SSC GD Syllabus in Hindi (2023) PDF Download

SSC GD Syllabus in Hindi : इस लेख में हमनें SSC GD परीक्षा का सिलेबस हिंदी में यानि SSC GD Syllabus in Hindi उपलब्ध कराया है।

इस लेख में शामिल अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक्स- ssc gd syllabus in hindi | ssc gd math syllabus in hindi | ssc gd reasoning syllabus in hindi | ssc gd syllabus in hindi pdf | ssc gd syllabus pdf download in hindi | ssc gd syllabus in hindi pdf download | ssc gd constable syllabus in hindi | ssc gd gk syllabus in hindi | ssc gd kya hai | ssc gd hindi syllabus | ssc gd kya hota hai

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) Border Security Force (BSF), Central Industrial Security Force (CISF), Central Reserve Police Force (CRPF), Indo Tibetan Border Police (ITBP), Sashastra Seema Bal (SSB), Secretariat Security Force (SSF), Rifleman (General Duty) in Assam Rifles (AR) और NCB (Narcotics Control Bureau) में सिपाही भर्ती के लिए Constable (General Duty) के लिए परीक्षा आयोजित करता है।

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार SSC GD परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। परीक्षा अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है, और उम्मीदवारों को परीक्षा को क्रैक करने के लिए पूरी तरह से तैयारी करने की आवश्यकता है। इसीलिए आपको SSC GD syllabus in Hindi को भी जानना बहुत जरूरी है।

SSC GD परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, और SSC GD Exam Pattern के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination) में शामिल होना पड़ता है उसके बाद Physical Efficiency Test (PET), Physical Standard Test (PST) और Medical Examination की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

हमनें यहाँ SSC GD Syllabus in Hindi के अंतर्गत कंप्युटर आधारित परीक्षा यानि written exam में पूछे जाने वाले प्रश्नों के टॉपिक सहित विस्तृत जानकारी दी है।

कंप्युटर आधारित परीक्षा में Objective Questions पूछे जाते हैं यानि पूछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं। इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

इस तरह कंप्युटर आधारित परीक्षा का पेपर अधिक महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए हम यहाँ कंप्युटर आधारित परीक्षा से संबन्धित सिलेबस पर ही अधिक ध्यान केन्द्रित करने वाले हैं।

Table of Contents

SSC GD Syllabus in Hindi / SSC GD Syllabus in Hindi pdf

SSC GD Syllabus in Hindi
SSC GD Syllabus in Hindi

आपकी आसानी के लिए हम यहाँ SSC GD Syllabus in Hindi के अलावा English में भी उपलब्ध करा रहे हैं। क्योंकि कुछ टॉपिक्स को English में समझना आसान होता है।

SSC GD Syllabus in Hindi

SSC GD Exam Pattern के अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination) के पेपर के चार भाग होते हैं। जिनका syllabus निम्न प्रकार है-

भाग-I – सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति / General Intelligence and Reasoning

SSC GD reasoning syllabus in Hindi : इस भाग में Verbal और Non-verbal दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें निम्नलिखित topics से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Topics in EnglishTopics in Hindi
Analogy- Semantic Analogy, Symbolic/
Number Analogy, Figural Analogy
समानता- सीमेंटिक समानता, प्रतीकात्मक/
अंक संबंधी समानता, चित्र समानता
Similarities and differencesसमानताएं और भेद
Spatial Orientationस्थानिक अभिविन्यास
spatial visualizationस्थानिक दृश्यता,
visual memoryदृश्य स्मृति
Figural Classificationचित्र संबंधी वर्गीकरण
arithmetical reasoningअंकगणितीय तर्कशक्ति
relationship conceptsसंबंध अवधारणा
non-verbal series गैर-मौखिक श्रृंखला
discriminationभेदभाव
observationअवलोकन
arithmetic number seriesअंकगणितीय संख्या श्रृंखला
Coding and de-codingकोडिंग एवं डिकोडिंग

भाग- II – सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता / General Knowledge and General Awareness / SSC GD GK syllabus in Hindi

इस भाग में जो प्रश्न पूछे जाते हैं उनसे उम्मीदवारों के आसपास के बारे में सामान्य जागरूकता का परीक्षण किया जाता है। साथ ही वर्तमान घटनाओं के ज्ञान और दैनिक अवलोकन के संबंध में भी जानकारी के लिए प्रश्न पूछे जाते हैं। सामान्य जागरूकता परीक्षण में भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न भी शामिल होते हैं, विशेष रूप से इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, सामान्य नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान से संबंधित प्रश्न।

इस भाग में निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं-
• इतिहास – इसके अंतर्गत अधिकतर प्रश्न भारतीय इतिहास से पूछे जाते हैं।
• भारतीय संस्कृति और सभ्यता
• भूगोल– मुख्यतया भारतीय भूगोल
• भारतीय राजव्यवस्था और संविधान
• अर्थव्यवस्था और अर्थशास्त्र
• सामान्य विज्ञान – जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कंप्युटर विज्ञान
• टेक्नालजी – स्पेस, डिफेन्स इत्यादि
• स्टैटिक सामान्य ज्ञान- सम्मान और पुरस्कार, महत्वपूर्ण तिथियाँ, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन, खेल, कला और संस्कृति, पुस्तकें और लेखक आदि
• समसामयिकी ( Current Affairs)– राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय

भाग- III – प्रारंभिक गणित / Elementary Mathematics / SSC GD math syllabus in Hindi

Topics in EnglishTopics in Hindi
Number Systems संख्या पद्धति
Computation of Whole Numbersपूर्ण संख्या की गणना
Percentageप्रतिशतता
Ratio & Proportionअनुपात और समानुपात
Averagesऔसत
Interest (Simple and Compound)ब्याज(साधारण और चक्रवृद्धि)
Profit and Lossलाभ एवं हानि
Discountबट्टा
Decimals and Fractionsदशमलव एवं भिन्‍न
Ratio and Timeसमय और अनुपात
Time and distanceसमय और दूरी
Time & Workसमय और कार्य
Profit and Lossलाभ और हानि
relationship between Numbersअंकों के बीच संबंध
Mensuration क्षेत्रमिति

भाग- IV – सामान्य हिन्दी व सामान्य अंग्रेजी / SSC GD constable exam English-Hindi

व्याकरण, समझ-बूझ संबंधी प्रश्न, मौखिक क्षमता, शब्द प्रारूप।

English/ Hindi: Candidates’ ability to understand basic English/ Hindi and his basic comprehension would be tested.

SSC GD Exam Pattern

यदि आप हिन्दी माध्यम के छात्र हैं तो ना केवल SSC GD Syllabus in Hindi को जानना जरूरी है बल्कि SSC GD Exam Pattern के बारे में भी जानकारी होना जरूरी है।

हम यहाँ SSC GD Exam Pattern के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप SSC GD Syllabus in Hindi को और अच्छी तरह से समझ सकेंगे।

जैसा कि हमनें पहले ही बताया है कि उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination) में शामिल होना पड़ता है उसके बाद Physical Efficiency Test (PET), Physical Standard Test (PST) और Medical Examination की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

तो आईए जानते हैं SSC GD Computer Based Examination (CBE) Pattern

SSC GD Computer Based Examination (CBE) Pattern

SSC GD Computer Based Examination (CBE) के पेपर में चार भाग होते हैं, जो इस प्रकार है-

Partभागप्रश्नों की संख्याकुल अंक
Part-AGeneral Intelligence and Reasoning2040
Part-BGeneral Knowledge and General Awareness2040
Part-Cप्रारंभिक गणित / Elementary Mathematics2040
Part-DEnglish / Hindi2040
 कुल80160

इस पेपर में बहुविकल्पीय प्रकार (Multiple choice) के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) पूछे जाते हैं।

गलत उत्तर देने पर नेगटिव मार्किंग भी होती है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाती है। अत: अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि प्रश्नों का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखें

Computer Based Examination (CBE) के इस पेपर में प्रश्न केवल अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में ही पूछे जाते हैं।

Physical Efficiency Test (PET) / Physical Standard Test (PST)

कंप्युटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आयोग द्वारा उम्मीदवारों को PET (Physical Efficiency Test) / PST (Physical Standard Test ) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। PET/PST का आयोजन CAPFs द्वारा अंतिम रूप दिए गए विभिन्न केंद्रों पर किया जाता है।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में चुने गए भूतपूर्व सैनिकों को केवल ऊंचाई, छाती और वजन के माप की रिकॉर्डिंग के लिए ही PET/ PST में उपस्थित होना पड़ता है। इनके अलावा PET/ PST में होने वाले अन्य टेस्ट से भूतपूर्व सैनिकों को पूरी तरह से छूट प्रदान की गई है। यानि इन भूतपूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों के लिए PET आयोजित नहीं किया जाएगा। हालांकि, उन्हें मेडिकल परीक्षा पास करनी होगी।

Physical Efficiency Test (PET)

Physical Efficiency Test (PET) के अंतर्गत उम्मीदवारों को निम्नलिखित समय सीमा के भीतर दौड़ को पूरा करना होगा

पुरुषमहिलाअधिकतम अंक
24 मिनट में 5 किमीसाढ़े आठ मिनट में 1.6 किमीलद्दाख क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवारों के अलावा अन्य उम्मीदवारों के लिए।
6.5 मिनट में 1.6 किमी4 मिनट में 800 मीटरलद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए

Physical Standard Test (PST)

इस टेस्ट के अंतर्गत उम्मीदवारों को निम्नलिखित शारीरिक मानदंड को पूरा करना होता है-

Height / ऊंचाई : पुरुष : 170 सेमी ; महिला : 157 सेमी।

ऊंचाई में छूट – उम्मीदवारों की कुछ श्रेणियों को ऊपर दिए गए निर्धारित ऊंचाई में छूट की अनुमति है। जो इस प्रकार हैं-

श्रेणीपुरुष (सेमी)महिला (सेमी)
ST162.5150.0
ST (उत्तर पूर्वी राज्य)157.0147.5
वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों के सभी अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार160147.5
गढ़वाली, कुमाऊंनी, डोगरा, मराठों की श्रेणियों में आने वाले उम्मीदवार और असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवार165.0155.0
उत्तर-पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के उम्मीदवार162.5152.5
उत्तर-पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम के उम्मीदवार और गोरखा प्रादेशिक प्रशासन (GTA) के उम्मीदवार157152.5

छाती: पुरुष उम्मीदवारों के सीने के माप के निम्नलिखित मानक होने चाहिए:
बिना फुलाए : 80 सेमी
न्यूनतम विस्तार : 5 सेमी

कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को छाती के माप में छूट की अनुमति है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए छाती माप के आराम मानक इस प्रकार हैं:

श्रेणीबिना फुलाए (सेमी)न्यूनतम विस्तार (सेमी)
ST765
गढ़वाली, कुमाऊंनी, डोगरा, मराठों की श्रेणियों में आने वाले उम्मीदवार और असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवार785
अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और गोरखा प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) के उत्तर-पूर्वी राज्यों के उम्मीदवार775

SSC GD Constable Salary

7th CPC के Pay Matrix के अनुसार SSC GD पद निम्नलिखित Pay Scale के अंतर्गत आते हैं –

पदPay ScalePay Level
SepoyRs.18,000/- से Rs.56,000/-Pay Level-1
अन्य सभी पदRs. 21,700 से Rs.69,100/-Pay Level-3

इस Pay Scale के आधार पर यदि किसी Sepoy की सैलरी की गणना करें तो X क्लास शहर के लिए ग्रॉस सैलरी होगी लगभग – Rs.32,000/-, Y क्लास शहर के लिए ग्रॉस सैलरी – लगभग Rs.30,000/- और Z क्लास शहर के लिए ग्रॉस सैलरी लगभग Rs.27,500/-

अन्य सभी पदों के लिए X क्लास शहर के लिए ग्रॉस सैलरी होगी लगभग – Rs.41,000/-, Y क्लास शहर के लिए ग्रॉस सैलरी – लगभग Rs.39,000/- और Z क्लास शहर के लिए ग्रॉस सैलरी लगभग Rs.35,000/-

ऊपर दिए गए सैलरी में Home Rent Allowance भी शामिल है।

किसी सरकारी कर्मचारी के सैलरी की गणना कैसी करते हैं, इसकी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़ें-

किसी सरकारी कर्मचारी की सैलरी की गणना कैसे करें?

SSC GD Exam Age Limit / उम्र सीमा

SSC GD के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष तक होनी चाहिए।

विभिन्न श्रेणियों के लिए इस ऊपरी उम्र सीमा में छूट भी दी गई है जो निम्नानुसार है:

श्रेणीऊपरी आयु सीमा में छूट
SC/ ST  5 साल
OBC  3 साल
भूतपूर्व सैनिकों / Ex-Servicemen  3 साल (गणना की तिथि के अनुसार वास्तविक आयु से प्रदान की गई सैन्य सेवा को घटाने के बाद)
1984 के दंगों या गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित (Unreserved)5 साल
1984 के दंगों या गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित (OBC)8 साल
1984 के दंगों या गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित (SC/ST)10 साल

SSC GD Exam Educational Qualification / शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित तिथि के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता हासिल नहीं की है, वे आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे और इसलिए उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

Incentive to NCC Certificate Holders / NCC प्रमाणपत्र धारकों को प्रोत्साहन

इस परीक्षा में ‘NCC सर्टिफिकेट’ धारकों को प्रोत्साहन निम्नलिखित पैमानों पर दिया जाता है-

प्रमाणपत्र श्रेणीप्रोत्साहन/बोनस अंक
NCC ‘C’ Certificateपरीक्षा के अधिकतम अंकों का 5%
NCC ‘B’ Certificateपरीक्षा के अधिकतम अंकों का 3%
NCC ‘A’ Certificateपरीक्षा के अधिकतम अंकों का 2%

आवेदन शुल्क

इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क है- Rs.100/- (रुपये एक सौ मात्र)।

महिला उम्मीदवारों और आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (ST), अनुसूचित जनजाति (ST) और पूर्व सैनिकों (ESM) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग, Visa, Mastercard, Maestro, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके या SBI शाखाओं में नकद के माध्यम से SBI चालान बनाकर ऑनलाइन किया जा सकता है।

Computer Based Exam (लिखित परीक्षा) में कट-ऑफ अंक

Computer Based Exam में एक कट-ऑफ अंक निर्धारित किए गए हैं, जो केटेगरी के अनुसार इस प्रकार हैं-

केटेगरी कट-ऑफ अंक प्रतिशत
UR30%
OBC/EWS25%
अन्य केटेगरी20%

इस कट-ऑफ अंक को प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण यानी PET/PST में शॉर्ट-लिस्टिंग के लिए पात्र माना जाता है। ध्यान रहे कि इसमें NCC प्रमाणपत्र धारकों के लिए बोनस अंक नहीं जोड़े गए हैं।

NCC प्रमाणपत्र धारकों को अनंतिम रूप से प्रोत्साहन अंक प्रदान किए जाते हैं जो उम्मीदवारों के Normalization अंकों में जाते हैं।

SSC GD Syllabus in Hindi – निष्कर्ष

इस लेख में आपने पढ़ा SSC GD syllabus in Hindi, जिसमें हमनें बताया है कि SSC GD परीक्षा में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमें जो महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं, वो हैं- General Intelligence and Reasoning, General Knowledge and General Awareness, Elementary Mathematics (प्रारंभिक गणित) और English / Hindi.

हिंदी माध्यम के उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न को समझने और उसी के अनुसार तैयारी करने के लिए दिए गए लेख SSC GD syllabus in Hindi को भी ध्यान से पढ़ना चाहिए। यदि आप SSC GD Exam की बढ़िया तैयारी करना चाहते हैं तो प्रत्येक विषय को समझकर नियमित रूप से अभ्यास करने पर ध्यान देना चाहिए।

साथ ही उम्मीदवारों SSC GD Exam के नए परीक्षा पैटर्न या पाठ्यक्रम में बदलाव से हमेशा अपडेट रहना चाहिए। इससे उन्हें प्रभावी ढंग से तैयारी करने और सफलता की संभावना बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कुल मिलाकर, दिए गए लेख SSC GD syllabus in Hindi को ध्यान से समझकर और सही स्ट्रैटिजी को अपनाकर, उम्मीदवार चुनौतियों से पार पा सकते हैं और अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

SSC GD Syllabus in Hindi FAQs

SSC GD में कौन से विषय होते हैं?

SSC GD परीक्षा में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमें जो महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं, वो हैं- General Intelligence and Reasoning, General Knowledge and General Awareness, Elementary Mathematics (प्रारंभिक गणित) और English / Hindi

SSC GD में कितने पेपर होते हैं?

SSC GD परीक्षा पैटर्न के अनुसार SSC GD Computer Based Exam में एक पेपर होता है।

क्या SSC GD में नेगेटिव मार्किंग है?

हाँ, SSC GD में नेगेटिव मार्किंग है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काट लिए जाते हैं।

How many marks are there in SSC GD exam pattern? SSC GD परीक्षा पैटर्न में कितने अंक हैं?

SSC GD परीक्षा में एक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए हैं। इस तरह CBE पेपर के कुल 80 प्रश्नों के लिए 160 अंक निर्धारित हैं।

What is SSC GD salary per month? SSC GD प्रति माह वेतन क्या है?

एक SSC GD Sepoy की किसी X क्लास शहर में शुरुआती सैलरी प्रति माह लगभग Rs.32,000/- और अन्य पद के लिए लगभग Rs.41,000/- होगी।

How many times a candidate can attempt SSC GD? एक उम्मीदवार कितनी बार SSC GD परीक्षा के लिए प्रयास कर सकता है?

SSC GD परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उम्मीदवार जितनी बार चाहें उतनी बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते वे Exam Notification में उल्लिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों।

Important Tagsssc gd syllabus in hindi | ssc gd math syllabus in hindi | ssc gd reasoning syllabus in hindi | ssc gd syllabus in hindi pdf | ssc gd syllabus pdf download in hindi | ssc gd syllabus in hindi pdf download | ssc gd constable syllabus in hindi | ssc gd gk syllabus in hindi | ssc gd kya hai | ssc gd hindi syllabus | ssc gd kya hota hai

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून