SSC CGL Exam Tips in Hindi

SSC CGL परीक्षा की तैयारी करने के महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में।

Story by hindimaterials.com

Previous Papers

 Previous Paper को देखने से आपको प्रश्नों के कठिनाई के स्तर का पता चल जाएगा और आप उसी अनुसार तैयारी शुरू कर सकते हैं।

Selected किताबें पढ़ें

एक विषय के लिए अधिकतम एक से दो किताबें ही लें और उन्ही का बार-बार रिवीजन करें। कई किताबों की वजह से Confusion होता है और रिवीजन नहीं हो पाता है।

सभी विषयों को समय दें

प्रत्येक विषय को पढ़ने के लिए जरूरत के अनुसार समय निर्धारित करें। किसी विषय को बहुत अधिक या किसी को बहुत कम समय ना दें।

Practice Set

जब सभी विषयों की तैयारी एक लेवल तक हो जाए तो प्रैक्टिस सेट हल करना शुरू कर दें। प्रतिदिन कम-से-कम एक प्रैक्टिस सेट तो जरूर हल करें।

नोट्स बनाएं

प्रत्येक विषय का नोट्स बनाने की कोशिश करें। ये नोट्स परीक्षा के समय रिवीजन करने में बहुत मददगार साबित होते हैं। नोट्स बहुत ही संक्षिप्त होने चाहिए।

मैथ्स में ट्रिक्स का प्रयोग

SSC SGL में मैथ्स के पेपर में अच्छे अंक लाने के लिए ट्रिक्स का प्रयोग करना सीखें। क्योंकि कम समय में अधिक प्रश्न हल करने होते हैं।

English पढ़ने की स्पीड बढ़ाएं

Vocabulary के साथ-साथ इंग्लिश पढ़ने की स्पीड बढ़ाएं। इसके लिए इंग्लिश न्यूज पेपर में कम-से-कम एक पैराग्राफ रोज पढ़ा करें।

GK और Current Affairs

इस भाग की अनदेखी ना करें। क्योंकि इसमें आप कम मेहनत में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। इसके नोट्स भी आसानी से उपलब्ध होते हैं।

अन्य महत्वपूर्ण लेख

सरकारी नौकरी की तैयारी से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें।

हमारी अन्य वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे क्लिक करें