SSC SI in Delhi Police and CAPFs Recruitment 2022 Notification

Staff Selection Commission ने SSC SI in Delhi Police and CAPFs Recruitment 2022 का Notification जारी कर दिया है।

Staff Selection Commission द्वारा जारी SSC SI in Delhi Police and CAPFs Recruitment 2022 के Notification को SSC के ऑफिसियल वेबसाईट ssc.nic.in पर देखा जा सकता है।

Official notification देखने और पीडीएफ़ में डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें-

ये भी पढ़ें-

SSC Exams Preparation Tips and Tricks

SSC SI in Delhi Police and CAPFs Recruitment 2022 Notification Details

यहाँ हमनें SSC SI in Delhi Police and CAPFs Recruitment 2022 Notification के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है। यह notification 10 August 2022 को जारी किया गया है।

SSC SI in Delhi Police and CAPFs Recruitment 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ-

ऑनलाइन अप्लाइ करने की तिथि  10 अगस्त 2022 से 30 अगस्त 2022 तक
एप्लीकेशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय30 अगस्त 2022 (रात 11 बजे तक)
ऑनलाइन  फीस जमा करने की अंतिम तिथि31 अगस्त 2022 (रात 11 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि और समय30 अगस्त 2022 (रात 11 बजे तक)
चालान के द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि31 अगस्त 2022
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करवाने और उसके लिए फीस जमा करने की तिथि01 सितंबर 2022 (रात के 11 बजे तक)
कंप्युटर पर ऑनलाइन  परीक्षा की संभावित माहनवंबर, 2022

SSC SI in Delhi Police and CAPFs Recruitment 2022 : सैलरी

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग भारत सरकार के निम्नलिखित विभागों और संगठनों में की जाएगी।

Name of the postपोस्ट का classificationPay scale
Sub-Inspector (GD) in CAPFsGroup ‘B’ (Non-Gazetted), Non MinisterialLevel-6(Rs.35400-112400)
Sub-Inspector (Executive) – (Male/Female) in Delhi PoliceGroup ‘C’Level-6(Rs.35400- 112400)

इस Pay Scale के आधार पर आप अपने सैलरी की गणना कर सकते हैं। इसके लिए हमारा यह लेख पढ़ें-
Calculate Salary of a Government Employee as per 7th CPC in Hindi

SSC SI in Delhi Police and CAPFs Recruitment 2022 वैकेन्सी-

Sub Inspector (Exe.) in Delhi Police- Male

DetailsUREWSOBCSCSTTotal
Open7942241223180
Ex-Servicemen060302020013
Ex-Servicemen (Special Category)060301020012
Departmental Candidates120603020023
Total10354301823228

Sub-Inspector (Exe.) in Delhi Police-Female

DetailsUREWSOBCSCSTTotal
Open5127150811112

SSC SI in Delhi Police and CAPFs Recruitment 2022 के लिए उम्र सीमा (01 जनवरी 2022 को)

01 जनवरी 2022 को उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 25 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1997 से पहले और 01 जनवरी 2002 के बाद ना हुआ हो।

उम्र सीमा में जो छूट दी गई है वह इस प्रकार है-

कैटेगरीउम्र सीमा में छूट
Scheduled Castes (SC)/ Scheduled Tribes (ST)5 वर्ष
Other Backward Classes (OBC)3 वर्ष
Ex-Servicemen (ESM)3 वर्ष

आवेदन शुल्क

SSC SI in Delhi Police and CAPFs Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क Rs.100/- (सौ रुपये मात्र) हैं।

सभी केटेगरी की महिला अभ्यर्थी, Scheduled Castes (SC), Scheduled Tribes (ST) और Ex-Servicemen (ESM) को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट प्राप्त है।

आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन के लिए अभ्यर्थी BHIM UPI, Net Banking, Visa, mastercard, Maestro, RuPay Credit या Debit card का प्रयोग कर सकते हैं। ऑन लाइन फी जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 रात 11 बजे तक है।

ऑफ लाइन जमा करने के लिए SBI के किसी भी ब्रांच में चालान के माध्यम से किया जा सकता है। चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2022 है और चालान के द्वारा फी जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 रात 11 बजे तक है।

अन्य महत्वपूर्ण लेख-
SSC CGL Exam Syllabus in Hindi and Exam Pattern
SSC CGL Exam Pattern 2022 in Hindi: अर्हताएँ और परीक्षा के चरण

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून