SSC CHSL के अंतर्गत इन पदों के लिए परीक्षा ली जाती है- Lower Division Clerk, Junior Secretariat Assistant, Postal Assistant, Sorting Assistant और Data Entry Operator
LDC,JSA, PA,SA, DEO के लिए 12 वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण। C&AG ऑफिस में DEO के लिए Science stream में 12 वीं या समकक्ष परीक्षा और गणित एक विषय के रूप में होना चाहिए।
परीक्षा के चरण
Tier-I- Objective प्रश्न, कंप्यूटर पर online परीक्षा। Tier-II- Descriptive पेपर (पेन और पेपर पर ऑफलाइन), Tier-III- Skill Test या Typing Test (कंप्यूटर पर)
कुल प्रश्न 100; Reasoning- 25 प्रश्न, GK- 25 प्रश्न, Math- 25 प्रश्न और English- 25 प्रश्न। कुल अंक-200, Negative marking - प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक
Tier- II परीक्षा
प्रश्नों का उत्तर हिन्दी या इंग्लिश में दिया जा सकता है। इस पेपर में Essay, Précis, Application और Letter writing की परीक्षा होती है। Passing marks- 33%
Tier- III परीक्षा
DEO पद के लिए skill test । Typing Speed- 8000 key depression प्रति घंटे; C&AG कार्यालय में DEO के लिए typing speed- 15000 key depression प्रति घंटे।