सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स अपने साथ लेकर जाएं। ये सभी डॉक्युमेंट्स ओरिजिनल होने चाहिए ज़ीराक्स कॉपी नहीं। इन्हें एक फ़ोल्डर में रखें।
दोपहर से पहले यानि Forenoon में ही ऑफिस जॉइन कर लें। आगे चलकर सर्विस पीरीयड में इसका कहीं-ना-कहीं लाभ मिलता है।
यदि आप पहले से ही किसी सरकारी ऑफिस में काम कर रहे हैं तो वहाँ से टेक्निकल रेजिग्नेशन ही दें। इससे पहले वाले जॉब का सर्विस पीरीअड, लीव आदि आगे वाले जॉब में जुड़ जाते हैं।
टेक्निकल रेजिग्नेशन देने से सरकारी नौकरी में आपकी Seniority बनी रहती है। इससे सर्विस पीरीअड में आपको कई जगह फायदा मिलता है।
किसी भी सरकारी ऑफिस में जॉइन करते समय उन सभी परीक्षाओं के बारे में सूचना दें जिनके लिए अप्लाइ किया है और जिनका कोई रिजल्ट आने वाला है।
अप्लाइ किए गए परीक्षाओं के बारे में ऑफिस को सूचित नहीं करने पर भविष्य में यदि आप वह नौकरी रिजाइन करके दूसरी नौकरी में जाना चाहेंगे तो उस समय आपको दिक्कत हो सकती है।
सरकारी ऑफिस में जॉइनिंग के समय फैमिली डिटेल्स देने पड़ते हैं। ये डिटेल्स सही से दें और अपने डेपेंडेंट्स के बारे में जरूर सूचना दें।
सरकारी ऑफिस में जॉइनिंग के समय NPS के लिए एक फॉर्म भरना पड़ता है। इसे भरने से पहले इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लें।