SSC MTS Notification 2021Out: SSC ने जारी किया MTC और Havaldar परीक्षा 2021 का Notification

SSC MTS Notification 2021Out: SSC ने जारी किया MTC और Havaldar परीक्षा 2021 का Notification

Staff Selection Commission ने Multi Tasking Staff (Non-Technical) और Havaldar (CBIC और CBN) Examination, 2021 का notification जारी कर दिया है।

Official notification देखने और पीडीएफ़ में डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें-

SSC MTS Notification 2021 डिटेल्स

यहाँ हमनें SSC MTS Exam 2021 notification के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है। यह notification 22 मार्च 2022 को ही जारी किया गया है।

SSC MTS Exam 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ-

ऑनलाइन अप्लाइ करने की तिथि  22 मार्च 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक
एप्लीकेशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय30 अप्रैल 2022 (रात 11 बजे तक)
ऑनलाइन  फीस जमा करने की अंतिम तिथि02 मई 2022 (रात 11 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि और समय03 मई 2022 (रात 11 बजे तक)
चालान के द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि04 मई 2022 (चूंकि चालान के द्वारा फीस बैंक में जमा करना है इसलिए बैंक बंद होने से पहले ही फीस जमा कर दें)
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करवाने और उसके लिए फीस जमा करने की तिथि05 मई 2022 से 09 मई 2022 तक (रात के 11 बजे तक)
कंप्युटर पर ऑनलाइन  परीक्षा की संभावित तिथि (पेपर-I)जुलाई, 2022
पेपर-II (Descriptive) परीक्षा की संभावित तिथिSSC द्वारा बाद में जारी की जाएगी

SSC MTS Exam 2021 वैकेन्सी-

SSC ने नीचे दिए गए पदों के लिए संभावित वैकन्सी की घोषणा की है-

CBIC और CBN में हवलदार पद के लिए वैकन्सी: 3603

Multi Tasking Staff (Non-Technical) के पदों के लिए वैकन्सी की घोषणा अभी नहीं की गई है। जब इस पद के वैकन्सी की घोषणा की जाएगी तो उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाईट पर चेक कर सकते हैं।

इस परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को हम यही सलाह देते हैं कि फॉर्म अप्लाइ करने की अंतिम तिथि का इंतजार ना करें और जल्दी से जल्दी फॉर्म अप्लाइ कर दें। नहीं तो अंतिम समय में फॉर्म अप्लाइ करने में दिक्कत होती है।

Multi Tasking Staff (Non-Technical) और Havaldar (CBIC और CBN) Examination, 2021 का notification को पीडीएफ़ में डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें

ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें-

Multi Tasking Staff (Non-Technical) और Havaldar (CBIC और CBN) Examination, 2021 परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी इस वेबसाईट पर जल्द ही दी जाएगी।

इसके लिए हमारी वेबसाईट विज़िट करते रहें।

अन्य महत्वपूर्ण लेख-
SSC CGL Exam Syllabus in Hindi and Exam Pattern
SSC CGL Exam Pattern 2022 in Hindi: अर्हताएँ और परीक्षा के चरण

Leave a Comment

SSC CHSL Exam 2023 Notification out – Apply online Top 10 MBA Colleges in India in 2023 SSC CHSL 2023 Exam Notification – Apply Online, Exam Date, Vacancy Labor Day 2023 : इतिहास, महत्व और थीम