जानें योग्यता, उम्र सीमा और ऑनलाइन फॉर्म भरने का डेट 

SSC Sub-Inspector in Delhi Police / CAPFs Recruitment 2022

hindimaterials.com

ऑनलाइन आवेदन की तिथियाँ

Online application भरने की तारीख -  10.08.2022 से 30.08.2022

Online application की अंतिम तिथि - 30.08.2022

Online फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 31.08.2022

चालान की तिथि

Offlince चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि-  30.08.2022

चालान के माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 31.08.2022

एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करवाने और उसके लिए फीस जमा करने की तिथि 01 सितंबर 2022 है

आयोग द्वारा कंप्युटर पर ऑनलाइन  परीक्षा की संभावित माह नवंबर 2022 घोषित कर दिया गया है।

 उम्र सीमा 

01.01.2022 को अभ्यर्थी की उम्र 20 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।  यानि उसका जन्म 02.01.1997 से पहले और 01.01.2002 बाद नहीं हुआ हो।

सैलरी

Sub-Inspector (GD) in CAPFs  का पोस्ट Group ‘B’ (Non-Gazetted), Non-Ministerial पोस्ट है और इसका Pay Level-6 (Rs.35,400-1,12,400) है।

सैलरी

Sub-Inspector (Executive) - (Male/Female) in Delhi Police का पोस्ट Group ‘C’ है और इसका Pay Level-6 (Rs.35,400-1,12,400) है।

आवेदन शुल्क 

इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। आवेदन शुल्क से छूट प्राप्त है- i) सभी Category की महिला उम्मीदवारों को और  ii) SC/ST, विकलांग व्यक्ति और Ex-Servicemen को

हमारे अन्य लेख पढ़ने लिए लिए विज़िट करें 

SSC परीक्षा टिप्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें