2022 me sarkari naukari ki taiyari kaise karen | How to Prepare for Government Job

Sarkari Naukari ki Taiyari Kaise Karen: 2022 में जो छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत बड़ा प्रश्न है कि आखिर सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें कि समय पर और जल्दी से एक अच्छी सी सरकारी नौकरी प्राप्त कर लें।

वर्तमान समय में एक नौकरी पाने के लिए बहुत ही कठिन परिश्रम की जरुरत पड़ती है और जब सरकारी नौकरी की बात आती है तो बहुत से छात्र प्रतियोगिता (Competition) देखकर पहले ही घबरा जाते हैं I

तो आईये देखते हैं कि सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

Sarkari Naukari ki Taiyari Kaise Karen : कुछ महत्वपूर्ण सुझाव

1. रणनीति:-

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें
सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए सही रणनीति होना जरूरी है।

क्या केवल मेहनत करने से ही सरकारी नौकरी प्राप्त की जा सकती है ! तो मेरा जवाब होगा नहीं I मेहनत के साथ- साथ एक सही रणनीति होना भी जरुरी है I

बिना रणनीति के तैयारी करना मतलब समय और पैसा दोनों बर्बाद करना है I साथ ही तैयारी करने के लिए कई गुना मेहनत बढ़ जाती है।

इसलिए जरूरी है कि समय और संसाधन का उचित प्रयोग करते हुए सही रणनीति के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करनी चाहिए।


यह भी पढ़ें:
SSC CGL Exam Syllabus, 2021 in Hindi
SSC CGL Exam Pattern, 2021 in Hindi: अर्हताएँ और परीक्षा के चरण

2. अपना मजबूत पक्ष पहचानें

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें
सरकारी नौकरी की तैयारी करने से पहले अपना मजबूत पक्ष पहचाने

यह सरकारी नौकरी की तैयारी करने का पहला कदम है I प्रत्येक व्यक्ति जनता है कि उसका मजबूत पक्ष क्या है मतलब उसका दिमाग किस तरफ तेजी से काम करता है I

मैं ये नहीं कहूँगा कि जीव विज्ञान की रूचि रखने वाला छात्र गणित में भी उतनी ही रूचि रखेगा या वह अभ्यास करते-करते गणित में भी उतना ही पारंगत हो जायेगा I

इसलिए सबसे पहले यह तय करें कि आपकी रूचि किस विषय में है I

वर्तमान में अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं में कई विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं I इसलिए इन विषयों की कुछ ना कुछ जानकारी जरुरी है I

फिर भी आप यह जरुर देखें कि क्या आपको गणित के Calculation से खेलना अच्छा लगता है या सामान्य ज्ञान याद करना पसंद है या आपको इंग्लिश में कुछ लिखना पसंद है I

उसी के अनुसार अपने लक्ष्य को तय करें I उदाहरण के तौर पर SSC की परीक्षा में गणित और इंग्लिश से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं तो रेलवे की परीक्षा में सामान्य ज्ञान से I

सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के लिए सामान्य अध्ययन की गहरी जानकारी होना बहुत जरुरी है I

3. गत वर्षों(Previous Years)  के प्रश्न पत्रों का अवलोकन(Overview) करें-

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें

जब आप यह तय कर लें कि आपको कौन से परीक्षा की तैयारी करनी है तो उस परीक्षा से संबधित पुस्तकों को खरीदने से पहले गत वर्ष(Previous Years) में हुए परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को देखें और उनका अवलोकन करें I

आजकल बाजार में गत वर्ष के प्रश्न पत्र आसानी से उपलब्ध हैं और उन्हें खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि किताब में केवल प्रश्नों के उत्तर ही ना हों बल्कि उनकी व्याख्या(Explanation) भी हो I

प्रश्न पत्र देखने से परीक्षा के स्तर(Level) का पता चलता है जिससे आप यह तय कर सकते हैं कि परीक्षा कितनी कठिन है, कौन सी पुस्तकें अमुक परीक्षा के लिए उपयुक्त हैं और कोचिंग की जरुरत पड़ेगी या नहीं I

इतना ज्ञात होने के बाद अब बारी आती है पुस्तकों के चयन की I

4 . उपयुक्त पुस्तकों का चयन करें –

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें
उपयुक्त पुस्तकों का अध्ययन आपके समय की बचत करता है।

गत वर्ष के प्रश्न-पत्रों के अवलोकन के बाद परीक्षा से संबधित पुस्तकों का चयन करना आसान हो जाता है I

सरकारी नौकरी की परीक्षा में बैठने से पहले छात्रों के लिए यह भी एक परीक्षा की तरह हो जाता है, क्योंकि गलत पुस्तकों के अध्ययन से छात्रों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं I

बाजार में आजकल बहुत से प्रकाशन(Publication) उपलब्ध हैं इसलिए छात्रों के लिए सटीक पुस्तक का चयन करना थोडा कठिन काम हो जाता है I

इसके लिए उन्हें पहले से तैयारी कर रहे छात्रों से सलाह लेनी चाहिए और एक अच्छे प्रकाशन की ही पुस्तक खरीदनी चाहिए I 

5. लगातार अभ्यास करते रहें –

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें
सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए लगातार अभ्यास करें

सही पुस्तकों के चयन के बाद अब जरुरी है लगातार अभ्यास करने की I

अक्सर यह देखा जाता है कि छात्र कई पुस्तकें तो खरीद लेते हैं लेकिन उनका अभ्यास सही से नहीं कर पाते क्योंकि उनका समय सभी पुस्तकों के अध्ययन में ही निकल जाता है I

इसलिए यह जरुरी है कि छात्रों को जरुरत के हिसाब से ही पुस्तकें रखनी चाहिए और उनका लगातार अभ्यास करते रहना चाहिए I

इसके लिए उन्हें एक पुस्तक के अध्ययन पर अधिक से अधिक समय देना चाहिए I अर्थात एक ही पुस्तक को कई बार दुहरायें(Revision) I

6. क्या पढ़ें और क्या छोड़ें –

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को यह बात जरुर पता होनी चाहिए कि किसी विषय के कौन-कौन से टॉपिक्स महत्वपूर्ण हैं I

इसके लिए उन्हें Previous papers को देखना चाहिए I फिर अति महत्वपूर्ण टॉपिक्स की सूची बनानी चाहिए I

इससे इस बात का अनुमान लग जायेगा कि पहले क्या पढ़ना है और बाद में क्या पढ़ना है I साथ ही यह भी पता चल जायेगा कि कौन- कौन से टॉपिक्स पढ़ने हैं और कौन से छोड़ने हैं I

उन टॉपिक्स को पढ़ने में अपना समय व्यर्थ ना करें जिनसे कभी-कभी ही प्रश्न पूछे जाते हैं I

7. स्वयं की परीक्षा लें –

लगातार अभ्यास करने के साथ-साथ अपनी तैयारी की भी परीक्षा स्वयं लेती रहनी चाहिए I इसके लिए आपको परीक्षा से सम्बंधित मॉडल प्रश्न-पत्रों को हल करके देखना पड़ेगा I

इससे आपको अपनी तैयारी का पता भी चलेगा और कमियां भी निकल कर सामने आयेंगीं I

मॉडल प्रश्न-पत्रों को हल करने के बाद आप स्वयं यह तय कर सकते हैं कि आपकी तैयारी सही दिशा में चल रही है या नहीं।

8. जरुरत पड़ने पर कोचिंग लें- 

जब छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी करने की शुरुआत करते हैं तो यह उनके लिए सबसे बड़ा सवाल रहता है कि उन्हें कोचिंग लेनी चाहिए या नहीं I

मेरे विचार से जो छात्र पहली बार सरकारी नौकरी की तैयारी करने जाते हैं उन्हें जरुरत के हिसाब से कोचिंग ले लेनी चाहिए I

9. कभी हार न मानें –

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें

जीवन में सफलता और असफलता का खेल चलता ही रहता है I लेकिन अंत में सफलता उन्हें ही मिलती है जो अपनी गलतियों से सीख लेकर पुन: अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के मार्ग पर निकाल पड़ते हैं I

इसी तरह असफल छात्रों  को पिछली परीक्षाओं में की हुई अपनी गलतियों को सुधारना चाहिए और आने वाली परीक्षाओं की तैयारी पुन: शुरू कर देनी चाहिए I

असफलता से कभी निराश नहीं होना चाहिए I

10. कुछ समय मित्रों के साथ भी बिताएं – 

अकेले में पढ़ाई करने के बाद कुछ समय अपने मित्रों के साथ भी व्यतित करना चाहिए I इस दौरान कुछ टॉपिक्स पर आपस में चर्चा करनी चाहिए I

जो जानकारियाँ आपके पास हैं उन्हें अपने मित्रों को भी बतानी चाहिए और उनसे भी कुछ सीखना चाहिए I कभी भी अपनी सोच को संकीर्ण नहीं होने देना चाहिए I कहा जाता है कि ज्ञान बांटने से बढ़ता ही है I

इसलिए आपको कोई भी जानकारी कहीं से मिलती है तो अपने दोस्तों के बीच जरुर साझा करनी चाहिए I

अब मैं उन बातों का जिक्र करूँगा जो सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को ही नहीं बल्कि अन्य छात्रों को भी अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करते हैं .

1. स्वास्थ्य- 

यह एक प्रचलित वाक्य है कि ‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है’ और जब मस्तिष्क स्वस्थ होता है तो हमें सबकुछ अच्छा महसूस होता है I शरीर उर्जावान बनी रहती है I

बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो साल भर अपने स्वास्थ की परवाह किये बिना परीक्षा की तैयारी करते रहते हैं और परीक्षा के कुछ दिन पहले ही अस्वस्थ हो जाते हैं I

जिसके कारण वे परीक्षा में भाग नहीं ले पाते और उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है I

इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को अपने स्वास्थ का भी ध्यान रखना चाहिए I 

2. समाज –

सफलता इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस तरह की सोच वाले लोगों के साथ रहते हैं I इसलिए कभी ऐसी सोच वाले लोगों के समाज में ना रहें जो हमेशा आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न करते हों I

ये लोग हमेशा नकारात्मक बातें करते हैं और मेहनत करने वाले छात्रों को दिग्भ्रमित करते रहते हैं I  

3. टेक्नोलॉजी –

वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी ने लोगों के दिनचर्या को असामान्य रूप से प्रभावित किया है I छात्र भी इससे अछूते नहीं हैं I

लेकिन कहा जाता है कि विज्ञान दोधारी तलवार की तरह होता है I इसका सदुपयोग लोगों के जीवन स्तर को सुधरता है तो दुरुपयोग उतना ही नुकसान पहुँचाता है I

आजकल छात्रों को हर तरह से अद्यतन (up to date) रहना पड़ता है जिसके लिए उन्हें इन्टरनेट से जुड़े रहना जरुरी है I

यही लेख पढ़ने के लिए क्या कोई छात्र इन्टरनेट कैफे जाना चाहेगा ?

इसलिए सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को इसका ध्यान रखना चाहिए और जरुरत के अनुसार ही मोबाइल फ़ोन का प्रयोग करना चाहिए I

निष्कर्ष:-

उपयुक्त लेख पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि सरकारी नौकरी में सफलता हासिल करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

इनमें जो सबसे महत्वपूर्ण हैं वो हैं सही रणनीति के साथ तैयारी करना, सही पुस्तकों का अध्ययन करना, लगातार अभ्यास करना, गत वर्षों के प्रश्नपत्रों का अवलोकन, उन्हीं टॉपिक को पढ़ना जिनसे अक्सर प्रश्न पूछे जाते हैं।

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाला कोई भी छात्र यदि उपर्युक्त बातों का ध्यान रखता है तो वह अवश्य ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा I

1 thought on “2022 me sarkari naukari ki taiyari kaise karen | How to Prepare for Government Job”

  1. Thanks, sir for this article, we should follow these steps to get achieve our goal.
    Make Strategy
    Right Books+ Syllabus
    Practicing
    Decided What topics are most important
    Self Motivation

    Reply

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून