इनसे पहले महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली भारतीय मुक्केबाज हैं-एम. सी. मैरीकॉम (छह बार), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेखा केसी।
इस World Boxing Championship में मनीषा मौन (57 किग्रा भारवर्ग) और प्रवीण हुड्डा (63 किग्रा भारवर्ग) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
भारत ने इस मुकाबले में चार वर्ष के बाद स्वर्ण पदक हासिल किया है। इससे पहले साल 2018 में एम. सी. मैरीकॉम ने स्वर्ण पदक जीता था।