Delhi Police Driver Examination 2022 Notification Out

Staff Selection Commission ने Delhi Police Driver Examination 2022 का Notification जारी कर दिया है।

Staff Selection Commission द्वारा जारी Delhi Police Driver Examination 2022 के Notification को SSC के ऑफिसियल वेबसाईट ssc.nic.in पर देखा जा सकता है।

Official notification देखने और पीडीएफ़ में डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें-

ये भी पढ़ें-

SSC Exams Preparation Tips and Tricks

Delhi Police Driver Examination 2022 Notification Details

यहाँ हमनें Delhi Police Driver Examination, 2022 Notification के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है। यह notification 08 जुलाई 2022 को ही जारी किया गया है।

Delhi Police Driver Examination 2022 : Important Dates

ऑनलाइन अप्लाइ करने की तिथि  08 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक
एप्लीकेशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय29 जुलाई 2022 (रात 11 बजे तक)
ऑनलाइन  फीस जमा करने की अंतिम तिथि30 जुलाई 2022 (रात 11 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि और समय29 जुलाई 2022 (रात 11 बजे तक)
चालान के द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि30 जुलाई 2022 (चूंकि चालान के द्वारा फीस बैंक में जमा करना है इसलिए बैंक बंद होने से पहले ही फीस जमा कर दें)
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करवाने और उसके लिए फीस जमा करने की तिथि02 अगस्त 2022 (रात के 11 बजे तक)
कंप्युटर पर ऑनलाइन  परीक्षा की संभावित तिथिअक्टूबर, 2022

SSC Delhi Police Driver सैलरी

इस पोस्ट के लिए सैलरी का calculation 7th Pay Commision Pay Matrix के अनुसार की जाएगी। यह पोस्ट Pay Matrix के Pay Level-3 में आता है यानि Pay Scale होगा Rs.21700/- से Rs.69100/-.

इस Pay Scale के आधार पर आप अपने सैलरी की गणना कर सकते हैं। इसके लिए हमारा यह लेख पढ़ें-
Calculate Salary of a Government Employee as per 7th CPC in Hindi

Delhi Police Driver Examination 2022 वैकेन्सी-

SSC ने नीचे दिए गए पदों के लिए संभावित वैकन्सी की घोषणा की है-

Tentative Vacancies of Constable (Driver)-Male

S. No.CategoryGen/UREWSOBCSCSTTotal
1Open543128318236451270
2Ex-SM6114352605141
Total604142353262501411

Delhi Police Driver Examination 2022 : Age Limit (01 जुलाई 2022 को)

01 जुलाई 2022 को उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1992 से पहले और 01 जुलाई 2001 के बाद ना हुआ हो।

उम्र सीमा में जो छूट दी गई है वह इस प्रकार है-

कैटेगरीउम्र सीमा में छूट
Scheduled Castes (SC) / Scheduled Tribes (ST)5 वर्ष
Other Backward Classes (OBC)3 वर्ष
Ex-Servicemen3 वर्ष
Sportsperson5 वर्ष
Sportsperson (SC/ ST)10 वर्ष
Departmental candidate of Delhi Police (UR)40 वर्ष तक
Departmental candidate of Delhi Police (OBC)43 वर्ष तक
Departmental candidate of Delhi Police (SC/ ST)45 वर्ष तक

Delhi Police Driver Examination 2022 : Essential Qualification

29.07.2022 यानि आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को उम्मीदवार को 10+2 (Senior Secondary) या किसी recognized बोर्ड से समकक्ष qualification होना जरूरी है।

उम्मीदवार को heavy vehicles चलाने में सक्षम होना चाहिए। Online आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को उम्मीदवार के पास Heavy Motor Vehicles का ड्राइविंग लाइसेन्स होना चाहिए।

साथ ही उसके पास vehicle को मैन्टैन करने के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

अन्य महत्वपूर्ण लेख-
SSC CGL Exam Syllabus in Hindi and Exam Pattern
SSC CGL Exam Pattern 2022 in Hindi: अर्हताएँ और परीक्षा के चरण

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून