SSC CHSL Syllabus in Hindi | Download CHSL Syllabus 2022

SSC CHSL Exam Pattern के अनुसार यह परीक्षा तीन चरणों (Tier) में सम्पन्न होती है। हमनें यहाँ SSC CHSL Syllabus के अंतर्गत इन तीनों चरणों में पूछे जाने वाले प्रश्नों के topics सहित विस्तृत जानकारी दी है।

Tier-I में Objective Questions पूछे जाते हैं यानि पूछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं।

Tier-II का पेपर Descriptive होता है और इसकी परीक्षा पेन और पेपर के माध्यम से ली जाती है। Tier-II में ना केवल 33 प्रतिशत qualifying marks लाने होते हैं बल्कि इस पेपर में प्राप्त अंक merit list बनाने के लिए जोड़े जाते हैं।

Tier-III में Typing Test / Skill Test होता है और यह केवल Qualifying Nature का होता है।

इस तरह Tier-I और Tier-II के पेपर अधिक महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए हम यहाँ Tier -I और Tier-II की परीक्षा से संबन्धित syllabus पर ही अधिक ध्यान केन्द्रित करने वाले हैं।

SSC CHSL Exam Syllabus-

SSC CHSL Exam Syllabus-Tier-I:

आपकी आसानी के लिए हम यहाँ Tier-I परीक्षा का Syllabus हिन्दी और English दोनों में उपलब्ध करा रहे हैं।

Tier-I परीक्षा के पैटर्न के अनुसार पेपर के चार भाग होते हैं। जिनका syllabus निम्न प्रकार है।

भाग-I – सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति / General Intelligence and Reasoning-

इस भाग में Verbal और Non-verbal दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें निम्नलिखित topics से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Topics in EnglishTopics in Hindi
Semantic Analogy, Symbolic/ Number Analogy, Figural Analogyसीमेंटिक समानता, प्रतीकात्मक/ अंक संबंधी समानता, चित्र समानता
Trendsउपनति
Symbolic operations, Numerical operationsप्रतीकात्मक संक्रिया, संख्यात्मक संक्रिया
Spatial Orientationस्थानिक अभिविन्यास
Venn Diagramsवेन डाइग्राम
Symbolic/ Number Classification, Semantic Classification, Figural Classificationप्रतीकात्मक/अंक संबंधी वर्गीकरण, सीमेंटिक वर्गीकरण, चित्र संबंधी वर्गीकरण
Direction sense testदिशा संबंधी ज्ञान
Missing charactersविलुप्त अंक/अक्षर
Order and sequenceक्रम व्यवस्था
Drawing inferencesआरेखण
Punched hole/ pattern (folding & unfolding)पंच्ड होल/पैटर्न(फोल्डिंग एंव अनफोल्डिंग)
Figural Pattern(folding and completion)आकृति पैटर्न(फोल्डिंग एवं कम्प्लीशन)
Number Series, Semantic Series, Figural Seriesअंक क्रम, सीमेंटिक क्रम, चित्रात्मक क्रम
Critical Thinking, Problem Solving, Emotional Intelligence, Social Intelligenceगंभीर सोच, समस्या समाधान, भावात्मक बुद्धिमत्ता, सामाजिक बुद्धिमत्ता
Word Buildingशब्द निर्माण
Coding and de-codingकोडिंग एवं डिकोडिंग
Embedded figuresसन्निहित चित्र

भाग- II – सामान्य जागरूकता / General Awareness-

इस भाग में मुख्यतया निम्न topics से प्रश्न पूछे जाते हैं-

  • इतिहास – इसके अंतर्गत अधिकतर प्रश्न भारतीय इतिहास से पूछे जाते हैं। कभी-कभी विश्व इतिहास से भी प्रश्न आते हैं।
  • भारतीय संस्कृति और सभ्यता
  • भूगोल– मुख्यतया भारतीय भूगोल
  • भारतीय राजव्यवस्था और संविधान
  • अर्थव्यवस्था और अर्थशास्त्र
  • सामान्य विज्ञान – जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कंप्युटर विज्ञान
  • टेक्नालजी – स्पेस, डिफेन्स इत्यादि
  • स्टैटिक सामान्य ज्ञान- सम्मान और पुरस्कार, महत्वपूर्ण तिथियाँ, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन, खेल, कला और संस्कृति, पुस्तकें और लेखक आदि
  • समसामयिकी ( Current Affairs)– राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय

भाग- III – परिमाणात्मक अभिरुचि / Quantitative Aptitude-

Topics in EnglishTopics in Hindi
Number Systems (संख्या पद्धति) 
Whole numbers, decimals, fractions and relationships between numbersपूर्णाक संख्याएँ अभिकलन, दशमलव खण्ड, और संख्याओं के बीच परस्पर संबंध
Arithmetic (अंकगणित) 
Percentageप्रतिशतता
Ratio & Proportionअनुपात और समानुपात
Square rootsवर्गमूल
Averagesऔसत
Interest(Simple and Compound), Profit and Lossब्याज(साधारण और चक्रवृद्धि), लाभ एवं हानि
Discountबट्टा
Partnership Businessसाझेदारी व्यापार
Mixture and Allegationमिश्रण एवं संहसंबधन
Time and distanceसमय और दूरी
Time & Workसमय और कार्य
Algebra(बीजगणित) 
Basic algebraic identities of School Algebra & Elementary surdsस्कूली बीजगणित एवं प्रारंभिक करणी के बीजगणितीय ज्ञान
Graphs of Linear Equationsरेखीय समीकरणों के ग्राफ
Geometry(रेखागणित) 
Triangle and its various kinds of centresत्रिभुज और उनके विभिन प्रकार के केन्द्र
Congruence and similarity of trianglesत्रिभुजों की समरूपता और समानता
Circle and its chords, tangents, angles subtended by chords of a circle, common tangents to two or more circlesवृत्त और उसकी जीवा, स्पर्श रेखाएँ, वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण, दो या अधिक वृत्तों की समान स्पर्श रेखाएं
Mensuration (क्षेत्रमिति) 
Triangle, Quadrilateralsत्रिभुज, चतुर्भुज
Regular Polygonsसमभुज कोणीय बहुभुज
Circleवृत्त
Right Prism, Right Circular Cone, Right Circular Cylinderसमप्रिज्प, सम गोलाकार शंकु, सम गोलाकार बेलन
Sphere, Hemispheresगोला, गोलार्द्ध
Rectangular Parallelepipedआयताकार समान्तरषघटफलक
Regular Right Pyramid with triangular or square baseत्रिकोणिय अथवा वर्गाकार आधार वाला समभुज कोणीय सम पिरामिड
Trigonometry (त्रिकोणमिति) 
Trigonometry and Trigonometric ratioत्रिकोणमिति और त्रिकोणमितीय अनुपात
Degree and Radian Measuresडिग्री और रेडियन माप
Standard Identitiesमानक सहरुप्यता
Complementary anglesअनुपूरक कोण
Heights and Distancesऊंचाई और दूरी
Statistical Charts (सांख्यिकीय चार्ट्स ) 
Use of Table and Graphs: Histogramटेबल और ग्राफ का प्रयोग: हिस्टोग्राम
Frequency polygonआवृत्ति बहुभुज
Bar diagram & Pie chartबार आरेख और पाई-चार्ट


भाग- IV – English language and Comprehension-

इस भाग में निम्नलिखित topics से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • Synonyms
  • Antonyms
  • Homonyms
  • Idioms and Phrases
  • One word substitution
  • Fill in the Blanks
  • Sentence Improvement
  • Spotting Error
  • Sentence Rearrangement
  • Active & Passive voice
  • Direct/ Indirect narration
  • Spelling Correction
  • Cloze test
  • Comprehension Passage

SSC CHSL Exam Syllabus-Tier-II:

Tier-II की परीक्षा पेन और पेपर के माध्यम से ऑफलाइन ली जाती है।

यह पेपर descriptive प्रकार का होता है। यानि इस पेपर के प्रश्नों के उत्तर विस्तार से लिखने होते हैं।

इस पेपर में Essay writing, Letter writing, Application writing, Precis आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

Tier-II परीक्षा का मकसद उम्मीदवारों के writing skill की जांच करना है। इसलिए SSC CHSL परीक्षा के लिए ना केवल objective प्रश्नों को हाल करने के लिए तैयारी करें बल्कि अपनी writing skill को भी सुधारें।

SSC CHSL Exam Syllabus-Tier-III:

Tier-III में केवल Typing Test ही होता है। इस परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी हमनें एक अन्य लेख ‘SSC CHSL Exam Pattern’ में दे दी है।

इसलिए Tier-III में होने वाले Typing Test के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उक्त लेख को जरूर पढ़ें।

यदि उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर करना ना भूलें।

2 thoughts on “SSC CHSL Syllabus in Hindi | Download CHSL Syllabus 2022”

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून