यदि आप भी एसएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले हैं और जानना चाहते कि एसएससी की तैयारी कैसे करें, तो आप सही जगह पर आए हैं।
एसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में लाखों छात्र हर साल भाग लेते हैं लेकिन सफलता उन्हें ही मिलती है जो एक सही स्ट्रैटिजी के साथ एसएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं। जो छात्र पहली बार एसएससी परीक्षा की तैयारी करने जा रहे हैं उनके लिए यही बहुत बड़ा प्रश्न होता है कि सही स्ट्रैटिजी के साथ एसएससी की तैयारी कैसे करें?
इस लेख में हम बताएँगे कि 2024 में एसएससी की तैयारी कैसे करें और सही समय में एक सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें। हम आपको एसएससी की तैयारी के लिए एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड और 10 महत्वपूर्ण टिप्स भी बताएँगे।
इस लेख में हम जो एसएससी की तैयारी की स्ट्रैटिजी बताने जा रहे हैं वह एसएससी की सभी परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी है, जैसे-
- एसएससी सीजीएल की तैयारी कैसे करें?
- एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कैसे करें?
- एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें?
- एसएससी एमटीएस की तैयारी कैसे करें?
एसएससी की तैयारी कैसे करें? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
SSC की परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए इन लेखों को जरूर पढ़ें -
1. SSC CGL EXAM PATTERN
2. SSC CGL EXAM SYLLABUS
3. SSC CHSL EXAM PATTERN
4. SSC CHSL EXAM SYLLABUS
एसएससी की सभी परीक्षाओं की तैयारी की स्ट्रैटिजी लगभग एक जैसी है। बस विषय और परीक्षा की कठिनाई के लेवल में अंतर हो जाता है। इसलिए जो भी छात्र पहली बार एसएससी की किसी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उन्हें यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए।
जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सभी छात्र एक ही स्ट्रेटजी नहीं अपनाते हैं। लेकिन फिर भी कुछ ऐसी स्ट्रेटजी होती हैं जिन्हें अधिकतर छात्र अपनाते हैं।
इस लेख में भी हमनें अनुभव के आधार पर ही यह बताया है कि एसएससी की तैयारी कैसे करें? तो आईए जानते हैं कि एसएससी की तैयारी कैसे करें?
प्रीवियस पेपर को हल करें
बहुत से छात्रों के मन में यह प्रश्न आता है कि प्रीवियस पेपर के द्वारा एसएससी की तैयारी कैसे करें?
हमारे अनुभव के अनुसार किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए सबसे पहले प्रीवियस पेपर का अवलोकन करना बहुत जरूरी होता है और यही स्ट्रैटिजी एसएससी की तैयारी के लिए भी होनी चाहिए।
आजकल एसएससी परीक्षाओं के लिए प्रीवियस पेपर बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं। कई जाने-माने पब्लिकेशन के प्रीवियस पेपर आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन आपको उस पब्लिकेशन का प्रीवियस पेपर खरीदना है जिसमें कम-से-कम दस साल के प्रीवियस पेपर हों।
यह भी देखें कि प्रश्नों के केवल उत्तर ही ना दिए हों बल्कि उत्तर की व्याख्या भी दी गई हो। जिसमें उत्तर की व्याख्या दी गई हो उस पब्लिकेशन का प्रीवियस पेपर खरीदें। आप उत्तर की व्याख्या देखकर आसानी से समझ सकते हैं कि अमुक पब्लिकेशन की किताब अच्छी है या नहीं।
सबसे पहले आपको यह करना है कि कम-से-कम पिछले पाँच के प्रीवियस पेपर का अवलोकन करना है यानि प्रश्न किस प्रकार से पूछे जा रहे हैं और उनका लेवल क्या है। इस दौरान बिना उनके उत्तर और व्याख्या देखे ही प्रश्नों के लेवल को देखना है I
अब आपको ऊपरी तौर पर यह पता चल जायेगा कि आपको किस विषय में कितनी मेहनत करनी है I यह भी पता चल जायेगा कि किस टॉपिक्स से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं।
अच्छे पब्लिकेशन की किताबें पढ़ें
यदि आप पहली बार एसएससी की तैयारी करने जा रहे हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि अच्छे पब्लिकेशन की ही किताब खरीदें। क्योंकि कई छात्र ऐसी गलती कर देते हैं और मेहनत करने के बावजूद भी परीक्षा में गलत उत्तर लिखकर आते हैं।
इसलिए अच्छे पब्लिकेशन की किताबें ही खरीदें और उनका अध्ययन करें। जो जाने-माने पब्लिकेशन होते हैं उनकी छपाई में गलती होने की संभावना ना के बराबर होती है और आप गलत उत्तर याद करने से बच जाते हैं।
कुछ चुनिंदा किताबों का गहन अध्ययन करें
अच्छे प्रकाशन की किताबों के अध्ययन के साथ-साथ यह भी जानना जरूरी है कि एक विषय की तैयारी करने के लिए कितनी किताबें खरीदनी चाहिए। यह प्रश्न ना केवल नए छात्रों के मन में रहती है बल्कि वह छात्र भी जो कुछ महीनों से एसएससी की तैयारी कर रहे हैं, वो भी जानना चाहते हैं कि एक विषय की तैयारी के लिए कितनी किताबों का अध्ययन जरूरी है।
तो हमारे अनुभव के अनुसार एक विषय के लिए एक या अधिकतम दो किताबें ही खरीदें और उनका अध्ययन करें। उन्हीं किताबों को बार-बार पढ़ें और प्रश्नों का अभ्यास करें।
कभी-कभी ही ऐसा होता है कि एक विषय के लिए एक से अधिक किताबों का अध्ययन जरूरी होता है। फिर भी दो से ज्यादा किताबें ना रखें तो ही अच्छा है। नहीं तो केवल उनका अध्ययन करते रह जाएंगे और रिवीजन करने का समय नहीं मिलेगा।
इसलिए एसएससी परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए यह बहुत ही जरूरी है कि अच्छे प्रकाशन की किताबें पढ़ें और उनका बार-बार रिवीजन करते रहें।
सभी विषयों पर फोकस करें
यदि आप एसएससी परीक्षा की अच्छी तैयारी करना चाहते हैं तो एसएससी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रत्येक विषय का अध्ययन जरूरी है।
अक्सर यह देखा जाता है कि बहुत से छात्र एक या दो विषयों को ही पढ़ने में पूरा समय दे देते हैं और इससे उनके बाकी विषयों की तैयारी नहीं हो पाती है। इसलिए सभी विषयों के अध्ययन के लिए समय निर्धारित करें।
यह जरूरी नहीं है कि सभी विषयों की तैयारी के लिए एक बराबर समय दें। यह इस बार पर निर्भर करता है कि आपकी उन विषयों के ऊपर कितनी पकड़ है।
जिन विषयों में आपकी तैयारी अच्छी नहीं है उन विषयों के अध्ययन के लिए अधिक समय दें और जो विषय आपके लिए आसान है या उनकी तैयारी पहले से ही अच्छी है तो अध्ययन के लिए कम समय दें।
लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि सभी विषयों के अध्ययन के लिए समय जरूर निर्धारित करें। क्योंकि बिना समय निर्धारित किए किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सफल होना बहुत ही मुश्किल है।
इसलिए एसएससी परीक्षा की तैयारी के समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको प्रत्येक विषय को जरूरत के अनुसार ही पढ़ाई करनी है और सभी विषयों पर ध्यान देना है।
प्रैक्टिस सेट हल करें
किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए यह जरूरी है कि समय-समय पर अपनी तैयारी को जाँचना। यदि आप लगातार किसी विषय की पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन अपने तैयारी की जांच नहीं कर रहे हैं तो आपकी तैयारी आधी-अधूरी मानी जाएगी। इसलिए अपनी तैयारी को जाँचना बहुत जरूरी है।
इसके लिए प्रैक्टिस सेट हल कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपकी तैयारी कितनी उम्दा है या आपने जो अभी तक मेहनत की है उसका आपको क्या फायदा मिल रहा है।
बाजार में आपको दो प्रकार के प्रैक्टिस सेट्स मिल जाएंगे। एक में परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्र की तरह मॉडल प्रश्न-पत्र होते हैं तो दूसरे में चैप्टर के अनुसार प्रैक्टिस सेट होते हैं।
हमारे अनुभव के अनुसार सही तैयारी के लिए चैप्टर वाले प्रैक्टिस सेट्स अच्छे होते हैं और बारी-बारी से चैप्टर की प्रैक्टिस करना अच्छा होता है।
आप अपने सुविधानुसार प्रैक्टिस सेट खरीद सकते हैं। यदि चैप्टर वाले प्रैक्टिस सेट लेते हैं तो एक-एक चैप्टर तैयार करते रहें और उनका प्रैक्टिस सेट हल करते रहें।
उसके बाद आप मॉडल प्रश्न-पत्र वाले प्रैक्टिस सेट्स को भी हल कर सकते हैं, इससे आपकी तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।
सभी विषयों के नोट्स बनाएं
किसी भी परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए नोट्स बनाना बहुत जरूरी है। लेकिन यह देखा गया है कि बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो नोट्स बनाने पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन ये उनका अपना तरीका है।
हम अपने अनुभव के अनुसार यह सुझाव देना चाहते हैं कि आपको सभी विषयों के नोट्स जरूर बनाने चाहिए। ये नोट्स परीक्षा के समय बहुत मददगार साबित होते हैं। जब परीक्षा नजदीक होती है तो कम समय में ही इनका रिवीजन किया जा सकता है।
मॉक टेस्ट में हिस्सा लें
एसएससी परीक्षा की तैयारी करते हुए समय-समय पर अपना मॉक टेस्ट भी लें। इससे परीक्षा की तैयारी के बारे में पता चलता है।
एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट कई कारणों से महत्वपूर्ण हैं:
तैयारी का मूल्यांकन हो जाता है : मॉक टेस्ट से आप अपनी तैयारी के वर्तमान स्तर का मूल्यांकन कर सकते हैं। इससे विभिन्न टॉपिक पर आपकी पकड़ और और कमजोरी का पता चलता है। समय प्रबंधन: एसएससी परीक्षाओं की तरह मॉक टेस्ट में भी एक निश्चित समय सीमा होती है। इससे आपको समय प्रबंधन करने और निश्चित समय के भीतर परीक्षा समाप्त करने का अभ्यास करने में मदद मिलती है। आत्मविश्वास बढ़ता है: मॉक टेस्ट में वास्तविक एसएससी परीक्षा का माहौल लगता है। इस तरह मॉक टेस्ट आपको परीक्षा का अनुभव कराने और आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करते हैं। कमजोरियों का पता चलता है: मॉक टेस्ट का प्रयास करके आप अपने कमजोर टॉपिक की पहचान कर सकते हैं और उन्हें सुधारने के लिए मेहनत कर सकते हैं। प्रश्नों के पैटर्न का पता चलता है: एसएससी परीक्षाओं में एक विशिष्ट पैटर्न पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। मॉक टेस्ट का प्रयास करके, आप उन पैटर्न पर आधारित प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं। तुरंत समाधान मिलता है: अधिकांश ऑनलाइन मॉक टेस्ट प्रदान करने वाले प्लेटफॉर्म प्रश्नों के तत्काल समाधान प्रदान करते हैं, जिससे आप अपनी गलतियों से सीख सकते हैं और अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं। सटीकता में सुधार होता है: नियमित रूप से मॉक टेस्ट का प्रयास करके, आप अपनी सटीकता में सुधार कर सकते हैं और परीक्षा के दौरान कम गलतियों की संभावना होती है।
यहां हम कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट का नाम बता रहे हैं जो एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट प्रदान करती हैं:
Gradeup
Oliveboard
Testbook
PracticeMock
GeeksforGeeks
Bankersadda
SSCadda
ADDA247
यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि इनमें से किस वेबसाईट को आप चुनते हैं। इसके लिए आप पहले से तैयारी कर रहे छात्रों से सलाह ले सकते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि एसएससी की सभी परीक्षाओं में सबसे अधिक महत्वपूर्ण SSC CGL (Combined Graduate Level) की परीक्षा होती है। क्योंकि इस परीक्षा के अधिकतर पदों के लिए वो सभी छात्र योग्य होते हैं जिन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल कर ली है। साथ ही किसी विशेष विषय में स्नातक होने की भी जरूरत नहीं है। इसलिए SSC CGL की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी अधिक होती है।
SSC CGL के बाद दूसरी महत्वपूर्ण परीक्षा है SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level Examination). इन दोनों परीक्षाओं के माध्यम से सैकड़ों छात्रों को सरकारी नौकरी प्राप्त होती है। इसलिए इनकी महत्ता को देखते हुए हम इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग से टिप्स बताने जा रहे हैं।
एसएससी सीजीएल की तैयारी कैसे करें? या एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कैसे करें?
SSC CGL और SSC CHSL प्रारम्भिक परीक्षा यानि Tier-1 के परीक्षा पैटर्न एक समान हैं। इन दोनों परीक्षाओं के Tier-1 में केवल एक पेपर की ही परीक्षा होती है। इस पेपर के चार भाग होते हैं, जो हैं- General Intelligence and Reasoning, Quantitative Aptitude (गणित), English language and Comprehension और General Awareness and Current Affairs.
लेकिन इन परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के लेवल में अंतर होता है। SSC CGL में पूछे जाने वाले प्रश्न SSC CHSL में पूछे जाने वाले प्रश्नों से कठिन होते हैं।
यहाँ हम इन चारों विषयों की तैयारी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देने जा रहे हैं। यदि आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो अवश्य ही आप जान पाएंगे कि एसएससी सीजीएल की तैयारी कैसे करें या एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कैसे करें.
General Intelligence and Reasoning Preparation Tips
वैसे तो SSC CGL / CHSL परीक्षा में इस भाग से पूछे जाने वाले प्रश्न उतने कठिन नहीं होते हैं, फिर भी आपको इसकी तैयारी में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए I
कोशिश करें कि प्रश्न हल करते समय कॉपी और पेन का प्रयोग कम-से-कम करें। इससे प्रश्न हल करने की गति बढ़ जाती है और कम समय में अधिक-से-अधिक प्रश्न हल कर सकते हैं।
कुछ चैप्टर ऐसे होते हैं जिनसे संबंधित प्रश्नों को केवल छोटे से ट्रिक से आसानी से हल किया जा सकता है।
इन ट्रिक्स का अलग से नोट बना लें और ट्रिक के साथ एक उदाहरण भी शामिल कर लें। इससे परीक्षा के समय रिवीजन करने में आसानी रहती है और परीक्षा के दौरान ट्रिक को भी जल्दी से रिमाइन्ड कर सकते हैं।
Quantitative Aptitude (गणित) Preparation Tips
जैसा की आप सभी लोग प्रीवियस पेपर्स देखने के बाद जान चुके होंगे कि यह भाग SSC CGL और SSC CHSL की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कितना महत्वपूर्ण है I इसलिए इस भाग की तैयारी करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी I
SSC CHSL की तैयारी करने वाले छात्रों को केवल Tier-I की परीक्षा के लिए ही इस भाग की तैयारी करनी है वहीं SSC CGL के Tier-2 में भी Quantitative Aptitude से प्रश्न पूछे जाते हैं।
पहले हम उन अभ्यर्थियों की बात करते हैं जिनका बेसिक पूरी तरह से तैयार नहीं है।
ऐसे छात्रों को इस भाग की तैयारी के लिए थोड़ा अधिक समय देना पड़ेगा और उन्हें सबसे पहले NCERT की Class 9th और 10th की किताब पढ़नी चाहिए I
उसके बाद SSC Exams Preparation के लिए जो Books बाजार में उपलब्ध हैं उनका अध्ययन करना चाहिएI जिन छात्रों की पकड़ गणित विषय में अच्छी है उन्हें CGL / CHSL के लिए उपलब्ध books का ही अध्ययन करना चाहिए।
गणित के भी कई ऐसे चैप्टर्स हैं जिनके प्रश्नों को ट्रिक्स की सहायता सेआसानी से हल किया जा सकता है। इसलिए Reasoning की तरह गणित के भी ट्रिक्स का एक अलग से नोट्स बना लें।
English language and Comprehension preparation tips
हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न होता है कि इंग्लिश में कम जानकारी के बावजूद ssc ki taiyari kaise karen या ssc cgl ki taiyari kaise kare या ssc chsl ki taiyari kaise kare.
उन्हें SSC की इन परीक्षाओं में सबसे बड़ी चुनौती English में अच्छा स्कोर करना होता हैI ऐसे छात्र इसी बात से परेशान रहते हैं कि उन्हें English की तैयारी कहाँ से शुरू करनी चाहिए I
तो हम यहाँ जो टिप्स देने जा रहे हैं वो एक सफल छात्र द्वारा आजमाए गए हैं। इसलिए आप भी यदि इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो सफल होने की अधिक संभावना रहेगी।
सबसे पहले हम English में पूछे जाने वाले प्रश्नों को अलग-अलग भागों में बाँट देते हैं। जैसे- Vocabulary, English Grammar और English comprehension
Vocabulary की तैयारी करने के लिए आपको प्रतिदिन कुछ शब्दों को याद करने के लिए टारगेट रखना पड़ेगा। इसके लिए रोज 10 से 15 शब्दों को कुछ देर के लिए आराम से बैठकर याद कर लें। फिर उन्हें एक पेज पर लिख लें और बार-बार उन शब्दों को देखते रहें।
हम यह सलाह देंगे कि हिन्दी माध्यम के छात्रों को हिन्दी में ही उन शब्दों के अर्थ याद करने चाहिए।
English Grammar की तैयारी करने के लिए आपके लिए Grammar की book पढ़ना ही एकमात्र रास्ता है।
English Comprehension की तैयारी के लिए कई तरीके हैं।
यदि आप Newspaper पढ़ने में interested हैं तो Newspaper का एक भाग प्रतिदिन जरूर पढ़ें। पूरे Newspaper को पढ़ने की जरुरत नहीं है।
यदि आप Newspaper नहीं पढ़ना चाहते हैं तो कोई कहानी की किताब या नॉवेल जरूर पढ़ें।
इससे आपके पढ़ने की स्पीड तो बढ़ेगी ही साथ में vocabulary की भी तैयारी होती रहेगी।
Newspaper या नॉवेल पढ़ते समय कठिन शब्दों को एक पेज पर नोट कर लें तथा डिक्शनरी से इनका अर्थ लिख लें I
आजकल मोबाइल फ़ोन के लिए डिक्शनरी के एप्प उपलब्ध हैं, इसलिए डिक्शनरी खरीदने की ज्यादा जरुरत नहीं है I आप अपने सहुलियत के हिसाब से इसका निर्णय ले सकते हैं I
General Awareness and Current Affairs Preparation Tips
अधिकतर छात्र इस भाग की तैयारी करने को लेकर सबसे अधिक अनदेखी करते हैं जबकि थोड़ी सी मेहनत से इसमें अच्छे मार्क्स प्राप्त किए जा सकते हैं।
SSC CGL परीक्षा के लिए अब तो यह भाग और भी महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि SSC CGL Exam 2022 notification के अनुसार अब Tier 2 में भी General Awareness से प्रश्न पूछे जाएंगे।
जिन छात्रों की इंग्लिश या गणित कमजोर है उन्हें तो इसकी तैयारी और अच्छे से करनी चाहिए।
SSC CGL या CHSL के सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए आपको बहुत मोटी किताब पढ़ने की जरुरत नहीं है और ना ही नोट्स बनाने की तरफ बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
यह हम अपने अनुभव के आधार पर सुझाव दे रहे हैं। आप अपने सुविधानुसार नोट्स बना सकते हैं।
बाजार में उपलब्ध सामान्य ज्ञान की कोई एक बढ़िया सी book भी इस भाग की तैयारी के लिए पर्याप्त है। Current affairs के लिए किसी मासिक पत्रिका का अध्ययन करें I
महत्वपूर्ण घटनाओं का एक Short Note बना लें I इससे परीक्षा के समय Revision करने में आसानी रहती हैI बाजार में Current affairs की छमाही या वार्षिक पत्रिका भी उपलब्ध रहती हैं जो परीक्षा के समय Revision के लिए काफी है I
लेकिन हम यही सुझाव देंगे कि मासिक पत्रिका का अध्ययन जरुर करें I
अब बात आती है कि क्या Current affairs की तैयारी करने के लिए Newspaper पढ़ना आवश्यक है?
तो हम यह कभी सुझाव नहीं देंगे कि SSC CGL या CHSL की परीक्षा में पूछे जाने वाले current affairs के प्रश्नों के लिए Newspaper के अध्ययन में अपना समय व्यर्थ करें I
आप सरसरी तौर पर प्रमुख समाचारों को देख सकते हैं पर उन्हें विस्तृत रूप से पढ़ने में ज्यादा समय व्यतित ना करें।
एसएससी क्या होता है / SSC full Information in Hindi
यहाँ हम एसएससी के बारे में जरूरी जानकारी दे रहे हैं यानि एसएससी क्या होता है और यह किन परीक्षाओं का आयोजन करता है?
जैसा कि ऊपर बताया है कि एसएससी का फुल फॉर्म होता है Staff Selection Commission (SSC full form in Hindi – कर्मचारी चयन आयोग) I तो नाम से ही स्पष्ट है कि यह विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से कर्मचारियों का केवल चयन करता है।
Staff Selection Commission (SSC) भारत सरकार के अधीन विभिन्न मंत्रालयों / विभागों तथा उनके संलग्न और अधीनस्थ कार्यालयों में Group B और Group C पदों के लिए विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता हैI
SSC द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाएँ–
Staff Selection Commission निम्नलिखित परीक्षाओं का आयोजन करता है।
- Combined Graduate Level Examination (CGL)
- Combined Higher Secondary Level Examination(CHSL)
- Multitasking Staff Examination(Non-Technical)
- Scientific Assistants Examination for India Meteorological Department
- Stenographer Examination(Grade ‘C’ and ‘D’)
- Junior Engineer (JE) (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) Examinations
- Constables (GD) in CAPFs(Central Armed Police Force), NIA & SSF Examinations
- Sub Inspector In CPO(Central Police Organization) Examinations
- Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination
- Multi-Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination
- Selection Post Examination
- Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination
यदि कोई अभ्यर्थी इनमें से किसी परीक्षा में सफल होता है तो उसके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर उसे विभाग/मंत्रालय और राज्य/ज़ोन का आबंटन कर दिया जाता है।
एसएससी की तैयारी कैसे करें: निष्कर्ष
इस लेख में आपने जाना कि एसएससी क्या होता है और एसएससी की तैयारी कैसे करें।
यदि आप सही रणनीति के साथ SSC Exams Preparation के लिए Best Books का अध्ययन करते हैं तो आपकी सफलता निश्चित है।
बहुत ज्यादा किताब रखने से अच्छा है कुछ किताबों का Revision बार-बार करें I Previous papers को तो अवश्य ही हल करें I
English के लिए Newspaper पढ़ते समय बिना Grammar का ध्यान रखे तेजी से पढ़नें की आदत डालें I इसके लिए उंगली रखकर और बोल-बोलकर पढ़ें I
यदि आपको Newspaper पढ़ना Boring लग रहा हो तो English में कोई कहानी की किताब या किसी की जीवनी पढ़ें I इससे धीरे-धीरे English पढ़ने की आदत पड़ जाएगी उसके बाद Newspaper पढ़ने में कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी I
और अंत में हम यही कहना चाहेंगे कि कम या ज्यादा जितना भी पढ़ें उसका Revision करते रहें I
हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा SSC ki taiyari kaise kare लेख आपकी तैयारी में सहायक सिद्ध होंगे I
यदि लेख अच्छा लगा हो तो जरूर शेयर करें।
SSC ki taiyari kaise kare से संबंधित FAQs
क्या मैं SSC की तैयारी घर पर कर सकता हूँ?
हाँ, यदि आप ऊपर बताए गए SSC ki taiyari kaise kare स्ट्रैटिजी को फॉलो करते हैं तो घर पर ही SSC की तैयारी कर सकते हैं।
SSC CGL की तैयारी में कितना समय लगेगा / How long will it take to prepare for SSC CGL?
यह आपकी विषय पर पहले से पकड़ और आपकी क्षमता पर निर्भर करता है। फिर भी यदि आप लगातार और ईमानदारी से मेहनत करते हैं तो 4 महीने से 6 महीने का समय पर्याप्त है।
SSC CGL Exam के लिए मुझे क्या पढ़ना चाहिए / What should I study for SSC CGL Exam?
SSC CGL Exam की तैयारी के लिए आपको अच्छे प्रकाशन की ही किताबें पढ़नी चाहिए, जैसा कि हमनें ऊपर लेख में बताया है। हमनें एक लेख में Best Books for SSC CGL के बारे में बताया है, उसे जरूर पढ़ें।
क्या मैं पहले attempt में ही SSC परीक्षा पास कर सकता हूँ / Can I crack SSC CGL in first attempt?
एकदम आप पहले attempt में ही SSC की परीक्षा पास कर सकते हैं। बहुत से ऐसे छात्र हैं जिन्होंने स्नातक डिग्री हासिल करने के तुरंत बाद ही पहले attempt में SSC की परीक्षा पास कर ली।
SSC CGL की तैयारी के लिए best book कौन सी है / Which book is best for SSC preparation?
SSC CGL की तैयारी के लिए best books list जानने के लिए यह लेख पढ़ें – SSC CGL Best Books List / SSC CHSL Best Books List
SSC परीक्षा से क्या बनते हैं?
SSC परीक्षा पास करने के बाद भारत सरकार के अधीन विभिन्न मंत्रालयों / विभागों तथा उनके संलग्न और अधीनस्थ कार्यालयों में Group B (non-gazetted) और Group C पदों पर नियुक्ति की जाती है।
क्या मैं Full Time Job करते हुए एसएससी परीक्षा की तैयारी कर सकता हूं?
हां, सही समय प्रबंधन और समर्पण के साथ साथ तैयारी करते हैं तो Full Time Job करते हुए भी SSC की तैयारी कर सकते हैं। जानकारी के लिए हमारा यह लेख पढ़ें – जॉब करते हुए सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?