Head Constable Delhi Police Examination, 2022 Notification

Staff Selection Commission ने Head Constable Delhi Police Examination, 2022 का Notification जारी कर दिया है।

Staff Selection Commission द्वारा जारी Head Constable Delhi Police Examination, 2022 के Notification को SSC के ऑफिसियल वेबसाईट ssc.nic.in पर देखा जा सकता है।

Official notification देखने और पीडीएफ़ में डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें-

ये भी पढ़ें-

SSC Exams Preparation Tips and Tricks

Head Constable Delhi Police Examination, 2022 Notification Details

यहाँ हमनें Head Constable Delhi Police Examination, 2022 Notification के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है। यह notification 17 मई 2022 को ही जारी किया गया है।

Head Constable Delhi Police Examination, 2022 Exam से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ-

ऑनलाइन अप्लाइ करने की तिथि  17 मई 2022 से 16 जून 2022 तक
एप्लीकेशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय16 जून 2022 (रात 11 बजे तक)
ऑनलाइन  फीस जमा करने की अंतिम तिथि17 जून 2022 (रात 11 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि और समय18 जून 2022 (रात 11 बजे तक)
चालान के द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि20 जून 2022 (चूंकि चालान के द्वारा फीस बैंक में जमा करना है इसलिए बैंक बंद होने से पहले ही फीस जमा कर दें)
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करवाने और उसके लिए फीस जमा करने की तिथि21 जून 2022 से 25 जून 2022 तक (रात के 11 बजे तक)
कंप्युटर पर ऑनलाइन  परीक्षा की संभावित तिथिसितंबर, 2022

सैलरी

इस पोस्ट के लिए सैलरी का calculation 7th Pay Commision Pay Matrix के अनुसार की जाएगी। यह पोस्ट Pay Matrix के Pay Level-4 में आता है यानि Pay Scale होगा Rs.25500/- से Rs.81100/-.

इस Pay Scale के आधार पर आप अपने सैलरी की गणना कर सकते हैं। इसके लिए हमारा यह लेख पढ़ें-
Calculate Salary of a Government Employee as per 7th CPC in Hindi

Head Constable Delhi Police Examination, 2022 वैकेन्सी-

SSC ने नीचे दिए गए पदों के लिए संभावित वैकन्सी की घोषणा की है-

Head Constable (Ministerial)-Male

S. No.CategoryGen/UREWSOBCSCSTTotal
1Open217501235954503
2Ex-SM240614060656
Total241561376560559

Head Constable (Ministerial)-Female

S. No.CategoryGen/UREWSOBCSCSTTotal
1Open11928673230276
Total11928673230276

Head Constable Delhi Police Examination, 2022: Age Limit (01 जनवरी 2022 को)

01 जनवरी 2022 को उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 25 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1997 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद ना हुआ हो।

उम्र सीमा में जो छूट दी गई है वह इस प्रकार है-

कैटेगरीउम्र सीमा में छूट
Scheduled Castes (SC)/ Scheduled Tribes (ST)5 वर्ष
Other Backward Classes (OBC)3 वर्ष
विधवाएं/तलाकशुदा महिलाएं
और महिलाएं न्यायिक रूप से अपने पति
से अलग हो गई हैं और जिन्होंने दोबारा
शादी नहीं की है।
UR-35 वर्ष
OBC – 38 वर्ष
SC/ST- 40 वर्ष

Head Constable Delhi Police Examination, 2022: Essential Qualification

आवेदन करने के समय उम्मीदवार को 10+2 (Senior Secondary) या किसी recognized बोर्ड से समकक्ष qualification होना जरूरी है।

Typing Speed:
Speed in English Typing – 30 words per minute
या
Speed in Hindi Typing – 25 words per minute.

अन्य महत्वपूर्ण लेख-
SSC CGL Exam Syllabus in Hindi and Exam Pattern
SSC CGL Exam Pattern 2022 in Hindi: अर्हताएँ और परीक्षा के चरण

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून