Offlince Challan generate करने की अंतिम तिथि-
19.02.2023
चालान के द्वारा फीस जमा करने की last date - 20.02.2023
एप्लीकेशन फॉर्म में Correction करवाने और फीस जमा करने की तिथि 23.02.2023 - 24.02.2023
SSC द्वारा ऑनलाइन परीक्षा की संभावित माह अप्रैल 2023 घोषित कर दिया गया है।
Age Limit
MTS and Havaldar in CBN : 01 जनवरी 2023 को उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। यानि उसका जन्म 02 जनवरी 1998 से पहले और 01 जनवरी 2005 के बाद ना हुआ हो।
Havaldar in CBIC के लिए उम्र सीमा : 01 जनवरी 2023 को उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। यानि उसका जन्म 02 जनवरी 1996 से पहले और 01 जनवरी 2005 के बाद ना हुआ हो।
आयोग द्वारा घोषित वैकन्सी -MTS - 10880
और
Havaldar - 529
वैकन्सी
Application Fee
SSC MTS और हवलदार परीक्षा के लिए Application Fee - Rs.100/-. Application Fee से छूट प्राप्त है-
i) सभी Category की महिला उम्मीदवारों को और
ii) SC/ST, विकलांग व्यक्ति और Ex-Servicemen को