OMR Sheet Practice: परीक्षा से पहले OMR Sheet भरने की Practice कैसे करें?

परीक्षा से पहले OMR Sheet भरने की Practice करना उतना ही जरुरी है जितना आप Previous Papers की या Sample papers की practice करते हैं.

आजकल लगभग सभी परीक्षाओं में जहाँ वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं वहाँ उत्तर देने के लिए OMR Sheet होती है। यहाँ तक कि अब कुछ Board Exams में भी Objective Questions का उत्तर देने के लिए भी OMR Sheet दिया जा रहा है।

यदि आप परीक्षा हॉल में इसे भरने में अधिक समय देते हैं तो आपसे कई प्रश्न छूट जाते हैं और आपके अंक कम रह जाते हैं। इसलिए इसे कम से कम समय में बिना गलती किए भरने की Practice रहनी चाहिए।

हम यहाँ इस लेख में यही बताने वाले हैं कि कैसे आप OMR Sheet भरने की Practice अच्छी तरह से कर सकते हैं।

यह लेख ना केवल government job की तैयारी करने वालों के लिए लाभदायक हैं बल्कि अन्य ऐसे students के लिए भी अच्छा है जिन्हें कोई objective question का paper हल करना है।

तो आईए देखते हैं कि परीक्षा से पहले घर पर ही OMR Sheet भरने की कैसे Practice करनी चाहिए।

परीक्षा से पहले OMR Sheet भरने की Practice कैसे करें?

OMR Sheet

कई students यह सोच रहे होंगे कि OMR Sheet तो केवल परीक्षा हॉल में ही मिलती है तो घर पर इसे भरने की practice कैसे कर सकते हैं।

लेकिन ऐसा नहीं है, आपको OMR Sheet का sample बाजार में मिल जाएगा। जिसपर आप आसानी से practice कर सकते हैं।

यदि OMR Sheet बाजार में उपलब्ध नहीं है तो आप online download कर सकते हैं और उसकी फोटो कॉपी करके उसपर practice कर सकते हैं।

यहाँ हम OMR Sheet भरने की practice के लिए कुछ tips दे रहे हैं।

अपने परीक्षा से संबंधित ही OMR Sheet पर ही Practice करें:

बाजार में मिलने वाले किसी भी OMR Sheet पर practice करना अच्छा नहीं रहता। अपने परीक्षा से संबंधित ही OMR Sheet का sample खरीदें या online download कर लें।

इससे यह सुविधा रहेगी कि परीक्षा हॉल में आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी और OMR Sheet की अच्छी जानकारी रहेगी।

इस बात का ध्यान जरूर रखें कि OMR Sheet एकदम साफ-सुथरा होना चाहिए और इसमें भरने वाले circle की size भी एकदम original OMR Sheet जितनी ही होनी चाहिए।

किसी-किसी परीक्षा के OMR Sheet में भरने वाली जगहें circle में ना होकर थोड़ी सी rectangular होती हैं। इसी लिए हमनें पहले ही सुझाव दिया है कि अपने परीक्षा से संबंधित ही OMR Sheet की Practice set खरीदें।  

अच्छे पेंसिल या पेन के साथ ही OMR Sheet भरने की practice करनी चाहिए:

OMR Sheet Practice, परीक्षा से पहले OMR Sheet भरने की Practice
OMR Sheet Practice के लिए थोड़ा मोटे Point वाले पेन का प्रयोग करें।

OMR Sheet भरने के लिए ऐसे पेंसिल या पेन का प्रयोग करना चाहिए जिसका आगे का point थोड़ा सा मोटा हो।

अब अधिकतर परीक्षाओं में पेन का ही प्रयोग करना जरूरी होता है।

लेकिन यदि आपकी परीक्षा में OMR Sheet भरने के लिए पेंसिल का प्रयोग किया जाता है तो आपको अच्छे पेंसिल के साथ ही practice करनी चाहिए।

यहाँ अच्छे पेंसिल का मतलब है कि वह आसानी से circle को काला कर सके और जिसे चलाने के लिए ज्यादा घिसना ना पड़े।

पेंसिल के point को कभी भी एकदम sharp ना करें उसे थोड़ा मोटा ही रहने दें। क्योंकि मोटे point से circle जल्दी भर जाएगा।

इसी तरह यदि आपके परीक्षा में OMR Sheet भरने के लिए पेन की जरूरत पड़ती है तो आपको मोटे point वाला पेन लेना चाहिए। आजकल बाजार में इस तरह के पेन आसानी से मिल जाते हैं।   

OMR Sheet कम समय में भरने की कोशिश करें:

परीक्षा हॉल में इतना समय नहीं रहता कि आप धीरे-धीरे OMR Sheet भरें।

इसलिए Speed के साथ इसे भरने की practice करें। इसके लिए आप timer का प्रयोग कर सकते हैं।

आजकल timer सभी मोबाईल फोन मे रहता है इसलिए इसका प्रयोग आप आसानी से कर सकते हैं।

अगर हम समय का ratio देखें तो पता चलता है कि एक घंटे के exam में आप OMR Sheet भरने के लिए लगभग 8 से 10 मिनट का समय देते हैं। इसी अनुपात में आपको प्रैक्टिस करनी है।

यदि 2 घंटे की परीक्षा है तो कम-से-कम 15 से 20 मिनट लग सकते हैं। अगर आपका इससे भी कम समय लगता है तो यह बहुत अच्छी बात है।

लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि speed के साथ-साथ accuracy भी रहनी चाहिए। नहीं तो सारी मेहनत बेकार चली जाएगी।   

एक साथ सभी circles ना भरें :

परीक्षा हॉल में कई छात्र यह गलती करते हैं और उनके हल किए हुए प्रश्न OMR Sheet में भरने से छूट जाते हैं। ये छात्र सभी प्रश्नों का हल निकाल लेते हैं और अंत में OMR Sheet के सभी circles भरते हैं।

कभी-कभी समय का अंदाजा नहीं रहता है और अंत में जाते-जाते कुछ प्रश्नों का उत्तर होते हुए भी circles भरने से छूट जाते हैं।

ये गलती आप प्रैक्टिस करते समय बिल्कुल भी ना करें। प्रैक्टिस करते समय ही आप कुछ प्रश्नों का सेट बना लें और उन प्रश्नों को हल करने के तुरंत बाद ही उनका उत्तर OMR Sheet पर भर दें।

ये आपके ऊपर है आप कितने प्रश्नों को एक बार में हल करने के बाद उनका उत्तर OMR Sheet पर भरते हैं।

हम यह सुझाव देना चाहेंगे कि एक बार में प्रश्न पत्र के एक पेज पर जीतने प्रश्न हैं उनको हल करके तुरंत उनका उत्तर OMR Sheet पर भर दें।

इससे बाद में जल्दबाजी नहीं रहेगी और हल किए हुए प्रश्न का उत्तर OMR Sheet पर आसानी से भर सकते हैं।    

Circles को पूरी तरह से भरें-

आपने OMR Sheet पर देखा होगा कि एक जगह instructions दिया रहता है कि circles को किस तरह से भरना है कि वह मान्य होगा।

उसमें दिखाया गया रहता है कि जब तक circles पूरी तरह से नहीं भरते हैं तो वह मान्य नहीं होता है और उनका अंक शून्य रहता है।

इसलिए प्रैक्टिस करते समय इस बात का ध्यान रखें कि speed के साथ साथ accuracy भी रहनी चाहिए। यहाँ accuracy का मतलब है कि circles को पूरी तरह से भरें। 

निष्कर्ष:

OMR Sheet को भरना परीक्षा का ही एक part है।

लेकिन इसे बहुत से छात्र नजरंदाज कर देते हैं और इसके भरने की practice नहीं करते हैं। नतीजा यह होता है कि परीक्षा हॉल में OMR Sheet भरने में कई गलतियाँ हो जाती हैं और अच्छी तैयारी रहते हुए भी अंक कम रह जाते हैं या वे छात्र fail हो जाते हैं।

इसलिए परीक्षा से कुछ दिन पहले ही OMR Sheet भरने की प्रैक्टिस करनी चाहिए।

उपरोक्त लेख में हमनें यही बताया है कि कैसे घर पर OMR Sheet भरने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। यदि आप उपरोक्त बताए गए points को ध्यान में रखकर OMR Sheet भरने की practice की तो परीक्षा हॉल में अवश्य ही फायदा होगा। 

1 thought on “OMR Sheet Practice: परीक्षा से पहले OMR Sheet भरने की Practice कैसे करें?”

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून