MS Word me Hindi Typing kaise karen : 2 Simple Tarike

MS Word me Hindi Typing kaise karen – MS Word में Typing करने के लिए जो Default Language होती है वह English होती है। यानि MS Word in Hindi उपलब्ध नहीं है।

लेकिन उन लोगों के लिए या ऐसे छात्रों के लिए जो Hindi typewriter की जगह कंप्युटर पर MS Word में Unicode Hindi typing करना चाहते हैं उनके लिए यह बड़ी समस्या होती है कि MS Word me Hindi Typing kaise kare (How to Type in Hindi in MS Word)

हिन्दी में MS Word Typing करने के लिए कुछ सेटिंग्स करनी पड़ती है, क्योंकि Hindi typing Keyboard अलग से नहीं मिलता है। यानि बाजार में Hindi keyboard for pc या Computer Hindi keyboard उपलब्ध नहीं है। यदि आपके पास लैपटॉप है तो भी उसमें डिफ़ॉल्ट रूप से Hindi Keyboard for laptop नहीं होता है।

लेकिन जब आप अपने कंप्युटर में language setting कर लेते हैं तो English to Hindi Keyboard से ही आप MS Word में Hindi Typing कर सकते हैं। यदि आप अपने कीबोर्ड से टायपिंग नहीं करना चाहते हैं तो Hindi Typing Online भी कर सकते हैं।

कुछ वेबसाईट पर तो Hindi Keyboard online या Hindi Keypad उपलब्ध हैं और उनपर क्लिक करके English to Hindi typing online टायपिंग कर सकते हैं। इसके लिए English to Hindi typing keyboard की जरूरत नहीं पड़ती है।

Online Hindi Typing के लिए कई websites उपलब्ध हैं जैसे – easyhindityping। इन वेबसाईट पर Hindi Typing Keyboard online का प्रयोग करके English to Hindi typing कर सकते हैं। लेकिन यदि इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आपको ऑफलाइन ही टायपिंग करनी पड़ेगी, आप MS Word Online Typing नहीं कर पाएंगे।

तो आईए देखते हैं कि MS Word में English keyboard se Hindi Typing कैसे कर सकते हैं (How to Type Hindi in ms word या how to write in hindi in ms word)

यदि आप MS Word के नए यूजर हैं तो यहाँ हमनें संक्षिप्त में बताया है कि MS Word kya hai?

MS Word क्या है ( MS Word kya hai ) ?

Microsoft Word एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है जो Microsoft Office suite का हिस्सा है। इसका उपयोग पत्र, रिपोर्ट और Resume सहित अन्य डॉक्युमेंट्स को बनाने, उसे एडिट करने और formatting करने के लिए किया जाता है।

Microsoft Word की कुछ प्रमुख विशेषताओं इस प्रकार हैं-

टेक्स्ट फॉर्मेटिंग : MS Word में ऐसे बहुत सारे टूल्स हैं जिनकी मदद से आप टेक्स्ट फॉर्मेटिंग कर सकते हैं। जैसे कि फॉन्ट साइज़, फॉन्ट स्टाइल, फॉन्ट कलर आदि। आप MS Word में लिस्ट भी बना सकते हैं, पेज नंबर भी दे सकते हैं।

इमेज और टेबल इन्सर्ट करना : MS Word में आप अपने डॉक्युमेंट्स में इमेज और टेबल भी इन्सर्ट कर सकते हैं। इस तरह आप अपने काम को और भी बेहतर कर सकते हैं।

स्पेलिंग और ग्रैमर की जांच : MS Word में स्पेलिंग और ग्रैमर को जांच करने की भी सुविधा उपलब्ध है। इससे आपके काम की क्वालिटी बढ़ती है।

कुल मिलाकर, Microsoft Word के द्वारा एक प्रोफेशनल डाक्यमेन्ट बनाया जा सकता है और इसीलिए इसका व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। चाहे आप एक पत्र लिख रहे हों, एक बायोडाटा बना रहे हों, या एक टीम प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हों, MS Word के साथ दिए गए टूल्स का प्रयोग करके ये काम आसानी से कर सकते हैं।

MS Word me Hindi Typing kaise karen / Hindi Typing in MS Word

Microsoft Word me hindi typing: हम यहाँ computer Hindi typing यानि MS Word Hindi Typing के दो तरीके बताने जा रहे हैं।

पहले तरीके में हम Hindi Font को Download करके Install करते हैं और फिर MS Word में आसानी से Hindi Typing कर सकते हैं।

दूसरे तरीके में Language Input Tools का प्रयोग करते हैं और MS Word Hindi Typing कर सकते हैं।

हम यहाँ दोनों तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं और बताएंगे कि कैसे word में हिन्दी टायपिंग (hindi typing in word) कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

ऑनलाइन पढ़ाई करने के 12 टिप्स | Online Study Tips in Hindi

2022 में सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें | How to Prepare for Government Job

MS Word me Hindi Typing kaise karen / English to Hindi Typing in MS Word

Method-1:-  Hindi Font को Install करके MS Word में Eng to Hindi Typing कैसे करें

MS Word में हिन्दी में Typing करने का यह सबसे प्रचलित तरीका है।

कई सरकारी कार्यालयों में भी इसी तरीके का प्रयोग करके हिन्दी में Typing  की जाती है।

ऐसे सरकारी नौकरी जिनमें हिन्दी Typing की परीक्षा ली जाती है, वहाँ भी इसी तरीके का प्रयोग किया जाता है।

इस तरीके से हिन्दी में Typing करने के लिए एक विशेष प्रकार का Keyboard प्रयोग किया जाता है जिसे Remington Hindi Keyboard कहते हैं।

यह Keyboard भी कई तरह का होता है, जैसे Remington (typewriter) Hindi Keyboard, Remington (GAIL) Hindi Keyboard, Remington (CBI)  Hindi Keyboard ।

जो Remington (typewriter) Hindi Keyboard होता है वह Krutidev और Devlys Fonts को Support करता है जबकि Remington (GAIL) Hindi Keyboard और Remington (CBI)  Hindi Keyboard , mangal font को support करते हैं। mangal font एक Unicode Font है।

यह भी पढ़ें:

Mbps और MBps में अंतर

नीचे एक English और Hindi Remington Keyboard का चित्र दिखाया गया है।

MS Word me Hindi Typing kaise karen
Hindi Remington Keyboard

चित्र से स्पष्ट है कि Remington Keyboard कोई अलग नहीं है बल्कि English Keyboard से ही हिन्दी में Typing की जा सकती है। 

Hindi Fonts दो प्रकार के होते हैं –

  1. Legacy Hindi Fonts
  2. Unicode Hindi Fonts

Legacy Hindi Fonts के अंतर्गत Kruti Dev font , Devlys font आदि तथा Unicode Hindi Fonts के अंतर्गत Mangal font, Aparajita font आदि शामिल हैं।

MS Word में Hindi Font जोड़ना / how to add Hindi font in word

यहाँ Step-by-step चित्रों के माध्यम से बताया है कि कैसे Hindi Font को Install करके MS  Word में हिन्दी में Typing कर सकते हैं।

MS  Word में हिन्दी में Typing करने के लिए सबसे पहले आपके कम्प्युटर में MS Word Hindi Font का Install होना जरूरी है। यहाँ हम Kruti Dev font का उदाहरण लेते हैं और kruti dev typing के बारे में बताएंगे।

आईए step by step देखते हैं कि kruti dev hindi typing keyboard की सहायता से kruti dev Hindi Typing कैसे करें।

Step #1 – Download Kruti Dev font:

Kruti Dev font को इंटरनेट पर search करके आसानी से download किया जा सकता है।

आजकल अधिकतर state government की वेबसाईट पर यह font आसानी से मिल जाता है।

Step #2 – Computer में Kruti Dev font को Install करना:

Kruti Dev font को डाउनलोड करने के बाद इसे copy कर लेते हैं। अब Control Panel खोलने के बाद Font option पर Click करते हैं।

MS Word me Hindi Typing kaise karen

Font option पर Click करने के बाद नीचे दिये गए चित्र के अनुसार एक और Window खुल जाएगा। 

MS Word me Hindi Typing kaise karen

यहाँ Font वाले area में कहीं भी Right click करने के बाद copy किए हुए Font को Paste कर देते हैं।

इस तरह से Kruti Dev font आपके Computer में Install हो चुका है। इसके बाद इस Window को बंद कर देते हैं।

Step #3- MS Word में Kruti Dev font को Select करना:

अब MS Word को खोलते हैं और Font option में जाकर Kruti Dev font को Select करते हैं।

Kruti Dev font को select करने के बाद अब आप MS Word में हिन्दी Typing आसानी से कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें:

क्रेडिट कार्ड के 16 अंकों की संख्या का अर्थ

MS Word me Hindi Typing kaise karen / How to Type in Hindi in word

Method-2:- Language Input Tools Software यानि Hindi typing tool की मदद से।

इस तरीके में Language Input Tools Software की मदद से MS Word में आसानी से Hindi Typing की जा सकती है। इसके लिए Hindi Typing Keyboard की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस समय हिन्दी Typing के लिए Language Input Tools Software में सबसे ज्यादा प्रचलित Microsoft I​ndic Language Input Tool (ILIT) है। 

यहाँ हम Microsoft I​ndic Language Input Tool (ILIT) की मदद से हिन्दी में टायपिंग करने के लिए step-by-step बताएंगे।

Step 1- Download Nirmala Hindi Font:

यह font भी आसानी से अनलाइन उपलब्ध है और डाउनलोड किया जा सकता है।

Step 2- Nirmala Hindi Font को Computer में Install करना:

जैसे हमने पहले तरीके में Kruti Dev font को Computer में Install करना बताया है, ठीक वैसे ही Nirmala Hindi Font को भी computer में Install करना है।

Step 3 – Microsoft I​ndic Language Input Tool (ILIT) को Download करना:

अब आपको एक Hindi Typing Tool की जरूरत पड़ेगी। हम यहाँ Microsoft I​ndic Language Input Tool का प्रयोग करेंगे। इस Tool को डाउनलोड करने के लिए Microsoft के पेज पर जाते हैं।

यहाँ से Microsoft के पेज पर जाएँ

नीचे दिये गए चित्र के अनुसार एक Web page खुलेगा। यहाँ आप अपने Computer के Configuration के हिसाब से Microsoft I​ndic Language Input Tool को download कर सकते हैं। 

MS Word me Hindi Typing kaise karen
Step 4- Microsoft I​ndic Language Input Tool को Computer में Install करना:

Microsoft I​ndic Language Input Tool को डाउनलोड करने के बाद इसे अपने Computer में Install करें।

Step- 5- Preferred Languages में Hindi Language जोड़ना:

अब अपने Computer के ‘Setting’ option में जाते हैं और ‘Time & Language’ विकल्प को खोलते हैं। इसके बाद ‘Language’ menu पर Click करते हैं।

MS Word me Hindi Typing kaise karen

Language menu में यदि Preferred Languages के Option में पहले से ही हिन्दी Add है तो इसे ऐसे ही छोड़ देते हैं नहीं तो Add a preferred language पर Click करके हिन्दी को Add करते हैं।

जब Input Tools Install हो जाते हैं तो ये अपने आप Taskbar में जुड़ जाते हैं। 

अब MS Word खोलते हैं और Taskbar से Language Input Tool को चुनते हैं।

MS Word me Hindi Typing kaise karen

अब आप MS Word में हिन्दी में Typing कर सकते हैं। 

हमारे अनुभव के अनुसार उपरोक्त दोनों Software में Microsoft I​ndic Language Input Tool बेहतर है।

Typing करते समय Language Input Tools को Switch करने के लिए keyboard से short-cut का प्रयोग करते हैं। जैसे- Windows+Space bar.

यह भी पढ़ें:

ग्लोबल वार्मिंग क्या है। 

दोनों तरीकों से MS Word me Hindi Typing करने में क्या अंतर है?

पहले तरीके से यानि की Kruti dev जैसे Font को Install करके यदि आप Typing करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हिन्दी Typing करने आना चाहिए।

जैसा कि आपने देखा होगा जब कोई परीक्षार्थी किसी Typing परीक्षा की तैयारी कर रहा होता है तो उसे किसी Typing Teacher की मदद लेनी पड़ती है। क्योंकि किसी भी सरकारी नौकरी के लिए हिन्दी Typing की परीक्षा इसी तरीके से ली जाती है।

लेकिन यदि आपको हिन्दी Typing नहीं आती है तो दूसरा तरीका सबसे आसान है। इसमें बस आपको हिन्दी शब्द को English में टाइप करना है और ये अपने आप हिन्दी में बदल जाएगा।

उदाहरण के लिए यदि आप ‘हिन्दी’ शब्द लिखना चाहते हैं तो English में ‘hindi’ Type करते हैं और यह अपने आप ‘हिन्दी’ शब्द में बदल जाता है। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

दूसरे तरीके से टाइप करने का एक और लाभ यह है कि इससे ना केवल MS Word में बल्कि किसी Folder या File के नाम को भी आसानी से हिन्दी में लिख सकते हैं। आप इस तरीके से कहीं भी हिन्दी में टाइप कर सकते हैं।

हमें आशा है कि इस लेख में दी गयी जानकारी आपलोगों को अच्छी लगी होगी। यदि हाँ तो कृपया इसे Share करना ना भूलें।

Wordpad me Hindi Typing kaise kare / Hindi Typing in Wordpad

Wordpad में Hindi Typing के लिए कुछ भी अलग से सेटिंग करने या सॉफ्टवेयर इंस्टाल करने की जरूरत नहीं है। जैसे आप ऊपर बताए गए तरीके से MS Word में Hindi Typing करते हैं वैसे ही Wordpad में भी Hindi Typing कर सकते हैं।

Computer me Hindi Typing kaise kare

इसके लिए भी आपको अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है। ऊपर बताए गए तरीके से आप कंप्युटर में कहीं भी हिन्दी में टायपिंग कर सकते हैं।

Mobile me Hindi typing kaise kare

आजकल Mobile me Hindi typing का प्रचलन बढ़ गया है। अधिकतर लोग हिन्दी में चैट करना चाहते हैं।

मोबाईल में हिन्दी टायपिंग करने के लिए आपको केवल प्ले स्टोर से एक ऐसा कीबोर्ड इंस्टॉल करना है जिसमें हिन्दी टायपिंग सपोर्ट करता हो।

इंस्टॉल करने के बाद कीबोर्ड की सेटिंग में हिन्दी लैंग्वेज सेट कर दें और आसानी से हिन्दी टायपिंग कर सकते हैं।

इस लेख से संबंधित वेब स्टोरी देखें-

English to Hindi Typing in MS Word: Conclusion

समय के साथ-साथ MS Word par Hindi typing को भी आसान बनाने की कोशिश की जा रही है क्योंकि आजकल हर जगह हिन्दी कंटेन्ट की मात्रा बढ़ने लगी है। जब से सभी लोगों के पास स्मार्ट फोन आ गए हैं तब से लोग यह भी जानना चाहते हैं कि mobile me hindi typing kaise kare.

इसे देखते हुए आईटी सेक्टर के एक्स्पर्ट्स ने भी कई ऐसे तरीके खोज निकालें हैं जिससे MS Word me English se Hindi Typing ना जानने वाला व्यक्ति भी आसानी से computer me hindi typing कर सकता है या wordpad me hindi typing कर सकता है।

यहाँ तक कि कई तरह के hindi typing tools भी उपलब्ध हैं और MS word online typing की भी सुविधा उपलब्ध है। इन online MS Word typing के द्वारा भी आसानी से Online Hindi Typing की जा सकती है।

उपरोक्त लेख में हमनें बताया है कि आसानी से MS Word me Hindi Typing kaise karen?

इसके लिए हमनें दो methods बताए हैं। जिनमें से दूसरा method सबके लिए सही रहता है और कोई भी MS Office me Hindi Typing कर सकता है।

इस तरह उपरोक्त बताए गए steps को देखकर पता चल रहा है कि कितनी आसानी से MS Word में Hindi Typing किया जा सकता है। इसके लिए हिन्दी में टायपिंग आना जरूरी नहीं है।

MS Word में हिन्दी टायपिंग से संबंधित FAQs

1. क्या English keyboard se Hindi Typing कर सकते हैं?

हाँ, आप अपने English Keyboard से ही MS Word me Hindi Typing कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कंप्युटर में Hindi Fonts डाउनलोड करने हैं या Hindi Typing Tool का प्रयोग करना है। अलग से hindi typing keyboard की जरूरत नहीं है।

2. Hindi Fonts कितने प्रकार के होते हैं?

Hindi Fonts दो प्रकार के होते हैं –
Legacy Hindi Fonts और Unicode Hindi Fonts

3. Microsoft I​ndic Language Input Tool कहाँ से डाउनलोड करें?

यह Hindi Typing Tool माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिसियल वेबसाईट पर उपलब्ध है। आपकी आसानी के लिए हम यहाँ लिंक दे रहे हैं – Download Microsoft Indic Language Input Tool

4. Laptop me typing kaise kare?

Laptop में टायपिंग करने के लिए अलग से किसी कीबोर्ड की जरूरत नहीं पड़ती है। लैपटॉप में ही कीबोर्ड लगा रहता है और उसी से टायपिंग की जा सकती है।

Leave a Comment

SSC CHSL Exam 2023 Notification out – Apply online Top 10 MBA Colleges in India in 2023 SSC CHSL 2023 Exam Notification – Apply Online, Exam Date, Vacancy Labor Day 2023 : इतिहास, महत्व और थीम