SSC Stenographer Grade C and D Examination 2022 Notification

hindimaterials.com

ऑनलाइन आवेदन की तिथियाँ

Online application भरने की तारीख -  20.08.2022 से 05.09.2022

Online application की अंतिम तिथि - 05.09.2022

Online फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 06.09.2022

चालान की तिथि

Offlince चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि-  05.09.2022

चालान के माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 06.09.2022

एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करवाने और उसके लिए फीस जमा करने की तिथि 07 सितंबर 2022 है

आयोग द्वारा कंप्युटर पर ऑनलाइन  परीक्षा की संभावित माह नवंबर 2022 घोषित कर दिया गया है।

 उम्र सीमा 

Stenographer Grade C के लिए : 01 जनवरी 2022 को  18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1992 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद ना हुआ हो।

 उम्र सीमा 

Stenographer Grade D के लिए : 01 जनवरी 2022 को  18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1995 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद ना हुआ हो।

इस notification में वैकन्सी के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। आयोग का कहना है कि जल्द ही इस परीक्षा के द्वारा भरी जाने वाली वैकन्सी के बारे में notification जारी किया जाएगा

आवेदन शुल्क 

इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। आवेदन शुल्क से छूट प्राप्त है- i) सभी Category की महिला उम्मीदवारों को और  ii) SC/ST, विकलांग व्यक्ति और Ex-Servicemen को

हमारे अन्य लेख पढ़ने लिए लिए विज़िट करें 

SSC परीक्षा टिप्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें