Top 100 GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Geography Top GK Questions in Hindi

74. भारत की किस चट्टान श्रृंखला को “खनिजों का भंडार” कहा जाता है?

(A) अर्किअन चट्टान श्रृंखला
(B) धारवाड़ श्रृंखला
(C) कुडप्पा श्रृंखला
(D) विन्ध्य श्रृखला

उत्तर : धारवाड़ श्रृंखला

75. असम में स्थित बराक घाटी किस लिए प्रसिद्ध है?

(A) पेट्रोलियम उत्पादन
(B) चाय की खेती
(C) बांस उद्योग
(D) कुटीर उद्योग

उत्तर : चाय की खेती

76. कावेरी नदी का उद्गम कहाँ से होता है?

(A) अमरकंटक के पठार
(B) महाबलेश्वर
(C) ब्रह्मगिरि पहाड़ियाँ
(D) त्रिंबक पहाड़ियों

उत्तर : ब्रह्मगिरि पहाड़ियाँ

77. ब्रह्मपुत्र नदी किस स्थान पर अंग्रेजी के यू (U) अक्षर जैसा मोड़ बनाकर भारत में प्रवेश करती है?

(A) नामचा बारवा
(B) लुन्पो गांग्री
(C) कुला कांगड़ी
(D) नोइजिन कांगसांग

उत्तर : नामचा बारवा 

78. भारत में स्थित सबसे लम्बी सिंचाई नहर का क्या नाम है?

(A) पूर्वी यमुना नहर
(B) बेतवा नहर
(C) इन्दिरा गाँधी नहर
(D) शारदा नहर

उत्तर : इन्दिरा गाँधी नहर

79. निम्नलिखित में से किस समुद्री जलधारा को “यूरोप का गर्म कंबल” नाम से जाना जाता है?

(A) लैब्राडोर जलधारा
(B) क्यूराइल जलधारा 
(C) हम्बोल्ट जलधारा
(D) गल्फस्ट्रीम जलधारा

उत्तर : गल्फस्ट्रीम जलधारा

80. निम्नलिखित में से कौन सी नदी “दक्षिण भारत की गंगा” के नाम से जानी जाती है?

(A) तुंगभद्रा
(B) कृष्णा
(C) कावेरी
(D) गोदावरी

उत्तर : गोदावरी

81. निम्नलिखित में से किस देश में ग्रेट स्लेव झील स्थित है?

(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) कनाडा
(D) अफ्रीका

उत्तर : कनाडा

82. मिकिर हिल्स निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(A) मेघालय
(B) असम
(C) सिक्किम
(D) झारखंड

उत्तर : असम

83. बंगाल की खाड़ी में अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों को कौन सा चैनल अलग करता है?

(A) 10 डिग्री चैनल
(B) 12 डिग्री चैनल
(C) 9 डिग्री चैनल
(D) 11 डिग्री चैनल

उत्तर : 10 डिग्री चैनल

84. भारत में सबसे अधिक केले का उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में होता है?

(A) उत्तर प्रदेश 
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश 
(D) बिहार

उत्तर : तमिलनाडु

85. हीराकुड जलविद्युत् परियोजना किस नदी पर बनाई गई है?

(A) गोदावरी
(B)  महानदी
(C) गंडक
(D) कावेरी 

उत्तर : महानदी

86. निम्नलिखित में से कौन सी दो नदियाँ खंभात की खाड़ी में गिरती हैं?

(A) कावेरी और रावी
(B) झेलम और कावेरी
(C) नर्मदा और ताप्ती
(D) ताप्ती और झेलम 

उत्तर : नर्मदा और ताप्ती

87. दक्षिण भारत में स्थित सह्याद्री पर्वत शृंखला का दूसरा नाम क्या है?

(A) विंध्याचल पर्वत श्रृंखला 
(B) पूर्वी घाट
(C) पश्चिमी घाट
(D) शिवालिक

उत्तर : पश्चिमी घाट

88. भारत का पहला एकीकृत बागवानी जिला किस राज्य में बनाया गया है?

(A) गुजरात
(B) राजस्थान 
(C) मध्य प्रदेश 
(D) उड़ीसा 

उत्तर : गुजरात

89. भारत में कॉफ़ी (कहवा) का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य निम्नलिखित में से कौन सा है?

(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

उत्तर : कर्नाटक

90. निम्नलिखित में से किस प्रकार की चट्टानों में जीवाश्म पाए जाते हैं?

(A) अन्तर्भेदी आग्नेय चट्टानें 
(B) अवसादी चट्टानें
(C) रूपांतरित चट्टानें
(D) आग्नेय चट्टानें

उत्तर : अवसादी चट्टानें

91. निम्नलिखित में से किस देश में सर्वाधिक मात्रा में अम्लीय वर्षा होती है ?

(A) अमेरिका 
(B) ब्रिटेन 
(C) नार्वे
(D) चीन 

उत्तर : नार्वे

92. ग्रीष्मकाल में जब सूर्य उत्तरायण होता है तो किस स्थान पर सूर्य की किरणें लम्बवत पड़ती हैं?

(A) कर्क रेखा
(B) भू-मध्य रेखा
(C) मकर रेखा
(D) प्रधान मध्याह्न रेखा 

उत्तर : कर्क रेखा

93. भारत की सबसे बड़ी सुरंग “जवाहर सुरंग” इनमें से कौन से राज्य में स्थित है ?

(A) राज्यस्थान
(B) पश्चिम बंगाल
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर : जम्मू और कश्मीर

94. सतलुज नदी किस दर्रे से होकर भारत में प्रवेश करती है?

(A) शिपकी ला
(B) नामा ला
(C) तांगलांग ला
(D) जोजिला

उत्तर : शिपकी ला

95. लौह अयस्क के लिए प्रसिद्ध कुद्रेमुख किस राज्य में स्थित है?

(A) कर्नाटक
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) असम

उत्तर : कर्नाटक

96. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व पृथ्वी की भू-पर्पटी पर सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?

(A) आयरन 
(B) एल्युमीनियम
(C) निकल
(D) ऑक्सीजन

उत्तर : ऑक्सीजन

97. निम्नलिखित में से विश्व की सबसे बड़ी खाड़ी कौन सी है?

(A) बंगाल की खाड़ी
(B) अरब खाड़ी
(C) मैक्सिको की खाड़ी
(D) हडसन खाड़ी

उत्तर : बंगाल की खाड़ी

98. गुरुशिखर चोटी किस राज्य में स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश 
(B) तमिलनाडु 
(C) राजस्थान
(D) झारखंड 

उत्तर : राजस्थान

99. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?

(A) NH 30
(B) NH 48
(C) NH 44
(D) NH 11

उत्तर : NH 44

100. एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन किस राज्य में स्थित है?

(A) हिमाचल प्रदेश 
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) अरुणाचल प्रदेश 

उत्तर : जम्मू-कश्मीर

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून