यह पेपर कुल 100 अंक का होता है। Essay राइटिंग के 50 अंक और दूसरे भाग में यदि Letter या Application के साथ-साथ precis writing भी है तो प्रत्येक के लिए 20 और 30 अंक।
उत्तर पत्रिका का प्रकार
इसी परीक्षा में मिलने वाली उत्तर पत्रिका में बॉक्स बने होते हैं और उन्हीं बॉक्सेज़ में उत्तर लिखने होते हैं।
शब्द सीमा
इस परीक्षा में शब्द सीमा का बहुत ही महत्व है। Essay लिखने की शब्द सीमा 250 शब्द है और लेटर के लिए 150 शब्द है।
इस पेपर का अभ्यास कैसे करे
Previous paper और Model paper में दिए गए प्रश्नों का अभ्यास करें। आप सबसे पहले previous paper को देखें कि कौन-कौन से प्रश्न पूछे जा चुके हैं।