SSC Stenographer Grade C and D Examination 2022 Notification

Staff Selection Commission ने SSC Stenographer Grade C and D Examination 2022 Notification जारी कर दिया है।

Staff Selection Commission द्वारा जारी SSC Stenographer Grade C and D Examination 2022 Notification को SSC के ऑफिसियल वेबसाईट ssc.nic.in पर देखा जा सकता है।

Official notification देखने और पीडीएफ़ में डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें-

ये भी पढ़ें-

SSC Exams Preparation Tips and Tricks

SSC Stenographer Grade C and D Examination 2022 Notification Details

यहाँ हमनें SSC Stenographer Grade C and D Examination 2022 Notification के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है। यह Notification 20 August 2022 को जारी किया गया है।

SSC Stenographer Grade C and D Examination 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ-

ऑनलाइन अप्लाइ करने की तिथि  20 अगस्त 2022 से 05 सितंबर 2022 तक
एप्लीकेशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय05 सितंबर 2022 (रात 11 बजे तक)
ऑनलाइन  फीस जमा करने की अंतिम तिथि06 सितंबर 2022 (रात 11 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि और समय05 सितंबर 2022 (रात 11 बजे तक)
चालान के द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि06 सितंबर 2022
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करवाने और उसके लिए फीस जमा करने की तिथि07 सितंबर 2022 (रात के 11 बजे तक)
कंप्युटर पर ऑनलाइन  परीक्षा की संभावित महिनानवंबर, 2022

SSC Stenographer Grade C and D Examination 2022 वैकेन्सी-

आयोग द्वारा इस notification में वैकन्सी के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन आयोग का कहना है कि जल्द ही इस परीक्षा के द्वारा भरी जाने वाली वैकन्सी के बारे में notification जारी किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी आयोग के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करते रहें।

SSC Stenographer Grade C and D Examination 2022 के लिए उम्र सीमा (01 जनवरी 2022 को)

Stenographer Grade C के लिए उम्र सीमा : 01 जनवरी 2022 को उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1992 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद ना हुआ हो।

Stenographer Grade D के लिए उम्र सीमा : 01 जनवरी 2022 को उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 27 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1995 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद ना हुआ हो।

उम्र सीमा में जो छूट दी गई है वह इस प्रकार है-

कैटेगरीउम्र सीमा में छूट
Scheduled Castes (SC)/ Scheduled Tribes (ST)5 वर्ष
Other Backward Classes (OBC)3 वर्ष
PwD (Unreserved)10 वर्ष
PwD (OBC)13 वर्ष
PwD (SC / ST)15 वर्ष
Ex-Servicemen (ESM)3 वर्ष

आवेदन शुल्क

SSC Stenographer Grade C and D Examination 2022 के लिए आवेदन शुल्क Rs.100/- (सौ रुपये मात्र) हैं।

सभी केटेगरी की महिला अभ्यर्थी, Scheduled Castes (SC), Scheduled Tribes (ST), Persons with Disability (PwD) और Ex-Servicemen (ESM) को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट प्राप्त है।

आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन के लिए अभ्यर्थी BHIM UPI, Net Banking, Visa, mastercard, Maestro, RuPay Credit या Debit card का प्रयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 06 सितंबर 2022 रात 11 बजे तक है।

ऑफ लाइन जमा करने के लिए SBI के किसी भी ब्रांच में चालान के माध्यम से किया जा सकता है। चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि 05 सितंबर 2022 है और चालान के द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 06 सितंबर 2022 रात 11 बजे तक है।

अन्य महत्वपूर्ण लेख-
SSC CGL Exam Syllabus in Hindi and Exam Pattern
SSC CGL Exam Pattern 2022 in Hindi: अर्हताएँ और परीक्षा के चरण

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून