125+ Computer MCQ in Hindi: Download PDF

इस लेख में हमनें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 125 से भी अधिक Computer MCQ in Hindi उपलब्ध कराया है।

ये Computer MCQ in Hindi उन छात्रों के लिए अधिक उपयोगी हैं जो हिन्दी माध्यम में परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। जैसा की आपको पता होगा कि SSC CGL की परीक्षाओं में भी अब कंप्युटर से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाने लगे हैं। इसलिए SSC CGL की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी यह लेख लाभदायक है।

इस लेख में हमनें Computer MCQ in Hindi को पीडीएफ़ में भी उपलब्ध कराया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

तो आईए जानते हैं कंप्युटर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण MCQs जो किसी भी परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें – 1000 Computer GK in Hindi PDF Download

Computer MCQ in Hindi

Computer MCQ in Hindi

1. छोटे जगहों या कार्यालयों में प्रयुक्त होने वाले कंप्यूटर नेटवर्क को क्या कहा जाता है?
a) LAN (Local Area Network)
b) WAN (Wide Area Network)
c) MAN (Metropolitan Area Network)
d) WLAN (Wireless Local Area Network)
उत्तर: a) LAN (Local Area Network)

2. निम्नलिखित में से कौन सी इनपुट डिवाइस है?
(A) माऊस
(B) प्रिंटर
(C) मॉनिटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) माऊस

3. कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाले फ़ायरवॉल का उद्देश्य क्या होता है?
a) ट्रांसमिशन के दौरान डेटा को Encrypt करने के लिए
b) किसी नेटवर्क तक अनधिकृत (unauthorized) पहुंच को रोकने के लिए
c) कंप्युटर में डाले जाने वाले पासवर्ड को संग्रहीत और प्रबंधित करना
d) कंप्युटर डेटा को सुरक्षित बैकअप बनाना
उत्तर – b) किसी नेटवर्क तक अनधिकृत (unauthorized) पहुंच को रोकने के लिए

4. Calculation और Comparison के लिए कंप्यूटर किस भाग का उपयोग करता है?
a) Disk Unit
b) Modem
c) ALU (Arithmetic Logic Unit)
d) Control Unit
उत्तर: c) ALU (Arithmetic Logic Unit)

5. कंप्यूटर में प्रोसेसिंग किस भाग में होता है?
a) रैम में
b) हार्ड ड्राइव में
c) CPU (Central Processing Unit) में
d) GPU में
उत्तर: c) CPU (Central Processing Unit) में

6. कंप्यूटर प्रोग्राम के लिए विकसित की जाने वाली सर्वप्रथम भाषा कौन सी थी?
a) C++
b) Java
c) Fortran
d) Python
उत्तर: c) Fortran

7. भारत में कौन सी संस्था सुपर कंप्यूटरों का विकास करती है?
a) C-DOT (Centre for Development of Telematics)
b) ANURAG (Advanced Numerical Research and Analysis Group)
c) CDAC (Centre for Development of Advanced Computing)
d) BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited)
उत्तर: c) CDAC (Centre for Development of Advanced Computing)

8. स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर, “शक्ति” का विकास किस भारतीय कंपनी ने किया?
a) IIT Kharagpur
b) Infosys
c) IIT Indore
d) IIT Madras
उत्तर: d) IIT Madras

9. एनालॉग और डिजिटल दोनों प्रकार के डेटा को प्रोसेस करने वाले कंप्युटर को क्या कहा जाता है?
a) एनालॉग कंप्यूटर
b) सुपरकंप्यूटर
c) हाइब्रिड कंप्यूटर
d) क्वांटम कंप्यूटर
उत्तर : c) हाइब्रिड कंप्यूटर

10. प्राथमिक रूप से OMR तकनीक का उपयोग किस काम के लिए किया जाता है?
a) बारकोड पढ़ने के लिए
b) डॉक्युमेंट्स को स्कैन करने के लिए
c) हाथ से लिखे पैराग्राफ को पहचानने के लिए
d) बहुविकल्पीय उत्तर पुस्तिकाओं का प्रोसेस करना
उत्तर : d) बहुविकल्पीय उत्तर पुस्तिकाओं का प्रोसेस करना

11. “Modem” का प्राथमिक कार्य क्या है?
a) एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में परिवर्तित करना
b) डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित करना
c) वायरलेस कनेक्टिविटी प्रदान करना
d) डेटा को अस्थायी रूप से संग्रहीत करने के लिए
उत्तर: b) डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित करना

12. निम्नलिखित में से किसे “इंटरनेट का जनक” माना जाता है?
a) Linus Torvalds
b) James Gosling
c) Tim Berners-Lee
d) Vint Cerf
उत्तर: d) Vint Cerf

13. कंप्यूटर की भाषा में बग क्या होता है?
a) एक malicious प्रोग्राम
b) एक कंप्यूटर वायरस
c) कंप्यूटर प्रोग्राम में कोई त्रुटि
d) कंप्युटर हार्डवेयर में कोई खराबी
उत्तर: c) कंप्यूटर प्रोग्राम में कोई दोष या त्रुटि

14. इंटरनेट का स्टैन्डर्ड प्रोटोकॉल है-
a) HTTP (Hypertext Transfer Protocol)
b) TCP/IP (Transmission Control Protocol/Internet Protocol)
c) FTP (File Transfer Protocol)
d) DNS (Domain Name System)
उत्तर: b) TCP/IP (Transmission Control Protocol/Internet Protocol)

15. इंटरनेट पर क्लाइंट और सर्वर के बीच फ़ाइलों को स्थानांतरित करने के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है?
a) HTTP (Hypertext Transfer Protocol)
b) TCP (Transmission Control Protocol)
c) FTP (File Transfer Protocol)
d) IP (Internet Protocol)
उत्तर: c) FTP (File Transfer Protocol)

आप पढ़ रहे हैं – Computer MCQ in Hindi

16. E-mail का विस्तृत रूप क्या है?
a) Electric Mail
b) Electronic Mail
c) Efficient Mail
d) Envelope Mail
उत्तर: b) Electronic Mail

17. National Internet Exchange of India (NIXI) कहाँ स्थित है?
a) मुंबई
b) कोलकाता
c) बैंगलोर
d) नई दिल्ली
उत्तर: d) नई दिल्ली

18. कंप्यूटर के किस यूनिट से विजुअल आउटपुट प्रदर्शित होता है?
a) CPU (Central Processing Unit
b) RAM (Random Access Memory)
c) GPU (Graphics Processing Unit)
d) Motherboard
उत्तर: c) GPU (Graphics Processing Unit)

19. निम्नलिखित में से किसे “कंप्यूटर का जनक” कहा जाता है?
A) चार्ल्स बैबेज
B) बिल गेट्स
C) एलन ट्यूरिंग
D) टिम बर्नर्स-ली
उत्तर: A) चार्ल्स बैबेज

20. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बीच वायरलेस संचार करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
A) ट्रांजिस्टर
B) माइक्रोप्रोसेसर
C) रेडियो तरंगें
D) फाइबर ऑप्टिक्स
उत्तर: A) ट्रांजिस्टर

21. निम्नलिखित में से किसे World Wide Web (WWW) का जनक माना जाता है?
A) स्टीव जॉब्स
B) बिल गेट्स
C) लैरी पेज
D) टिम बर्नर्स-ली
उत्तर: D) टिम बर्नर्स-ली

22. पहले वाणिज्यिक माइक्रोप्रोसेसर 4004 को किस कंपनी ने विकसित किया था?
A) IBM
B) Apple
C) Intel
D) Microsoft
उत्तर: C) Intel

23. Apple Inc. के सह-संस्थापक कौन हैं जो Apple-I और II कंप्यूटर पर अपने काम के लिए जाने जाते हैं?
A) Bill Gates
B) Steve Jobs
C) Tim Berners-Lee
D) Mark Zuckerberg
उत्तर: B) Steve Jobs

24. निम्नलिखित में से किस प्रोटोकॉल का उपयोग इंटरनेट पर सुरक्षित डेटा ट्रांसमिशन के लिए किया जाता है? Which of the following protocols is used for secure data transmission over the Internet?
A) HTTP
B) FTP
C) HTTPS
D) SMTP
उत्तर: C) HTTPS

25. कंप्युटर शब्दावली “HTTP” का विस्तृत रूप क्या है?
a) Hyperlink Text Transfer Protocol
b) Hypertext Transfer Protocol
c) Hyperlink Transfer Technology
d) Hypertext Text Transmission Protocol
उत्तर: b) Hypertext Transfer Protocol

26. फाइल फॉर्मैट “PDF” का फुल फॉर्म क्या होता है?
a) Personal Document Format
b) Portable Document Format
c) Printed Document File
d) Primary Data File
उत्तर: b) Portable Document Format

27. पहली उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा FORTRAN का विकास निम्नलिखित में से किसने किया था?
a) एलन ट्यूरिंग
b) टिम बर्नर्स-ली
c) जॉन बैकस
d) लैरी पेज
उत्तर: c) जॉन बैकस

28. निम्नलिखित में से कौन सा वेब ब्राउज़र का उदाहरण नहीं है?
a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
b) गूगल क्रोम
c) फ़ायरफ़ॉक्स
d) माइक्रोसॉफ्ट एज
उत्तर: a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

29. एक किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होता है?
(A) 512 बाइट
(B) 724 बाइट
(C) 1024 बाइट
(D) 1224 बाइट
उत्तर : (C) 1024 बाइट

30. URL का विस्तृत रूप क्या होता है?
A. Uniform Resource Locator
B. Universal Reference Language
C. Unified Resource Link
D. User Retrieval Limit
उत्तर – A. Uniform Resource Locator

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून