SSC CGL FAQ : 2024 में SSC CGL Selection Process से संबंधित Important FAQs

SSC CGL FAQ के अंतर्गत इस लेख में SSC CGL Selection Process से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं। ये SSC CGL FAQ नए नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित हैं।

जैसा कि आप जानते हैं कि Staff Selection Commission (SSC) Combined Graduate Level (CGL) परीक्षा भारत में महत्वपूर्ण सरकारी नौकरी परीक्षाओं में से एक है। जो उम्मीदवार SSC CGL परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे हैं उनके मन में अक्सर कई सवाल और शंकाएं होती हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट में हम इन महत्वपूर्ण SSC CGL FAQ के उत्तर देने जा रहे हैं जिनमें पात्रता मानदंड (eligibility criteria), परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम जैसे टॉपिक शामिल किये गए हैं। हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आत्मविश्वास और अच्छी तरह से तैयार होने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करेगी

इसके अलावा हमनें एक लेख में SSC CGL परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित प्रश्नों का जवाब दिया है, जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

SSC CGL परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

अब आईए जानते हैं कि SSC CGL Selection Process से संबंधित SSC CGL FAQ और उनके उत्तर।

SSC CGL Selection Process से संबंधित SSC CGL FAQ

SSC CGL FAQ
SSC CGL Selection Process से संबंधित SSC CGL FAQ
प्रश्न 1. CGL Tier-I के पेपर में क्या सभी भागों का cut-off (Sectional cut-off) है?

उत्तर: नहीं, CGL Tier-I के पेपर में कोई Sectional cut-off नहीं है। Tier-I के पेपर में overall cut-off बनाया जाता है। Revised Exam Pattern के अनुसार अब यह पेपर Qualifying Nature का हो चुका है। इसके मार्क्स मेरिट लिस्ट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।
प्रश्न 2. यदि कोई उम्मीदवार जिसने Tier-II के पेपर-II और पेपर-III के लिए भी apply किया है और इनकी परीक्षा नहीं देता है तो क्या Computer Test/Skill Test की परीक्षा दे सकता है?

उत्तर: हाँ, यदि वह Tier-II के पेपर-I में qualify है तो वह Computer Test/Skill Test की परीक्षा दे सकता है। 

लेकिन वह Statistical Investigator पद के लिए eligible नहीं होगा, शेष सभी पदों के लिए वह अगले Computer Test/Skill Test की परीक्षा दे सकता है।

इस तरह यदि किसी ने पेपर-II और पेपर-III के लिए apply किया है तो भी उसे Computer Test/Skill Test की परीक्षा देने के लिए पेपर-II और पेपर-III की परीक्षा में शामिल होने की अनिवार्यता नहीं है।
प्रश्न 3. यदि कोई उम्मीदवार सांख्यिकी के पेपर में अर्हता प्राप्त नहीं कर पाता है तो क्या उसे कोई पद मिलेगा?

उत्तर: हाँ, यदि कोई उम्मीदवार Tier-II परीक्षा के सांख्यिकी के पेपर में पास नहीं हो पाता है तो उसकी उम्मीदवारी पर अन्य पदों के लिए विचार किया जाएगा जिसके लिए वह पात्र है।
प्रश्न 4. क्या Distance Learning या Open University से डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र भी CGL की परीक्षा दे सकते हैं?

उत्तर: हाँ, CGL परीक्षा देने के लिए Distance Learning या Open University जैसे कि IGNOU से प्राप्त डिग्री भी वैध है। 

लेकिन उस कॉलेज या University को Distance Education Bureau, UGC द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

इसलिए जब भी आप Distance Learning या Open University से कोई डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो इस बात की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें कि क्या वह कॉलेज या Open University, UGC के Distance Education Bureau द्वारा मान्यता प्राप्त है।
प्रश्न 5. क्या SSC CGL परीक्षा में किसी पद के लिए साक्षात्कार भी देना पड़ता है?

उत्तर: नहीं, आयोग ने 2017 से SSC CGL परीक्षा में सभी पदों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया है।
प्रश्न 6. क्या SSC CGL में कोई ऐसा पद है जो राज्य सेवा के अंतर्गत आता है?

उत्तर: नहीं, SSC CGL में सभी पद अखिल भारतीय सेवा के अंतर्गत आते हैं। 

इसलिए SSC CGL में चयन के बाद उम्मीदवार को देश में कहीं भी सेवा करने के लिए कहा जा सकता है।
प्रश्न 7. क्या मेरा चयन होने के बाद अपने पसंदीदा स्थान पर Posting मिल सकती है?

उत्तर: यदि Final Result में आपने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं तो आपको अपने पसंदीदा स्थान पर posting मिल सकती है।

लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने जिस पद के लिए preference दिया है वह उसकी vacancy उस वांछित स्थान पर है या नहीं।
प्रश्न 8. SSC CGL के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए सैलरी कितनी मिलती है?

उत्तर: SSC CGL के अंतर्गत आने वाले सभी पदों के लिए अलग-अलग Pay Level बने हुए है। इसी Pay Level के आधार पर उस पद की सैलरी calculate की जाती है।

SSC CGL के अंतर्गत आने वाले सभी पदों को Pay Level 4(Rs. 25500/- से 81100/-) से लेकर Pay Level 8((Rs. 47600 से 151100) तक रखा गया है।

हमनें एक लेख भी लिखा है कि कैसे किसी भी सरकारी पद के लिए सैलरी calculate करते हैं।

SSC CGL के अंतर्गत आने वाले किसी भी Pay Level के पद के लिए इस आधार पर सैलरी calculate कर सकते हैं।
प्रश्न 9. क्या Document Verification के समय Statistical Investigator पद के लिए कोई document या डिग्री दिखाने की जरूरत है?

उत्तर: हाँ, Document Verification के समय यह प्रमाण देने के लिए कि आपने कॉलेज स्तर पर सांख्यिकी का अध्ययन किया है आपको इससे संबंधित प्रमाण पत्र या अंक पत्र प्रस्तुत करना पड़ेगा।
प्रश्न 10. Reserved Category के उम्मीदवार को क्या जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की जरूरत है? यदि हाँ तो यह प्रमाण पत्र कहाँ प्रस्तुत किया जा सकता है?

उत्तर: हाँ, ऐसे अभ्यर्थी जो Reserved Category में आते हैं और किसी तरह की छूट चाहते हैं तो उन्हें किसी सक्षम प्राधिकारी द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

इस तरह के प्रमाणपत्र को Skill Test या Document Verification के समय संबंधित Regional Office द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना पड़ेगा।

यदि Reserved Category का अभ्यर्थी इस तरह का कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाता है तो उसके द्वारा किसी भी छूट के लिए दावे पर विचार नहीं किया जाएगा और उसकी उम्मीदवारी को अनारक्षित (UR) श्रेणी के तहत विचार किया जाएगा।
प्रश्न 11. OBC आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी OBC उम्मीदवार के पास कौन-कौन से प्रमाणपत्र होने चाहिए?

उत्तर: यदि कोई उम्मीदवार ओबीसी आरक्षण का लाभ प्राप्त करना चाहता है तो उस उम्मीदवार के पास जाति प्रमाणपत्र और क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र दोनों होने चाहिए।

इन प्रमाणपत्रों का प्रारूप आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार ही होना चाहिए।

क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र को कोई भी OBC उम्मीदवार अपने तहसीलदार के कार्यालय या कलेक्टर कार्यालय या जन-सेवा केंद्र से प्राप्त कर सकता है।
प्रश्न 12. यदि कोई OBC उम्मीदवार कहीं से आय कर रहा है तो क्या उसे नॉन-क्रीमीलेयर का लाभ प्राप्त नहीं होगा?

उत्तर: यह उस उम्मीदवार की आय पर निर्भर नहीं करता है चाहे वह किसी नौकरी से प्राप्त कर रहा हो या किसी व्यावसाय से।

यह उस उम्मीदवार के माता-पिता की आय पर निर्भर करता है कि उसको नॉन-क्रीमीलेयर का लाभ मिलेगा या नहीं।

यदि उस उम्मीदवार का कोई अभिभावक किसी सरकारी नौकरी में है, तो आय मानदंड लागू नहीं होते हैं।

कोई ओबीसी उम्मीदवार नॉन-क्रीमीलेयर उम्मीदवार के रूप में अर्हता प्राप्त करना चाहता है तो उसके माता-पिता की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

ध्यान रहे, इस वार्षिक आय में वेतन और कृषि से प्राप्त होने वाली आय को शामिल नहीं किया गया है।

इसका अर्थ यह है कि वार्षिक आय की गणना करते समय वेतन और कृषि के अलावा अन्य स्रोतों से होने वाली आय को ध्यान में रखा जाएगा और यदि यह आय सीमा (8 लाख) से अधिक है, तो उम्मीदवार को क्रीमीलेयर के अंतर्गत माना जाएगा।

इसलिए OBC उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि अपना जाति प्रमाणपत्र और नॉन-क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र समय से प्राप्त कर लें।

अन्यथा Document Verification के समय ये दोनों प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं करने पर आपको UR उम्मीदवार के सूची में डाल दिया जाएगा। इससे आपके फाइनल selection की संभावना कम हो जाएगी और आपके पूरे साल की मेहनत बेकार चली जाएगी।
प्रश्न 13. क्या सभी Tier की परीक्षाओं में कुछ qualifying marks भी लाना जरूरी है?

उत्तर: हाँ, प्रत्येक Tier में कुछ qualifying marks है। 

Tier- I में न्यूनतम qualifying marks और Tier-II के Paper-I के Section-I, Section-II और Section-III के Module-I तथा Paper-II और Paper-III के प्रत्येक पेपर में न्यूनतम qualifying marks निम्नानुसार हैं-

अनारक्षित श्रेणी- 30%
OBC / Economically Weaker Sections (आर्थिक रूप से कमजोर) – 25%
अन्य- 20%
प्रश्न 14. SSC CGL के अंतर्गत क्या कुछ पदों के लिए physical standard और physical tests निर्धारित है?

उत्तर: हाँ, निम्नलिखित पदों के लिए physical standard और physical tests निर्धारित किए गए हैं-

Central Excise/Examiner/Preventive Office में Inspector, Central Bureau of Narcotics में Inspector और sub-inspector पद के लिए physical standard और physical tests

पुरुष अभ्यर्थी-
i) Physical standard
ऊंचाई – 157.5 cm ( गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के मामले में ऊंचाई में 5 सेमी की छूट है)
छाती- 81 cm

ii) Physical tests
Walking : 15 मिनट में 1600 मीटर
Cycling : 30 मिनट में 8 किमी

महिला अभ्यर्थी-
i) Physical standard
ऊंचाई – 152 cm ( गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के मामले में ऊंचाई में 2.5 सेमी की छूट है)
वजन – 48 किग्रा ( गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के मामले में वजन में 2 किग्रा की छूट है)

ii) Physical tests
Walking : 20 मिनट में 1 किमी
Cycling : 25 मिनट में 3 किमी

CBI में sub-inspector पद के लिए Physical Standards-

i) Physical standard
i) ऊंचाई
पुरुष - 165 cm.
महिला - 150 cm.
( गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के मामले में ऊंचाई में 5 सेमी की छूट है)

ii) छाती:
फुलाने पर 76 cm (महिला अभ्यर्थियों के लिए इससे छूट है)

iii) दृष्टि :चश्मे सहित या चश्मे के बिना
दूर दृष्टि : एक आँख में 6/6 और अन्य में 6/9
निकट दृष्टि : एक आँख में 0.6 और अन्य में 0.8

National Investigation Agency में Sub-Inspector पद के लिए Physical Standards

i) ऊंचाई
पुरुष – 170 cm.
महिला - 150 cm.
( गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के मामले में ऊंचाई में 5 सेमी की छूट है)

ii) छाती:
फुलाने पर 76 cm (महिला अभ्यर्थियों के लिए इससे छूट है)

iii) दृष्टि (vision) : चश्मे सहित या चश्मे के बिना
दूर दृष्टि : एक आँख में 6/6 और अन्य में 6/9
निकट दृष्टि : एक आँख में 0.6 और अन्य में 0.8
प्रश्न 15. SSC CGL में कितने Tiers होते हैं? How many tier in SSC CGL? 

उत्तर: SC CGL में दो Tier होते हैं - Tier-I और Tier-II. 

Tier-I को आप प्रारम्भिक परीक्षा मान सकते हैं और Tier-II को मुख्य परीक्षा। Tier-I में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को एक ही पेपर की परीक्षा देनी होती है। 

Tier-II में तीन पेपर की परीक्षा ली जाती है। लेकिन पेपर-1 सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है जबकि Paper-II की परीक्षा उन अभ्यर्थियों को देनी होती है जिन्होंने Junior Statistical Officer (JSO) पद के लिए आवेदन किया है। 

उसी तरह Paper-III की परीक्षा केवल उन अभ्यर्थियों को देनी होती है Assistant Audit Officer/ Assistant
Accounts Officer के लिए भी आवेदन किया है। 

अब Tier-II परीक्षा के दिन ही Typing Test भी लिया जा रहा है। पहले यह टेस्ट अलग से किसी अन्य निर्धारित तिथि को लिया जाता था।  
प्रश्न 16. क्या स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र SSC CGL के लिए आवेदन कर सकते हैं? Can final year students apply for SSC CGL?

उत्तर: जो छात्र अपने स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं वे भी SSC CGL के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि एक cut-off date तक या उससे पहले उनके पास आवश्यक योग्यता होनी चाहिए। यह cut-off date आयोग द्वारा निर्धारित किया जाता है और इसे SSC CGL के notification में भी बताया जाता है।  
प्रश्न 17.क्या एसएससी सीजीएल हर साल आयोजित किया जाता है? Is SSC CGL conducted every year?

उत्तर: SSC CGL परीक्षा हर साल आयोजित करने के लिए कोई बाध्यता नहीं है। लेकिन यह देखा गया है  कि आयोग लगभग हर साल SSC CGL परीक्षा का आयोजन करता है। 
प्रश्न 18. एसएससी सीजीएल में कितनी परीक्षा होती है? how many exam in SSC CGL? 

उत्तर: SSC CGL के नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार अब इसमें दो स्तर की परीक्षा होगी - Tier-I और Tier-II

SSC CGL से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण FAQs

SSC CGL क्या होता है?

SSC यानि Staff Selection Commission संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL-Combined Graduate Level) परीक्षा का आयोजन करता है। इसके द्वारा विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में ग्रुप B और ग्रुप C पदों की रिक्तियों को भरा जाता है।

सीजीएल में कितने पेपर होते हैं?

SSC CGL में दो लेवल की परीक्षा होती है- Tier-I और Tier-II. Tier-I में केवल एक पेपर होता है जबकि Tier-II में तीन पेपर होते हैं। Tier-II का पहला पेपर सभी candidates के लिए अनिवार्य होता है।

क्या SSC CGL में इंटरव्यू होता है? is there any interview in SSC CGL?

नहीं, SSC CGL की सभी पदों के लिए इंटरव्यू को समाप्त कर दिया गया है।  

SSC परीक्षा पास करने के बाद क्या होता है?

SSC परीक्षा पास करने के बाद प्राप्त अंकों और आपके दिए हुए preference के आधार पर आपको पोस्ट और ज़ोन दिया जाता है। अब आपको मिले हुए विभाग में join करना होता है। आपके document verification भी अब विभाग के द्वारा ही किया जाएगा।  

SSC CGL में टियर 1 और 2 क्या है?

SSC CGL में दो स्तर की परीक्षा होती है – Tier-I और Tier-II. Tier-I परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले candidates ही Tier-II परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

SSC CGL के लिए कितने attempts होते हैं? How many attempts for SSC CGL?

SSC CGL परीक्षा के लिए attempts की संख्या निर्धारित नहीं की गई है। कोई उम्मीदवार जितनी बार चाहे उतनी बार SSC CGL परीक्षा में शामिल हो सकता है। लेकिन यह उम्र सीमा पर निर्भर है। यदि उम्मीदवार उम्र सीमा पार कर चुका है तो वह SSC CGL परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता है।

क्या एसएससी सीजीएल टीयर 1 क्वालिफाइंग नेचर का है? Is SSC CGL Tier 1 qualifying in nature?

SSC CGL Revised Pattern के अनुसार अब SSC CGL Tier 1 क्वालिफाइंग नेचर का हो गया है। अब इसमें केवल qualify करने वाले अभ्यर्थी Tier-II में भाग ले सकते हैं। लेकिन इसमें प्राप्त अंक मेरिट लिस्ट बनाते समय कुल अंकों में नहीं जोड़े जाएंगे।

उपरोक्त SSC CGL FAQ के अंतर्गत हमनें विविध प्रकार के प्रश्नों को शामिल किया है। यदि आपके मन में भी SSC CGL से संबंधित किसी तरह का प्रश्न है तो कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं और उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून