Income Tax Inspector Salary 2024 in Hindi, Job Profile और Promotion

अगर आप एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी करते हैं और जानना चाहते हैं की Income Tax Inspector Salary कितनी होती है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी है।

7th CPC के अनुसार SSC CGL Income Tax Inspector Salary लगभग रु.70,000/- से रु.83,000/- तक होती है।

इस लेख में हमनें SSC CGL Income Tax Inspector Salary के अलावा Income Tax Inspector Job Profile और Income Tax Inspector Promotion के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी है।

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Income Tax Inspector क्या होता है, इसकी पोस्टिंग कहाँ होती है और Income Tax Inspector Salary कितनी होती है, तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

Income Tax Inspector Salary – एक झलक

यहाँ हम पहले SSC CGL Income Tax Inspector Salary के बारे में संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं-

Income Tax Inspector Grade Pay – Rs.4600/-

पद का नामIncome Tax Inspector
पद का ग्रुपग्रुप ‘B’ (Non-gazetted)
चयन परीक्षाSSC CGL(Combined Graduate Level) Exam
विभागCBDT (Central Board of Direct Taxes)
Basic PayRs.44900 से 142400 तक
X क्लास शहर में ग्रॉस सैलरीRs.82933/- (HRA सहित)
Y क्लास शहर में ग्रॉस सैलरी Rs.76264/- (HRA सहित)
Z क्लास शहर में ग्रॉस सैलरी Rs.70427/- (HRA सहित)

सैलरी की गणना करने के लिए आप 7th CPC Salary Calculator की सहायता ले सकते हैं।

अब आईए विस्तृत रूप में जानते हैं Income Tax Inspector Salary के बारे में यानि Income Tax Inspector Salary की गणना किस तरह से होती है।

Income Tax Inspector Salary Per Month

Income Tax Inspector Salary
Income Tax Inspector Salary

जैसा कि आप SSC CGL Notification में देखते हैं कि इस परीक्षा के तहत सभी पदों के Grade Pay, Pay Band और Pay Scale दिए गए होते हैं।
7th Pay Commission के Pay Matrix के अनुसार अब सभी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी की गणना की जाती है।

इस Pay Matrix में सभी Grade Pay के अनुसार Pay Scale दिए गए हैं और उसी Pay Scale के आधार पर हम Income Tax Inspector Salary की गणना करेंगे।

अगर आप किसी सरकारी कर्मचारी की सैलरी की गणना सीखना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ें-

Income Tax Inspector Grade Pay –छठवें Pay Commission के अनुसार यह पद Rs.9300-34800 के Pay Band और 4600/- Grade Pay के अंतर्गत आता था। यानि Grade Pay of Income Tax Inspector – Rs.4600/-

Income Tax Inspector Salary की गणना करने के लिए सबसे पहले सातवें वेतन आयोग के Pay Matrix के आधार पर उसकी Entry Basic Pay को जानना होगा।

सातवें वेतन आयोग के Pay Matrix के अनुसार इस पद के लिए Basic Pay Rs. 44900 से 142400 तक है। अर्थात इसका Entry Basic Pay, Level 7 और Cell 1 में आता है। इस तरह एक Income Tax Inspector का Entry Basic Pay होगा – Rs.44900/-।

इसी Basic Pay यानी 44900/- के आधार पर हम एक नए नियुक्त Income Tax Inspector की सैलरी की गणना करेंगे।

तो सबसे पहले हम उस Inspector की Place of Posting देखते हैं। क्योंकि किसी सरकारी कर्मचारी को salary के अंतर्गत मिलने वाले Allowances में शहर के अनुसार भिन्नता होती है।

यहाँ हम यह मान कर चल रहे हैं कि Income Tax Inspector की पोस्टिंग किसी X क्लास शहर में हुई है। तो अब Income Tax Inspector Salary की गणना करते हैं।

Income Tax Inspector Salary की गणना (Calculation of Income Tax Inspector Salary)

Basic Pay = 44900/-

DA(Dearness Allowance)= 44900/- का 46% = Rs.20654/-( DA Current rate = 46%)

Transport Allowance (TPTA) = X क्लास शहर के लिए Pay Level 3 से 8 तक के कर्मचारी को मिलने वाला Transport Allowance = 3600+ 3600 x वर्तमान DA = 3600+3600 x 42% = 5256/-

HRA (Home Rent Allowance) = 44900/- का 27% = 12123/-

Gross Salary = Basic Pay + DA + TPTA + HRA = 44900 + 20654 + 5256 + 12123 = 82933/-

इस गणना की सुविधा के लिए नीचे दिए गए टेबल में दिखाया है। इसे आप एक Income Tax Inspector Salary Slip की तरह भी मान सकते हैं।

X क्लास शहर में नव नियुक्त Income Tax Inspector Salary –

Basic Pay44900
Dearness Allowance (DA)20654
Transport Allowance(TA)5256
Home Rent Allowance(HRA)12123
Gross Salary82933

Income Tax Inspector Salary in Hand

जैसा कि हमनें एक लेख में बताया है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी के खाते में Gross Salary नहीं जाती है। इस Gross Salary में से कुछ Government और Non-Government कटौतियाँ होने के बाद जो Net Salary होती है वही उस कर्मचारी को मिलती है।

प्रमुख Government Deductions हैं- Pension Deduction (NPS), CGHS, CGEGIS आदि और Non- Government में Professional Tax जैसे deductions होते हैं।

यह बात ध्यान देने योग्य है कि यदि वह Income Tax Inspector किसी सरकारी आवास (Government Quarters) में रहता है तो उसे Home Rent Allowance नहीं मिलेगा। तो उपरोक्त गणना के अनुसार उसकी Gross Salary हो जाएगी- 70810/-

इसके अतिरिक्त NPS, CGHS, CGEGIS आदि Deductions के बाद Income Tax Inspector salary in hand लगभग 64000/- मिलती है।

Y क्लास शहर में नव नियुक्त Income Tax Inspector Salary–

Basic Pay44900
Dearness Allowance (DA)20654
Transport Allowance(TA)2628
Home Rent Allowance(HRA)8082
Gross Salary76264

Z क्लास शहर में नव नियुक्त Income Tax Inspector Salary–

Basic Pay44900
Dearness Allowance (DA)18858
Transport Allowance(TA)2628
Home Rent Allowance(HRA)4041
Gross Salary70427

Income Tax Inspector Salary Slip

Income Tax Inspector Salary
Income Tax Inspector Salary Slip

यहाँ हम Income Tax Inspector salary slip का एक सैम्पल दे रहे हैं जो PFMS से डाउनलोड किया गया है। यह एक Y क्लास सिटी में पोस्टेड Income Tax Inspector का सैलरी स्लिप का सैम्पल है।

जब एक Income Tax Inspector का प्रमोशन होता है तो वह Income Tax Officer का पद प्राप्त करता है। अब Income Tax Officer Grade Pay बढ़कर Rs.4800/- हो जाता है। प्रमोशन के बाद 7th CPC के Pay Matrix के अनुसार उसका Pay Fixation किया जाता है और फिर Income Tax Officer salary की गणना की जाती है।

इस तरह हम कह सकते हैं कि एक Income Tax Inspector को सैलरी के अंतर्गत निम्नलिखित तीन प्रमुख भत्ते (Allowances) मिलते हैं-

House rent allowance or HRA
House rent allowance or HRA किसी भी सरकारी कर्मचारी को house rent चुकाने के एवज में दिया जाता है। यह उसी सरकारी कर्मचारी को मिलता है जो किसी Government Quarters में नहीं रहता है और बाहर किसी rented मकान में रहता है।

वर्तमान में HRA Rate क्रमशः X Class city के लिए 27%, Y Class city के लिए 18% और Z Class city के लिए 9% है। इसलिए यदि कोई Income Tax Inspector किसी X Class city में कार्यरत है तो उसे HRA के रूप में Rs.12123/ , Y Class city के लिए Rs.8082/- और Z Class city के लिए Rs.4041/- मिलेंगे।

Dearness Allowance यानि महंगाई भत्ता-
Dearness Allowance सरकारी कर्मचारियों को उनकी आय पर मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने और उनके जीवन यापन को समायोजित करने के लिए दिया जाने वाला भत्ता है।
यह एक निश्चित दर पर दिया जाता है और इसकी गणना किसी कर्मचारी के Basic Pay के प्रतिशत के रूप में की जाती है।

DA Current Rate है – 46% और यह सभी शहरों के लिए निश्चित रहता है। इस आधार पर एक Income Tax Inspector को मिलने वाला Dearness Allowance होगा- Rs.20654/-

Transport Allowance (TPTA)-
Transport Allowance सरकारी कर्मचारियों को उनके निवास और कार्यस्थल के बीच आने-जाने के खर्चों के एवज में प्रदान किया जाता है। यह कर्मचारियों के Pay Level और शहरों की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होता है। भारत के 19 शहर ऐसे हैं जिन्हें Higher Transport Allowance की श्रेणी में रखा गया है और शेष शहरों में मिलने वाला Transport Allowance 19 शहरों में मिलने वाले Transport Allowance का आधा होता है।

यदि कोई Income Tax Inspector किसी Higher Transport Allowance वाले शहर में कार्यरत है तो उसे मिलने वाला Transport Allowance होगा – Rs.3600 + DA और शेष शहरों के लिए होगा – Rs.1800 + DA.

इन भत्तों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले प्रमुख भत्ते

Income Tax Inspector क्या होता है?

Income Tax Inspector भारत में Tax collection system में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये आयकर अधिनियम के प्रावधानों को लागू करते हैं और व्यक्तियों और संगठनों द्वारा कर कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करते हैं।

Income Tax Inspector सरकारी कर्मचारी हैं जो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के तहत काम करते हैं और सरकार के लिए राजस्व एकत्र करने का काम करते है।

Income Tax Inspector एक ग्रुप ‘C’ Non-gazetted पद होता है।

CBDT(Central Board of Direct Taxes) के अंतर्गत Income Tax inspector का पद ग्रुप ‘C’ में आता है। यह Non-Gazetted यानी अराजपत्रित पद होता है।

अब आपको ज्ञात हो गया कि एक Income Tax inspector क्या होता है। अब आईए जानते हैं कि CBDT में Income Tax inspector कैसे बनें।

CBDT में Income Tax inspector कैसे बनें?

CBDT में Income Tax inspector बनने के लिए आपको SSC द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (Combined Graduate Level Exam) उत्तीर्ण करना पड़ेगा।

SSC CGL परीक्षा की तैयारी करने के लिए इसके पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप इन लेखों को पढ़ सकते हैं- SSC CGL Exam Pattern, SSC CGL Exam Syllabus

जैसा कि पहले लेख में बताया गया है कि एक Income Tax Inspector बनने के लिए SSC CGL Exam पास करना होता है। SSC CGL Exam Notification 2022 के अनुसार अब इस Exam में केवल दो ही Tier यानि चरण होंगे।

Tier-I और Tier-II की परीक्षाओं में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। जो उम्मीदवार Inspector पद के लिए परीक्षा देता है उसे Tier-II में केवल पेपर-I की ही परीक्षा देनी होती है और उसी दिन Typing Test में भी शामिल होना पड़ता है।

SSC CGL के नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार Tier-I क्वालिफाईंग नेचर का कर दिया गया है। इसके मार्क्स फाइनल मेरिट लिस्ट बनाने में नहीं जोड़े जाएंगे। इस तरह अभ्यर्थी द्वारा Tier-II के पेपर-1 में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

यदि CBDT में Income Tax Inspector पद के लिए निर्धारित Cut-off को आप प्राप्त कर लेते हैं तो आपका चयन इस पद के लिए हो जाता है।

उसके बाद राज्य / ज़ोन का आबंटन आपके द्वारा प्राप्त अंकों और आपके द्वारा दिए गए preferences के आधार पर कर दिया जाता है।

Income Tax Inspector qualification

Income Tax Inspector बनने के लिए उम्मीदवार का स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है। वह किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण है तो SSC CGL की परीक्षा में भाग ले सकता है। स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत का भी कोई मानक नहीं रखा गया है।

Income Tax Inspector को मिलने वाले अन्य लाभ और भत्ते:

Income Tax Inspector को मिलने वाले उपरोक्त भत्तों जैसे- HRA, DA, TPTA के अलावा अन्य कई प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं, जो इस प्रकार हैं-
• फील्ड पोस्टिंग है तो 30 लीटर पेट्रोल के लिए प्रतिपूर्ति
• सीमित मोबाइल बिल खर्च के साथ एक ऑफिसियल सिम कार्ड

Income Tax Inspector Job Profile

CBDT यानि Central Board of Direct Taxes की जिम्मेदारी है Direct Taxes जैसे- Income Tax, Corporate Tax और Wealth Tax का संग्रह (Collection) करना।

CBDT में कार्यरत Income Tax Inspectors भारतीय कर प्रणाली में रीढ़ की हड्डी की तरह होते हैं और इन Direct Taxes के collection में विभाग की मदद करते हैं। Income Tax Inspectors की दो तरह की जॉब प्रोफाइल हैं- एक है डेस्क जॉब और दूसरा है फील्ड जॉब। इस तरह Income Tax Inspectors के काम करने की जिम्मेदारी उनके पोस्टिंग के ऊपर निर्भर करती है।  

ऊपर दिए गए जॉब प्रोफाइल के अनुसार एक Income Tax Inspectors की पोस्टिंग दो sections में से किसी एक में की जाती है-

  1. Assessment Section
  2. Non-Assessment Section

Assessment posting में आमतौर पर non-assessment posting की तुलना में अधिक विवेकाधीन (discretionary powers) शक्तियां होती हैं।

Assessment Section में Income Tax Inspector के कार्य

Assessment Section में Income Tax Inspector मुख्यतः सभी डेस्क जॉब संभालते हैं। जिनमें कुछ महत्वपूर्ण कार्य इस प्रकार हैं-

  1. आयकर भुगतान करने के लिए उत्तरदायी व्यक्तियों, कंपनियों, साझेदारी फर्म (partnership firms) के आयकर का आकलन (Assess) करना।  
  2. TDS (Tax Deduction at Source) से संबंधित कार्यों का प्रबंधन करना।
  3. Refund claims से संबंधित कार्यों को संभालना

इस सेक्शन में काम करने वाला कोई Income Tax Inspector यदि किसी Investigation wing में और किसी search duty यानि Raid पर है तो उसे weekend में भी काम करना पड़ सकता है। इस तरह इस सेक्शन में कभी-कभी काम बहुत ही अधिक हो जाता है।

Non-assessment Section में Income Tax Inspector के कार्य

Non-Assessment Section में कार्यरत एक Income Tax Inspector को आमतौर पर क्लेरिकल कार्य करने पड़ते हैं। इस सेक्शन में उसे निम्नलिखित कार्य करने पड़ते हैं-  

  1. Judicial postings और Headquarters पर TDS, HR, ट्रैनिंग आदि से संबंधित
  2. Official paperwork की Filing  
  3. कभी-कभी एक Raid Team के साथ जाना

Income Tax Inspector working hours / कार्य के घंटे

आयकर विभाग में Income Tax Inspector के काम के घंटे आमतौर पर किसी भी भारतीय सरकारी नौकरी की तरह निश्चित होते हैं। Income Tax Inspector का कार्य समय सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक है।

लेकिन Non-Assessment section में कार्यरत Income Tax Inspector के कार्य करने का समय कभी-कभी निश्चित नहीं होता है। क्योंकि ये जब किसी रेड या सर्च पर जाते हैं तो उनके ड्यूटी के लिए नियमित कार्य करने के घंटे बढ़ सकते हैं। कभी-कभी तो लगातार 2 से 3 दिन तक बिना किसी अवकाश के काम करना पड़ सकता है या कभी-कभी वीकेंड में भी उन्हें छुट्टी नहीं मिलती है। इसी तरह, उन्हें जब टैक्स फाइलिंग का समय चल रहा हो तो उस दौरान अधिक काम करने की आवश्यकता हो सकती है।

Income Tax Inspector Promotion and Career Growth

जैसा कि पहले ही बताया है कि SSC CGL Income Tax Inspector एक ग्रुप C पद होता है। लेकिन यदि आप एक बार CBDT में Income Tax Inspector बन जाते हैं तो समय-समय पर पदोन्नति करते हुए ग्रुप A के पद पर पहुँच जाते हैं।

एक तरह से कह सकते हैं कि CBDT में एक Income Tax Inspector का भविष्य बहुत ही उज्ज्वल होता है। उसे अपने सर्विस पीरीअड में कई प्रकार के प्रमोशन मिलते हैं। यदि कम उम्र में आप Income Tax Inspector बनते हैं तो बहुत वरिष्ठ पद से आप रिटायर होंगे।

एक Income Tax Inspector के प्रमोशन का क्रम इस प्रकार है-

Income Tax Inspector

Income Tax Officer (ITO), (group “B” Gazetted)

Assistant Commissioner

Deputy Commissioner

Joint Commissioner

Additional Commissioner

Commissioner of Income Tax

Income Tax Inspector Income Tax Officer बनने में लगभग 6 से 7 साल लग जाते हैं। लेकिन यह समय अलग-अलग ज़ोन / राज्यों में अलग-अलग हो सकता है।

Income Tax Inspector Transfer Policy

CBDT में कार्यरत Income Tax Inspector की दो तरह की Transfer Policies हैं जो इस प्रकार हैं-

AGT( Annual General Transfer)- जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, यह हर साल होने वाला Regular Transfer है। यानि CBDT में इस cadre के Transfer के लिए हर साल Establishment Order जारी किए जाते हैं। लेकिन AGT के अंतर्गत किसी भी Income Tax Inspector का Transfer सामान्यतया 2 या 3 साल के बाद ही होता है। AGT के दौरान Income Tax Inspector का ज़ोन नहीं बदला जाता है। जिस ज़ोन में वह पोस्टेड है उसी ज़ोन में किसी अन्य शहर में Transfer कर दिया जाता है।

ICT(Inter Charge Transfer) – एक newly recruited Income Tax Inspector को किसी निश्चित ज़ोन में ही पोस्टिंग मिलती है। यदि वह अपना ज़ोन बदलना चाहता है तो Inter Charge Transfer के अंतर्गत ज़ोन बदलने के लिए अप्लाइ कर सकता है। यदि डिपार्ट्मन्ट उस ITI का request स्वीकार कर लेता है तो उसके द्वारा मांगे गए ज़ोन में उसका Transfer कर दिया जाता है।

लेकिन यह ध्यान देने वाली बात है कि request करने पर ICT के अंतर्गत यदि उसका Transfer नए ज़ोन में हो जाता है, तो वह अपनी सभी seniority खो देता है।

आम तौर पर, यदि कोई Income Tax Inspector किसी बड़े शहर में हैं, तो Income Tax Officer (ITO) तक उसी शहर में कार्य कर सकता है। ITO के पद पर पदोन्नति पर, वह आम तौर पर उसी ज़ोन के भीतर अन्य स्टेशन/शहर में स्थानांतरित कर दिया जाता है। कुछ वर्षों के बाद, वह पहले के स्टेशन/शहर में अपने स्थानांतरण के लिए अनुरोध कर सकता है।

ITO के बाद जब उसका प्रमोशन ग्रुप “A” पद यानि Assistant Commissioner of Income Tax के पद पर कर दिया जाता है तो उसे अनिवार्य रूप से किसी अन्य ज़ोन में स्थानांतरित होना पड़ता है। लेकिन उस ज़ोन में कुछ वर्षों तक काम करने के बाद, वह फिर से अपने पहले वाले ज़ोन में स्थानांतरण के लिए अनुरोध कर सकता है।

Income Tax Inspector uniform

Income Tax Inspector के लिए किसी भी तरह के uniform को भारत सरकार द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है। चाहे वह ऑफिस में काम कर रहा हो या फील्ड ड्यूटी, जैसे Inspection या raid पर हो तो भी उसे किसी प्रकार का यूनिफॉर्म पहनने की जरूरत नहीं होती है।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने पढ़ा कि 7th CPC के अनुसार SSC CGL Income Tax Inspector Salary लगभग 67000/- से लेकर 79000/- तक होती है जो शहरों के अनुसार तय की जाती है।

CBDT(Central Board of Direct Taxes) के अंतर्गत Income Tax inspector का पद ग्रुप ‘C’ में आता है। यह Non-Gazetted यानी अराजपत्रित पद होता है।

CBDT में Income Tax inspector बनने के लिए आपको SSC द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (Combined Graduate Level Exam) उत्तीर्ण करना पड़ता है। SSC CGL Exam में दो चरण की परीक्षा होती है Tier-1 और Tier-2. Income Tax Inspector बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है।

Income Tax Inspector का Promotion बहुत बढ़िया है। यदि आप एक बार CBDT में Income Tax Inspector बन जाते हैं तो समय-समय पर पदोन्नति करते हुए ग्रुप A के पद पर पहुँच जाते हैं यानि IRS बन जाते हैं।

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून