SSC CGL Tier-1 Exam की तैयारी कैसे करें

Story by hindimaterials.com

SSC CGL Exam 2022 प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2022 से 13 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा। 

चूंकि अब समय बहुत कम बचा हुआ है इसलिए Previous Papers के केवल महत्वपूर्ण प्रश्नों को ही देखें। 

प्रैक्टिस सेट 

यदि आप प्रैक्टिस सेट हल कर रहे हैं तो इसे जारी रखें और प्रतिदिन कम-से-कम एक सेट जरूर हल करें।

इस परीक्षा के लिए  केवल अच्छे Publication की बुक्स ही पढ़ें और उनका बार-बार revision करें।

प्रारम्भिक परीक्षा के पेपर में चार भाग होते हैं। अच्छे मार्क्स के लिए इन सभी भागों की तैयारी करें।

यदि आपने सभी विषयों के नोट्स बनाए हैं तो उनका revision भी बार-बार करते रहें।

SSC CGL प्रारम्भिक परीक्षा में मैथ्स में अच्छे मार्क्स के लिए ट्रिक्स और फार्मूला याद रखें और इन्हें बार-बार दुहराते रहें।

इंग्लिश Vocab तैयार करें 

इंग्लिश पेपर में Vocab बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इसलिए प्रतिदिन Vocab की तैयारी करें।

Current Affairs 

SSC CGL प्रारम्भिक परीक्षा में GK भाग भी महत्वपूर्ण है। इसलिए Current Affairs का revision करते रहें।

सरकारी नौकरी की तैयारी से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें।

हमारी अन्य वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे क्लिक करें