MTS and Havaldar Examination 2022 Notification Released

MTS and Havaldar Examination 2022 Notification: Staff Selection Commission ने Multi Tasking (Non Technical) Staff, और Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2022 Notification जारी कर दिया है।

Staff Selection Commission द्वारा जारी Multi Tasking (Non Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2022 Notification को SSC के ऑफिसियल वेबसाईट ssc.nic.in पर देखा जा सकता है।

Official notification देखने और पीडीएफ़ में डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें-

ये भी पढ़ें-

SSC Exams Preparation Tips and Tricks

MTS and Havaldar Examination 2022 Notification, 2022 Details

MTS and Havaldar Examination 2022 Notification
MTS and Havaldar Examination 2022 Notification

यहाँ हमनें Multi Tasking (Non Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2022 के बारे में महत्वपूर्ण और जरूरी जानकारी दी है। यह Notification 18 जनवरी 2023 को जारी किया गया है।

MTS and Havaldar Examination 2022 Notification, 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ-

ऑनलाइन अप्लाइ करने की तिथि  18-01-2023 to 17-02-2023
एप्लीकेशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय17-02-2023 (रात 11 बजे तक)
ऑनलाइन  फीस जमा करने की अंतिम तिथि19-02-2023 (रात 11 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि और समय19-02-2023 (रात 11 बजे तक)
चालान के द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि20-02-2023
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करवाने और उसके लिए फीस जमा करने की तिथि23-02-2023 to 24-02-2023 (रात के 11 बजे तक)
कंप्युटर पर ऑनलाइन  परीक्षा की संभावित महिनाअप्रैल, 2023

MTS and Havaldar Examination 2022 Notification, 2022 Details वैकेन्सी-

आयोग द्वारा जारी इस notification के अनुसार अनुमानित वैकन्सी इस प्रकार है –
MTS : 10880 लगभग
CBIC और CBN में Havaldar : 529*

MTS and Havaldar Examination 2022 Notification, 2022 के लिए उम्र सीमा (01 जनवरी 2023 को)

MTS and Havaldar in CBN (Department of Revenue) के लिए उम्र सीमा : 01 जनवरी 2023 को उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 25 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1998 से पहले और 01 जनवरी 2005 के बाद ना हुआ हो।

Havaldar in CBIC (Department of Revenue) और कुछ MTS पदों के लिए उम्र सीमा : 01 जनवरी 2023 को उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 27 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1996 से पहले और 01 जनवरी 2005 के बाद ना हुआ हो।

उम्र सीमा में जो छूट दी गई है वह इस प्रकार है-

कैटेगरीउम्र सीमा में छूट
Scheduled Castes (SC)/ Scheduled Tribes (ST)5 वर्ष
Other Backward Classes (OBC)3 वर्ष
PwD (Unreserved)10 वर्ष
PwD (OBC)13 वर्ष
PwD (SC / ST)15 वर्ष
Ex-Servicemen (ESM)3 वर्ष

आवेदन शुल्क

Multi Tasking (Non Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2022 के लिए आवेदन शुल्क Rs.100/- (सौ रुपये मात्र) हैं।

सभी केटेगरी की महिला अभ्यर्थी, Scheduled Castes (SC), Scheduled Tribes (ST), Persons with Disability (PwD) और Ex-Servicemen (ESM) को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट प्राप्त है।

आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन के लिए अभ्यर्थी BHIM UPI, Net Banking, Visa, mastercard, Maestro, RuPay Credit या Debit card का प्रयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 19-02-2023 है।

ऑफ लाइन जमा करने के लिए SBI के किसी भी ब्रांच में चालान के माध्यम से किया जा सकता है। चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि 19-02-2023 है और चालान के द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20-02-2023 रात 11 बजे तक है।

अन्य महत्वपूर्ण लेख-
SSC CGL Exam Syllabus in Hindi and Exam Pattern
SSC CGL Exam Pattern 2022 in Hindi: अर्हताएँ और परीक्षा के चरण

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून