SSC CGL Books 2024 : Best Books for SSC CGL Exam in Hindi

SSC CGL की तैयारी के लिए बाजार में विभिन्न प्रकाशन की SSC CGL Books उपलब्ध हैं। लेकिन हम इस लेख में Best Book for SSC CGL के बारे में बताएंगे।

साथ ही हमनें SSC CGL Books PDF भी उपलब्ध कराया है। इसके लिए डाउनलोड लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है। आप इस पीडीएफ़ को डाउनलोड करके अपने कंप्युटर या फोन में सुरक्षित रख सकते हैं।

ऐसी कई किताबें उपलब्ध हैं जो SSC CGL परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद कर सकती हैं। लेकिन किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए ये जरूरी है कि उन्हीं किताबों का अध्ययन करें जो अच्छी हों और विश्वसनीय भी हों। यानि कि आपको अच्छे पब्लिकेशन की ही किताबें पढ़नी चाहिए।

यह सुझाव हमनें अपने एक अन्य लेख ‘SSC Exam Preparation Tips and Tricks‘ में भी दिया है कि किसी भी विषय के लिए कम-से-कम किताबें रखें और उनका बार-बार अभ्यास करते रहें।

तो आईए देखते हैं कि SSC CGL Books list by topper और SSC CHSL Book list कौन-कौन सी हैं।

यह भी पढ़ें:

1. SSC CHSL Exam Syllabus
2. SSC CGL Exam Syllabus

Best Book for SSC CGL | Best Book for SSC CHSL

SSC CGL Books

यदि आप SSC CGL परीक्षा की तरफ कई सालों से ध्यान दे रहे हैं तो आप जानते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में SSC CGL Exam में काफी सारे बदलाव हो चुके हैं। चाहें वो परीक्षा पैटर्न हो, परीक्षा लेने की प्रक्रिया हो या प्रश्नों के पूछने का स्तर हो, हर एक चीज में बदलाव हो चुका है।

इस साल भी SSC CGL परीक्षा के पैटर्न में बदलाव हुआ है। इस नए SSC CGL Exam Pattern के अनुसार अब यह परीक्षा केवल दो Tier की ही रह गई है। इस परीक्षा से Tier-3 और Tier-4 को हटा दिया गया है। इसलिए, आपको भी अब SSC CGL Books और अध्ययन सामग्री के बारे में चयनात्मक होना और एक ठोस अध्ययन योजना तैयार करना महत्वपूर्ण है।

Reasoning Book for SSC CGL

Best Reasoning Book for SSC CGL या SSC CHSL Reasoning Book की सूची में किरण और अरिहंत पब्लिकेशन की किताबों को रख सकते हैं। इन दोनों Publications द्वारा प्रकाशित किताबों में त्रुटियाँ कम मिलती हैं और SSC CGL Kiran Publication Book अधिकतर छात्रों की पसंदीदा Books है।

Kiran Reasoning Book for SSC CGL की खास बात यह है कि इन्होंने Topic-wise chapters तो दिए ही हैं साथ ही Previous papers के हल और मॉडल प्रश्न पत्र भी दिए गए हैं।

R S Aggarwal की Verbal and Non-verbal की किताब भी अच्छी है। इस बुक में verbal and non-verbal reasoning से संबंधित प्रश्नों को विस्तृत रूप से हल दिया गया है। इस बुक में SSC CGL के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों को भी शामिल किया गया है।

SSC CGL या CHSL के Reasoning की तैयारी के लिए इन books में से किसी भी एक का अध्ययन पर्याप्त रहेगा।  

Maths Book for SSC CGL और SSC CHSL Maths Book

हमनें पहले ही इस बात का जिक्र किया है कि यदि इस विषय में आपका बेसिक पूरी तरह से तैयार नहीं है तो आपको पहले NCERT की Class 9th और 10th की किताब पढ़नी चाहिए।

उसके बाद यहाँ बताए गए Best Book for SSC CGL Maths का अध्ययन करें। यहाँ बताए गए SSC CGL mathematics book या CHSL Maths की तैयारी के लिए किताब बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं जैसे – SSC CGL Maths book Kiran publication, Arihant SSC CGL Book आदि। इनका अध्ययन आपको करना चाहिए I

SSC CGL में Maths से सम्बंधित प्रश्नों को दो भागों में बाँट सकते हैं –

1. Arithmetic या अंकगणित
2. Advance Maths या उच्च गणित

इन दोनों भागों की तैयारी करने के लिए R S Aggarwal तथा Rukmini Publication की किताब जो Platform के नाम से बिकती हैं , पर्याप्त हैं I साथ मे Kiran Maths Book for SSC CGL का भी अध्ययन कर सकते हैं।

Advance Maths के लिए Rukmini Publication की किताब जरुर रखें क्योंकि इसकी खास बात ये है कि इसमें Previous papers के साथ- साथ Model question paper भी दिए गए हैं।

साथ ही इसमें प्रश्नों को हल करने के लिए Short Tricks भी बताई गयीं हैं जो SSC CGL परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बहुत जरुरी है I

English Book for SSC CGL / SSC CHSL English Book

सबसे पहले हम यह देखेंगे कि English में पूछे जाने वाले प्रश्नों को कितने भागों में बाँट सकते हैं और उसके बाद जानेंगे कि Best English Book for SSC CGL और Best English Book for SSC CHSL कौन-कौन सी हैं।

Vocabulary- 
इसमें Synonyms, Antonyms, Idioms and Phrases, One word substitution, Spelling Correction जैसे चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं I 

Vocabulary के लिए सबसे पहले Norman Lewis की Word Power Made Easy का अध्ययन करें I इसमें English word याद करने के सही तरीके बताये गए हैं I

इसमें से सभी महत्वपूर्ण शब्दों का एक नोट तैयार कर लें तथा Previous papers में पूछे गए प्रश्नों को भी एक जगह लिख लें I

इसके लिए यह अच्छा रहेगा कि कोई Previous papers की किताब ले लें I English Previous paper के लिए M B Publication की किताब उपयुक्त है I

इसमें प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने के बाद शब्दों की व्याख्या भी दी गयी है I एक दिन में कुछ शब्दों को याद करने का टारगेट रखें I यह आपकी क्षमता और तैयारी पर निर्भर है I फिर भी कम-से-कम 10 शब्द जरुर याद करें I

Idioms & Phrase के लिए Dr Ashok Kumar Singh की किताब काफी है I One word substitution के लिए S P Bakshi की किताब अच्छी रहेगी I

Grammar-
इसमें Fill in the Blanks, Sentence Improvement, Spotting Error, Sentence Rearrangement, Active & Passive voice, Direct and Indirect speech जैसे चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं I

Grammar के लिए Dr Ashok Kumar Singh की ‘A Mirror of Common Errors’ उपयुक्त रहेगी I साथ ही किरण पब्लिकेशन या S P Bakshi की किताब में से किसी एक का अध्ययन करना पर्याप्त रहेगा I

English comprehension
इसमें Cloze test, Passage, Para Jumbles जैसे चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं I इसमें Grammar और Vocab दोनों की परीक्षा ली जाती है I

इस भाग की तैयारी करने के लिए अलग से कोई भी किताब लेने की जरुरत नहीं है I उपर्युक्त सुझाये गए किताबों का अध्ययन पर्याप्त है I

इसके लिए सबसे अच्छा यह रहेगा कि M B Publication की Previous papers को अधिक-से-अधिक बार हल करें I

English की अच्छी तैयारी करने के लिए English Newspaper का प्रतिदिन अध्ययन आवश्यक है I

इसके लिए The Hindu या Hindustan Times का अध्ययन करना उचित रहेगा I इससे Reading speed बढ़ने के साथ-साथ Vocab की भी अच्छी तैयारी हो जाती है I 

General Awareness Book for SSC CGL / Current Affairs Book

SSC CGL की परीक्षा के लिए यह भाग अब बहुत ही महत्वपूर्ण हो चुका है क्योंकि अब SSC CGL New Exam Pattern के अनुसार Tier-II में भी अब 25 प्रश्न General Awareness के पूछे जाएंगे। जो कुल 75 अंक के होंगे। इसलिए अब General Awareness Books भी ध्यान से चुनना होगा।

General Awareness के अंतर्गत सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। SSC CGL के Tier-I और Tier-II के इस भाग की तैयारी करने के लिए दो किताबें पर्याप्त हैं- 
1. लुसेंट सामान्य ज्ञान और   2. लुसेंट वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान I

SSC CGL के लिए General Awareness की किताबों में “Lucent’s General Knowledge” बहुत ही महत्वपूर्ण है।

यह किताब सामान्य ज्ञान के लिए बहुत ही अच्छी है, जिसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान और समसामयिक मामलों जैसे विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। किताब अपनी स्पष्ट और संक्षिप्त व्याख्याओं के साथ-साथ सामग्री को समझने में आपकी मदद करने के लिए इसके कई चित्रों और आरेखों के लिए जानी जाती है।

पहली किताब को अच्छे से पढ़ने के बाद दूसरे किताब में दिए गए प्रश्नों को हल करें I 

Current affairs की तैयारी करने के लिए घटनाचक्र या सामान्य ज्ञान दर्पण में से किसी एक पत्रिका का अध्ययन करना काफी रहेगा।

इन दोनों publications की छमाही पत्रिकाएं भी आती हैं। परीक्षा के समय revision करने के लिए ये पत्रिकाएँ बहुत सहायक सिद्ध होती हैं।

आपकी आसानी के लिए सुझाये गए SSC CGL Books की एक सूची यहाँ टेबल में दी जा रही है-

SubjectSSC CGL Books
General Intelligence and Reasoning1. किरण पब्लिकेशन
2. A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning by R S Aggarwal
Quantitative Aptitude(गणित)1. अंकगणित by R S Aggarwal
2. Rukmini Publication की Platform वाली सीरीज
English language and Comprehension-1. Word Power Made Easy by Norman Lewis
2. M B Publication के Previous papers
3. Idioms & Phrases – Dr Ashok Kumar Singh
4. One word substitution – S.P. Bakshi
5. A Mirror of Common Error – Dr Ashok Kumar Singh
6. Newspaper – The Hindu/ Hindustan Times
General Awareness1. लुसेंट सामान्य ज्ञान
2. लुसेंट वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान
3. मासिक पत्रिका – घटनाचक्र या सामान्य ज्ञान दर्पण

इन SSC CGL Books के अलावा आपको SSC CGL Previous Year Question Paper Book भी खरीद लेनी चाहिए क्योंकि Previous Year के Question Paper देखने से पूछे जाने वाले प्रश्नों का आइडीआ मिल जाएगा।

क्या ये SSC CGL Books नए aspirants के लिए भी उपयोगी हैं?

ऊपर बताए गए SSC CGL Books इस परीक्षा की तैयारी करने जा रहे नए अभ्यर्थियों के लिए भी उतने ही उपयोगी हैं जितने कि पहले से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए।

यदि आप पहली बार SSC CGL की तैयारी करने जा रहे हैं तो बताए गए SSC CGL Books का अच्छी तरह से अध्ययन करते हैं तो हो सकता है कि आप पहले अटेम्प्ट में ही यह परीक्षा पास कर लें। बस आपको एक अच्छी स्ट्रैटिजी के साथ अपनी परीक्षा की तैयारी करनी है।

लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि कुछ विषयों की अच्छी तैयारी के लिए ये SSC CGL Books तभी फायदेमंद होंगी यदि आपको उस विषय में बेसिक जानकारी अच्छी हो। जैसे कि Quantitative Aptitude की तैयारी के लिए आपके पास इस विषय की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।

यदि ऐसा नहीं है तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। इसलिए कोई भी किताब लेने से पहले previous exam paper को देख लें। उसके अनुसार आपको पता चल जाएगा कि सबसे पहले कौन से किताब पढ़नी है।

इसलिए हम यहाँ कुछ महत्वपूर्ण SSC CGL की किताबों के बारे में ही बताने वाले हैं। इन किताबों को SSC CHSL Preparation Books के साथ-साथ SSC CGL Tier 1 books के तौर पर भी पढ़ सकते हैं। ये SSC CGL Books in Hindi में भी उपलब्ध हैं।

यदि आपको किसी अन्य प्रकाशन की SSC CGL Books ज्यादा बेहतर लगे तो आप उसे ही prefer करें लेकिन कई किताबों का अध्ययन अच्छा नहीं रहेगा। इससे आपका समय व्यर्थ होगा और revision के लिए भी समय नहीं मिलेगा।

SSC CGL Books से संबंधित FAQs

SSC CGL के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी हैं?

हमने ऊपर दिए गए लेख में सभी विषय से संबंधित Best SSC CGL Books के बारे में बताया है। लेकिन आपको इन सभी किताबों को नहीं पढ़ना है। इनमें से अपनी आवश्यकता के अनुसार ही किताबों का चयन करें। इसलिए, एक समय में कोई एक किताब ही चुने और उसका अच्छी तरह से अध्ययन कर लें।

SSC CGL best English Books कौन-कौन सी हैं?

जैसा कि हमनें लेख में बताया है कि SSC CGL best English Books हैं-
1. Word Power Made Easy by Norman Lewis
2. M B Publication के Previous papers
3. Idioms & Phrases – Dr Ashok Kumar Singh
4. One word substitution – S.P. Bakshi
5. A Mirror of Common Error – Dr Ashok Kumar Singh

SSC CGL best Math Books कौन-कौन सी हैं?

1. अंकगणित by R S Aggarwal
2. Rukmini Publication की Platform वाली सीरीज

SSC CGL best General Knowledge Books कौन-कौन सी हैं?

1. लुसेंट सामान्य ज्ञान
2. लुसेंट वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान
3. मासिक पत्रिका – घटनाचक्र या सामान्य ज्ञान दर्पण

SSC CGL best Reasoning Books कौन-कौन सी हैं?

1. किरण पब्लिकेशन
2. A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning by R S Aggarwal

R S Aggarwal की Verbal and Non-verbal की किताब अच्छी है। इस बुक में verbal and non-verbal reasoning से संबंधित प्रश्नों को विस्तृत रूप से हल दिया गया है।

हमें उम्मीद है कि इस लेख में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। यदि हाँ तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें

इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो comment box में पूछ सकते हैं।

1 thought on “SSC CGL Books 2024 : Best Books for SSC CGL Exam in Hindi”

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून