Offlince चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि-
05.09.2022
चालान के माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 06.09.2022
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करवाने और उसके लिए फीस जमा करने की तिथि 07 सितंबर 2022 है
आयोग द्वारा कंप्युटर पर ऑनलाइन परीक्षा की संभावित माह नवंबर 2022 घोषित कर दिया गया है।
उम्र सीमा
Stenographer Grade C के लिए : 01 जनवरी 2022 को 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1992 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद ना हुआ हो।
उम्र सीमा
Stenographer Grade D के लिए : 01 जनवरी 2022 को 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। यानि कि उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1995 से पहले और 01 जनवरी 2004 के बाद ना हुआ हो।
इस notification में वैकन्सी के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। आयोग का कहना है कि जल्द ही इस परीक्षा के द्वारा भरी जाने वाली वैकन्सी के बारे में notification जारी किया जाएगा
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। आवेदन शुल्क से छूट प्राप्त है-
i) सभी Category की महिला उम्मीदवारों को और
ii) SC/ST, विकलांग व्यक्ति और Ex-Servicemen को