SSC Full Information in Hindi: SSC क्या होता है?

यदि आप हिन्दी माध्यम के छात्र हैं और SSC परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो हमारा यह लेख “SSC Full Information in Hindi’ आपके लिए ही है।

SSC Full Form in Hindi – कर्मचारी चयन आयोग यानि Staff Selection Commission होता है।

कर्मचारी चयन आयोग उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के विभाग में एक स्थिर और प्रतिष्ठित नौकरी हासिल करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। वर्षों से, SSC परीक्षाओं के द्वारा भारत में लाखों युवाओं ने प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियां प्राप्त की हैं।

SSC द्वारा आयोजित परीक्षाएं अत्यधिक प्रतिस्पर्धी हो चुकी हैं। आयोग हर साल कई परीक्षाएं आयोजित करता है, जिसमें Combined Graduate Level (CGL) Exam, Junior Engineer Exam, Multi-Tasking Staff (MTS) Exam, Combined Higher Secondary Level (CHSL) Exam और कई अन्य परीक्षाएं शामिल हैं।

इन परीक्षाओं को उम्मीदवारों के ज्ञान, कौशल और योग्यता का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे उन्हें उम्मीदवार की क्षमता का व्यापक मूल्यांकन किया जा सके।

इस लेख में हम SSC के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी हिन्दी में देने जा रहे हैं यानि SSC full information in Hindi. इसमें हम कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

इसलिए चाहे आप एक 10+2 उत्तीर्ण उम्मीदवार हो या स्नातक उत्तीर्ण हो, हमारा लेख “SSC full information in Hindi” आपको SSC परीक्षाओं के बारे में आवश्यक सभी जानकारी प्रदान करेगा। तो, आइए जानते हैं कि SSC kya hai यानि SSC का मतलब क्या होता है और SSC कौन-कौन सी महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन करता है।

यह भी पढ़ें - 
1. SSC की तैयारी कैसे करें?
2. SSC CGL / CHSL Best Books List

SSC Full Information in Hindi / SSC kya hota hai?

SSC Full Information in Hindi

SSC ka matlab kya hota hai : SSC का पूरा नाम (Full form of SSC) Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) होता हैI

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एक केंद्र सरकार का संगठन है जो भारत सरकार के अधीन विभिन्न विभागों और संगठनों में विभिन्न गैर-तकनीकी पदों के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है।

Staff Selection Commission (SSC) भारत सरकार के अधीन विभिन्न मंत्रालयों / विभागों तथा उनके संलग्न और अधीनस्थ कार्यालयों में Group B और Group C पदों के लिए विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता हैI

SSC द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाएँ

Staff Selection Commission निम्नलिखित परीक्षाओं का आयोजन करता है।
• Combined Graduate Level Examination (CGL)
• Combined Higher Secondary Level Examination (CHSL)
• Multi-tasking Staff Examination (Non-Technical)
• Stenographer Examination (Grade ‘C’ and ‘D’)
• Junior Engineer (JE) Examinations
• Constables (GD) in CAPFs (Central Armed Police Force), NIA & SSF Examinations
• Sub Inspector in CPO (Central Police Organization) Examinations
• Junior Hindi Translators Examination

SSC Exam List- संक्षिप्त जानकारी

परीक्षा का नामयोग्यतापरीक्षा का प्रकार
Combined Graduate Level (CGL) Examकिसी भी विषय में स्नातक; कुछ पदों के लिए विशेष विषय में स्नातकTier I और Tier II – कंप्युटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा; Data Entry Skill Test
Combined Higher Secondary (10+2) Level (CHSL) Examकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पासTier I – कंप्युटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा; Tier II – Descriptive Paper (ऑफलाइन परीक्षा)
Multi-Tasking Staff (MTS) Examमैट्रिक या समकक्षPaper I – कंप्युटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा; Paper II – Descriptive Paper (ऑफलाइन परीक्षा)
Junior Engineer (JE) Examपद के अनुसार इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्रीPaper I – कंप्युटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा; Paper II – Descriptive Paper (ऑफलाइन परीक्षा)
Sub Inspector In CPO(Central Police Organization) Examinationsकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक की डिग्री।कंप्युटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा; Physical Efficiency Test, Physical Standard Test
Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णTier I – कंप्युटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा; Tier II – Shorthand Skill Test
Constables (GD) in CAPFs(Central Armed Police Force)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णकंप्युटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा; Physical Efficiency Test, Physical Standard Test
Junior Hindi Translator, Junior Translator, Senior Hindi Translatorपद के अनुसार Hindi/English में मास्टर डिग्री (Post Graduation)Tier I – कंप्युटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा; Tier II – Translation और Essay writing

जैसा कि आप देख सकते है कि SSC द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं में कुछ पेपर ऑनलाइन ही सम्पन्न कराए जाते हैं। किसी-किसी परीक्षा के सभी चरण के पेपर केवल कंप्युटर आधारित ऑनलाइन ही सम्पन्न होते हैं। इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले कंप्युटर पर मॉक टेस्ट में हिस्सा जरूर लेना चाहिए। इससे आप कंप्युटर आधारित पेपर में अधिक-से-अधिक प्रश्नों को अटेम्प्ट कर सकते हैं।

अब हम ऊपर बताए गए SSC Exams के बारे में एक-एक करके कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी, जैसे परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के लिए हमनें अलग से लेख उपलब्ध कराए हैं।

SSC Full Information in Hindi –

SSC CGL Full information in Hindi / SSC CGL kya hai

SSC CGL kya hota hai : Staff Selection Commission Combined Graduate Level (SSC CGL) परीक्षा इस समय स्नातक पास युवाओं की पसंदीदा परीक्षाओं में से एक बन चुका है। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में Non-Gazetted पोस्ट पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

SSC CGL Posts - Assistant Audit Officer, Assistant Accounts Officer, Assistant Section Officer, Inspector (CBIC & CBDT), Assistant Enforcement Officer, CBI Sub Inspector, Divisional Accountant, Junior Statistical Officer, Auditor, Accountant/ Junior Accountant, Tax Assistant (CBIC & CBDT)

Salary- Basic Pay- Rs.25500/- से Rs.151100/-

Eligibility –
Educational Qualification - कुछ पदों के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है तो कुछ पदों के लिए विशेष विषय में स्नातक होना अनिवार्य हैI

Age Limit / उम्र सीमा – 18 से 30 वर्ष

SSC CGL Exam Pattern – परीक्षा के चरण – दो चरण – Tier-I और Tier-II

Tier -I – यह बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की Computer Based Exam होती है। Tier-1 के Paper में चार भाग होते हैं-

क्र.सभागप्रश्नों की संख्याकुल अंक
1General Intelligence and Reasoning2550
2General Awareness (सामान्य ज्ञान-GK)2550
3Quantitative Aptitude (गणित)2550
4English language and Comprehension2550
 कुल100200

यह पेपर क्वालिफाईंग नेचर का है। इसके मार्क्स मेरिट लिस्ट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाते हैं।

Tier-II– Paper-1 Exam Pattern

SessionsSections and ModulesNumber of QuestionsMaximum
Marks
Session-1Section-I
Module-I: Mathematical Abilities
Module-II: Reasoning and General Intelligence
60 (30 और 30)प्रत्येक प्रश्न – 3 अंक;
कुल- 180 अंक
Session-1Section-II:
Module-I: English Language and Comprehension
Module-II: General Awareness
70 (45 और 25)प्रत्येक प्रश्न – 3 अंक;
कुल- 210 अंक
Session-1Section-III:
Module-I: Computer Knowledge
20प्रत्येक प्रश्न – 3 अंक;
कुल- 60 अंक
Session-2Section-III:
Module-II: Data Entry Speed Test
One Data Entry Task

Paper-2 और Paper-3 Exam Pattern-

PaperSubjectNumber of QuestionsMaximum Marksपरीक्षा अवधि
Paper-2Statistics1002002 घंटे
Paper 3General Studies (Finance and
Economics)
1002002 घंटे

Data Entry Speed Test (DEST) – यह टेस्ट Paper-I के ही Section-III के Module-II में शामिल है और इसे Session-II में उसी दिन आयोजित किया जाएगा।

इंटरव्यू – इस परीक्षा के लिए इंटरव्यू नहीं है।

फाइनल सेलेक्शन – जो उम्मीदवार DEST की परीक्षा पास कर लेते हैं उनके Tier-II में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल सेलेक्शन होता है।

SSC CHSL – SSC CHSL kya hai

SSC CHSL kya hota hai : यदि आप Higher Secondary (10+2) हैं तो भी सरकारी नौकरी के लिए कर्मचारी चयन आयोग एक अच्छा मौका देता है। Combined Higher Secondary Level (CHSL) परीक्षा के माध्यम से हर साल सैकड़ों छात्र सरकारी नौकरी प्राप्त करते हैं।

Post - Data Entry Operator (DEO), Lower Division Clerk (LDC) और Junior Secretarial Assistant (JSA)

Salary (Basic Pay) - LDC और JSA: Rs.19,900/- से Rs.63,200/-; DEO: Rs.25,500/- से Rs.81,100/- और Rs.29,200/- से Rs.92,300/-

Eligibility-
Educational - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
Age Limit – 18 से 27 साल (कैटेगरी के अनुसार उम्र सीमा में छूट भी दी गई है)

Exam Pattern

परीक्षा के चरण – कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाती है – Tier-I और Tier-II

Tier-I

क्र.स.भागप्रश्नों की संख्याअंक
1General Intelligence and Reasoning2550
2General Awareness (सामान्य ज्ञान-GK)2550
3Quantitative Aptitude(गणित)2550
4English language and Comprehension2550
 कुल100200

Tier-II

SessionsSections and ModulesNumber of QuestionsMaximum
Marks
Session-1Section-I
Module-I: Mathematical Abilities
Module-II: Reasoning and General Intelligence
60 (30 और 30)प्रत्येक प्रश्न – 3 अंक;
कुल- 180 अंक
Session-1Section-II:
Module-I: English Language and Comprehension
Module-II: General Awareness
60 (40 और 20)प्रत्येक प्रश्न – 3 अंक;
कुल- 180 अंक
Session-1Section-III:
Module-I: Computer Knowledge
15प्रत्येक प्रश्न – 3 अंक;
कुल- 45 अंक
Session-2Section-III:
Module-II: Skill Test/Typing Test Module
Part A: DEOके लिए Skill Test   Part B: LDC/JSA के लिए Typing Test

Multi-Tasking Staff (MTS) Exam

SSC Multitasking kya hota hai : SSC Multi-Tasking Staff (MTS) Exam भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में ग्रुप “C” Non-gazetted, Non-ministerial पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है।

Post - Multi Tasking (Non-Technical) Staff Group ‘C’ Non-Gazetted, Non-Ministerial और Havaldar

Salary – Rs.18,000/- से Rs.56,900/-

Eligibility-
Educational- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
Age limit – 18 से 27 वर्ष

Exam Pattern

Computer Based Examination (CBE)- कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार बहु-विकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे।

उसके बाद केवल हवलदार के लिए Physical Efficiency Test (PET)/ Physical Standard Test (PST) होंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो Sessions में आयोजित की जाएगी:

 SubjectsNo. of questionsTotal marks
Session-I   
Part-INumerical Ability and Mathematical Ability2060
Part-IIReasoning Ability and Problem Solving2060
Session-II   
Part-IGeneral Awareness2575
Part-IIEnglish Language and Comprehension 25 75

Junior Engineer (JE) Exam

कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के अंतर्गत Junior Engineers के पदों जैसे Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts की भर्ती के लिए एक परीक्षा आयोजित करता है।

Posts - Junior Engineers (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts)

Group- Group ‘B’ (Non-Gazetted)

Salary- Basic Pay- Rs.35400/- से Rs.112400/-

Eligibility –
Educational Qualification - पद के अनुसार इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री; कुछ विभागों/संगठनों के लिए डिप्लोमा के साथ कार्य का अनुभव भी जरूरी है।

Age Limit / उम्र सीमा – अधिकतम 32 वर्ष (केटेगरी के अनुसार उम्र सीमा में छूट भी दी गई है)

Exam Pattern-

SSC Junior Engineer (JE) Exam में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 कंप्युटर आधारित होता है और इसमें बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs) होते हैं। – दो चरण – Tier-I और Tier-II

Paper-I (Computer Based Exam) में तीन Part होते हैं-

PartSubjectNumber of QuestionsMaximum Marks
Pat-1General Intelligence & Reasoning5050
Pat-2General Awareness5050
Part-3General Engineering-
Part A: General Engineering (Civil & Structural) or
Part B: General Engineering (Electrical) or
Part C: General Engineering (Mechanical)
100100

Paper-II – Written Examination (Descriptive Paper)

PartMarksTime
Part-A General Engineering (Civil & Structural) या Part- B General Engineering (Electrical) या Part-C General Engineering (Mechanical)      300    2 Hrs.

SSC JE Exam के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति जिन प्रमुख मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में होती है वो हैं- Border Roads Organization, Ministry of Defence, CPWD, Central Water Power Research Station, Central Water Commission, Directorate of Quality Assurance (Naval), Farakka Barrage Project, Military Engineer Services (MES), National Technical Research Organization; Ministry of Ports, Shipping & Waterways (Andaman Lakshadweep Harbour Works)

Sub Inspector In CPO(Central Police Organization) Examinations

SSC CPO का मतलब कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संगठन है। यह प्रतियोगी परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces – CAPFs) और दिल्ली पुलिस में Sub-Inspector के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

Posts- Sub-Inspector (GD) in CAPFs {Group ‘B’ (Non-Gazetted), Non-Ministerial} और Sub-Inspector (Executive) in Delhi Police (Group ‘C’)

Salary- Basic Pay - Rs.35,400 से Rs.1,12,400/-

Eligibility -
Educational Qualification - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष की डिग्री
Age Limit / उम्र सीमा – न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष (केटेगरी के अनुसार उम्र सीमा में छूट भी दी गई है)

Exam Pattern
SSC CPO परीक्षा में दो पेपर होते हैं। उसके बाद Physical Standard Test (PST)/Physical Endurance Test (PET) होते हैं।

PAPER -I (Computer based exam) – बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)- इसमें चार पार्ट होते हैं-

पार्टविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
IGeneral Intelligence and Reasoning5050
IIGeneral Awareness (सामान्य ज्ञान-GK)5050
IIIQuantitative Aptitude(गणित)5050
IVEnglish language and Comprehension5050
 कुल200200

PAPER-II:

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
English language & Comprehension200200

Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Exam

भारत सरकार के अधीन विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में Stenographer Grade ‘C’ और Grade ‘D’ की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

Posts - Stenographer Grade 'C' (Group “B”, Non-Gazetted) और Grade 'D' (Group “C”)

Salary-

Eligibility-
Educational Qualification - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा
Age Limit / उम्र सीमा - Stenographer Grade “C” : 18 से 30 वर्ष; Stenographer Grade “D” :18 से 27 वर्ष (केटेगरी के अनुसार उम्र सीमा में छूट भी दी गई है)

Exam Pattern-

Stenographer Grade ‘C’ और Grade ‘D’ परीक्षा में दो स्टेज होते हैं। पहले स्टेज में Computer Based Test होता है और दूसरे स्टेज में Skill Test होता है।

Computer Based Test – बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs) पूछे जाते हैं। इस पेपर के तीन पार्ट होते हैं-

पार्टविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
IGeneral Intelligence and Reasoning5050
IIGeneral Awareness (सामान्य ज्ञान-GK)5050
IIIEnglish language and Comprehension100100
 कुल200200

जो उम्मीदवार Computer Based Examination में शॉर्टलिस्ट कर लिए जाते हैं उन्हें स्टेनोग्राफी के लिए स्किल टेस्ट में शामिल होना पड़ता है। उम्मीदवारों को 10 मिनट के लिए हिन्दी या इंग्लिश में एक dictation दिया जाता है। Stenographer Grade “C” के लिए शामिल उम्मीदवारों को 100 वर्ड प्रति मिनट और Stenographer Grade “D” के लिए शामिल उम्मीदवारों को 80 वर्ड प्रति मिनट की गति से इसे पूरा करना होता है।

उसके बाद उस मैटर को कंप्युटर में टाइप करना (Transcribe) होता है। Transscription time इस प्रकार है-

S. No.PostLanguage of Skill TestTime Duration (in minutes)Time Duration (in minutes) for the candidates eligible for scribe
1Stenographer Grade “D‟English5070
2Stenographer Grade “D‟Hindi6590
3Stenographer Grade “C‟English4055
4Stenographer Grade “C‟Hindi5575

Constables (GD) in CAPFs(Central Armed Police Force) – SSC GD kya hai

SSC GD kya hota hai : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) Border Security Force (BSF), Central Industrial Security Force (CISF), Central Reserve Police Force (CRPF), Indo Tibetan Border Police (ITBP), Sashastra Seema Bal (SSB), Secretariat Security Force (SSF), Rifleman (General Duty) in Assam Rifles (AR) और NCB (Narcotics Control Bureau) में सिपाही भर्ती के लिए Constable (General Duty) के लिए परीक्षा आयोजित करता है।

Posts - Constable (General Duty)

Salary- NCB में Sepoy के लिए Basic Pay Rs.18,000 से Rs.56,900/- और अन्य पदों के लिए Basic Pay - Rs.21,700 से Rs.69,100/-

Eligibility-
Educational Qualification - उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
Age Limit / उम्र सीमा - 18 से 23 वर्ष (केटेगरी के अनुसार उम्र सीमा में छूट भी दी गई है)

Exam Pattern-

इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination) में शामिल होना पड़ता है उसके बाद Physical Efficiency Test (PET), Physical Standard Test (PST) और Medical Examination की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

Computer Based Examination – कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होगा जिसमें 80 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। इस पेपर की संरचना निम्न प्रकार है:

पेपर में चार पार्ट होते हैं-

पार्टविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
Part-AGeneral Intelligence and Reasoning2040
Part-BGeneral Knowledge and General Awareness (सामान्य ज्ञान)2040
Part-CElementary Mathematics (गणित)2040
Part-DEnglish/ Hindi language2040
कुल80160

Physical Efficiency Test (PET)
उम्मीदवारों को निम्नलिखित समय सीमा के भीतर दौड़ को पूरा करना होगा

पुरुषमहिलाअधिकतम अंक
24 मिनट में 5 किमीसाढ़े आठ मिनट में 1.6 किमीलद्दाख क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवारों के अलावा अन्य उम्मीदवारों के लिए।
6.5 मिनट में 1.6 किमी4 मिनट में 800 मीटरलद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए

Junior Hindi Translator, Junior Translator, Senior Hindi Translator

भारत सरकार के अधीन विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में Junior Hindi Translator, Junior Translator और Senior Hindi Translator की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

Posts- Junior Hindi Translator, Junior Translator और Senior Hindi Translator 

Group - Group ‘B’ Non-Gazetted

Salary- Junior Hindi Translator, Junior Translator - Pay Level-6; Basic Pay - Rs.35400/- से Rs.112400/-; Senior Hindi Translator – Pay Level-7 ; Basic Pay - Rs.44900/- से Rs.142400/-

Eligibility-
Educational Qualification - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी / अंग्रेजी में मास्टर डिग्री
Age Limit / उम्र सीमा - 18 से 23 वर्ष (केटेगरी के अनुसार उम्र सीमा में छूट भी दी गई है)

Exam Pattern

SSC JHT परीक्षा में दो पेपर शामिल होते हैं। पहला पेपर Computer Based Examination होता है जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं। दूसरा पेपर डिस्क्रिप्टिव प्रकार का होता है।

पेपर-I

पार्टविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
Part-IGeneral Hindi100100
Part-IIGeneral English100100
कुल200200

इस पेपर में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं जिससे उम्मीदवारों की भाषाओं और साहित्य की समझ, शब्दों, वाक्यांशों और मुहावरों के सही उपयोग और भाषाओं को सही, सटीक और प्रभावी ढंग से लिखने की क्षमता का परीक्षण किया जा सके। इस पेपर में पूछे जाने वाले प्रश्न डिग्री स्तर के होते हैं।

PAPER-II:

विषयअधिकतम अंक
अनुवाद और निबंध लेखन200

इस पेपर में अनुवाद के लिए दो पैसेज होंगे – एक पैसेज हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद के लिए और एक पैसेज अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद के लिए होगा। एक-एक निबंध हिंदी और अंग्रेजी में होगा जिससे उम्मीदवारों के दो भाषाओं में अनुवाद कौशल और उनकी लिखने की क्षमता का परीक्षण सही ढंग से, सटीक और प्रभावी ढंग से किया जा सके। पेपर में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अनुरूप होगा।

SSC Full Information in Hindi से संबंधित निष्कर्ष

Staff Selection Commission यानि कर्मचारी चयन आयोग हर साल कई प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता है, जैसे – Combined Graduate Level Examination (CGL), Combined Higher Secondary Level Examination (CHSL), Multi-tasking Staff Examination (Non-Technical), Stenographer Examination (Grade ‘C’ and ‘D’), Junior Engineer (JE) Examinations, Constables (GD) in CAPFs (Central Armed Police Force), NIA & SSF Examinations, Sub Inspector in CPO (Central Police Organization), Examinations Junior Hindi Translators Examination.

इन परीक्षाओं के माध्यम से सैकड़ों उम्मीदवारों का चयन भारत सरकार के अधीन विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/संगठनों में Groub “B” और Group “C” पदों पर किया जाता है।

इस लेख में हमनें इन परीक्षाओं के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी हैं। यदि आपने इस लेख को पूरा पढ़ लिया है तो आप यह जान गए होंगे कि SSC की सभी परीक्षाओं का पैटर्न लगभग एक जैसा ही है।

इन परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हम अलग से उपलब्ध कराएंगे। यदि आप भी हिन्दी माध्यम के छात्र हैं तो हमारा यह लेख “SSC Full Information in Hindi” आपके लिए बहुत लाभदायक है।

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून