FCI Manager Recruitment 2022 Notification : 113 पदों के लिए होगी परीक्षा

FCI Manager Recruitment 2022 Notification : Food Corporation of India ने 113 मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए FCI Manager Recruitment 2022 Notification जारी कर दिया है।

इस recruitment के द्वारा मैनेजर के विभिन्न पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी, जैसे- Manager (General), Manager (Depot), Manager (Movement), Manager (Accounts), Manager (Technical), Manager (Civil Engineer), Manager (Electrical Mechanical Engineer) और Manager (Hindi)

Food Corporation of India द्वारा जारी FCI Manager Recruitment 2022 Notification को FCI के ऑफिसियल वेबसाईट recruitmentfci.in पर देखा जा सकता है।

Official notification देखने और पीडीएफ़ में डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें-

ये भी पढ़ें-

SSC Exams Preparation Tips and Tricks

FCI Manager Recruitment 2022 Notification Details

यहाँ हमनें FCI Manager Recruitment 2022 Notification के बारे में जरूरी जानकारी दी है। यह Notification 27 August 2022 को जारी किया गया है।

FCI Manager Recruitment 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ-

ऑनलाइन अप्लाइ करने की तिथि  27 अगस्त 2022 से 26 सितंबर 2022 तक
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि और समय26 सितंबर 2022 (शाम 4 बजे तक)
ऑनलाइन  फीस जमा करने की अंतिम तिथि26 सितंबर 2022 (शाम 4 बजे तक)
कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथिपरीक्षा की घोषित तिथि से 10 दिन पहले
कंप्युटर पर ऑनलाइन  परीक्षा का संभावित महिनादिसंबर, 2022

FCI Manager Recruitment 2022 वैकेन्सी-

Food Corporation of India ने FCI Manager Recruitment 2022 के अंतर्गत कुल 113 Grade-2 की vacancy की घोषणा की है। हम यहाँ zone-wise और post-wise वैकन्सी के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी टेबल के रूप में दे रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आप notification का pdf डाउनलोड करके देख सकते हैं।

FCI Manager Recruitment 2022 – zone-wise और post-wise वैकन्सी

PostsNorth ZoneSouth ZoneWest ZoneEast ZoneNorth-East Zone
Manager (General)15319
Manager (Depot)42621
Manager (Movement)51
Manager (Accounts)1425104
Manager (Technical)94672
Manager (Civil Engineering)321
Manager (Electrical
Mechanical Engineering)
1
Manager (Hindi)111
Total3816202118

FCI Manager Recruitment 2022 के लिए उम्र सीमा (01 अगस्त 2022 को)

PostsUpper Age Limit
Manager (General)28 years
Manager (Depot)28 years
Manager (Movement)28 years
Manager (Accounts)28 years
Manager (Technical)28 years
Manager (Civil Engineering)28 years
Manager (Electrical Mechanical Engineering)28 years
Manager (Hindi)35 years

उम्र सीमा में जो छूट दी गई है वह इस प्रकार है-

कैटेगरीउम्र सीमा में छूट
Scheduled Castes (SC)/ Scheduled Tribes (ST)5 वर्ष
Other Backward Classes (OBC)3 वर्ष
PwD (Unreserved)10 वर्ष
PwD (OBC)13 वर्ष
PwD (SC / ST)15 वर्ष
Departmental (FCI) employees50 वर्ष तक

आवेदन शुल्क

FCI Manager Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क Rs.800/- (आठ सौ रुपये मात्र) है।

सभी केटेगरी की महिला candidates, Scheduled Castes (SC) candidates, Scheduled Tribes (ST) candidates, Persons with Disability (PwD) candidates और Ex-Servicemen (ESM) candidates को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट प्राप्त है।

आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन के लिए अभ्यर्थी Debit Cards (RuPay / Visa / Master Card / Maestro), Credit Cards, Internet Banking, IMPS, Cash Cards / Mobile Wallets का प्रयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2022 शाम 4 बजे तक है।

अन्य महत्वपूर्ण लेख-
SSC CGL Exam Syllabus in Hindi and Exam Pattern
SSC CGL Exam Pattern 2022 in Hindi: अर्हताएँ और परीक्षा के चरण

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून