SSC Junior Hindi Translator Exam 2022 Notification Out

Staff Selection Commission ने SSC Junior Hindi Translator Exam 2022 का Notification जारी कर दिया है।

Staff Selection Commission द्वारा जारी SSC Junior Hindi Translator Exam 2022 के Notification को SSC के ऑफिसियल वेबसाईट ssc.nic.in पर देखा जा सकता है।

Official notification देखने और पीडीएफ़ में डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें-

ये भी पढ़ें-

SSC Exams Preparation Tips and Tricks

SSC Junior Hindi Translator Exam 2022 Notification Details

यहाँ हमनेंSSC Junior Hindi Translator Exam 2022 Notification के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है। यह notification 20 July 2022 को जारी किया गया है।

SSC Junior Hindi Translator Exam 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ-

ऑनलाइन अप्लाइ करने की तिथि  20 जुलाई 2022 से 04 अगस्त 2022 तक
एप्लीकेशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय04 अगस्त 2022 (रात 11 बजे तक)
ऑनलाइन  फीस जमा करने की अंतिम तिथि05 अगस्त 2022 (रात 11 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि और समय04 अगस्त 2022 (रात 11 बजे तक)
चालान के द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि05 अगस्त 2022 (चूंकि चालान के द्वारा फीस बैंक में जमा करना है इसलिए समय पर फीस जमा कर दें)
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करवाने और उसके लिए फीस जमा करने की तिथि06 अगस्त 2022 (रात के 11 बजे तक)
कंप्युटर पर ऑनलाइन  परीक्षा की संभावित माहअक्टूबर, 2022

SSC Junior Hindi Translator Exam 2022 : Posting and Pay Scale

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग भारत सरकार के निम्नलिखित विभागों और संगठनों में की जाएगी।

Name of the postPay scale
Junior Translator in Central Secretariat Official Language Service (CSOLS)Level-6(Rs.35400-112400)
Junior Translator in M/o Railways (Railway Board)Level-6(Rs.35400- 112400)
Junior Translator in Armed Forces Headquarters (AFHQ)Level-6(Rs.35400- 112400)
Junior Translator (JT)/ Junior Hindi Translator (JHT) in subordinate offices who have adopted Model RRs of DoP&T for JT/JHTLevel-6(Rs.35400- 112400)
Senior Hindi Translator in various Central Government Ministries/Departments/OfficesLevel-7(Rs.44900- 142400)

इस Pay Scale के आधार पर आप अपने सैलरी की गणना कर सकते हैं। इसके लिए हमारा यह लेख पढ़ें-
Calculate Salary of a Government Employee as per 7th CPC in Hindi

SSC JHT Exam 2022 वैकेन्सी-

आयोग द्वारा अभी इस परीक्षा के लिए वैकन्सी की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन समय पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी। वैकन्सी का अपडेट देखने के लिए आयोग की वेबसाईट विज़िट करते रहें।

SSC JHT Exam 2022 के लिए उम्र सीमा (01 जनवरी 2022 को)

01 जनवरी 2022 को उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1992 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद ना हुआ हो।

उम्र सीमा में जो छूट दी गई है वह इस प्रकार है-

कैटेगरीउम्र सीमा में छूट
Scheduled Castes (SC)/ Scheduled Tribes (ST)5 वर्ष
Other Backward Classes (OBC)3 वर्ष
PwD (Unreserved)10 वर्ष
PwD (OBC)13 वर्ष
PwD (SC / ST)15 वर्ष
Ex-Servicemen (ESM)3 वर्ष
Defence Personnel disabled in operation during hostilities with any foreign country or in a disturbed area and released as a consequence thereof3 वर्ष
Defence Personnel disabled in operation during hostilities with any foreign country or in a disturbed area and released as a consequence thereof (SC/ ST)8 वर्ष

आवेदन शुल्क

SSC JHS Exam 2022 के लिए आवेदन शुल्क Rs.100/- (सौ रुपये मात्र) हैं।

सभी केटेगरी की महिला अभ्यर्थी, Scheduled Castes (SC), Scheduled Tribes (ST), Persons with Disability (PwD) और Ex-Servicemen (ESM) को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट प्राप्त है।

आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन के लिए अभ्यर्थी BHIM UPI, Net Banking, Visa, mastercard, Maestro, RuPay Credit या Debit card का प्रयोग कर सकते हैं। ऑन लाइन फी जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2022 रात 11 बजे तक है।

ऑफ लाइन जमा करने के लिए SBI के किसी भी ब्रांच में चालान के माध्यम से किया जा सकता है। चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2022 है और चालान के द्वारा फी जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2022 रात 11 बजे तक है।

अन्य महत्वपूर्ण लेख-
SSC CGL Exam Syllabus in Hindi and Exam Pattern
SSC CGL Exam Pattern 2022 in Hindi: अर्हताएँ और परीक्षा के चरण

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून