CBDT/CBIC मेंं इन्स्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के जॉब प्रोफाइल, Working Hours, प्रमोशन और पोस्टिंग में अंतर 

CBDT और CBIC में जॉब

By Hindimaterials

CBDT / CBIC Full Form

CBDT Central Board of Direct Taxes

CBIC Central Board of Indirect Taxes and Customs

CBDT और CBIC में इन्स्पेक्टर या टैक्स असिस्टेंट बनने के लिए SSC CGL की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है।

SSC CGL परीक्षा के बारे में जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

CBDT में चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग Income Tax विभाग में होती है जबकि CBIC में चयनित उम्मीदवारों  की पोस्टिंग GST और Customs दोनों में से किसी में भी हो सकती है।

पोस्टिंग

यदि किसी इन्स्पेक्टर की पोस्टिंग कस्टम में होती है तो उसे शिफ्ट के अनुसार यानि सुबह, शाम या रात में काम करना पड़ सकता है। टैक्स असिस्टेंट के लिए ऐसा नहीं है।

Customs में पोस्टिंग

Income Tax ऑफिस में काम करने वाले इन्स्पेक्टर या टैक्स असिस्टेंट को सामान्य रूप से सुबह से शाम तक ही काम करना होता है।

Working Hours

Income Tax में काम करने वाले  टैक्स असिस्टेंट को कुछ काम Income Tax से संबंधित भी करने पड़ सकते हैं।

TA जॉब प्रोफाइल

GST या Custom में कार्यरत टैक्स असिस्टेंट को Administration, Establishment या Accounts Section में ही काम करना पड़ता है।

TA जॉब प्रोफाइल

CBDT में TA का  प्रमोशन 3 से 4 साल में हो जाता है। जबकि CBIC में यह अब 10 साल हो चुका है। 

TA प्रमोशन

CBDT और CBIC दोनों विभागों में इन्स्पेक्टर का प्रमोशन अच्छा हो चुका है। CBIC में पहले यह प्रमोशन 8-10 साल में मिलता था। 

इन्स्पेक्टर  प्रमोशन

हमारी अन्य वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे क्लिक करें 

अन्य महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए विज़िट करें