comprehension, Quantitative Aptitude, General Awareness और Statistics जैसे विषय शामिल हैं।

लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि SSC CGL Syllabus में अक्सर बदलाव होते रहते हैं और इसलिए आपको भी हमेशा अपडेट रहना है। साथ ही SSC CGL Exam Pattern में भी पिछले साल बदलाव हुआ है और अब यह परीक्षा केवल दो चरणों में सम्पन्न होती है। इसलिए Exam Pattern की तरफ भी आपको हमेशा ध्यान रखना है।

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून