Top 100 GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Science Top GK Questions in Hindi

49. निम्न में से कौन सी धातु चाकू से आसानी से कट सकती है?

(A) जिंक
(B) सोडियम
(C) कॉपर
(D) आयरन

उत्तर : सोडियम

50. किसी तरल पदार्थ को गर्म करने पर उसके घनत्व में क्या बदलाव आता है?

(A) बढ़ जाता है
(B) कम हो जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) कभी घटता है कभी बढ़ता है

उत्तर : कम हो जाता है

51. वायुमण्डलीय दाब मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?

(A) वोल्टमीटर
(B) एमिटर
(C) बैरोमीटर
(D) हाइग्रोमीटर

उत्तर : बैरोमीटर

52. निम्न में से विद्युत का सर्वोत्तम चालक कौन सी धातु है?

(A) तांबा
(B) एलुमिनियम
(C) चांदी
(D) सीसा

उत्तर : चांदी

53. मोमबत्ती का जलना कौन-सी अभिक्रिया होती है?

(A) भौतिक परिवर्तन
(B) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(C) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(d) प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया

उत्तर : ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

54. जब चूने में पानी मिलाते हैं तो कौन सी गैस निकलती है?

(A) हिलियम
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड

55. रेफ्रिजरेटर में निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन
(C) फ्रीआन
(D) ऑक्सीजन

उत्तर : फ्रीआन

56. जब इस्पात या आयरन की वस्तु पर जिंक की पतली परत का लेपन करते हैं तो उसे क्या कहते हैं?

(A) कलई करना
(B) तप्त निमज्जन
(C) विद्युत् लेपन
(D) यशद लेपन

उत्तर : यशद लेपन

57. निम्नलिखित पदार्थो में से कौन विधुत का कुचालक है?

(A) सोना
(B) हीरा
(C) ग्रेफाइट
(D) चांदी

उत्तर : हीरा

58. आकाश का रंग किस कारण से नीला दिखाई देता है?

(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का विवर्तन
(C) प्रकाश का प्रकीर्णन
(D) प्रकाश का अपवर्तन

उत्तर : प्रकाश का प्रकीर्णन

59. शक्ति का SI मात्रक क्या होता है?

(A) जूल
(B) वाट
(C) न्यूटन
(D) पास्कल

उत्तर : वाट

60. प्रकाश तरंगें किस प्रकार की तरंगें होती हैं?

(A) वैद्युत तरंगें
(B) स्थिर वैद्युत तरंगें
(C) चुम्बकीय तरंगें
(D) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें

उत्तर : विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें

61. निकट दृष्टि-दोष को ठीक करने के लिए निम्नलिखित में से किस प्रकार के लेंस का प्रयोग किया जाता है?

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) समतल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस

उत्तर : अवतल लेंस

62. प्रेसर कुकर में खाना जल्दी पकने का क्या कारण होता है?

(A) प्रेशर कुकर के अन्दर दाब बढ़ने से पानी का क्वथनांक घट जाता है।
(B) प्रेशर कुकर के अन्दर दाब बढ़ने से पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है।
(C) प्रेशर कुकर के अन्दर दाब बढ़ने से गलनांक घट जाता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : प्रेशर कुकर के अन्दर दाब बढ़ने से पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है।

63. डायोप्टर (diopter) किसके मापन की इकाई है?

(A) प्रकाश की तीव्रता
(B) लेंस की क्षमता
(C) ध्वनि की तीव्रता
(D) लेंस की फोकस दूरी

उत्तर : लेंस की क्षमता

64. सिग्नलों में लाल बत्ती के प्रयोग के मुख्य कारण क्या हैं?

(A) लाल रंग में उच्च तीव्रता होती है
(B) लाल रंग का तरंगदैर्ध्य लंबा होता है
(C) माध्यम में लाल रंग का प्रकीर्णन कम होता है
(D) (B)और (C) दोनों सही हैं

उत्तर : (B)और (C) दोनों सही हैं

65. पानी की बूंदों का गोलाकार होने का क्या कारण है?

(A) जल का घनत्व
(B) घर्षण बल
(C) पृष्ठ तनाव
(D) केशिकत्व

उत्तर : पृष्ठ तनाव

66. जम्पिंग जीन की खोज निम्न में से किस वैज्ञानिक ने की थी?

(A) रॉबर्ट हुक ने
(B) मैक क्लिंटॉक ने
(C) जैकोव और मोनॉड ने
(D) मैथ्यूज ने

उत्तर : मैक क्लिंटॉक ने

67. रक्त को हृदय से शरीर के विभिन्न भागों में ले जाने वाली रक्त वाहिकाएं को क्या कहते हैं?

(A) नस
(B) पट
(C) धमनियां
(D) केशिकाएं

उत्तर : धमनियां

68. हल्दी के पौधे का कौन सा भाग खाने के लिए प्रयुक्त होता है?

(A) फल
(B) कंद
(C) जड़
(D) प्रकन्द

उत्तर : प्रकन्द

69. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील होता है?

(A) विटामिन सी
(B) विटामिन डी
(C) विटामिन के
(D) विटामिन ए

उत्तर : विटामिन सी

70. निम्नलिखित में से किस खाद्य पदार्थ में लौह की अच्छी मात्रा मिलती है?

(A) लौकी
(B) पालक
(C) गाजर
(D) मटर

उत्तर : पालक

71. मानव शरीर में पाए जानी वाली सबसे लम्बी अस्थि का क्या नाम है?

(A) रेडियस
(B) फीमर
(C) स्टेप्स
(D) टिबिया

उत्तर : फीमर

72. शरीर के अन्य सभी अंगों की तुलना में किस अंग को ऑक्सीजन की आवश्यकता सर्वाधिक होती है?

(A) ह्रदय की
(B) फेफड़े को
(C) मस्तिष्क को
(D) यकृत को

उत्तर : मस्तिष्क को

73. इनमें कौनसी ग्रंथि पीयूष ग्रंथि के नियंत्रण में नही होती है?

(A) एड्रीनल कॉर्टेक्स
(B) एड्रीनल मेडयूला
(C) थाइरॉइड
(D) वृषण

उत्तर : एड्रीनल मेडयूला

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून