निकहत जरीन  ने जीता Women World Boxing Championship; जानिए कौन हैं Nikhat Zareen- एक संक्षिप्त जीवन परिचय

Nikhat Zareen

Nikhat Zareen ने इस्तांबुल में हुए महिला विश्व चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की जितपोंग जुतामास (Jitpong Jutamas) को एकतरफा 5-0 से हराया।

यह खिताब जीतने के साथ ही Nikhat Zareen विश्व चैंपियन बनने वाली पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं।

इनसे पहले महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली भारतीय मुक्केबाज हैं-एम. सी. मैरीकॉम (छह बार), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेखा केसी।

इस World Boxing Championship में मनीषा मौन (57 किग्रा भारवर्ग) और प्रवीण हुड्डा (63 किग्रा भारवर्ग) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

भारत ने इस मुकाबले में चार वर्ष के बाद स्वर्ण पदक हासिल किया है। इससे पहले साल 2018 में एम. सी. मैरीकॉम ने स्वर्ण पदक जीता था।

Nikhat Zareen तेलंगाना के निजामाबाद की रहने वाली हैं।  इनके पिता का नाम मुहम्मद जमील अहमद और माता का नाम परवीन सुल्ताना है।

निकहत जरीन ने 13 साल की उम्र से ही बाक्सिंग का अभ्यास शुरू कर दिया था। इन्होनें अपने करियर का पहला पदक वर्ष 2010 में नेशनल सब जूनियर मीट में जीता था।

निकहत ने तुर्की में साल 2011 महिला जूनियर एवं यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ्लाइवेट में स्वर्ण पदक जीता था