125+ Computer MCQ in Hindi: Download PDF

61. World Wide Web का विकास किस वर्ष में हुआ था?
a) 1970
b) 1980
c) 1991
d) 1995
उत्तर: c) 1991

62. इंटरनेट पर डेटा के सुरक्षित संचरण के लिए निम्नलिखित में से किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है?
a) HTTPS (Hypertext Transfer Protocol Secure)
b) FTPS (File Transfer Protocol Secure)
c) SNMP (Simple Network Management Protocol)
d) TCP(Transmission Control Protocol)
उत्तर: a) HTTPS (Hypertext Transfer Protocol Secure)

63. “माउस क्लिक” और ग्राफिकल यूजर इंटरफेस की अवधारणा निम्नलिखित में से किसके द्वारा विकसित की गई थी / The concept of the “mouse click” and the graphical user interface (GUI) was developed at:
A) IBM
B) Xerox PARC
C) Apple Inc.
D) Microsoft
उत्तर: B) Xerox PARC

64. प्रथम मेनफ्रेम कंप्यूटर का नाम क्या था?
(A) ENIAC
(B) TANDY
(C) ATARIS
(D) NOVELLA
उत्तर : (A) ENIAC

65. निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर को “भारत की सिलिकॉन वैली” कहा जाता है?
a) हैदराबाद
b) चेन्नई
c) मुंबई
d) बेंगलुरु
उत्तर: d) बेंगलुरु

66. कंप्यूटर की भौतिक संरचना को क्या कहते हैं?
a) हार्डवेयर
b) सॉफ्टवेयर
c) फर्मवेयर
d) पेरिफेरल
उत्तर: a) हार्डवेयर

67. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा “C” का आविष्कार निम्नलिखित में से किसने किया था? / Who among the following invented the computer programming language “C”?
A) Dennis Ritchie
B) Alan Turing
C) Bjarne Stroustrup
D) Grace Hopper
उत्तर: A) Dennis Ritchie

68. इंटरनेट के संदर्भ में प्रयोग होने वाले शब्द “ISP” का फुल फॉर्म क्या है?
a) Internet Service Provider
b) Internet Security Protocol
c) Internet Speed Performance
d) Internet Search Provider
उत्तर: a) Internet Service Provider

69. इंटरनेट के संदर्भ में URL का विस्तृत रूप क्या है?
a) Universal Resource Locator
b) Uniform Resource Language
c) Universal Routing Language
d) Uniform Routing Locator
उत्तर: a) Universal Resource Locator

70. कंप्यूटर से संबंधित शब्दावली “CPU” का फुल फॉर्म क्या है?
a) Central Processing Unit
b) Computer Processing Unit
c) Control Processing Unit
d) Central Power Unit
उत्तर: a) Central Processing Unit

71. कंप्यूटर से संबंधित शब्दावली “BIOS” शब्द का फुल फॉर्म क्या है?
a) Basic Input Output System
b) Binary Integrated Operating System
c) Byte Input Output System
d) Binary Input Output Schema
उत्तर: a) Basic Input Output System

72. कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम का उद्देश्य क्या है?
a) फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को इकट्ठा करना और उन्हें मैनेज करना
b) कंप्यूटर को पावर प्रदान करना
c) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर रिसोर्सेज को मैनेज करना
d) डॉक्युमेंट्स बनाना और उन्हें एडिट करना
उत्तर – c) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर रिसोर्सेज को मैनेज करना

73. कंप्यूटर में किसी डिवाइस द्वारा दिए जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं?
a) Output
b) Process
c) Input
d) Storage
उत्तर: c) Input

74. निम्नलिखित में से किस प्रोटोकॉल का उपयोग डोमेन नाम को आईपी एड्रेस में बदलने के लिए किया जाता है?
a) HTTP (Hypertext Transfer Protocol)
b) DNS (Domain Name System)
c) TCP (Transmission Control Protocol)
d) UDP (User Datagram Protocol)
उत्तर: b) DNS (Domain Name System)

75. निम्नलिखित में से किस प्रोग्रामिंग भाषा का विकास Bjarne Stroustrup ने की थी? Which programming language was developed by Bjarne Stroustrup?
A) Java
B) Python
C) C++
D) Ruby
उत्तर: C) C++

76. ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) को अक्सर किस आधुनिक तकनीक का अग्रदूत माना जाता है?
a) Microwave ovens
b) Smartphone applications
c) The Internet
d) Satellite television
उत्तर: c) The Internet

77. निम्नलिखित में से किस प्रोटोकॉल का उपयोग इंटरनेट पर ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है?
a) FTP (File Transfer Protocol)
b) HTTP (Hypertext Transfer Protocol)
c) SMTP (Simple Mail Transfer Protocol)
d) TCP/IP (Transmission Control Protocol/Internet Protocol)
उत्तर: c) SMTP

78. कंप्यूटर के संबंध में प्रयुक्त होने वाले शब्द “GUI” का फुल फॉर्म क्या है?
a) Graphical User Interface
b) General User Interface
c) Global User Interface
d) Generalized User Instruction
उत्तर: a) Graphical User Interface

79. कम्प्यूटरों में उपयोग होने वाली आई. सी. चिप किससे बनी होती हैं?
(A) कॉर्बन से
(B) सिलिकॉन से
(C) सिल्वर से
(D) आयरन से
उत्तर : (B) सिलिकॉन से

80. कंप्यूटर से संबंधित शब्दावली “ALU” का फुल फॉर्म क्या है?
a) Arithmetic and Logical Unit
b) Advanced Logic Unit
c) Algorithmic Language Unit
d) Application Level Unit
उत्तर: a) Arithmetic and Logical Unit

81. निम्नलिखित में से किसे कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है?
a) Keyboard
b) Monitor
c) CPU (Central Processing Unit)
d) Printer
उत्तर: c) CPU (Central Processing Unit)

82. निम्नलिखित में से किस पीढ़ी के कंप्यूटरों में वैक्यूम ट्यूब का उपयोग किया जाता था?
a) पहली पीढ़ी
b) दूसरी पीढ़ी
c) तीसरी पीढ़ी
d) चौथी पीढ़ी
उत्तर: a) पहली पीढ़ी

83. वर्ल्ड वाइड वेब पर डेटा ट्रांसफर करने के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है?
a) HTML
b) FTP
c) HTTP
d) TCP/IP
उत्तर: c) HTTP (Hypertext Transfer Protocol)

84. इंटरनेट पर वेब फाइलों, जैसे-टेक्स्ट, इमेज, साउन्ड, विडिओ आदि के ट्रांसफर के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग होता है?
a) FTP (File Transfer Protocol)
b) SMTP (Simple Mail Transfer Protocol)
c) HTTP (Hypertext Transfer Protocol)
d) SNMP (Simple Network Management Protocol)
उत्तर: c) HTTP (Hypertext Transfer Protocol)

85. किसी वेबसाइट के संदर्भ में आईपी एड्रेस का उद्देश्य क्या है?
a) किसी विशेष वेब पेज की पहचान करना
b) किसी वेबसाइट के लिए नाम प्रदान करना
c) इंटरनेट पर वेबसाइट के सर्वर की विशिष्ट पहचान करना
d) किसी वेबसाइट में प्रयुक्त प्रोग्रामिंग भाषा को निर्देशित करना
उत्तर : c) इंटरनेट पर वेबसाइट के सर्वर की विशिष्ट पहचान करना

86. निम्नलिखित में से कौन सा घटक कंप्यूटर हार्डवेयर का हिस्सा नहीं माना जाता है?
a) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू)
b) कीबोर्ड
c) ऑपरेटिंग सिस्टम
d) मॉनिटर
उत्तर: c) ऑपरेटिंग सिस्टम

87. निम्नलिखित में से कौन सी प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग वेब डेवलपमेंट के लिए आमतौर पर किया जाता है?
a) Java
b) Python
c) HTML
d) C++
उत्तर: c) HTML

88. कंप्यूटर के किस भाग में निर्देशों को निष्पादित किया जाता है?
a) RAM
b) CPU
c) GPU
d) Hard drive
उत्तर: b) CPU

89. COBOL नामक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा का आविष्कार किसने किया?
a) Grace Hopper
b) Linus Torvalds
c) Dennis Ritchie
d) Tim Berners-Lee
उत्तर: a) Grace Hopper

90. कंप्यूटर नेटवर्क में राउटर का प्राथमिक कार्य क्या है?
a) एक ही नेटवर्क पर उपकरणों के बीच डेटा संचारित करना
b) कई नेटवर्कों को एक साथ जोड़ना
c) नेटवर्क उपकरणों को बिजली प्रदान करना
d) नेटवर्क फ़ाइलों का भंडारण और प्रबंधन
उत्तर: b) कई नेटवर्क को एक साथ जोड़ना

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून