Difference between Mbps and MBps | Mbps और MBps में अंतर

Difference between Mbps and MBps- क्या Internet की स्पीड Mbps और MBps में अंतर है? Internet service provider हमें किस स्पीड में Internet की सुविधा उपलब्ध कराते हैं?

अक्सर इस तरह के प्रश्न हमारे मन में आते हैं। हम इस लेख के माध्यम से इसी बात की विस्तृत जानकारी देंगे।

जब भी हम कोई Internet plan लेते हैं तो उसमें मिलने वाले डाटा और उसकी स्पीड की तरफ ज्यादा ध्यान देते हैं।

लेकिन क्या कभी आपने यह ध्यान दिया है कि आपको मिलने वाला डाटा MB या GB में होता है और Internet की स्पीड Mbps में होती है?

यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि जो हमें डाटा मिलता है उसमें ‘B’ capital में होता है और जो Internet की स्पीड होती है उसमें  ‘b’ small में होता है।

नीचे दिये गए Image से यह और भी स्पष्ट हो जाता है कि Internet या broadband plan के अंतर्गत मिलने वाला डाटा GB में है और इसकी downloading/uploading स्पीड Mbps में है।

Difference between Mbps and MBps
Difference between Mbps and MBps

तो चलिये हम बताते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर है।



यह भी पढ़ें:
Artificial Intelligence Examples | दैनिक जीवन में आर्टिफिसियल इन्टेलिजेन्स के उदाहरण
Artificial Intelligence क्या होता है | Artificial Intelligence in Hindi


Mbps और MBps में अंतर | Difference between Mbps and MBps:

Difference between Mbps and MBps – Full Form के बीच अंतर-

Mbps का Full Form होता है- 

Megabits per second.

MBps का Full Form होता है- 

Megabytes per second. 

Difference between Mbps and MBps – शब्दों के प्रयोग के बीच अंतर-

Mbps आपके Internet Connection के स्पीड को दर्शाता है यानि कि एक सेकंड में कितना Megabits डाटा Download या Upload हो रहा है। इससे स्पष्ट है कि Mbps जितना अधिक होगा उतनी जल्दी आपकी फाइल download या upload हो जाएगी। 

यदि आपके Internet connection की स्पीड नीचे दिये गए चित्र के अनुसार 30.07Mbps है तो इसका मतलब यह है कि एक सेकंड में कोई फाइल 30.07  Megabits की स्पीड से download या upload हो रही है ना कि 30.07 Megabytes की स्पीड से।

MBps में MB किसी भी file के size के बारे में यह बताता है कि वह कितनी download या upload हो चुकी है और कितनी बाकी है।  

इसका सीधा सा अर्थ है कि Mbps में Small ‘b’ Internet या broadband Connection के स्पीड के बारे में बता रहा है और जब MBps में Capital ‘B’ download करने वाले फाइल के साइज या आपके कंप्यूटर के Storage की मात्रा के बारे में बता रहा है।

Difference between Mbps and MBps – Small ‘b’ और Capital ‘B’ के बीच अंतर-

Mbps में प्रयुक्त Small ‘b’ और MBps में प्रयुक्त Capital ‘B’ Computer Memory में storage की unit को दर्शाते हैं।

Computer Memory में storage को अक्सर bytes में बताते हैं जिसे हम Capital ‘B’ से दर्शाते हैं।

जैसा कि हम जानते हैं कि कंप्यूटर Binary System पर काम करता है जिसमें ‘0’ या ‘1’ का ही प्रयोग किया जाता है। एक ‘0’ या एक ‘1’ एक bit को दर्शाता है।

इस तरह Computer Memory में storage की जो सबसे छोटी unit होती है वह bit है। bit को Small ‘b’ से दर्शाते हैं। 

Computer Memory के storage को बढ़ते हुए क्रम में नीचे दर्शाया गया है-

4 bits(b)               = 1 nibble

8 bits                    = 1 byte(B)

1,024 bytes          = 1 kilobyte(kB)

1024 kilobytes      = 1 megabyte(MB)

1024 megabytes  = 1 gigabyte(GB)

अब यह स्पष्ट हो गया है कि Computer Memory के storage का सबसे छोटा unit ‘bit’ होता है जिसे ‘b’ से दर्शाते हैं और 8 bits मिलकर 1 byte बनता है जिसे ‘B’ से दर्शाते हैं।

अब कभी भी आप कोई Internet Plan या Broadband connection लेते हैं तो यह आसानी से calulate कर सकते हैं कि आपकी कोई file कितनी देर में download हो जाएगी।

इसके लिए एक छोटा सा calculation करना होगा और Mbps को MBps में convert करना होगा।

आईए एक उदाहरण से इसे समझते हैं-

मान लीजिये कि आप जो file download करना चाहते हैं उसकी size 20MB(megabytes) है और आपके Internet या Broadband connectionकी downloading speed 40Mbps(megabits) है।

अब 40Mbps को MBps में convert करने के लिए इसे 8 से भाग देते हैं। यहाँ 8 से इसलिए भाग देना पड़ रहा है क्योंकि 1 byte = 8 bits होता है।

भाग देने के बाद यह 5MBps में बदल जाएगा। इसके बाद आपके फाइल साइज(20MB) को 5MBps  से भाग देते हैं तो यह 4 सेकंड हो जाएगा।

अर्थात आपकी 20MB की फाइल download होने में लगभग 4 सेकंड लगेंगे।

अब आप यह अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि Mbps और MBps के बीच क्या अंतर है।

निष्कर्ष:

ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार Mbps और MBps के बीच बहुत बड़ा difference दिखाई दे रहा है। इसलिए Internet connection या broadband connection लेते समय इस बात का ध्यान रखें।

जहाँ Mbps में small ‘b’ bits को दर्शाता है वहीं MBps में capital ‘B’ bytes को दर्शाता है। इतने से ही हमारे Internet connection या broadband connection की speed में बहुत बड़ा difference हो जाता है।

हमें उम्मीद है कि आपलोगों को उपरोक्त जानकारी जरूर पसंद आई होगी और यह भी कि भविष्य में इंटरनेट प्लान या Broadband Connection लेते समय आप इन बातों का जरूर ध्यान रखेंगे।

कृपया इस लेख से संबन्धित कोई सुझाव देना चाहते हैं या सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जरुरी लिखें और इस जानकारी को शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून