Top 100 GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Indian Polity Top GK Questions in Hindi

26. भारतीय संविधान के अनुसार उपराष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम कितनी उम्र होनी चाहिए?

(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 25 वर्ष

उत्तर : 35 वर्ष

27. निम्नलिखित में से किसने लोकतंत्र को “लोगों का, लोगों के द्वारा और लोगों के लिए ” शासन बताया था?

(A) विंस्टन चर्चिल
(B) जार्ज बुश
(C) मार्टिन लूथर किंग
(D) अब्राहम लिंकन

उत्तर : अब्राहम लिंकन

व्याख्या : अब्राहम लिंकन अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति थे। लगातार कई असफलताओं के बाद उन्होनें 51 वर्ष की आयु में राष्ट्रपति चुनाव जीता और 6 नवम्बर,1860 को वे अमेरिका के राष्ट्रपति बने। 

28. किस संविधान संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में नौंवीं अनुसूची जोड़ी गयी?

(A) दसवें
(B) बारहवें
(C) नौंवें
(D) प्रथम

उत्तर : प्रथम

व्याख्या : प्रथम संविधान संशोधन 1951 में हुआ। 9वीं अनुसूची में शामिल कानूनों को न्यायालय के समक्ष चुनौती नहीं दी जा सकती है। प्रथम संविधान संशोधन के समय इसमें कुल 13 कानून शामिल किये गए और अब इनकी संख्या 284 हो गई है।

29. भारत संविधान के अनुसार केन्द्रीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यसभा
(D) लोकसभा

उत्तर : लोकसभा

30. किस अधिनियम का भारतीय संविधान के निर्माण पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है?

(A) भारत शासन आधिनियम, 1919
(B) भारत शासन आधिनियम,1935
(C) भारत शासन आधिनियम,1915
(D) भारत शासन आधिनियम,1909

उत्तर : भारत शासन आधिनियम,1935

31. यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों अनुपस्थित हैं तो कार्यों की जिम्मेदारी कौन लेगा?

(A) प्रधानमंत्री
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत कोई व्यक्ति

उत्तर : मुख्य न्यायाधीश

32. निम्न में से कौन सा भारतीय संविधान में दिया गया मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?

(A) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना।
(B) प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण व सुधार करना।
(C) महिलाओं का सम्मान करना
(D) वैज्ञानिक सोच व जिज्ञासु प्रवृत्ति का विकास करना

उत्तर : महिलाओं का सम्मान करना

व्याख्या : मौलिक कर्तव्य को रूस के संविधान से लिया गया है। यह मूल रूप से संविधान में शामिल नहीं था। सरदार स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर 1976 में 42वें संविधान संशोधन द्वारा भाग IV A संविधान में जोड़ा गया जो मौलिक कर्तव्यों से संबंधित है। प्रारंभ में अनुच्छेद 51 (A) के तहत 10 मौलिक कर्तव्यों थे। 2002 में, 86वें संविधान संशोधन द्वारा एक और मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया।

33. भारत की संविधान सभा का सांविधानिक सलाहकार कौन था?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ .बी.आर. अम्बेडकर
(C) डॉ. बी. एन. राव
(D) श्री के. एम. मुंशी

उत्तर : डॉ. बी. एन. राव

34. भारतीय संविधान अपनाया गया था?

(A) 26 जनवरी, 1950 को
(B) 26 जनवरी, 1949 को
(C) 26 नवम्बर, 1949 को
(D) 31 दिसम्बर, 1949 को

उत्तर : 26 नवम्बर, 1949 को

35. भारतीय संविधान लागू हुआ था?

(A) 26 जनवरी, 1950 को
(B) 26 जनवरी, 1952 को
(C) 15 अगस्त, 1948 को
(D) 26 नवम्बर, 1949 को

उत्तर : 26 जनवरी, 1950 को

36. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(A) डॉ. बी० आर० अम्बेडकर
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(D) जवाहरलाल नेहरू

उत्तर : डॉ. बी० आर० अम्बेडकर

37. किसके आदेश से लोकसभा का कोई सत्र स्थगित किया जा सकता है?

(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) उपराष्ट्रपति

उत्तर : राष्ट्रपति

38. क्रिप्स मिशन किस उद्देश्य से भारत आया था?

(A) कांग्रेस सदस्यों के इस्तीफे को रोकना
(B) द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटिश युद्ध के लिए भारतीय सहयोग प्राप्त करने के लिए
(C) भारत छोड़ो आंदोलन को रोकने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटिश युद्ध के लिए भारतीय सहयोग प्राप्त करने के लिए

39. भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से “संसदीय व्यवस्था” ली गयी है?

(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) जर्मनी
(D) कनाडा

उत्तर : ब्रिटेन

40. भारतीय संविधान में “समान कार्य के लिए समान वेतन” किस भाग में वर्णित है?

(A) मौलिक कर्तव्य
(B) मौलिक अधिकार
(C) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत

41. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष

उत्तर : 6 वर्ष

42. किस संविधान संशोधन के द्वारा दमन और दीव को गोवा से पृथक किया गया?

(A) 57वें
(B) 58वें
(C) 55वें
(D) 56वें

उत्तर : 57वें

43. भारत में कितने उच्च न्यायालय हैं?

(A) 21
(B) 24
(C) 23
(D) 26

उत्तर : 24 

44. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को संविधान सभा का सभापति कब चुना गया?

(A) दिसम्बर 1946 ई० में
(B) नवम्बर 1946 ई० में
(C) अक्तूबर 1946 ई० में
(D) सितम्बर 1946 ई० में

उत्तर : दिसम्बर 1946 ई० में

45. 1946 ई० में गठित अंतरिम सरकार में श्रम विभाग किसको सौंपा गया था?

(A) डॉ० अनुग्रह नारायण सिंह
(B) जगजीवन राम
(C) सैयद अली जहीर
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर : जगजीवन राम

46. मुस्लिम लीग द्वारा “मुक्ति दिवस” कब मनाया गया था?

(A) 1952 में
(B) 1939 में
(C) 1948 में
[D] 1945 में

उत्तर : 1939 में

47. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया है?

(A) अनुच्छेद 15 से 39 तक
(B) अनुच्छेद 16 से 40 तक
(C) अनुच्छेद 12 से 35 तक
(D) अनुच्छेद 13 से 36 तक

उत्तर : अनुच्छेद 12 से 35 तक

48. निम्नलिखित में से किसके कहने पर भारत की संविधान सभा गठित की गई थी?

(A) वेवेल योजना
(B) क्रिप्स मिशन
(C) माउंटबेटन योजना
(d) कैबिनेट मिशन

उत्तर : कैबिनेट मिशन

Leave a Comment

Travelling Allowance Rules Kya Hai मकर संक्रांति 2024 – किन वस्तुओं का दान करना शुभ होता है? विश्व हिंदी दिवस 2024: इतिहास, थीम और महत्व लक्षद्वीप में स्थित पाँच महत्वपूर्ण लैगून