Staff Selection Commission ने CHSL Tier-II Examination, 2021 Date की घोषणा कर दी है।
Hindimaterials
आयोग के अनुसार CHSL Tier-II Examination, 2021 की परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर 18 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी।
SSC CHSL पैटर्न
आयोग द्वारा 4 अगस्त 2022 को Tier-I परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। कुल 54104 अभ्यर्थियों ने Tier-I परीक्षा पास की है।
यदि आप भी Tier-I परीक्षा पास कर चुके हैं तो आपको Tier-II परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर देनी चाहिए।
SSC CHSL Tier-II परीक्षा में Descriptive पेपर होता है जिसकी परीक्षा पेन और पेपर के माध्यम से ऑफ़लाइन ली जातीहै।
प्रश्नों का उत्तर आप हिन्दी या इंग्लिश, किसी एक ही भाषा में दे सकते हैं और सभी प्रश्नों का उत्तर उसी एक भाषा में लिखना होता है।
आप कुछ प्रश्नों का उत्तर हिन्दी और कुछ का उत्तर इंग्लिश में नहीं दे सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको शून्य अंक दिया जा सकता है।
यह परीक्षा 100 अंकों की होती है और परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होती है I दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को 1 घंटा 20 मिनट का समय दिया जाता हैI
इस परीक्षा में लेखन कौशल का परीक्षण लिया जाता है, जिसमें उम्मीदवारों को Essay, Précis, Application, Letter writing की परीक्षा देनी होती है।
यदि आप SSC CHSL Tier-II परीक्षा का एक्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें।
क्लिक करें
हमारे अन्य लेख पढ़ने लिए लिए विज़िट करें
hindimaterials.com
SSC परीक्षा टिप्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें
क्लिक करें