SSC MTS and Havaldar Exam 2023 : Notification, Exam Date, Exam Pattern, Syllabus

SSC MTS and Havaldar Exam 2023 का नोटिफ़िकेशन 30 जून को जारी कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी इस नोटिफ़िकेशन को आयोग के ऑफिसियल वेबसाईट ssc.nic.in पर देख सकते हैं।

SSC द्वारा जारी Exam Calendar के अनुसार MTS और हवलदार पदों के लिए SSC MTS and Havaldar Exam 2023 Tier 1 की परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सितंबर 2023 में आयोजित की जाएगी।

इस लेख में हमनें नोटिफ़िकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है। इसलिए SSC MTS and Havaldar Exam 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें।

साथ ही इस लेख में हम SSC MTS and Havaldar Exam 2023 के Exam Pattern और Exam Syllabus के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी है। यदि आप भी SSC MTS and Havaldar Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए लाभदायक है। इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

SSC MTS and Havaldar Exam 2023
SSC MTS and Havaldar Exam 2023
यह भी पढ़ें-

SSC CGL Exam Syllabus in Hindi and Exam Pattern

Table of Contents

SSC MTS and Havaldar Exam 2023 Notification – महत्वपूर्ण तिथियाँ

सबसे पहले हम SSC MTS and Havaldar Exam 2023 के बारे में कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स के बारे में बता रहे हैं, उसके बाद इस परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। SSC MTS and Havaldar Exam 2023 के बारे में महत्वपूर्ण पॉइंट्स –

परीक्षा का नामSSC MTS and Havaldar Exam 2023
ऑनलाइन अप्लाइ करने की तिथि  30-06-2023 से 21-07-2023
एप्लीकेशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय21-07-2023 (रात 11 बजे तक)
ऑनलाइन  फीस जमा करने की अंतिम तिथि22-07-2023 (रात 11 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि और समय23-07-2023 (रात 11 बजे तक)
चालान के द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि24-07-2023
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करवाने और उसके लिए फीस जमा करने की तिथि26-07-2023 से 28-07-2023 (रात के 11 बजे तक)
कंप्युटर पर Tier-I परीक्षा का संभावित महिनाSeptember 2023   

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

Group of PostGroup ‘C’ Non-Gazetted, Non-Ministerial
Pay Level in Pay MatrixLevel-1
Pay Band5200-20200
Grade Pay1800

SSC MTS and Havaldar Examination 2023 वैकेन्सी-

आयोग द्वारा जारी इस notification के अनुसार अनुमानित वैकन्सी इस प्रकार है –
MTS : 1198 लगभग
CBIC और CBN में Havaldar : 360

SSC MTS and Havaldar Examination 2023 के लिए उम्र सीमा (01 अगस्त 2023 को)

MTS and Havaldar in CBN (Department of Revenue) के लिए उम्र सीमा : 01 अगस्त 2023 को उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 25 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1998 से पहले और 01 अगस्त 2005 के बाद ना हुआ हो।

Havaldar in CBIC (Department of Revenue) और कुछ MTS पदों के लिए उम्र सीमा : 01 अगस्त 2023 को उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 27 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1996 से पहले और 01 अगस्त 2005 के बाद ना हुआ हो।

उम्र सीमा में जो छूट दी गई है वह इस प्रकार है-

कैटेगरीउम्र सीमा में छूट
Scheduled Castes (SC)/ Scheduled Tribes (ST)5 वर्ष
Other Backward Classes (OBC)3 वर्ष
PwD (Unreserved)10 वर्ष
PwD (OBC)13 वर्ष
PwD (SC / ST)15 वर्ष
Ex-Servicemen (ESM)3 वर्ष

SSC MTS and Havaldar Examination 2023 के लिए आवेदन शुल्क

SSC MTS and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2023 के लिए आवेदन शुल्क Rs.100/- (सौ रुपये मात्र) हैं।

सभी केटेगरी की महिला अभ्यर्थी, Scheduled Castes (SC), Scheduled Tribes (ST), Persons with Disability (PwD) और Ex-Servicemen (ESM) को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट प्राप्त है।

आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन के लिए अभ्यर्थी BHIM UPI, Net Banking, Visa, mastercard, Maestro, RuPay Credit या Debit card का प्रयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 22-07-2023 है।

ऑफ लाइन जमा करने के लिए SBI के किसी भी ब्रांच में चालान के माध्यम से किया जा सकता है। चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि 23-07-2023 है और चालान के द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 24-07-2023 रात 11 बजे तक है।

SSC MTS and Havaldar Examination 2023 सैलरी

SSC MTS and Havaldar की सैलरी की बात करें तो इसका बेसिक एंट्री पे 18000 रुपये है। इस बेसिक के आधार पर सैलरी की गणना की जाएगी। किसी सरकारी कर्मचारी की सैलरी की गणना कैसे करते हैं, यह जानने के लिए हमारा यह लेख जरूर पढ़ें-

7th पे मैट्रिक्स के अनुसार किसी सरकारी कर्मचारी की सैलरी की गणना कैसे करें? 

अब आईए जानते हैं SSC MTS 2023 Exam Pattern और Syllabus के बारे में।

SSC MTS 2023 Exam Pattern

जैसा की ऊपर बताया जा चुका है कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नवीनतम परीक्षा कैलंडर के अनुसार SSC MTS and Havaldar Exam 2023 की परीक्षा सितंबर माह में आयोजित की जाएगी।

इसलिए SSC MTS and Havaldar Exam 2023 की तैयारी करने वाले छात्रों को इस परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर देनी चाहिए। क्योंकि समय बहुत कम शेष है।

लेकिन परीक्षा की तैयारी करने से पहले SSC MTS 2023 Exam Pattern को भी जानना बहुत जरूरी है। तो आईए जानते हैं इग्ज़ैम पैटर्न के बारे में।

चूंकि यह परीक्षा Multi Tasking Staff और Havaldar दोनों पदों के लिए आयोजित की जाती है। इसलिए इसमें दो चरण की परीक्षा ली जाती है। एक लिखित परीक्षा होती है जो कंप्युटर आधारी परीक्षा होती है और यह सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य परीक्षा होती है।

दूसरे चरण में Physical Efficiency Test (PET) / Physical Standard Test (PST) आयोजित की जाती है जो केवल Havaldar पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ही होती है।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाती है, जो इस प्रकार हैं – (i) असमिया, (ii) बंगाली, (iii) गुजराती, (iv) कन्नड़, (v) कोंकणी, (vi) मलयालम, (vii) मणिपुरी, (viii) मराठी, (ix) उड़िया, (x) पंजाबी, (xi) तमिल, (xii) तेलुगु और (xiii) उर्दू

कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो Sessions में आयोजित की जाएगी: Session- I और Session – II. उम्मीदवारों को दोनों sessions में शामिल रहना अनिवार्य है। यदि कोई उम्मीदवार किसी भी एक session में शामिल नहीं होता है तो उस उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

I) कंप्युटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination) के दोनों Sessions का पेपर पैटर्न इस प्रकार है –

SessionSubject
Session-IPart-I – Numerical and Mathematical Ability (प्रश्न- 20, अधिकतम अंक – 60);
Part-II – Reasoning Ability and Problem Solving (प्रश्न- 20, अधिकतम अंक – 60)
Session-IIPart-I – General Awareness (प्रश्न- 25, अधिकतम अंक – 75);
Part-II – English Language and Comprehension (प्रश्न- 25, अधिकतम अंक – 75)

Important Poinst-

  • SSC MTS 2023 Exam Pattern के अनुसार कंप्युटर आधारित इस पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
  • Session-I के पार्ट 1 और 2 तथा Session-II के पार्ट 1 के प्रश्न हिन्दी और इंग्लिश के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषयों में होंगे।
  • कंप्युटर आधारित इस पेपर में कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे और यह पेपर 270 अंकों का होगा।
  • दोनों सेशन के लिए परीक्षा की अवधि कुल 90 मिनट निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार scribe के लिए एलिजबल हैं उनके लिए कुल परीक्षा की अवधि 120 मिनट है।
  • Session – I में कोई Negative marking नहीं है। लेकिन Session-II में Negative marking है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा। इसलिए आपको हम यही सलाह देना चाहते हैं कि प्रश्नों का उत्तर देते समय इस बात का ध्यान रखें।

II) हवलदार पद के लिए Physical Efficiency Test (PET) / Physical Standard Test (PST)

Physical Efficiency Test (PET):

पुरुष अभ्यर्थीमहिला अभ्यर्थी
पैदल चाल15 मिनट में 1600 मीटर20 मिनट में 1 किमी

Physical Standard Test (PST):

पुरुष अभ्यर्थी –

ऊंचाईछाती
157.5 सेमी (गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के मामले में 5 सेंटीमीटर की छूट है)81 सेमी (5 सेमी के न्यूनतम विस्तार के साथ पूरी तरह से विस्तारित)

महिला अभ्यर्थी –

ऊंचाईवजन
152 सेमी (गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के मामले में 2.5 सेंटीमीटर की छूट है)48 किग्रा (गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के मामले में 2 किग्रा की छूट)

योग्यताएं

आयु सीमा:

अलग-अलग विभागों के अनुसार MTS और हवलदार पदों के लिए आयु सीमा इस प्रकार है:-

  • CBN (राजस्व विभाग) में MTS और हवलदार के लिए आयु सीमा – 18-25 वर्ष
  • CBIC (राजस्व विभाग) में MTS और हवलदार के कुछ पदों के लिए आयु सीमा – 18-27 वर्ष

विभिन्न श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में अनुमेय छूट निम्नानुसार है:

केटेगरीउम्र सीमा में छूट
SC/ST05 साल
OBC03 साल
PwBD (Unreserved)10 साल
PwBD (OBC)13 साल
PwBD (SC/ ST)15 साल
Ex-Servicemen (ESM)03 साल

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

SSC MTS and Havaldar Exam Syllabus

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए ना केवल इग्ज़ैम पैटर्न को जानना जरूरी है बल्कि सिलेबस को भी जानना उतना ही जरूरी है।

इसलिए हमनें यहाँ SSC MTS and Havaldar Exam Syllabus के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। इसे हम दोनों भाषाओं यानि हिन्दी और इंग्लिश दोनों में उपलब्ध करा रहे हैं।

SSC MTS and Havaldar Exam के कंप्युटर आधारित परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनके बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है-

Numerical and Mathematical Ability

पूर्णांक और पूर्ण संख्याएँIntegers and Whole Numbers
लघुतम समापवर्त्य और महत्तम समापवर्तकLCM and HCF
दशमलव और भिन्नDecimals and Fractions
संख्याओं के बीच संबंधRelationship between numbers
मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएं और BODMASFundamental Arithmetic Operations and BODMAS
प्रतिशतPercentage
अनुपात और समानुपातRatio and Proportions
काम और समयWork and Time
प्रत्यक्ष और प्रतिलोम अनुपातDirect and inverse Proportions
औसतAverages
साधारण ब्याजSimple Interest
लाभ और हानिProfit and Loss
छूटDiscount
ज्यामितीय आंकड़ों का क्षेत्रफल और परिधिArea and Perimeter of Basic Geometric Figures
दूरी और समयDistance and Time
रेखाएँ और कोणLines and Angles
सरल रेखांकन और डेटा इंटरप्रिटेशनInterpretation of simple Graphs and Data
वर्ग और वर्गमूलSquare and Square roots

Reasoning Ability and Problem Solving

अल्फा-न्यूमेरिक सीरीज़Alpha-Numeric Series
कोडिंग और डिकोडिंगCoding and Decoding
समानताAnalogy
दिशा ज्ञानFollowing Directions
समानताएं और अंतरSimilarities and Differences
जम्बलिंगJumbling
समस्या समाधान और विश्लेषणProblem Solving and Analysis
डायग्रामDiagrams
आयु गणनाAge Calculations
कैलेंडर और घड़ीCalendar and Clock

General Awareness

इस भाग में इतिहास, भूगोल, कला और संस्कृति, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, सामान्य विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान आदि जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। ये प्रश्न 10 वीं कक्षा के स्तर के होते हैं। इनके अलावा Current Affairs से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते है।

English Language and Comprehension

इस भाग में बेसिक इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाते हैं। अभ्यर्थियों से यह उम्मीद की जाती है कि उन्हें बेसिक इंग्लिश की जानकारी जरूर होनी चाहिए। इसमें निम्नलिखित चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं – Vocabulary, grammar, sentence structure, synonyms, antonyms, comprehension

Conclusion

SSC MTS and Havaldar Exam 2023 सरकारी नौकरी पाने के लिए एक अच्छा अवसर है। इस परीक्षा का notification इसी महीने 30 जून को जारी हो गया है। इस परीक्षा के माध्यम से अच्छी-खासी वैकन्सी भरे जाने की उम्मीद है। इसलिए SSC MTS and Havaldar Exam 2023 की तैयारी आपको जोर-शोर से शुरू कर देनी चाहिए।

इस लेख में हमनें SSC MTS and Havaldar Exam 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। जिसमें SSC MTS and Havaldar Exam 2023 परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानकारी दी गई है। क्योंकि किसी भी परीक्षा की अच्छी तैयारी तब तक नहीं हो सकती जब तक उस परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी ना हो।

इसलिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए, जिससे आप SSC MTS and Havaldar Exam 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

SSC MTS and Havaldar Exam 2023 से संबंधित FAQs

SSC MTS and Havaldar Exam में कितने पेपर होते हैं?

SSC MTS and Havaldar Exam में एक ही पेपर होता है जो कंप्युटर आधारित होता है और इसमें Objective टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं।

SSC एमटीएस और हवलदार की सैलरी कितनी होती है?

SSC एमटीएस और हवलदार के लिए बेसिक एंट्री पे 18,000 रुपये है। इस आधार पर एक एमटीएस और हवलदार की शुरुआती सैलरी लगभग 31,000 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें – 7th पे मैट्रिक्स के अनुसार किसी सरकारी कर्मचारी की सैलरी की गणना कैसे करें?

एमटीएस हवलदार क्या होता है?

एमटीएस हवलदार का पद Group ‘C’ के अंतर्गत आता है और यह Non-Gazetted, Non-Ministerial पद होता है।

एमटीएस हवलदार की योग्यता क्या है?

एमटीएस हवलदार की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

SSC हवलदार की लंबाई कितनी होनी चाहिए?

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 157.5 सेमी (गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के मामले में 5 सेंटीमीटर की छूट है) और महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेमी (गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के मामले में 2.5 सेंटीमीटर की छूट है)

SSC एमटीएस में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

SSC एमटीएस में चार विषय में होते हैं- Numerical and Mathematical Ability, Reasoning Ability and Problem Solving, General Awareness, English Language and Comprehension

SSC एमटीएस में नेगेटिव मार्किंग कितनी है?

Session – I में कोई Negative marking नहीं है। लेकिन Session-II में Negative marking है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा।

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून