SSC CGL Tier-3 Descriptive Paper Preparation Strategy and Tips
Hindimaterials.com
क्लिक करें
SSC CGL Tier-3 पेपर का प्रकार
SSC CGL Tier 3 की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होती है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रश्नों के उत्तर विस्तृत रूप में लिखने पड़ते हैं।
SSC CGL Tier-3 -परीक्षा का मोड
यह परीक्षा ऑफलाइन ली जाती है। यानि कि यह परीक्षा पेन और पेपर के माध्यम से कराई जाती है ना कि कंप्युटर पर।
SSC CGL Tier-3 - पेपर के भाग
इस पेपर में दो भाग होते हैं। पहले भाग में Essay लिखना होता है और दूसरे भाग में letter या Application और precis writing होता है।
SSC CGL Tier-3 परीक्षा अवधि
इस परीक्षा की कुल समयावधि 60 मिनट की होती है यानि उम्मीदवारों को 1 घंटे में इस पेपर को पूरा करना पड़ता है।
Learn more
SSC CGL Tier-3 - कुल अंक
यह पेपर कुल 100 अंक का होता है। Essay राइटिंग के 50 अंक और दूसरे भाग में Application या Precis writing के लिए 50 अंक।
SSC CGL Tier-3 -
Answer Sheet
इसी परीक्षा में मिलने वाली उत्तर पत्रिका में बॉक्स बने होते हैं और उन्हीं बॉक्सेज़ में उत्तर लिखने होते हैं।
SSC CGL Tier-3 शब्द सीमा
इस परीक्षा में शब्द सीमा का बहुत ही महत्व है। Essay लिखने की शब्द सीमा 250 शब्द है।
SSC CGL Tier-3 - पेपर का अभ्यास कैसे करे
Previous paper और Model paper में दिए गए प्रश्नों का अभ्यास करें। आप सबसे पहले previous paper को देखें कि कौन-कौन से प्रश्न पूछे जा चुके हैं।
Learn more
बॉक्स बने हुए शीट पर अभ्यास करें
चूंकि परीक्षा में बॉक्स बने शीट पर ही उत्तर लिखना होता है इसलिए आपको अभ्यास भी बॉक्स बने हुए शीट पर ही करना चाहिए।
हमारे अन्य महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए विज़िट करें-
hindimaterials.com
हमारी वेब स्टोरी देखने के लिए नीचे क्लिक करें
क्लिक करें