GRE
GRE General Test क्या होता है और विदेशी कॉलेज / यूनिवर्सिटी में admission के लिए क्यों जरूरी है?
By Hindimaterials
क्लिक करें
Full Form
GRE का फुल फॉर्म Graduate Record Examination होता है। इसे ETS (Educational Testing Service) द्वारा कन्डक्ट करवाया जाता है।
GRE स्कोर की मान्यता
विश्व के लगभग 180 देशों के कॉलेज और यूनिवर्सिटी, Admission देने से पहले GRE स्कोर को देखते हैं और GRE टेस्ट को क्वालिफाईंग Examination मानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
ETS के द्वारा GRE General Test के लिए कोई विशेष योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। इस टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी छात्र योग्य है।
Learn more
डाक्यूमेंट्स
GRE टेस्ट के लिए कई सारे डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होती है। छात्रों को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए Original Passport रखना अनिवार्य है।
परीक्षा का आयोजन
इस परीक्षा का आयोजन पूरे साल होता है। तिथि की घोषणा ETS द्वारा पहले ही कर दी जाती है। किसी छात्र को दो परीक्षाओं के बीच 21 दिन का अंतर रखना पड़ता है।
GRE स्कोर की वैधता अवधि
GRE स्कोर की वैधता अवधि केवल पाँच साल की होती है। इस अवधि की गणना परीक्षा की तिथि के बाद से की जाती है।
GRE Test फॉर्मेट
यह परीक्षा तीन फॉर्मैट में ली जाती है.
1. कंप्युटर आधारित
GRE टेस्ट
2. पेपर आधारित GRE
टेस्ट
3. GRE होम टेस्ट
GRE परीक्षा केंद्र
लगभग पूरे भारत में GRE टेस्ट के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं। ये परीक्षा केंद्र भारत के 20 से भी अधिक शहरों में बने होते हैं।
Learn more
GRE परीक्षा पैटर्न
GRE परीक्षा को तीन मुख्य Sections में बांटा गया है.
1. Analytical Writing
Section
2. Verbal Reasoning
Section
3. Quantitative
Reasoning Section
आवेदन शुल्क
भारतीय छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 213 अमेरिकी डॉलर है। इसके अलावा Special Handling Requests शुल्क भी होता है जो 25 डॉलर से लेकर 50 डॉलर तक है।
करिअर से संबंधित अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
हमारी अन्य वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें करें-
क्लिक करें