KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus 2023 : Download PDF (Revised)

KVS Junior Secretariat Assistant syllabus 2023 को केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने जारी कर दिया है। आप KVS Junior Secretariat Assistant syllabus 2023 को KVS के आधिकारिक वेबसाईट पर भी देख सकते हैं।

लेकिन आपकी सुविधा के लिए इस लेख में केवल KVS Junior Secretariat Assistant syllabus 2023 के बारे में ही बताने जा रहे हैं। जबकि आधिकारिक वेबसाईट पर जारी KVS Exams 2023 में सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई है।

KVS Junior Secretariat Assistant syllabus के बारे में संक्षिप्त जानकारी-

परीक्षा का नामKVS Junior Secretariat Assistant
आयोजककेन्द्रीय विद्यालय संगठन
आधिकारिक वेबसाईटhttps://kvsangathan.nic.in/
लिखित परीक्षा में कुल प्रश्न120
लिखित परीक्षा का कुल अंक120
लिखित परीक्षा की अवधि120 मिनट
प्रश्नों का प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न
Skill TestTyping Test और Computer Proficiency Test

यदि आप भी KVS Junior Secretariat Assistant Exam की तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख में हमनें ना केवल KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus के बारे में बताया है बल्कि इसके परीक्षा पैटर्न के बारे में भी जानकारी दी है।

KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus को हमनें दोनों भाषाओं यानि हिन्दी और इंग्लिश में उपलब्ध कराया है। इससे सिलेबस को समझने में आसानी होगी। इसलिए लिखित परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus अच्छी तरह से समझना जरूरी है और उसके बाद लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें।

लेकिन KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus को जानने से पहले आपको इस परीक्षा के पैटर्न को जानना जरूरी है।

यह भी पढ़ें-
> KVS PRT Syllabus 2023 ( Revised)
> KVS PGT Computer Science Syllabus 2023 

KVS Junior Secretariat Assistant Exam Pattern

KVS Junior Secretariat Assistant परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को इसके परीक्षा पैटर्न को जानना बहुत जरूरी है। KVS Junior Secretariat Assistant परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है-

इस परीक्षा में एक लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद Skill Test होगा। इन दोनों परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।

लिखित परीक्षा-

लिखित परीक्षा में कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा और इस तरह लिखित परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी। प्रश्न पत्र में दो भाग होंगे।

Part – I – Proficiency of Languages

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
General English2020
General Hindi2020

Part – II – General Awareness & Computer Literacy

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
General Knowledge2020
Reasoning Ability2020
Computer Literacy2020
Quantitative Aptitude2020

Skill Test –

यहाँ Skill Test का मतलब है कंप्युटर पर Typing Test और Computer Proficiency Test.

Typing Test- यह टेस्ट कंप्युटर पर लिया जाएगा। उम्मीदवार की टायपिंग स्पीड इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

Computer Proficiency Test – इस टेस्ट में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (MS Word, MS Excel, MS Access, MS Power Point) और इंटरनेट से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यह टेस्ट कुल 100 अंकों का होता है।

Important Points-

• LDC (Lower Divisional Clerk) पद के लिए कोई साक्षात्कार नहीं होगा।
• Skill Test में उम्मीदवार को केवल Qualify करना है। उम्मीदवारों को निर्धारित मानदंडों के अनुसार Typing Test में उत्तीर्ण होना होगा और Computer Proficiency Test में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे।
• फाइनल मेरिट लिस्ट केवल लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

KVS Junior Secretariat Assistant Syllabus 2023

यहाँ हमनें जरूरत के अनुसार टॉपिक्स को इंग्लिश और हिन्दी दोनों में उपलब्ध कराया है। साथ ही हमनें KVS Junior Secretariat Assistant Exam Syllabus PDF भी उपलब्ध कराया है।

Part – I – Proficiency of Languages

General English –
• Noun
• Pronoun
• Verb
• Adjective
• Preposition
• Conjunction
• Use of 'A', 'AN' and THE'
• One word substitution
• Synonyms and Antonyms
• Spelling Correction
• Spotting error in sentences
• Idioms and Phrases
• Comprehension.
General Hindi (सामान्य हिन्दी) - 
• संज्ञा
• सर्वनाम
• क्रिया
• अलंकार और समास
• वचन
• लिंग
• सन्धि-विच्छेद
• शुद्ध-अशुद्ध वाक्य की पहचान
• तत्सम शब्द
• तद्भव शब्द
• देशज एवं विदेशज शब्द
• पर्यायवाची शब्द
• विलोम शब्द
• समानार्थी एवं अनेकार्थी शब्द
• वाक्य के लिए एक शब्द
• मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
• गद्यांश आधारित प्रश्न

Part – II – General Awareness & Computer Literacy (सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर साक्षरता)

General Knowledge & Current Affairs (सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स)

इंग्लिश में टॉपिक्सहिन्दी में टॉपिक्स
Indian History (Ancient, Medieval & Modern)भारतीय इतिहास (प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक)
Indian Geographyभारतीय भूगोल
Indian Economyभारतीय अर्थव्यवस्था
Indian Polity & Constitutionभारतीय राजनीति और संविधान
Scientific Researchवैज्ञानिक अनुसंधान
Awardsपुरस्कार
Sportsखेल
Books & their authorsकिताबें और उनके लेखक
Indian Art & Cultureभारतीय कला और संस्कृति
Current India & Worldवर्तमान भारत और दुनिया

Reasoning Ability

इंग्लिश में टॉपिक्सहिन्दी में टॉपिक्स
Analogies-Semantic Analogy, Symbolic/Number Analogy, Figural Analogyसादृश्य- सेमंटिक सादृश्य, प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्य, चित्रात्मक सादृश्य
Similarities and differenceसमानताएं और अंतर
Word buildingशब्द निर्माण
Relationship conceptsसंबंध अवधारणाएँ
Arithmetic numberअंकगणितीय संख्या
Series – Semantic Series, Number Seriesश्रृंखला – सेमंटिक श्रृंखला, संख्या श्रृंखला
Coding and decoding- Small & Capital letters /numbers coding, decoding and classificationकोडिंग और डिकोडिंग- छोटे और बड़े अक्षर / संख्या कोडिंग, डिकोडिंग और वर्गीकरण
Logical Reasoningतार्किक विचार
Puzzles and Seating Arrangementपहेली और बैठने की व्यवस्था
Directionsदिशाएं
Syllogismयुक्तिवाक्य
Mirror Imageदर्पण प्रतिबिंब
Order and Rankingक्रम और रैंकिंग

Computer Literacy (कंप्यूटर साक्षरता)

इंग्लिश में टॉपिक्सहिन्दी में टॉपिक्स
Characteristics of Computersकंप्यूटरों की विशेषताएँ
Computer Organization including RAM, ROM, File System, Input Devicesकंप्यूटर संगठन जिसमें रैम, रोम, फाइल सिस्टम, इनपुट डिवाइस शामिल हैं
Computer Software-Relationship between Hardware and Softwareकंप्यूटर सॉफ्टवेयर – हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध
Operating Systemऑपरेटिंग सिस्टम
MS-Office (MS Word, MS Excel /spread sheet, MS Power point)एमएस-ऑफिस (एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल /स्प्रेड शीट, एमएस पावर पॉइंट)
Information Technology and Society-Indian IT Act, Digital Signatures, Application of information technology in Government for EGovernance, mobile/Smartphone’s, information Kiosksसूचना प्रौद्योगिकी और समाज – भारतीय आईटी एक्ट, डिजिटल हस्ताक्षर, ई-गवर्नेंस, मोबाइल / स्मार्टफोन, सूचना कियोस्क के लिए भारत सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग

Quantitative Aptitude (गणितीय अभियोग्यता)

इंग्लिश में टॉपिक्सहिन्दी में टॉपिक्स
Number Systemसंख्या प्रणाली
Time and Workसमय और काम
Averagesऔसत
Percentagesप्रतिशत
Profit and lossलाभ और हानि
Ratio and Proportionsअनुपात और समानुपात
Simple and Compound Interestसाधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
Time and Distanceसमय और दूरी

KVS Junior Secretariat Assistant Exam Syllabus PDF

यहाँ हमनें KVS Junior Secretariat Assistant Exam Syllabus PDF दिया है जिसे आप डाउनलोड करके अपने डिवाइस में सुरक्षित रख सकते हैं।

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून