दिल का दौरा पड़ने पर Rakesh Jhunjhunwala को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आज सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर अस्पताल की तरफ से Rakesh Jhunjhunwala के निधन की पुष्टि कर दी गई।
राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता था। हाल ही में उन्होंने आकासा एयर नाम की एयरलाइन शुरू की थी।
Rakesh Jhunjhunwala का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई के एक सामान्य परिवार में हुआ था। उनकी पत्नी का नाम रेखा है।
राकेश झुनझुनवाला द्वारा समर्थित एयरलाइन ‘अकासा एयर’ (Akasa Air) को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा 11 अक्टूबर, 2021 को ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ (NOC) प्रदान किया गया।
राकेश झुनझुनवाला ने आकासा एयरलाइन की स्थापना जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दुबे और इंडिगो के पूर्व अध्यक्ष आदित्य घोष के साथ मिलकर की थी।
आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी राकेश और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की है। एयरलाइन में इन दोनों की कुल हिस्सेदारी 45.97 प्रतिशत है।
आकासा की पहली कमर्शियल फ्लाइट पिछले सप्ताह ही 07 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के लिए शुरू हुई और 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि सेवा शुरू कर दी है।
मात्र पांच हजार रुपयों से शेयर बाजार में कदम रखने राकेश झुनझुनवाला की वर्तमान में नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये है।