125+ Computer MCQ in Hindi: Download PDF

अन्य महत्वपूर्ण Computer MCQ in Hindi

31. निम्नलिखित में से किसे कीबोर्ड का आविष्कारक माना जाता है?
a) टिम बर्नर्स-ली
b) जॉन बैकस
c) डगलस एंगेलबार्ट
d) क्रिस्टोफर लैथम शोल्स
उत्तर: d) क्रिस्टोफर लैथम शोल्स

32. किस भारतीय वैज्ञानिक ने भारतीय सुपरकंप्यूटर PARAM को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था?
a) राज रेड्डी
b) सी. एन. आर. राव
c) रंगास्वामी नरसिम्हन
d) विजय भटकर
उत्तर: d) विजय भटकर

33. भारत में इंटरनेट की शुरुआत किस वर्ष हुई?
a) 1992
b) 1995
c) 1996
d) 1997
उत्तर: b) 1995

34. आधुनिक कंप्यूटर का जनक किसे माना जाता है?
a) एलन ट्यूरिंग
b) स्टीव जॉब्स
c) चार्ल्स बैबेज
d) टिम बर्नर्स-ली
उत्तर : c) चार्ल्स बैबेज

35. SSD की मुख्य विशेषता क्या है?
a) यह डेटा के लिए अस्थायी स्टोरेज प्रदान करता है
b) ग्राफिक्स प्रोसेसिंग क्षमताओं को बढ़ाता है
c) वायरलेस नेटवर्क कनेक्टिविटी को बढ़ाता है
d) डेटा के लिए तेज़, स्थायी स्टोरेज प्रदान करता है
उत्तर: d) डेटा के लिए तेज़, स्थायी स्टोरेज प्रदान करता है

36. निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस है?
a) मॉनिटर
b) प्रिंटर
c) कीबोर्ड
d) स्पीकर
उत्तर: c) स्पीकर

37. पहले सफल वेब सर्च इंजन का नाम क्या था? / The first successful web search engine was named:
A) Google
B) Yahoo
C) AltaVista
D) Bing
उत्तर: C) AltaVista

38. भारत का सबसे बड़ा आईटी पार्क “टेक्नोपार्क” किस राज्य में स्थित है?
a) नई दिल्ली
b) कलकत्ता
c) कर्नाटक
d) केरल
उत्तर: d) केरल

39. पहली बार ईमेल किस वर्ष भेजा गया था?
a) 1971 में
b) 1975 में
c) 1978 में
d) 1977 में
उत्तर: a) 1971 में

40. कंप्युटर में डाटा प्रोसेसिंग का मतलब क्या होता है?
a) कंप्यूटर सिस्टम में डेटा को स्टोर करना और मैनेज करना
b) नेटवर्क पर डेटा भेजना
c) डेटा बैकअप बनाना और स्टोर करना
d) डेटा का विश्लेषण करना
उत्तर: a) कंप्यूटर सिस्टम में डेटा को स्टोर करना और मैनेज करना

41. किसी वेबसाइट के एड्रेस को क्या कहा जाता है?
a) URL (Uniform Resource Locator)
b) IP (Internet Protocol) address
c) Domain name
d) Hyperlink
उत्तर: a) URL (Uniform Resource Locator)

42. ट्यूरिंग मशीन की अवधारणा का श्रेय किसे दिया जाता है?
a) बिल गेट्स
b) एलन ट्यूरिंग
c) स्टीव जॉब्स
d) टिम बर्नर्स-ली
उत्तर: b) एलन ट्यूरिंग

43. कंप्यूटर में मदरबोर्ड का प्रमुख कार्य क्या होता है?
a) डेटा प्रोसेसिंग करना
b) कंप्युटर सिस्टम को पावर प्रदान करना
c) डेटा स्टोर करना
d) कंप्युटर के सभी पार्ट को जोड़ना और उन्हें कंट्रोल करना
उत्तर: d) कंप्युटर के सभी पार्ट को जोड़ना और उन्हें कंट्रोल करना

44. निम्नलिखित में से किसने लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को विकसित किया था?
A) Linus Torvalds
B) Richard Stallman
C) Steve Jobs
D) Tim Berners-Lee
उत्तर: A) Linus Torvalds

45. कंप्यूटर में ALU का प्रमुख कार्य क्या होता है?
a) Mathematical calculation करना
b) Logical calculation करना
c) मेमोरी ऑपरेशन को मैनेज करना
d) इनपुट/आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित करना
उत्तर : a) Mathematical calculation और b) Logical calculation करना

46. कंप्यूटर को हिन्दी में क्या कहा जाता है?
(A) गणना करने वाला यंत्र
(B) हिसाब करने वाला यंत्र
(C) संगणक
(D) परिगणक
उत्तर : (C) संगणक

47. निम्नलिखित में से कौन से प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग हैं?
a) इनपुट, आउटपुट और स्टोरेज
b) कंट्रोल यूनिट, मेमोरी यूनिट और ALU (Arithmetic Logic Unit)
c) कीबोर्ड, मॉनिटर और माउस
d) मदरबोर्ड, रैम और हार्ड ड्राइव
उत्तर: b) कंट्रोल यूनिट, मेमोरी यूनिट और ALU (Arithmetic Logic Unit)

48. OMR तकनीक में डेटा आउट्पुट के लिए किस सिद्धांत का प्रयोग होता है?
a) Magnetic recognition
b) Ultrasonic scanning
c) Optical scanning
d) Thermal imaging
उत्तर: c) Optical scanning

49. एक कंप्यूटर वायरस क्या होता है?
a) कंप्युटर हार्डवेयर में समस्या
b) एक Malicious सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम
c) कंप्यूटर प्रोग्राम में आने वाला बग
d) कंप्यूटर नेटवर्क में समस्या
उत्तर : b) एक Malicious सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम

50. पहले ग्राफ़िकल वेब ब्राउज़र (graphical web browser) का क्या नाम था?
A) गूगल क्रोम (Google Chrome)
B) मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स (Mozilla Firefox)
C) इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer)
D) मोज़ेक (Mosaic)
उत्तर: D) मोज़ेक (Mosaic)

51. LINUX नामक ऑपरेटिंग सिस्टम को विकसित करने का श्रेय किसे जाता है?
a) स्टीव जॉब्स
b) लिनस टोरवाल्ड्स
c) बिल गेट्स
d) मार्क जुकरबर्ग
उत्तर: b) लिनस टोरवाल्ड्स

52. भारत में निर्मित पहले कंप्यूटर का क्या नाम था?
a) PARAM
b) FLOW-MATIC
c) TIFRAC
d) EDSAC
उत्तर: c) TIFRAC
व्याख्या: TIFRAC (Tata Institute of Fundamental Research Automatic Calculator) का विकास मुंबई में स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में किया गया था।

53. LINUX क्या है?
a) एक एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर
b) एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा
c) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
d) एक हार्डवेयर घटक
उत्तर: c) एक ऑपरेटिंग सिस्टम

54. OMR का फुल फॉर्म क्या होता है?
a) Optical Machine Reader
b) Optical Mark Recognition
c) Optical Memory Retrieval
d) Optimal Measurement Range
उत्तर: b) Optical Mark Recognition

55. निम्नलिखित में से किसे “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जनक” माना जाता है?
a) एलन ट्यूरिंग
b) जॉन मैक्कार्थी
c) मार्विन मिंस्की
d) हर्बर्ट साइमन
उत्तर: b) जॉन मैक्कार्थी

56. निम्नलिखित में से किसे ई-मेल का जनक माना जाता है?
a) टिम बर्नर्स-ली
b) बिल गेट्स
c) लैरी पेज
d) रे टॉमलिंसन
उत्तर: d) रे टॉमलिंसन (Ray Tomlinson)

57. “Modem” का फुल फॉर्म क्या होता है?
a) Modulation and Demodulation
b) Mobile Device Module
c) Modern Data Transmission
d) Memory Optimization Device
उत्तर: a) Modulation and Demodulation

58. 5वीं पीढ़ी के कंप्यूटर का आगमन वर्ष निम्नलिखित में से कौन सा माना जाता है?
a) 1970
b) 1975
c) 1980
d) 1985
उत्तर : 1980

59. निम्नलिखित में से किस संस्था ने भारतीय सुपर कंप्यूटर “परम” का विकास किया?
a) ISRO (Indian Space Research Organisation)
b) CDAC (Centre for Development of Advanced Computing)
c) C-DOT (Centre for Development of Telematics)
d) ANURAG (Advanced Numerical Research and Analysis Group)
उत्तर: b) CDAC (Centre for Development of Advanced Computing)

60. भारत के प्रथम सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है?
a) PARAM Virat
b) FLOPAC
c) TIFRAC
d) PARAM 8000
उत्तर: d) PARAM 8000

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून