SSC CGL टैक्स असिस्टेंट प्रमोशन 

यदि आप SSC CGL की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि इसमें Tax Assistant का भी पोस्ट होता है। 

SSC CGL परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें।

यदि SSC CGL में आपके कम मार्क्स हैं तो आपको Tax Assistant का पोस्ट मिलता है, जो कि 2400 ग्रेड पे के अंतर्गत आता है। 

इनमें भी अधिक मार्क्स वाले candidates को अक्सर CBDT में Tax Assistant बनाया जाता है और कम मार्क्स वालों को CBIC में पोस्टिंग मिलती है। 

CBIC में उन्हें या तो कस्टम में पोस्टिंग मिलती है या GST में भेज दिया जाता है। यह ज़ोन के ऊपर निर्भर करता है।  

GST में टैक्स असिस्टेंट बनने के बाद नौकरी में Confirmation और Promotion के लिए Departmental परीक्षा देनी होती है। 

GST टैक्स असिस्टेंट का प्रमोशन या तो Ministerial Cadre में होता है या Executive Cadre में होता है। 

लेकिन दोनों कैडर में Tax Assistant का पहला प्रमोशन Executive Assistant (पहले Senior Tax Assistant) के पद पर होता है। 

पुराने Recruitment Rules के अनुसार एक Tax Assistant अक्सर तीन साल में Senior Tax Assistant के पद पर प्रोमोट हो जाता था। 

लेकिन अब नए Recruitment Rules के अनुसार एक Tax Assistant से Executive Assistant के पद पर प्रमोशन होने में 10 साल लग जाएंगे। 

उसके बाद एक Executive Assistant से Inspector के पद पर प्रोमोट होने में पाँच साल लग जाएंगे। यदि वह Executive Cadre चुनता है तो। 

इसलिए यदि आप SSC CGL की तैयारी कर रहे हैं तो सोच-समझकर Tax Assistant का पद चुनें। यदि आपके पास और कोई विकल्प ना हो तो। 

इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें। 

हमारी अन्य वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे क्लिक करें।

अन्य महत्वपूर्ण लेखों के लिए विज़िट करें